7.2 C
Munich
Monday, March 24, 2025

चोरों का हड़कंप मचा हुआ है, दूल्हा ग्राम पंचायत में हुई बाइक चोरी।

Must read

16 जुलाई 2024, निदौली(एटा), में दिन दहाड़े हुई बाइक की चोरी, बाइक का मॉडल HF Deluxe 2021 था, और चेसिस नंबर MBLHACO40M9 और इंजन नंबर HA11ERM9C06363 है,

जिसका रजिस्ट्रेशन नंबर UP 83 BD 0048 है, जिसके ऊपर मालिकाना हक रवि कुमार पिता श्री शशिपाल सिंह का है, सूचना के अनुशार यह ग्राम दूल्हा पोस्ट निथौली के मूल निवासी हैं, इनका थाना निथौली जिला एटा है इनका मोबाइल नंबर

पीड़ित दलशापुर के हाट बाजार समान लेने जा रहे थे, समान लेने के लिए बाइक खड़ी करी और जब आकर देख तो वहाॅं मजूद नहीं थी,इन्होंने तत्काल जाकर गाड़ी विक्रेता ओम पल यादव पिता श्री सरेश चंद्र यादव, की एजेंसी पर जाकर गाड़ी की डिटेल्स निकलवाकर,गाड़ी की छान बीन के लिए प्रार्थी बनकर पुलिस थाना निथौली जिला एटा राज्य उत्तर प्रदेश में जाकर जमा किया है, पुलिस विभाग अपना कार्य कर रही है।

ई-खबार मीडिया बुलन्दशहर से हर्ष वर्धन सोलंकी की रिपोर्ट

 

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article