9.6 C
Munich
Wednesday, April 23, 2025

तेज रफ्तार ट्रक ने पिकअप को मारी टक्कर

Must read

जिला जशपुर : मामला आज 19/07/2024 जिला जशपुर के पत्थलगांव हाईवे में लाकझार कॉलेज के पास का है, विनायक कंस्ट्रक्शन की एक 10 पहिया वाहन (CG07BT0224) बोल्डर लोड करके लुडेग से पत्थलगांव की ओर आ रही थी, पत्थलगांव की एक पिकअप(CG15DV0814) पत्थलगांव के हार्डवेयर दुकान से सामान लोड करके लुडेग की ओर जा रही थी, पिकअप के पीछे एक कार (CG07BA5365)धीमी गति से अपने साइड में जा रही थी,
जैसे ही पिकअप ट्रक के सामने पहिए को क्रॉस करने वाली थी अचानक ट्रक ड्राइवर के हाथ से स्टेरिंग का कंट्रोल खो गया जिस कारण उसके सामने का बोनट पिकअप के ट्रॉली में आकर लड़ गया और पिकअप को पीछे की ओर धकेलना लगा पीछे से आ रही कार उसकी चपेट में आ गई जिस वजह से तीनो गाड़ियों की भिड़ंत हो गई।
अंततः कार में बैठे लोगों को हल्की चोट का सामना करना पड़ा जिनको तुरंत पत्थलगांव अस्पताल रवाना कर दिया गया।

ई खबर मीडिया के लिए पत्रकार कपिल यादव की खबर

 

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article