0.7 C
Munich
Thursday, January 29, 2026
Home Blog Page 53

उत्तर प्रदेश पुलिस का एक सिपाही पम्पी, ब्लैकमेलिंग के कारण, मार ली गोली।

17 जुलाई 2024 मुरादनगर(गाजियाबाद), उत्तर प्रदेश में हुई ऐसी दर्दनाक एवं शर्मनाक घटना हुई जो कि नहीं होनी चाहिए थी, एक सिपाही ने अपनी जीवन लीला को खत्म कर बनाया वीडियो, हुआ X App पर तेजी से वायरल,

आपको बता दें की उत्तर प्रदेश के मुरादनगर जिला गाजियाबाद में तैनात एक कांस्टेबल नाम पम्पी, नगर पालिका के EVM स्टोर की सुरक्षा में तैनात था,

उसने मंगलवार शाम को सुसाइड कर लिया, और बनाया एक दिल को डरा देने वाला एक वायरल वीडियो,उसके परिजनों द्वारा और वीडियो में बताए गए पम्पी द्वारा यह पता लगाया गया की उसको 2 साल से 3 लोग ब्लैकमेल (भयादोहन) कर रहे थे जिसमें पम्पी की गर्लफ्रेंड और गर्लफ्रेंड की सहेली और गर्लफ्रेड का दूसरा ब्वॉयफ्रेंड, ये तीनों ब्लैकमेलर जिला बुलन्दशहर के किसी गांव के हैं, लड़की के दूसरे ब्वॉयफ्रेंड का नाम अमित बताया गया है वीडियो में, जो उसका साथ से रहा था,

पम्पी को उसकी गर्लफ्रेंड 2 साल से ब्लैकमेल कर रही थी की मुझे पैसे दो नही तो मैं तुम्हारे खिलाफ झूठी, जालशाजी FIR (तहरीर) करवाकर तुम्हें (पम्पी) को सलाखों के पीछे डलवा दूंगी।इन्हीं 2 वर्षों में इन तीनों ने पम्पी से करीब ₹6,00,000 रुपए ले लिए थे,
और उसके बाद भी डिमांड खतम नहीं हो रही थी, इससे परेशान होकर,मंगलवार शाम को पम्पी ने लगभग 3 से 6 बजे करीब अपनी सरकारी रिवॉल्वर(पिस्तौल) से अपने जीवन का अंत कर दिया, अंत करने से पहले उसने एक वीडियो बनाया था,
जोकि X App पर वायरल हो रहा है।

ई-खबार मीडिया बुलन्दशहर से हर्ष वर्धन सोलंकी की रिपोर्ट

प्राइम खबर: 2018 से डिजिटल युग में पत्रकारिता का नया आयाम

वरिष्ठ पत्रकार योगेश पंडाग्रे द्वारा संचालित वेबसाइट प्राइम खबर (PrimeKhabar.in) 2 नवंबर 2018 से लगातार खबरों का प्रसारण कर रही है। मध्य प्रदेश के मुलताई निवासी योगेश पंडाग्रे ने अपने 20 साल के पत्रकारिता करियर में कई उपलब्धियां हासिल की हैं। उन्होंने राज एक्सप्रेस और पत्रिका में खेल पत्रकार के रूप में अपनी जिम्मेदारी निभाई है।

प्राइम खबर की लोकप्रियता और कवरेज

प्राइम खबर न केवल मध्य प्रदेश बल्कि देश और दुनिया में खेल, मनोरंजन, व्यापार, राजनीति और नवीनतम खबरों के लिए लोकप्रिय है। यह वेबसाइट डिजिटल युग में हिंदी में खबरें प्रसारित करने पर ध्यान केंद्रित करती है, जिससे यह कई पाठकों की पहली पसंद बन चुकी है।

योगेश पंडाग्रे की सोच और योगदान

योगेश पंडाग्रे, जो प्राइम खबर के मुख्य संपादक हैं, मानते हैं कि डिजिटल युग में पत्रकारिता को नए तरीकों से सीखना आवश्यक है। उनकी सोच और दृष्टिकोण ने प्राइम खबर को एक प्रमुख समाचार स्रोत बना दिया है।

प्राइम खबर और मध्य प्रदेश जनसंपर्क विभाग

प्राइम खबर मध्य प्रदेश जनसंपर्क विभाग में भी इ पैनल है, यानी वहां से भी इसका संबंध है। इसके पत्रकार मध्य प्रदेश के हर जिले और देश की हर राजधानी में उपलब्ध हैं, जहां से आप उन्हें खबर दे सकते हैं। यदि आपको कोई इंटरव्यू देना है या आपके आसपास की कोई घटना या कार्यक्रम की सूचना देनी है, तो आप प्राइम खबर के ऑफिशियल ईमेल आईडी पर खबर भेज सकते हैं या दिए गए मोबाइल नंबर पर संपर्क कर सकते हैं।

तकनीकी टीम और अन्य सदस्यों का योगदान

संपादक योगेश पंडाग्रे ने प्राइम खबर से जुड़े सभी पत्रकार साथियों का विशेष धन्यवाद किया है, जो अपना समय और मेहनत करके खबरें ढूंढ कर लाते हैं और प्राइम खबर को भेजते हैं। साथ ही, उन्होंने तकनीकी विभाग के हेड दामोदर सिंह राजावत को भी धन्यवाद दिया, जिन्होंने शुरू से लेकर अंत तक के तकनीकी काम और संपादकीय जिम्मेदारी निभाई है। योगेश पंडाग्रे ने हर टीम मेंबर का धन्यवाद किया है, जिन्होंने अपनी मेहनत और योगदान से प्राइम खबर को एक सफल और विश्वसनीय समाचार स्रोत बनाया है।

प्राइम खबर अपने पाठकों के लिए हर समय ताज़ा और प्रासंगिक खबरें लाने के लिए प्रतिबद्ध है। इस वेबसाइट ने डिजिटल युग में पत्रकारिता के नए मानक स्थापित किए हैं और भविष्य में भी इसी दिशा में आगे बढ़ती रहेगी।

 

कॉमेडी सीरीज लेकर आ रहे मिर्जापुर के मुन्ना भैया उर्फ दिव्येंदु शर्मा, रिलीज हुआ ट्रेलर

दिव्येंदु शर्मा कुशा कपिला भाग्यश्री और विनय पाठक जैसे सितारों से सजी सीरीज लाइफ हिल गई का ट्रेलर रिलीज हो चुका है। इसे डिज्नी प्लस हॉटस्टार ने अपने यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया है। मिर्जापुर 3 में मुन्ना भैया को मिस कर रहे फैंस का इस सीरीज में कॉमेडी के साथ स्वागत होगा। मुक्ति मोहन उनकी प्रेमिका के किरदार में नजर आएंगी।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। मिर्जापुर 3 में दिव्येंदु शर्मा को मिस कर रहे उनके फैंस के लिए अच्छी खबर है। उनकी हालिया रिलीज फिल्म लाइफ हिल गई का ट्रेलर रिलीज हो चुका है। क्या कभी आपने सोचा है कि एक बिखरा हुआ परिवार साथ आता है तो क्या होता है? जाहिर है बहुत सारा उठापटक और बहस। विनय पाठक, कुशा कपिला और दिव्येंदु जैसे सितारों से सजी लाइफ हिल गई उसी का एक उदाहरण है। यह एक कॉमेडी सीरीज है जोकि डिज्नी+हॉटस्टार पर रिलीज होगी।

क्या है फिल्म की कहानी है

सीरीज में दिव्येंदु ने देव का किरदार निभाया है जबकि कुशा कपिला ने उनकी बहन कल्कि का किरदार निभाया है। दो मिनट 16 सेकंड के ट्रेलर की शुरुआत दिव्येंदु और कुशा के अमीर दादा (कबीर बेदी) के साथ होती है जोकि उन्हें एक चैलेंज देते हैं। दादाजी होटल गुड मॉर्निंग वुड्स विला के मालिक हैं। चुनौती ये है कि जो भाई-बहन होटल को नया रूप देने में सबसे सफल साबित होगा उसे अपने दादा की पूरी संपत्ति विरासत में मिलेगी।

दादाजी ने दिया चैलेंज

दोनों भाई बहन मिलकर होटल को नया बनाने में जुट जाते हैं। इसके लिए कई सारा स्टाफ हायर करते हैं और कई अलग-अलग दांव पेच लगाते हैं। इस काम में उनके सामने काफी सारी मुश्किलें भी आएंगी। इनके बीच आपसी उठा पटक भी होगी जिसे देखकर आपको हंसी आएगी। किचन में मोटे-मोटे चूहे हो जाते हैं जिसकी शिकायत कुशा स्टाफ से करती है। इस पर स्टाफ कहता है कि मैडम आपने एक चूहे को ही तीन बार देख लिया होगा।

भूतिया निकला होटल

स्थिति तब बिगड़ती है जब एक लोकल मीडिया आउटलेट रिपोर्ट करता है कि होटल भूतिया है। इसके बाद दिव्येंदु और कुशा होटल की प्रतिष्ठा की रक्षा के लिए संघर्ष करते हैं। वीडियो के अंत में कुशा कहती हैं,”प्यार और जंग में सब कुछ जायज है और यह अपनों के बीच की जंग है।”

सीरीज में मुक्ति मोहन दिव्येंदु के लव इंटरेस्ट का किरदार निभाती नजर आएंगी। ये कॉमेडी सीरीज 9 अगस्त से ओटीटी प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध होगी।

टेनिस बॉल क्रिकेट के कारण टीम इंडिया की वर्ल्ड कप जीत का हीरो बना गया ये खिलाड़ी

भारतीय क्रिकेट टीम ने टी20 वर्ल्ड कप-2024 के फाइनल में साउथ अफ्रीका को मात दे खिताब जीता था। इस खिताबी जीत में टीम इंडिया ने एक बड़ा फैसला किया था और अक्षर पटेल को पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी करने भेजा था। ये प्रयोग सफल रहा था। अब इस खिलाड़ी ने बताया है कि टेनिस बॉल क्रिकेट कारण वह टी20 में बड़े शॉट्स खेल पाते हैं।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। टी20 वर्ल्ड कप-2024 में टीम इंडिया की खिताबी जीत में अक्षर पटेल का अहम रोल रहा था। अक्षर ने तीनों एरिया में योगदान दिया। जब गेंदबाजी में उनकी जरूरत पड़ी तो उन्होंने विकेट निकाल कर दिए। जब रन बनाने की जरूरत थी तो अक्षर का बल्ला भी चला और फील्डिंग में भी उन्होंने अच्छा काम किया। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सुपर-8 मैच में मिचेल मार्श का कैच कोई नहीं भूल सकता।

टी20 वर्ल्ड कप के बाद रवींद्र जडेजा ने इस फॉर्मेट से संन्यास ले लिया है। ऐसे में अक्षर पटेल से उनका स्थान लेने की उम्मीद की जा रही है। देखा जाए तो अक्षर ये काम कर रहे हैं। वह टी20 के लिहाज से लंबे हिट भी मार रहे हैं और दबाव में अच्छा खेल दिखा रहे हैं। अक्षर ने बताया है कि टेनिस बॉल क्रिकेट खेलने से उन्हें ये काम करने में आसानी होती है।

करेंगे और सुधार

अक्षर ने क्रिकबज से बात करते हुए कहा कि टेनिस बॉल क्रिकेट से उन्हें हर तरह की गेंद पर शॉट मारने में मदद मिलती है। उन्होंने कहा कि वह लेदर बॉल से शॉट मारने की और बेहतर तकनीक पर काम कर रहे हैं, लेकिन टेनिस बॉल से बैटिंग करने के कारण उनकी बैटिंग मैंटेलिटी में सुधार हुआ। उन्होंने कहा, “टेनिस बॉल से खेलने का असर मेरी हिंटिंग काबिलियत पर है क्योंकि वहां आपको लगभग हर बॉल को मारना होता है। 10-12 ओवर के मैच में हर बॉल पर चौके-छक्के मारने की कोशिश होती है। इसका असर मेरे शॉट सेलेक्शन पर हुआ। मैं पहले गेंद को लेग साइड पर मारता था लेकिन जब मैं लेदर बॉल क्रिकेट में आया तो मैंने महसूस किया कि गेंद को स्विंग के साथ खेलना काफी अहम है, न कि हर गेंद पर मारना।”

दबाव झेलना सिखाया

अक्षर ने कहा कि टेनिस बॉल क्रिकेट ने उन्हें दबाव झेलना सिखाया। उन्होंने कहा, “टेनिस बॉल क्रिकेट ने मुझे सिखाया कि दबाव को कैसे झेला जाता है। जब मैं बड़ा हो रहा था तब मैं अपने आप को आमतौर पर दबाव वाली स्थिति में पाता था, जिससे मैं काफी स्थिर और मजबूत हो गया। मैं शांत रहना सीख गया और पॉजिटिव सोचने लगा, जो मेरे करियर में काफी अहम रहा।”

टी20 वर्ल्ड कप-2024 के फाइनल में जब भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए दो विकेट जल्दी खो दिए थे तब रोहित शर्मा ने अक्षर पटेल को प्रमोट किया था और नंबर-5 पर भेजा था। इसका फायदा टीम को मिला और टीम इंडिया एक मजबूत स्कोर खड़ा करने में सफल रही। अक्षर ने दबाव में 31 गेंदों पर 47 रन बनाए थे।

गंभीरता के साथ हो राजस्व प्रकरणों का समय-सीमा में निराकरण: सीएम मोहन यादव

राजस्व महा अभियान में आरसीएमएस पोर्टल पर प्रकरण दर्ज करने और पूर्व आदेशों के अनुसार खसरों और नक्शे में अमल सुनिश्चित किया जाएगा। राजस्व महा अभियान में निशुल्क समग्र ई-केवायसी और समग्र से खसरे की लिंकेज की सुविधा दी जा रही है। इसके साथ ही स्वामित्व योजना में आबादी भूमि के सर्वेक्षण की कार्रवाई पूर्ण करने की समय-सीमा निर्धारित की गई है।

डिजिटल डेस्क, भोपाल। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि किसानों की सुविधा और लंबित राजस्व प्रकरणों का समय-सीमा में निराकरण सुनिश्चित करने के लिये 18 जुलाई से 31 अगस्त तक राजस्व महा अभियान – 2.0 संचालित किया जा रहा है। किसानों और आमजन की सहुलियत के लिये पटवारी और मैदानी अमला मुख्यालय पर रह कर दायित्वों का निर्वहन करेंगे। अभियान्तर्गत डिजिटल क्रॉप सर्वेक्षण भी किया जायेगा। उन्होंने कहा कि राजस्व प्रकरणों का गंभीरता के साथ समय-सीमा में निराकरण किया जाये।

राजस्व मंत्री करण सिंह वर्मा ने बताया कि अभियान में अविवादित नामांतरण प्रकरणों का निराकरण 30 दिन में, विवादित नामांतरण प्रकरणों का निराकरण 150 दिन में किया जायेगा। बंटवारा प्रकरणों के निराकरण की समय-सीमा 90 दिन है और सीमांकन प्रकरणों को 45 दिन में निराकृत करने के निर्देश दिये गये हैं। इसके साथ ही नक्शे में तरमीम का कार्य सतत् जारी रहेगा। राजस्व मंत्री श्री वर्मा ने कहा है कि राजस्व महा अभियान में उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारी कर्मचारियों को सम्मानित किया जाएगा।

राजस्व महा अभियान 2.0 में 30 जून 2024 की स्थिति में लंबित नामांतरण, बँटवारा, अभिलेख दुरूस्ती और सीमांकन के प्रकरणों में निराकरण का लक्ष्य रखा गया है। इनमें नामांतरण के 75 हजार 964, बंटवारा के 9 हजार 897, अभिलेख दुरूस्ती के 9 हजार 889 और सीमांकन के 25 हजार 423 प्रकरण शामिल हैं‍। इसके साथ ही 30 जून 2024 की स्थिति में एक करोड़ 95 लाख 45 हजार नक्शे पर तरमीम के लंबित मामलों को भी दर्ज किया जाएगा।

अभियान में होगा डिजिटल क्रॉप सर्वेक्षण

राजस्व महा अभियान में एक अगस्त से 15 सितंबर 2024 तक फसलों का डिजिटल (क्रॉप) सर्वेक्षण किया जायेगा। किसानों के खेत पर जाकर फसल का फोटो खीचकर जानकारी अद्यतन करने के लिये युवाओं का चयन किया जाएगा। चयनित युवाओं को 25 जुलाई तक प्रशिक्षित किया जायेगा।

राजस्व महा अभियान में आरसीएमएस पोर्टल पर प्रकरण दर्ज करने और पूर्व आदेशों के अनुसार खसरों और नक्शे में अमल सुनिश्चित किया जाएगा। राजस्व महा अभियान में नि:शुल्क समग्र ई-केवायसी और समग्र से खसरे की लिंकेज की सुविधा दी जा रही है। इसके साथ ही स्वामित्व योजना में आबादी भूमि के सर्वेक्षण की कार्रवाई पूर्ण करने की समय-सीमा निर्धारित की गई है।

वरिष्ठ राजस्व अधिकारी करेंगे मैदानी क्षेत्र का दौरा

राजस्व महा अभियान में संभागायुक्त, कलेक्टर, अपर कलेक्टर, एसडीएम और तहसीलदार मैदानी क्षेत्र का भ्रमण करेंगे और राजस्व महा अभियान में की जा रही कार्रवाई की मॉनीटरिंग करेंगे।

जैसलमेर से भगवानी माली लापता

यह महिला कल रात को 8 बजे जैसलमेर के अमर सागर अपने घर से निकली हैं। मानसिक रूप से कमजोर हैं और प्रेग्नेंट भी हैं। इनका नाम भगवानी माली है और उम्र 28 वर्ष है।

  • नाम: भगवानी माली
  • उम्र: 28 वर्ष
  • स्थान: अमर सागर, जैसलमेर
  • विशेष जानकारी: मानसिक रूप से कमजोर और गर्भवती

यदि किसी महानुभाव को यह महिला कहीं दिखी हो या किसी टैक्सी चालक ने गलती से कहीं छोड़ा हो, तो कृपया तुरंत संपर्क करें:

संपर्क करें:

नाम: प्रकाश माली, अमर सागर

मोबाइल नंबर: 6376215918

निवेदन: सभी से विनम्र अनुरोध है कि इस संदेश को अधिक से अधिक लोगों तक पहुँचाएँ ताकि एक माँ अपने बच्चों के पास पहुँच सके। उनके चार बच्चे उनका इंतजार कर रहे हैं। कृपया इस संदेश को सभी ग्रुप्स में शेयर करें।

ई खबर मीडिया के लिए प्रताप चन्द की खबर

जनसंख्या स्थिरता पखवाड़े का जिला स्तरीय कार्यक्रम आयोजित

सीएमएचओ कार्यालय परिसर में होगा आयोजन

जैसलमेर, 18 जुलाई 2023 – उप मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (परिवार कल्याण) डॉ. एम.डी. सोनी ने बताया कि जनसंख्या स्थिरता पखवाड़े का जिला स्तरीय कार्यक्रम 19 जुलाई 2024 को प्रातः 11.00 बजे सीएमएचओ कार्यालय स्वास्थ्य भवन परिसर में आयोजित किया जाएगा।

कार्यक्रम का उद्देश्य और मुख्य आकर्षण

डॉ. सोनी ने बताया कि इस कार्यक्रम में “विकसित भारत की नई पहचान, परिवार नियोजन हर दंपति की शान” की अवधारणा का व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाएगा। साथ ही, परिवार कल्याण के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाली ग्राम पंचायतों, चिकित्सा संस्थानों और कार्मिकों का सम्मान समारोह भी आयोजित किया जाएगा।

परिवार नियोजन का महत्व

कार्यक्रम के दौरान जनसंख्या स्थिरता और परिवार नियोजन के महत्व पर भी प्रकाश डाला जाएगा, ताकि हर दंपति को इसके फायदे और आवश्यकताओं के बारे में जागरूक किया जा सके।

सम्मान समारोह

सम्मान समारोह में उन पंचायतों, चिकित्सा संस्थानों और कार्मिकों को सम्मानित किया जाएगा जिन्होंने परिवार कल्याण के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान दिया है। इस सम्मान समारोह का उद्देश्य लोगों को प्रेरित करना और परिवार नियोजन को बढ़ावा देना है। इस कार्यक्रम के माध्यम से जनसंख्या स्थिरता और परिवार नियोजन के महत्व को जन-जन तक पहुँचाने का प्रयास किया जाएगा।

ई खबर मीडिया के लिए प्रताप चन्द की खबर

एमसीएचएन दिवस पर बच्चों व गर्भवती महिलाओं का किया गया टीकाकरण

जैसलमेर : 18 जुलाई 2024/ मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ बी एल बुनकर ने बताया कि जिले में गुरुवार को नियमित टीकाकरण कार्यक्रम अंतर्गत टीकाकरण सत्रों का आयोजन कर गर्भवती महिलाओं व बच्चों का टीकाकरण किया गया । जिला प्रजनन एवं शिशु स्वास्थ्य अधिकारी डॉ नारायण राम द्वारा चांदन, लाठी , रामदेवरा, चाचा, लोहारकी, चिन्नू , नाचना , दिधू , सत्याया व अवाय क्षेत्रों में आयोजित टीकाकरण सत्रों का निरीक्षण कर टीकाकरण कार्य का जायजा लिया गया तथा गर्भवती महिलाओं व बच्चों के टीकाकरण के लिए की गई व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए, उन्होंने चिकित्सा संस्थानों पर आयोजित प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान अंतर्गत चिकित्सा अधिकारियों व कार्मिकों द्वारा प्रदान की जा रही स्वास्थ्य सेवाओं व गतिविधियों के बारे में विस्तार से जानकारी भी प्राप्त की , उन्होंने चिकित्सा संस्थानों में स्थापित कोल्ड चेन पॉइंट का भी निरीक्षण किया , डॉ नारायण राम ने निरीक्षण के दौरान हेड काउंट सर्वे कार्य का भौतिक सत्यापन कार्य भी किया गया, निरीक्षण के दौरान डॉ मोहमद इरफान भी साथ थे

ई खबर मीडिया के लिए प्रताप चन्द की खबर

 

 

तेज रफ्तार ट्रक ने पिकअप को मारी टक्कर

जिला जशपुर : मामला आज 19/07/2024 जिला जशपुर के पत्थलगांव हाईवे में लाकझार कॉलेज के पास का है, विनायक कंस्ट्रक्शन की एक 10 पहिया वाहन (CG07BT0224) बोल्डर लोड करके लुडेग से पत्थलगांव की ओर आ रही थी, पत्थलगांव की एक पिकअप(CG15DV0814) पत्थलगांव के हार्डवेयर दुकान से सामान लोड करके लुडेग की ओर जा रही थी, पिकअप के पीछे एक कार (CG07BA5365)धीमी गति से अपने साइड में जा रही थी,
जैसे ही पिकअप ट्रक के सामने पहिए को क्रॉस करने वाली थी अचानक ट्रक ड्राइवर के हाथ से स्टेरिंग का कंट्रोल खो गया जिस कारण उसके सामने का बोनट पिकअप के ट्रॉली में आकर लड़ गया और पिकअप को पीछे की ओर धकेलना लगा पीछे से आ रही कार उसकी चपेट में आ गई जिस वजह से तीनो गाड़ियों की भिड़ंत हो गई।
अंततः कार में बैठे लोगों को हल्की चोट का सामना करना पड़ा जिनको तुरंत पत्थलगांव अस्पताल रवाना कर दिया गया।

ई खबर मीडिया के लिए पत्रकार कपिल यादव की खबर

 

चोरों का हड़कंप मचा हुआ है, दूल्हा ग्राम पंचायत में हुई बाइक चोरी।

16 जुलाई 2024, निदौली(एटा), में दिन दहाड़े हुई बाइक की चोरी, बाइक का मॉडल HF Deluxe 2021 था, और चेसिस नंबर MBLHACO40M9 और इंजन नंबर HA11ERM9C06363 है,

जिसका रजिस्ट्रेशन नंबर UP 83 BD 0048 है, जिसके ऊपर मालिकाना हक रवि कुमार पिता श्री शशिपाल सिंह का है, सूचना के अनुशार यह ग्राम दूल्हा पोस्ट निथौली के मूल निवासी हैं, इनका थाना निथौली जिला एटा है इनका मोबाइल नंबर

पीड़ित दलशापुर के हाट बाजार समान लेने जा रहे थे, समान लेने के लिए बाइक खड़ी करी और जब आकर देख तो वहाॅं मजूद नहीं थी,इन्होंने तत्काल जाकर गाड़ी विक्रेता ओम पल यादव पिता श्री सरेश चंद्र यादव, की एजेंसी पर जाकर गाड़ी की डिटेल्स निकलवाकर,गाड़ी की छान बीन के लिए प्रार्थी बनकर पुलिस थाना निथौली जिला एटा राज्य उत्तर प्रदेश में जाकर जमा किया है, पुलिस विभाग अपना कार्य कर रही है।

ई-खबार मीडिया बुलन्दशहर से हर्ष वर्धन सोलंकी की रिपोर्ट