5.8 C
Munich
Friday, March 28, 2025

विश्व आदिवासी दिवस मनाया

Must read

देवास पीपलरावा = प्रेरणा प्रोत्साहन समिति मध्य प्रदेश के तत्वावधान में विश्व आदिवासी दिवस 9 अगस्त 20 24 शुक्रवार प्रात 10:00 बजे , स्थान,.. बस स्टैंड पीपलरावा पर आदीवासी युवक राकेश भिलाला का सम्मान कर आदीवासी दिवस मनाया ।
सर्वप्रथम आदिवासी दिवस पर संविधान निर्माता बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के छायाचित्र पर आदिवासी राकेश भिलाला द्वारा माल्यार्पण कर कार्यक्रम की शुरुआत की ।
इस अवसर पर प्रे. प्रो. स. एवं पूर्व पार्षद शंकर सिंदल ने कहा कि हमें इस विश्व आदिवासी दिवस पर यह संकल्प लेना है कि आदिवासियों के दिए गए संवैधानिक अधिकारों के लिए हमेशा संघर्षरत रहना है, एवं समाज के मुख्य धारा में प्रेरणा प्रोत्साहन समिति के माध्यम से आगे लाना होगा, तभी विश्व आदिवासी दिवस मनाना सार्थक होगा ।
इस विश्व आदिवासी दिवस पर मुख्य रूप से उपस्थित ,प्रदेश अध्यक्ष अंबाराम मालवीय , गजानंद देलमिया, उमराव सिंह शिंदे, नरबतसिंह सिंदल , सेवानिवृत अध्यापक अंबाराम शिंदे , अंबाराम गुर्जर , चंद्ररसिंह आदि उक्त कार्यक्रम में उपस्थित थे ।
जानकारी प्रदेश संयोजक को पूर्व पार्षद शंकर सिंदल ने दी

ई खबर मीडिया के लिए देवास  से विष्णु शिंदे  की रिपोर्ट 

 

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article