20.3 C
Munich
Wednesday, April 23, 2025

बदमाशों ने पति शैलेश पर किया जानलेवा हमला, रिपोर्ट दर्ज, सरकार से लगाई न्याय की गुहार!

Must read

उत्तर प्रदेश : जिला प्रयागराज थाना मुट्ठीगंज गांव बलवा घाट में अपराध की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही है आए दिन मारपीट और गाली गलौज और पुरुष वह महिलाओं पर जानलेवा हमला करने के लिए मजबूर करने जैसे संगीन मामले सामने आ रहे है, जिससे पुलिस की कार्यप्रणाली पर भी सवाल खड़े हो रहे है। इसी तरह का मामला मुट्ठीगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत गांव बलवा घाट में रहने वाली निशा नाम की युवती के पति शैलेश पर ताड़केश्वर उर्फ ताङू, हाटकेश्वर, राजू मिश्रा, पुत्र माधव प्रसाद मिश्रा, मोहन मिश्रा आदि लोग बलुआघाट व अन्य तीन-चार अज्ञात लोगों ने किया जानलेवा हमला की घटना सामने आया है, पति शैलेश को मारपीट करके लहूलुहान कर दिया वह मौत के घाट उतरने की भरसक कोशिश की। पीड़िता निशा ने पुलिस को शिकायत दे दी है परंतु आरोपी पक्ष रसूखदार होने की वजह से कार्यवाही नहीं हो रही आरोपियों ने निशा के पति शैलेश के सिर और शरीर के अन्य हिस्सों पर मारी चोट और पति को लहूलुहान हालत में छोड़ फरार हुए आरोपी सामान्य अस्पताल भिजवाकर पट्टी की और आगामी कार्यवाही शुरू कर दी है।

पीड़िता पत्नी ने लगाई सरकार से मदद की गुहार

पीड़ित शैलेश व परिवार के सदस्य

पीड़िता निशा ने बताया कि मेरे पति शैलेश यादव अपने ससुराल बलुआ घाट आए थे ससुराल पहुंचने पर पता चला कि उनका साला किनारे गया है वह अपने साले को खोजते हुए राम जानकी मंदिर के पीछे नाले की तरफ पहुंच तभी उक्त आरोपियों ने पति पर जानलेवा हमला कर दिया स्नेहा का पड़ोसी उन्हें गंदी-गंदी गालियां देते हैं गाली गलौज करते हैं उसके साथ आए दिन मारपीट करने की धमकियां देते हैं ,पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कार्रवाई हुई है परंतु नहीं हो रही कोई कार्यवाही उन्होंने बताया कि उनके पति शैलेश यादव पर आरोपियों ने किया जानलेवा हमला।

क्या लिखा है पुलिस में दिए शिकायत पत्र में प्रथम सूचना रिपोर्ट
पुलिस थाना में दर्ज करवाई प्रथम सूचना रिपोर्ट

नकल तहरीर हिन्दी वादिनी….. सेवा मे श्रीमान थानाध्यक्ष थाना मुट्ठीगंज जनपद प्रयागराज महोदय निवेदन है कि प्रार्थिनी नीशा यादव पत्नी शैलेश यादव, निवासिनी कटका झुंसी जनपद प्रयागराज की है व एस०आर० एन में सफाई कर्मी की नौकरी कर अपने परिवार का जीविकोपार्जन करती है दिनांक 05/05/2024 समय लगभग 5 बजे शाम प्रार्थिनी के पति शैलेश यादव अपने ससुराल बलुआघाट आये थे ससुराल पहुंचने पर पता चला कि उनका साला किनारे गया है वह अपने साले को खोजते हुए रामजानकी मंदिर के पीछे नाले की तरफ पहुंचा तो पहले से घात लगाये ताडकेश्वर उर्फ ताडू, हाटकेश्वर, राजू मिश्रा उर्फ दनगु पुत्रगण माधव प्रसाद मिश्रा, मोहन मिश्रा निवासीगण बलुआघाट व 3 4 अज्ञात लोग एक राय होकर अपने हाथे मे लिए चापड़, लोहे की राड़ गाय भैंस बंधने वाली ताला लगी मोटी लोहे की जजीर व लाठी डंडे से प्रार्थिनी के पति पर भद्दी भद्दी गाली बकते हुए जान से मारने कि नियत से जानलेवा, हमला कर दिया जिससे प्रार्थिनी के पति के सर पर गम्भीर चोटे आयी है और हाथ व पैर की हड्डी टूट गयी है और मेरे पति को मरा हुआ जान कर छोड़ कर भाग गये। अतः श्रीमान जी से विनम्र निवेदन है कि प्रार्थिनी कि रिपोर्ट दर्ज कर उचित कानूनी कार्यवाही करने कि कृपा करें। 7-5-2024 पार्थिनी निशा मो0नं0 9026050082 नोट – मैं का0मु0 222 महेन्द्र प्रताप सिंह यह प्रमाणित करता हूँ कि तहरीर की नकल व कायमी मेरे द्वारा बोल बोलकर कम्प्यूटर पर अक्षरशः अंकित कराया गया है।

तारीख 21- 5-2024 को थाना मुट्ठीगंज में दिया शिकायत पत्र

श्रीमान थानादराय थाना – मु‌ठ्ठीगन्ज, जनपद प्रयागराज

निवेदन है कि में स्नेहा निषाद मुझे मेरी पति नीरज निषाद निवासी बलुआ घाट के रहने वाले है और में मुझे प्रेगनेंसी के चलाते डफरीन अस्पताल जाना होता है 1 हफ्ते से में अस्पताल जा रही थी जाती है और कुछ लोग मिल के मुझे गन्दी गन्दी गलियां देते है और मारने कि धमकी देते है मेरे पति पिछले एक हफ्ते से बाहर है और सब मोहल्ले के लोग मिल के मुझे मारने की धमकी देते है जिनका नाम है तारकेश्वर उर्फ (ताइ) राजू मिश्रा उर्फ ( ढनगू ) हारकेश्वर मिश्रा (बाबा ) अमन मिश्रा, मोहन मिश्रा, कुबार मिश्रा यहीं सब मिल के गाली धमकी देते है अतः आपसे निवेदन है की मेरी प्रार्थना स्वीकार करें। स्नेहा निषाद ने मीडिया के माध्यम से सरकार से लगाई मदद की गुहार स्नेहा ने कहा कि अगर मुझे या मेरे परिवार को कुछ होता है तो इसके जिम्मेवार यह उक्त लोग होंगे सरकार से लगाई मदद की गुहार।

परिवार कों जान से मारने की धमकी देता है आरोपी

निशा उन्होंने बताया कि कि आरोपी उसके घर आते हैं और उसकी बहन को भद्दी भद्दी गालियां देते हैं और कहते हैं कि तेरा बलात्कार कर देंगे और तू और तेरा परिवार कहीं मुंह दिखाने लायक नहीं रहेगा। फिर 8-10 लोग आकर मेरे पति पर जानलेवा हमला कर देते हैं। गत दो 5-5-2024 को शाम 5:00 हुआ जानलेवा हमला और मेरे पति को भैंस बांधने वाली चैन लाठी डंडों और धारदार हथियारों से बुरी तरह से जख्मी कर दिया और वह जमीन पर गिर पड़े पति को मरा हुआ समझकर वह भाग गए फतेह आरोपियों द्वारा मेरे पति शैलेश की हत्या करने का प्रयास और सिर और शरीर पर कई वार किये और लहू लुहान हालत में अस्पताल पहुंचे । जिसकी सूचना पुलिस को दी और वह मौके पर पहुंचे । पीड़िता ने बताया कि इस जानलेवा हमले में उनका पति बुरी तरह से जख्मी हो गया फिर हमने 7 मई को प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज करवाई स्नेहा ने लगाई सरकार से मदद की गुहार स्नेहा ने कहा के पुलिस कोई कार्यवाही नहीं कर रही है क्योंकि आरोपी पक्ष के लोगों के लिंक बड़े-बड़े ऑफिसर तक है इसलिए पुलिस की कार्य प्रणाली पर भी या स्वालिया निशान लग रहे हैं।

ई खबर मीडिया के लिए हरियाणा ब्यूरो देव शर्मा की रिपोर्ट

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article