4.1 C
Munich
Sunday, March 16, 2025

जिला छतरपुर ग्राम मडोरी की रहने वाली उर्मिला अहिरवार के गायब होने से हड़कंप उसकी बेटी रीता अहिरवार ने की शिकायत दर्ज

Must read

छतरपुर हरपालपुर मडोरी ग्राम में 65 वर्षीय उर्मिला के गायक होने से इलाके में हड़कंप मच गया है उनकी बेटी रीता एवं परिवार वाले हो रहे परेशान मीडिया की मदद से गुहार लगाई है

घटना का विवरण
शिकायतकर्ता रीता अहिरवार ने बताया कि उनकी मम्मी उर्मिला अहिरवार उम्र 65 वर्ष 4 जून सुबह 8:00 बजे से लापता है वह पापा यानी उनके पति से यह बोलकर निकली कि मैं पैसे निकाल कर आता हूं उसके बाद से वह घर वापस नहीं आती है अब उनके परिवार वाले बहुत परेशान और दुख में है मीडिया और संपर्कों के माध्यम से वह रीता की मम्मी यानी उर्मिला अहिरवार को ढूंढने में लगे हैं

परिवार की स्थिति
उर्मिला अहिरवार और उनके परिवार के अन्य सदस्य लगातार उसकी खोज में लगे हुए हैं लेकिन अभी तक कोई सुराग नहीं मिला उन्होंने उर्मिला अहिरवार की जानकारी मिलने पर इन नंबर 9630056688,6264261606 पर संपर्क करने की अपील की है

यह मामला न केवल एक परिवार की त्रासदी है, बल्कि समाज के लिए भी एक बड़ी चिंता का विषय है।उर्मिला अहिरवार जल्द से जल्द सुरक्षित वापसी के लिए सभी को मिलकर प्रयास करने की आवश्यकता है।

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article