5.8 C
Munich
Friday, March 28, 2025

‘वेलकम टू द जंगल’ के सेट से लीक हुई सुनील शेट्टी की फोटो, हाथों में गन लिए नजर आए अक्षय कुमार

Must read

अक्षय कुमार (Akshay Kumar) ने एक्शन के साथ ही कॉमेडी फिल्मों में भी अपनी एक्टिंग का लोहा मनवाया है। इस साल बड़े मियां छोटे मियां के बाद अब एक्टर पॉपुलर कॉमेडी फ्रेंचाइजी वेलकम के तीसरे पार्ट में नजर आएंगे। फिल्म में 25 से ज्यादा स्टार्स के होने की चर्चा है। इस बीच सेट से अक्षय कुमार सुनील शेट्टी और बाकी स्टार्स की लीक फोटो सामने आई है।

 अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की फिल्मों को लेकर फैंस में खासा एक्साइटमेंट देखने को मिलता है। उनकी अपकमिंग फिल्मों में ‘वेलकम टू द जंगल’ है, जिसकी शूटिंग एक्टर ने शुरू कर दी है। ‘वेलकम’ फ्रेंचाइजी की तीसरी फिल्म ‘वेलकम टू द जंगल’ में एक बार स्टार्स की कॉमेडी देखने को मिलेगी। इसके साथ ही फिल्म में ढेर सारा एक्शन भी देखने को मिलेगा।

पॉपुलर फ्रेंचाइजी है ‘वेलकम’

‘वेलकम’ बॉलीवुड की पॉपुलर कॉमेडी फ्रेंचाइजी मूवी है। पहले दो पार्ट्स को अनीस बज्मी ने डायरेक्ट किया था। जबकि, तीसरे पार्ट को अहमद खान के निर्देशन में रिलीज किया जाएगा। वेलकम 3 की स्टार कास्ट काफी बढ़ी होगी। फिल्म में पांच या छह नहीं, बल्कि तकरीबन 30 स्टार्स होंगे। इतनी ज्यादा स्टार कास्ट वाली इस मूवी की शूटिंग सेट से एक तस्वीर वायरल हो रही है।

सेट से जो फोटो सामने आई है, उसमें फौजी के रोल में अक्षय कुमार (Akshay Kumar), सुनील शेट्टी (Suniel Shetty), दलेर मेहंदी और अरशद वारसी नजर आ रहे हैं। इस तस्वीर में दिशा पाटनी (Disha Patani) भी हैं। फोटो को देख प्लॉट का तो पता नहीं लग रहा, लेकिन इसे देख लग रहा है कि सीन जंगल के आसपास शूट किया गया हो।

वेलकम 3′ की स्टार कास्ट

कुछ दिन पहले खबर आई थी कि संजय दत्त (Sanjay Dutt) ने इस आइकॉनिक कॉमेडी मूवी को छोड़ दी। वह अब फिल्म का हिस्सा नहीं हैं। वहीं, सुनील शेट्टी और जैकी श्रॉफ के स्टार कास्ट को ज्वाइन करने की खबर आई थी। ‘वेलकम 3’ के एक्टर्स की बात करें, तो इसमें आफताब शिवदासानी, परेश रावल, जॉनी लीवर, राजपाल यादव, श्रेयष तलपड़े, रवीना टंडन और जैकलीन फर्नांडिस भी हैं।

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article