17.7 C
Munich
Wednesday, April 23, 2025

साप के काटने से छः वर्षीय बालक की हुई मौत

Must read

जनपद मिर्जापुर के अहरौरा क्षेत्र के वन इमिलिया बरही ग्राम सभा में एक छः वर्षीय बालक के साथ ऐसा हादसा हुआ कि देखने वाले लोगो की होश उड़ गए सुबह का समय था बालक सो कर उठा पानी पीया और घर के सामने एक चौकी पर चढ़ कर बैठ गया बालक था पैर नीचे लटका कर पैरो को हिला कर मस्ती में बैठा ही था कि अचानक साप ने काट ही लिया बालक जोर से चिल्ला उठा और इतना सुनते ही घर के लोग व पास पड़ोस के लोग पहुंचे तो बालक से पूछने लगे कि क्या हुआ बालक पूर्ण रूप से डरा सहमा था कि कोई आवाज नहीं निकल रही थी तो साप की तरफ़ संकेत किया इतना देखते ही लोगों के होश उड़ गए आनन फानन में बालक को साप के काटने का ईलाज कराने के लिए लेकर अस्पताल गए लेकिन डाक्टर ने बालक को मृत घोषित कर दिया फिर बालक को लेकर घर वापस चले आए फिर गांव के लोगों की भीड़ लग गई फिर गांव के लोगों ने मृतक बालक के परिजनों को पोस्ट मार्टम कराने की सलाह दिए और ये सुचना थानाध्यक्ष बृजेश सिंह को दिया गया और मौके पर शेषनाथ साहनी ने अपने हमराही के साथ पहुंच कर मृतक बालक को पोस्ट मार्टम कराने हेतु चुनार भेज दिए और गांव के प्रधान नन्दलाल भारती, समाज सेवी आनन्द सिंह श्रवण कुमार, चंद्रभान भारती नन्दलाल भारती अहरौरा थाने पर पहुंच कर पोस्ट मार्टम रिर्पोट लेकर चुनार पहुंच कर पोस्ट मार्टम कराए पोस्ट मार्टम होने के बाद मृतक बालक के माता पिता मुंबई रहते है तो उनके आने का इंतजार कर लगे अब माता पिता के आने के बाद बालक का दाह संस्कार किया जाएगा।

ई खबर संवादाता आनन्द सिंह की रिपोर्ट 

 

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article