9.5 C
Munich
Monday, March 10, 2025

सनमुख आवाज मोहम्मद अखतर जिले में एसडीआरएफ के पास नहीं है अपना वहां भाड़े की गाड़ी से पहुंचते हैं घटनास्थल

Must read

बाढ़ पूर्व तैयारी के नाम पर बैठक हो रही है जिले की प्रभारी मंत्री क्रियावयन समिति के बैठक कर चुके लेकिन जिले में प्रशासन तैयारी की हवा निकलती दिख रही है ऐसा इसलिए कि जिले में एक बटालियन एसडीआरएफ की है और सूचना पर जाने के लिए उनके पास वहां नहीं है गाडी नहीं तो और क्या है जिला प्रशासन की तरफ से उनके लिए जो वाहन उपलब्ध कराया गया था उसके आप प्रति एजेंसी के 7 महीने से भुगतान नहीं हुआ ईस लिया एक महीने से एसडीआरएफ टाइम बिना वहान के हैं परेशानिक स्तर से सभी अंचल अधिकारी के घटना की सूचना पर एसडीआरएफ टीम के जाने के लिए वाहन उपलब्ध कराने की आदेश तत्काल कर दिया गया है एसडीआर एवं अधिकारी के अनुसार किसी के डूबने की सूचना जब आती है तो वह लोग भी बिना वहांन के रूक रहे जाते हैं घटनास्थल पर जाने के लिए सिर्फ उनके पास गाड़ी ही नहीं बल्कि ऑक्सीजन के भी उपलब्ध नहीं है जबकि उनके 6 गाड़ी आवश्यकता है इसमें तीन वहान जिस पर सामान जाता है और तीन जवान के जाने के लिए चाहिए होता है लेकिन फिलहाल एक भी गाड़ी नहीं दी गई है जिससे एसडीआरएफ के जवान को घटनास्थल पर जाने में परेशानी हो रही है अगर कहीं पर कोई डूबता है तो वहां स्थानीय जन प्रतिनिधि अपने खर्चे पर गाड़ी भर कर एरिया भेजते हैं और एसडीआरएफ जवान को बुलाते हैं
डेढ़ महीना से नहीं है गाड़ी एसआई, टाउन हॉल में भास्कर टीम ने एसडीआरएफटी इंचार्ज एसआई प्रहाद सिंह से बात की उन्होंने बताया कि जून से ही वहां नहीं है नरपतगंज में जो घटना हुई तो वहां के अंचल अधिकारी ने गाड़ी भेजी तब वह हम लोग वहां से जा सके जबकि , अररिया के झूमता में डूबने की सूचना दी गई तो वहां के अंचल कार्यालय को सूचित किया गया लेकिन बहुत देर तक वाहन उपलब्ध नहीं हुआ तब वहां के जिला परिषद प्रतिनिधि ने एक छोटी सी गाड़ी भेजी जिसमें जवानों को जाने में दिक्कत ही हुआ और हमारे सामान में फट गया लेकिन उसके बाद भी जॉन आक्रोश को देखते हुए हम लोग इस पर गए इंचार्ज ने बताया कि मुझे -तीन में बांटने के लिए तीन पिकअप तीन सवारी गाड़ी की जरूरत है कस्टडी नंबर 1 दिन पहले अररिया बस्ती पंचायत में जो की हार्ड ब्लाक अंतर्गत भगवानपुर पंचायत सतबिटा 5 नंबर में नमन उम्र 20 किताब विद्युत गंगा धारा में डूब गया था उसकी मौत भी हो गई वहां भी अररिया बस्ती के मुखिया साथ अहमद बाबुल अपनी गाड़ी भेज कर एसडीआरएफ टीम को घटनास्थल पर बुलाया था जबकि एसडीआरएफ टीम पहुंची तब तक यह युवक डूब कर मर चुका था कंसीडर्ड नंबर दो बीती रविवार को जनता पंचायत में 30 वर्ष से युवक पानी में डूब गया क्षेत्र जिला परिषद प्रतिनिधि फैसल जावेद यासीन ने जिला आपदा प्रबंधन को घटना की सूचना देकर एसडीआरएफ टीम को मांग की गई तो बताया गया के राहत कार्य स्वरूप किया जाएगा लेकिन जब 4 घंटे से लगातार संपर्क करने के बाद भी जब टीम रवाना नहीं हुआ तो कैंप पर गए फैसल यासीन को बताया गया कि हमारे पास गाड़ी नहीं है हम सिगड़ी है जवान को लेकर जा सके अंत में जिला परिषद प्रतिनिधि फोसल जावेद यासीन ने खुद एक मैजिक माल वहां किराया पर लाया एसडीआरएफ के जवान के लिए एक दूसरे गाड़ी से खुद को ड्राइवर को लेकर गए घटना के लगभग 8 घंटे बाद जाने के बाद की शुरुआत हुई किंतु समसागरीय में सेट बेड काम नहीं किया दूसरा सेट लगभग आधे घंटे चलने के बाद खराब हो गया अंतर लिखिए ऑपरेशन बंद करना पड़ा वन के लिए सीओ को अतिरिक्त किया गया है अगर एक साथ तीन जगह डूबने की घटना होगी तो 6 गाड़ी चाहिए इतनी गाड़ी तो रखा नहीं जा सकता है जो एजेंसी ने गाड़ी दिया था भुगतान नहीं होने के कारण वह खुद वहां हटा लिया उसे मदद के आवत भी नहीं है वहां के लिए सभी सीओ को आकृत किया गया है

ई खबर मीडिया के लिए मोहम्मद अख्तर की रिपोर्ट

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article