3.3 C
Munich
Tuesday, March 11, 2025

आवास योजना के तहत मदद की गुहार: रामपुर के करताल श्रीवास्तव का संघर्ष

Must read

उत्तर प्रदेश : जिला रामपुर बिलासपुर थाना क्षेत्र के डिब्दीबा सुभाष नगर गांव के निवासी करताल श्रीवास्तव एक छोटे से घर में रहते हैं, जिसका आकार 24 बाई 24 फीट है। उनके घर की दीवारें बहुत कमजोर हैं, और बारिश के मौसम में पानी घर के अंदर आ जाता है। घर में शौचालय की सुविधा भी नहीं है, जिससे परिवार को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है।

श्रीवास्तव का मकान कच्चा है और तीन सेट की छत लगी हुई है, जो अब बहुत खराब हो चुकी है और जिससे पानी टपकता है। करताल श्रीवास्तव ने 2023 में आवास योजना के लिए आवेदन किया था। आवास योजना के अधिकारी घर पर आए थे और उन्होंने उनके आवेदन को स्वीकृति दी है। इसके बावजूद, श्रीवास्तव को अभी भी अपने मकान की मरम्मत के लिए कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।

करताल श्रीवास्तव बैटरी वाला ऑटो किराए पर चलाते हैं और प्रतिदिन 250 रुपए किराया मालिक को देना पड़ता है। उनके परिवार में छह सदस्य हैं, और श्रीवास्तव अकेले ही कमाने वाले हैं। आर्थिक तंगी के कारण वह अपने घर की मरम्मत करवाने में असमर्थ हैं।

करताल श्रीवास्तव ने सरकार से आवास योजना के तहत मदद की गुहार लगाई है ताकि उनका मकान पक्का बन सके और उनके परिवार को सुरक्षित और स्वस्थ जीवन मिल सके।

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article