6.3 C
Munich
Saturday, March 22, 2025

13 वर्ष का मंटू 6 दिन से लापता, पुलिस के हाथ नहीं लगा कोई सुराग!

Must read

जहानाबाद:  जिले में एक युवक के गायब होने को लेकर थानाध्यक्ष को पत्र लिखा गया. जहानाबाद के ओकरी बाजार निवासी लालू प्रसाद द्वारा लिखे गए पत्र में उनके 13 वर्षीय भतीजे मंटू कुमार के लापता होने पर चिंता व्यक्त की गई है। पत्र के अनुसार मंटू 30 मई 2024 की सुबह घर से बाजार जाने के लिए निकला था, लेकिन वापस नहीं लौटा. काफी खोजबीन के बावजूद उसका कोई पता नहीं चला।

पत्र में लालू प्रसाद ने गांव के ही जनेश प्रसाद के पुत्र लारिक प्रमाद नामक व्यक्ति पर संदेह जताया है. लालू प्रसाद ने आरोप लगाया कि लारिक प्रमाद ने उन्हें नुकसान पहुंचाने की नियत से मंटू का अपहरण कर लिया है. उन्होंने थानाध्यक्ष से मामले की गहनता से जांच कर आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की गुहार लगायी.

एक बच्चे का गायब होना बहुत चिंता का विषय है और इस पर अधिकारियों को तत्काल ध्यान देने की आवश्यकता है। कानून प्रवर्तन एजेंसियों के लिए लापता व्यक्तियों, विशेषकर बच्चों के मामलों में तेजी से और निर्णायक रूप से कार्रवाई करना महत्वपूर्ण है। प्रत्येक व्यक्ति, विशेषकर नाबालिगों की सुरक्षा और भलाई की हर कीमत पर रक्षा की जानी चाहिए।

समुदाय को लापता लड़के के परिवार का समर्थन करने और उनके खोज प्रयासों में अधिकारियों की सहायता करने के लिए एक साथ आना चाहिए। थाना प्रमुख के लिए यह महत्वपूर्ण है कि वह मामले की गहन जांच करें और यह सुनिश्चित करें कि न्याय मिले। किसी बच्चे के अपहरण या उसे नुकसान पहुंचाने का दोषी पाए गए किसी भी व्यक्ति को कानून की पूरी ताकत का सामना करना होगा।

अंत में, लालू प्रसाद द्वारा लिखा गया पत्र स्थिति की तात्कालिकता पर प्रकाश डालता है और त्वरित कार्रवाई करने का आह्वान करता है। अधिकारियों को मंटू कुमार के मामले को प्राथमिकता देनी चाहिए और उसका पता लगाने और उसे उसके परिवार के पास सुरक्षित वापस लाने के लिए लगन से काम करना चाहिए। समुदाय को अपने सभी सदस्यों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के प्रयासों में सतर्क और सहयोगी रहना चाहिए। परिवार के कई सदस्य उसका काफ़ी खोजबीन किए लेकिन अभी तक उसका कहीं पता नहीं चल सका है, मंटू के चाचा वह परिवार जनों का रो-रो कर बुरा हाल है उन्होंने पूछा की मेरा भतीजा कहाँ है, किस हालत में है कोई पता नहीं।

क्या कहता है प्रिंस के चाचा   

मंटू के चाचा कहते हैं कि कोई भी सूचना मिलने पर इस नंबर पर संपर्क करें 7654172884, 7871050724 । चाचा ने बताया कि भतीजे की खोजबीन की जा रही है, उनके माता-पिता ने बताया फिलहाल बेटे का कोई पता नहीं चल सका है। पिता ने बताया उसे बरामद करने के प्रयास में कोई कसर नहीं छोड़ रही है। परंतु अभी तक परिवार जनों के हाथ नहीं लगा कोई सुराग।

क्या है पूरा मामला? क्या लिखा हैं मिडिया को दी प्रार्थना पत्र में:-जिला जहानाबाद उपस्थित इंटरनेट से नंबर सर्च किया और बताया मेरा बेटा केवल हरे रंग का शर्ट और जींस डाली हुई है दिनांक 30 / 05 / 2024 को दोपहर बाद लगभग 7: 00 बजे लापता हो गया कहीं चला गया लेकिन पिता वीर चंद्र ने बताया मैं ख़ुद ही अपने रिश्तेदारों से मिलने गया और उसके बारे में पूछताछ की, लेकिन मुझे उसके बारे में कुछ पता नहीं चला। मंटू कुमार का विवरण इस प्रकार है-उम्र लगभग 13 वर्ष, लाल शर्ट व जींस पहने था और अभी तक कोई पता नहीं चला है और अभी शिकायत दर्ज नहीं की है। तथा परिवार जनों ने जो प्रिंस को ढूंढेगा उसे देंगे नगद इनाम। चाचा ने लगाई सरकार से मदद की गुहार के मेरे बेटे को ढूंढ कर परिवार को सौंप दिया जाए।

ई खबर मीडिया के लिए ब्यूरो देव शर्मा की रिपोर्ट

 

 

 

 

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article