6.1 C
Munich
Wednesday, March 12, 2025

MP मानसून अपडेट: भोपाल-इंंदौर में बारिश, 9 जिलों में अलर्ट:नर्मदापुरम में तवा डैम के 5 गेट 4-4 फीट तक खोले

Must read

मध्यप्रदेश में इस मानसून सीजन में भारी बारिश का सिलसिला जारी है। अब तक प्रदेश में 28.7 इंच बारिश हो चुकी है, जो कि इस सीजन का 76% है। श्योपुर जिले में सामान्य से दोगुनी बारिश दर्ज की गई है, जबकि मंडला और सिवनी जैसे जिलों में बारिश का आंकड़ा 41 इंच को पार कर चुका है। मंगलवार को राज्य के अशोकनगर, छतरपुर, सतना, बालाघाट, धार, खरगोन, देवास, खंडवा और बुरहानपुर जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि बुधवार से प्रदेश में एक स्ट्रॉन्ग सिस्टम सक्रिय हो सकता है, जिससे तेज बारिश की संभावना है।

आज इन जिलों में बारिश का अलर्ट तेज बारिश का अलर्ट

अशोकनगर, छतरपुर, सतना, बालाघाट, धार, खरगोन, देवास, खंडवा, बुरहानपुर में तेज बारिश हो सकती है। हल्की बारिश, गरज-चमक भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, जबलपुर, उज्जैन समेत प्रदेश के अन्य जिलों में हल्की बारिश और गरज-चमक की स्थिति बनी रहेगी।
तवा डैम का जलस्तर बढ़ा, 5 गेट खुले नर्मदापुरम के तवा डैम में कैचमेंट एरिया में हो रही भारी बारिश के चलते जलस्तर बढ़ गया है। सोमवार रात करीब 9 बजे डैम के 13 में से 3 गेट 4-4 फीट तक खोल दिए गए। इसके बाद रात करीब एक बजे दो और गेट खोलने पड़े। वर्तमान में डैम के 5 गेटों से लगभग 34,000 क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है। मौसम विभाग के अनुसार, लो प्रेशर एरिया अभी भी सक्रिय है, जिससे अगले 2-3 दिनों में प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश हो सकती है।

 

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article