7.3 C
Munich
Saturday, March 22, 2025

इजराइल की लेबनान पर एयरस्ट्राइक, 100 की मौत:पहले लोगों को मैसेज किया- घर छोड़कर सुरक्षित जगहों पर चले जाएं, फिर 300 मिसाइल दागीं

Must read

इजराइल ने सोमवार को लेबनान में करीब 300 जगहों पर एयर स्ट्राइक की। अलजजीरा ने लेबनान के स्वास्थय मंत्रालय के हवाले से बताया है कि हमले में कम से कम 100 लोगों की मौत हो गई है, वहीं 400 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं। लेबनान में दो दिनों तक स्कूल बंद कर दिए गए हैं।

हमले से पहले इजराइली सेना ने हिजबुल्लाह के ठिकाने के करीब रहने वाले लोगों को तुरंत अपने घरों को छोड़ने की चेतावनी दी थी। टाइम्स ऑफ इजराइल के मुताबिक IDF प्रवक्ता रियर एडमिरल डैनियल हगारी ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी किया था।

प्रवक्ता हगारी ने वीडियो में कहा था-

हगारी ने कहा कि हिजबुल्लाह ने घरों और इमारतों में हथियार जमा कर रखे हैं। आप ऐसी इमारत में हैं जहां हथियार हैं तो जल्द से जल्द उसको छोड़कर निकल जाएं। उन्होंने कहा कि इस मैसेज को लेबनान के सभी नेटवर्क और प्लेटफॉर्म पर अरबी में भेजा जा रहा है।

IDF के प्रवक्ता ने लेबनान के लोगों को घर छोड़कर सुरक्षित जगहों पर जाने को कहा था।
IDF के प्रवक्ता ने लेबनान के लोगों को घर छोड़कर सुरक्षित जगहों पर जाने को कहा था।

इजराइली सेना ने अरबी में संदेश भेजा, गाजा जंग से पहले भी ऐसा किया था अलजजीरा के मुताबिक लेबनान की मीडिया ने भी कहा है कि इजराइली सेना सोशल मीडिया पर अरबी में संदेश भेज रही है। हालांकि अभी ये पता नहीं चल पाया है कि कितने लोगों ने इजराइल की यह सलाह मानी है। रिपोर्ट्स के मुताबिक सीमा के करीब रहने वाले इजराइल-लेबनान के लोग हर दिन होने वाली बमबारी के कारण सुरक्षित स्थानों पर जा चुके हैं।

इसके अलावा साउथ लेबनान में लोगों को अनजान नंबर से भी फोन आ रहे हैं। इसमें लोगों को हिजबुल्लाह के इस्तेमाल की जाने वाली किसी भी चौकी से तुरंत दूर चले जाने को कहा जा रहा है। इजराइली सेना ने गाजा में जंग शुरू करने से पहले लोगों को ऐसे ही चेतावनी दी थी। तब लोगों को आसमान से गाजा छोड़ देने के लिए पर्चे गिराए गए थे।

लेबनान पर इजराइली हमले के फुटेज…

IDF ने लेबनान में हिजबुल्लाह के कई ठिकानों को निशाना बनाया।
IDF ने लेबनान में हिजबुल्लाह के कई ठिकानों को निशाना बनाया।
इजराइल ने सोमवार को लेबनान में 300 जगहों पर हवाई हमले किए।
इजराइल ने सोमवार को लेबनान में 300 जगहों पर हवाई हमले किए।

इजराइल ने आधे घंटे में 80 एयर स्ट्राइक की, 1 की मौत इजराइली सेना ने रविवार को भी लेबनान में हिजबुल्लाह के ठिकाने पर हमला किया। अलजजीरा की रिपोर्ट के मुताबिक इजराइल डिफेंस फोर्स (IDF) ने सिर्फ आधे घंटे में लेबनान के उत्तरी और पूर्वी इलाके में 80 से ज्यादा एयर अटैक किए। इसमें 1 शख्स की मौत हुई जबकि 17 घायल हुए।

इससे पहले रविवार को हिजबुल्लाह ने उत्तरी इजराइल में 400 से ज्यादा रॉकेट हमले किए थे। अलजजीरा के मुताबिक हिजबुल्लाह के हमले में 3 इजराइली नागरिक घायल हो गए। 7 अक्टूबर को गाजा जंग शुरू होने के बाद इजराइल पर लेबनान का यह सबसे बड़ा हमला था। हिजबुल्लाह ने इसे लेबनान में हुए पेजर ब्लास्ट का बदला बताया।

इससे पहले इजराइल ने शुक्रवार और शनिवार को लेबनान में हिजबुल्लाह के कई ठिकानों पर हवाई हमले किए थे। इसमें हिजबुल्लाह के 45 लड़ाके मारे गए थे। इसमें हिजबुल्लाह कमांडर इब्राहिम अकील भी शामिल था।

IRGC ने पेजर के इस्तेमाल पर रोक लगाई इस बीच ईरान रिवोल्यशूनरी गार्ड कॉर्प्स (IRGC) ने अपने सभी सदस्यों को किसी भी तरह के कम्युनिकेशन डिवाइस का इस्तेमाल न करने को कहा है। रॉयटर्स के मुताबिक IRGC अपने सभी इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस की जांच भी कर रही है ताकि किसी हमले से बचा जा सके।

रॉयटर्स को ये जानकारी दो ईरानी अधिकारियों ने दी है। उन्होंने कहा कि IRGS जिन डिवाइसेस का इस्तेमाल करती है उसमें से ज्यादातर ईरान में ही बनाए गए हैं या फिर रूस और चीन से आयात किए गए हैं। 17 सितंबर को लेबनान में करीब 3000 पेजर ब्लास्ट किए गए थे। हिजबुल्लाह का आरोप था कि इन पेजर्स में इजराइल ने विस्फोटक लगाए थे। इसमें एक ईरानी राजदूत भी घायल हो गए थे।

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article