5.8 C
Munich
Friday, March 28, 2025

अलीगढ़ में भीषण सड़क हादसा, रोडवेज बस और कार की भिड़ंत में पांच लोगों की मौत

Must read

अलीगढ़ में एक भीषण हादसा हो गया। यहां खैर रोड पर अंडला गांव थाना क्षेत्र खैर के पास रोडवेज बस और कार की आमने-सामने टक्कर हो गई। हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई। मरने वालों में सभी कार में सवार थे। बताया गया कि कार खैर की तरफ से अलीगढ़ आ रही थी जो अनियंत्रित होकर दूसरी रोड पर पहुंच गई और सामने से आ रही बस से टकरा गई।
अलीगढ़-पलवल राजमार्ग पर गांव अंडला के पास मंगलवार शाम को बड़ा हादसा हुआ। यहां रोडवेज बस व कार में आमने-सामने भिड़ंत हो गई। इसमें कार सवार पांच युवकों की मृत्यु हो गई। शव इतनी बुरी तरह फंस गए थे कि कार का पीछे का हिस्सा काटकर शवों को निकाला गया। इनकी पहचान कपिल विहार कालोनी निवासी विक्रम सिंह उर्फ बिटटू, यश जोशी, गोविंद, बुदित शर्मा व पन्नालाल कालोनी निवासी देव के रूप में हुई। जानकारी पर स्वजन भी घटनास्थल पर पहुंच गए। विक्रम की मां भावना सिंह बदहवास हो गईं। पिता श्रीनिवास ने उन्हें संभाला। युवकों के परिजन इस बात से बेखबर थे कि वे कब और कहां घूमने के लिए निकले थे।

ई खबर मीडिया के लिए अलीगढ़ से नितिन अरोड़ा की रिपोर्ट

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article