6.3 C
Munich
Saturday, March 22, 2025

रोडवेज पंचकुला के चालक परिचालकों द्वारा शोषण के खिलाफ चक्का जाम करने का आह्वान

Must read

पंचकूला :हरियाणा रोडवेज पंचकुला के समस्त चालक/परिचालकों द्वारा डिपो महाप्रबंधक की शोषणकारी,दमनकारी और अमानवतावादी नीतियों के खिलाफ ‘ एक पंचकुला एक संगठन ‘ बनाकर महाप्रबंधक से मुलाकात की गई जिसमे सभी चालक/परिचालकों द्वारा अपनी जायज मांगों संबंधी 09 सूत्री पत्र महाप्रबंधक को सौंपा गया। इस मांग पत्र की 02 मांग जैसे सभी मार्गो पर ओवरटाइम को समान रूप से लागू करने,ओवरटाइम की अदायगी हर महीने पॉलिसी अनुसार 15 तारीख तक करने और व्यवस्था न होने तक ओवर टाइम की एवज में मिलने वाले ड्यूटी रेस्ट की गणना 04 घंटे पर 01 ड्यूटी रेस्ट दिए जाने संबंधी मांग पूरी करने का महाप्रबंधक पंचकुला को अवगत करा दिया गया। बाकी शेष बची मांगो को पूरा करने के लिए महाप्रबंधक जी एक महीने का समय ले सकते हैं लेकिन उपरोक्त लिखी दोनो जायज मांगों को उन्हे 23 अप्रैल से पूर्व करने का लिखित पत्र जारी करने का अल्टीमेटम दिया गया अन्यथा 23 अप्रैल को सुबह सभी शोषित चालक/परिचालक ने हड़ताल करने का एलान किया। हड़ताल होने की सारी जिम्मेदारी महाप्रबंधक पंचकुला की होगी। महाप्रबंधक पंचकुला की इस मीटिंग में पंचकुला डिपो के लगभग 100 से ज्यादा चालक परिचालकों ने भाग लिया।

महाप्रबंधक महोदय ने सभी मांगों को जायज मानते हुए इन्हें जल्द से जल्द पूरा करने और इनके लिखित या मौखिक आदेश संबंधित शाखा को देने का आश्वासन दिया। मीटिंग में महाप्रबंधक जी के साथ यातायात प्रबंधक श्री व्योम दिनेश शर्मा,अकाउंट ऑफिसर,कार्यनिरीक्षीक और अन्य कर्मचारी उपस्थित थे।

 

 

 

 

ई खबर मीडिया के लिए हरियाणा ब्यूरो देव शर्मा की रिपोर्ट

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article