4.1 C
Munich
Sunday, March 16, 2025

यूट्यूब, इंस्टाग्राम रील्स के माध्यम से मंजू छूना चाहती हैं नई ऊंचाइयां!

Must read

उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले के बासदेवपुरा झलाना गांव की 18 वर्षीय मंजू कुमारी की कहानी इन दिनों चर्चा का विषय बनी हुई है। साधारण परिवार से ताल्लुक रखने वाली मंजू ने सोशल मीडिया को अपना हथियार बनाकर अपने परिवार की आर्थिक स्थिति को सुधारने का बीड़ा उठाया है।

गोंडा की साधारण लड़की मंजू कुमारी ने सोशल मीडिया पर रचा इतिहास, गरीबी से लड़कर बनाएगी अपनी अलग पहचान!

मंजू के पिता कमलेश और माँ चंपा देवी का उन्हें भरपूर समर्थन मिला है। मंजू ने यूट्यूब और इंस्टाग्राम जैसे प्लेटफार्मों पर अपनी पहचान बनाई है। खासकर इंस्टाग्राम पर @manju5749kumari नाम से अपने अकाउंट पर रील्स के माध्यम से उन्होंने इंटरनेट पर धूम मचा दी है। उनकी रील्स तेजी से वायरल हो रही हैं, जिससे लोग उन्हें ‘सोशल मीडिया क्वीन’ के नाम से जानने लगे हैं।

मंजू का सफर यहीं नहीं थमा। उन्होंने यूट्यूब पर भी @manjukumari-t8s नाम से अपना चैनल शुरू किया है। हाल ही में, उन्होंने 18 सब्सक्राइबर्स का आंकड़ा पार किया और अपने फॉलोअर्स के प्रति आभार व्यक्त करते हुए एक वीडियो भी साझा किया है।

मंजू का सपना है कि उनके वीडियो और रील्स को ज्यादा से ज्यादा लोग देखें, लाइक करें, और शेयर करें, ताकि वह अपने गांव और राज्य का नाम रोशन कर सकें।

आप भी मंजू कुमारी के इस प्रेरणादायक सफर में उनका साथ दें, उन्हें प्रोत्साहित करें, और उनके सपने को साकार करने में मदद करें।

मंजू_कुमारी सोशल_मीडिया_क्वीन गोंडा_प्रेरणा #युवा_सशक्तिकरण वायरल_रील्स यूट्यूब_स्टार स्थानीय_प्रतिभा_का_समर्थन #प्रेरणादायक_यात्रा #गरीबी_को_हराने_की_कोशिश

ई खबर मीडिया के लिए  ब्यूरो देव शर्मा की रिपोर्ट

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article