12.3 C
Munich
Saturday, June 21, 2025

हैदराबाद में दिनेश साहू की निर्मम हत्या पर परिजनों ने पुलिस अधीक्षक से न्याय की मांग

Must read

सीधी (म.प्र.): ग्राम पतुलखी, थाना-बहरी, जिला-सीधी के निवासी रामबहोर साहू ने अपने पुत्र दिनेश कुमार साहू की जघन्य हत्या की जांच और दोषियों को सजा दिलाने की मांग की है। रामबहोर ने इस बाबत पुलिस अधीक्षक को एक विस्तृत आवेदन पत्र सौंपा है, जिसमें उन्होंने घटना की विस्तार से जानकारी दी है।

आवेदन पत्र के अनुसार, दिनेश मेहनत-मजदूरी के लिए तेलंगाना के हैदराबाद जिले के रायदुर्गम पुलिस स्टेशन के अंतर्गत ग्राम-अंजय नगर गया हुआ था। वहीं, उसके गांव के अन्य लोग जैसे योगेन्द्र साहू और राजकुमार साहू भी काम करते थे, जिनसे उसकी जान-पहचान हो गई थी। 17 मई 2023 की रात को योगेन्द्र साहू और उसके साथियों ने दिनेश के कमरे में भोजन किया और फिर आपसी विवाद में झगड़ा हो गया। झगड़े के बाद, योगेन्द्र और उसके साथियों ने दिनेश को जान से मारने की धमकी दी थी।

पुलिस अधीक्षक को दिया शिकायत पत्र

रामबहोर का कहना है कि इस धमकी के कुछ दिनों बाद, 26 मई 2023 को दिनेश की निर्मम हत्या कर दी गई। हत्या इतनी क्रूर थी कि दिनेश की आंखें निकाल ली गईं, उसका मुंह और सिर जला दिया गया और पूरा शरीर जलाकर काला कर दिया गया। दिनेश की पत्नी आशा ने इस संबंध में पहले ही जानकारी दी थी, लेकिन पुलिस ने केवल धारा 174 के तहत मामला दर्ज किया और उचित कार्रवाई नहीं की।

पति वह पिता के वापस आने के इंतजार में पत्नी और मासूम बच्चे!

आवेदन में यह भी बताया गया है कि दिनेश के साले सीताराम साहू ने घटना स्थल पर पहुंचने की कोशिश की, लेकिन आरोपी योगेन्द्र साहू का मोबाइल फोन बंद था। एक महीने बाद, जब योगेन्द्र से संपर्क हुआ, तो उसने बहाना बनाया कि उसका मोबाइल रिचार्ज समाप्त हो गया था, जिससे संदेह बढ़ गया कि हत्या की साजिश में वही और उसके साथी शामिल हैं।

हैदराबाद में दर्ज करवाया शिकायत पत्र, 1 साल से नहीं हुई कोई कार्यवाही पीड़ित पिता ने लगाई सरकार से न्याय की गुहार

रामबहोर साहू ने अपने आवेदन में पुलिस अधीक्षक से मांग की है कि आरोपी योगेन्द्र साहू और राजकुमार साहू के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। उनका कहना है कि आरोपीगण प्रभावशाली और संपन्न हैं और पहले भी कई लोगों के साथ झगड़ा कर चुके हैं। रामबहोर ने पुलिस से निष्पक्ष जांच और अपने बेटे की हत्या के लिए न्याय की गुहार लगाई है। दिनेश की मौत के बाद उसकी पत्नी और चार बच्चों का जीवन कठिन हो गया है और वे न्याय की आस लगाए बैठे हैं।

ई खबर मीडिया के लिए हरियाणा ब्यूरो देव शर्मा की रिपोर्ट

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article