10 C
Munich
Tuesday, April 22, 2025

फिरोजाबाद: सिरसागंज थाना क्षेत्र के गाँव दरिगापुर भारौल में हत्या का मामला, पुलिस कार्रवाई पर सवाल

Must read

फिरोजाबाद के सिरसागंज थाना क्षेत्र के गाँव दरिगापुर भारौल में एक दिल दहलाने वाली घटना ने पूरे इलाके को हिला कर रख दिया है। यहाँ पर एक परिवार को अत्यंत गंभीर स्थिति का सामना करना पड़ रहा है, जहां आरोपित खुलेआम गाँव में घूम रहे हैं और पीड़ित परिवार की जान को खतरा है।

18 जनवरी 2024 को अजय कुमार के बड़े भाई विनय सिंह की हत्या के बाद से पीड़ित परिवार न्याय की गुहार लगा रहा है। लेकिन, अब तक पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ कोई ठोस कार्रवाई नहीं की है। आरोप है कि इस हत्या को प्रधान सुरेश कुमार, नरेंद्र, संजय, रिशी और ओम प्रकाश ने मिलकर अंजाम दिया। आरोपियों ने अब पीड़ित परिवार को धमकियाँ देकर उन्हें खामोश करने की कोशिश की है।

पीड़ित परिवार का कहना है कि यह हत्या पुरानी रंजिश और सरकारी आवास से नाम कटवाने की साजिश का परिणाम है। मुख्यमंत्री और पुलिस प्रशासन से इंसाफ की अपील की जा रही है, लेकिन अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है।

अजय कुमार ने मीडिया को बताया कि वह अब अपने घर पर भी नहीं जा पा रहे हैं क्योंकि वहां ताला लगा हुआ है और आरोपी उन्हें जान से मारने की धमकियाँ दे रहे हैं। उन्होंने मुख्यमंत्री और सरकार से सुरक्षा की अपील की है और कहा है कि उन्हें और उनके परिवार को सुरक्षा प्रदान की जाए। अजय ने यह भी कहा कि आरोपियों को सख्त से सख्त सजा दिलाई जाए ताकि गरीब पीड़ित परिवार को इंसाफ मिल सके।

 

यह घटना इस बात की ओर इशारा करती है कि शासन, प्रशासन और पुलिस प्रशासन की नाकामी के कारण पीड़ित परिवार को न्याय नहीं मिल रहा है।

हम सबका कर्तव्य है कि हम इस घटना के खिलाफ आवाज उठाएं और पीड़ित परिवार के साथ खड़े हों। आइए, हम सब मिलकर इस लड़ाई में उनका साथ दें और इस मामले को उजागर करें ताकि दोषियों को सजा मिले और पीड़ित परिवार को इंसाफ मिल सके।

ई खबर मीडिया के लिए  ब्यूरो देव शर्मा की रिपोर्ट

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article