4.6 C
Munich
Tuesday, March 11, 2025

कन्नौज: पापा..मम्मी को मत मारो..पर वो पीटते रहे, बेटी प्रीति ने लगाई मदद की गुहार!

Must read

कन्नौज : थाना गुरसरायगंज का है मामला प्रीति 18 वर्ष ने जानकारी देते हुए बताया कि मेरी माता का नाम सुधा 32 वर्ष और पिता पवन कुमार 35 वर्ष है, मेरे पिता पवन कुमार मेरी माता को के साथ बहुत मारपीट करते हैं और उनसे पैसे छीन कर कहीं चले जाते हैं। प्रेम विवाह कर लिया था पर मेरे पापा फिर भी उन्हें बहुत परेशान करते हैं मेरी मम्मी हिमाचल में बत्ती में साईं रोड पर रहते है जब मेरे पापा कन्नौज आते हैं तो बहुत मारपीट करते हैं। पापा..मम्मी को मत मारो..। छोड़ दो मम्मी को..कोई बचाओ मम्मी को..। पिता की क्रूरता से मां को पिता की क्रूरता से मां को बचाने के लिए छह साल का ¨प्रीति दहशत भरी आवाज लेकर कभी पिता को रोक रही थी, तो कभी लोगों को पुकार रहा था। मध्यरात्रि के वक्त पवन कुमार के घर से उठ रही आवाज पड़ोसियों तक जरूर पहुंची लेकिन रोज की बात मान कर वे भी घर से बाहर नहीं निकले।

पवन अपनी पत्नी सुधा को पीटता रहा और तब तक पीटा तक की उसकी सांसे थम नहीं गईं। सुधा की बिगड़ी हालत के बाद घर से उठ रहा शोर शांत हुआ। ¨प्रीति , 9 वर्षीय ¨ सुमित मां के आंचल से महरूम हो गयी। मां को बचाने की जिद्दोजहद कर रहे बच्चों की आंखों से खौफनाक मंजर अभी दूर नहीं हुआ है। मासूमों ने पिता के निर्दयी बर्ताव को जब गांव वालों के सामने रखा तो सभी के रोंगटे खड़े हो गए। ¨प्रीति ने बताया कि पापा ने पहले मम्मी को बाल पकड़कर लात घूसों से जमकर पीटा। फिर डंडे से मारा। मम्मी चिल्ला रही थीं। घर में मचे शोर से दहशत में

सुधा

आया छोटा भाई ¨सुमित रो रहा था। घर में सो रही अन्य परिवार वाले शोर सुनकर बाहर चले आए । उसने भी बाहर जो मंजर देखा सहम गए । उसने भी पिता को मां पर हाथ उठाने के लिए मना किया लेकिन पवन ने बेटी को जोरदार थप्पड़ मारकर शांत करा दिया। लाडली की मानें तो डंडे की मार से मम्मी बेहोश हो चुकी थीं। फिर पापा ने मम्मी को छोड़कर व नगदी लेकर फरार हो गया और अब तक उसका कोई पता नहीं है पवन के घर से उठ रही हृदय विदारक चीखों के बारे में किसी ने थाने आकर या फोन पर पुलिस को सूचना तक नहीं दी। वरना सुधा की हिमाचल के बद्दी नहीं जाती और हम मासूमों के सिर पर से माँ बाप का साया ना जाता प्रीति ने बताया पिता माता से नगरी लेकर फरार हो गए और कुछ पता नहीं है वह कहां चले गए हम जैसे तैसे घर का गुजारा चला रहे है । ग्रामीणों का तर्क है कि पवन ऐसा अक्सर किया करता था। पति-पत्नी के झगड़े में कौन फंसे। अर्धरात्रि हुई इस घटना की जानकारी एक सुबह पत्नी सुधा की बेटी प्रीति ने दी। आरोपी के माता पिता गांव में ही अगल रहते हैं।

बेटी प्रीति ने सरकार से लगाई मदद की गुहार

बेटी प्रीति ने बताया कि माता-पिता के झगड़े में हम बच्चों की जिंदगी बर्बाद हो गई है मेरी उम्र 18 वर्ष है और मेरा छोटा भाई सुमित है उसकी उम्र 9 वर्ष है हम जैसे तैसे अपना खाना पानी कर रहे हैं सरकार हमारी मदद करें तथा हमें आर्थिक सहायता प्रदान करें। क्योंकि हमारे माता-पिता हमें छोड़कर चले गए हैं प्रीति ने बताया कि जब से पिता लापता हुए हैं, उनका नंबर भी स्विच ऑफ आ रहा है.

 

 

9 साल का सुमित माता पिता अलग अलग भागे क्या होगा भविष्य

 

 

 

 

ई खबर मीडिया के लिए हरियाणा ब्यूरो देव शर्मा की रिपोर्ट

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article