18.2 C
Munich
Monday, June 30, 2025

फरीदाबाद: दो बच्चों के अपहरण की आशंका, परिजनों ने दर्ज कराई शिकायत

Must read

फरीदाबाद :  7 जुलाई 2024 – सेक्टर 8 फरीदाबाद के विजय प्रताप तिवारी जो मूल रूप से ग्राम शिही सेक्टर 8 फ़रीदाबाद बाल्भगृह सिरौंदा थाना जिला बक्सर, बिहार के निवासी हैं और हाल में दीपक के मकान, पटवारी मोहल्ला, गांव शिही , फरीदाबाद में किराए पर रह रहे हैं, ने कल अपने बेटे के अपहरण की रिपोर्ट दर्ज कराई है।

विजय प्रताप तिवारी का सबसे बड़ा बेटा अंकित (12 वर्ष) जो महाराजा सूरजमल पब्लिक स्कूल, गांव सही में पांचवीं कक्षा में पढ़ता है, शनिवार 6 जुलाई 2024 को दोपहर 2:00 बजे अपने पड़ोस में रहने वाले स्वर्गीय सुनील के बेटे सनी (6 वर्ष) के साथ घर के बाहर खेल रहा था।

काफी तलाश के बाद भी दोनों बच्चों का कुछ पता नहीं चल सका है। परिजनों को आशंका है कि अंकित और सनी का किसी ने अपहरण कर लिया है।

अंकित का हुलिया और पहनावा:
– रंग: गोरा
– चेहरा: लंबोत्रा और पतला
– दाहिने हाथ पर पुरानी चोट का निशान (जिससे हाथ ठीक से नहीं मुड़ता)
– कद: 4 फुट 2 इंच
– उम्र: 12 साल
– पहनावा: नीली शर्ट, काला पैंट, नीले रंग की हवाई चप्पल

सनी का हुलिया और पहनावा:
– रंग: गोरा
– चेहरा: लंबोत्रा और पतला
– ऊपर वाले होठ पर दाहिनी तरफ पुरानी चोट का निशान
– कद: 3 फुट
– उम्र: 6 साल
– पहनावा: काली शर्ट, निकर, काले रंग की हवाई चप्पल

परिजनों ने फरीदाबाद सेक्टर 8 थाने में इस घटना की सूचना दी है। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच शुरू कर दी है और बच्चों की तलाश जारी है। यदि किसी को भी इन बच्चों के बारे में कोई जानकारी मिलती है, तो कृपया तुरंत फरीदाबाद सेक्टर 8 थाने से संपर्क करें।

और इस नंबर पर संपर्क करें 8851563902/9212867794/9211339060

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article