बजरंग कॉलोनी में पड़ा अंधेरा बल्देवगढ़ नगर के बमोरी तीगेला बजरंग कॉलोनी वार्ड नंबर 11 रोड पर लाइट खराब होने के कारण कॉलोनी में अंधेरा पड़ गया गर्मियों के समय जीव जंतु निकलते हैं इसके बाद भी रोड पर लाइट नहीं सुधारी जा रही है जिसके कारण लोगों को काफी समस्या आ रही है आने जाने में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है यहां के लोगों को हनुमान मंदिर में जाने की रास्ते में लाइट नहीं हो रहा है वार्ड वासियों ने मांग मांगी के रोड लाइट सुधारी जाए नगर परिषद ध्यान नहीं दे रही है