8.3 C
Munich
Thursday, April 24, 2025

सीएम मोहन यादव ने पीएम मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने के लिए दी अग्रिम बधाई, शपथ ग्रहण समारोह में होंगे शामिल

Must read

मुख्यमंत्री ने कहा कि कल भारत के इतिहास का एक नया दिन बनेगा जब यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एनडीए के घटक दल के नेता होने के नाते तीसरी बार पीएम पद की शपथ लेंगे। ये देश की आज़ादी के बाद पहले ग़ैर कांग्रेसी प्रधानमंत्री होंगे जो इतने अच्छे बहुमत के साथ शपथ लेंगे और ये हम सभी के लिए गौरव की बात है।

 मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि 9 जून को नरेंद्र मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे और ये दिन ऐतिहासिक होने वाला है। उन्होंने कहा कि वो इस शपथ ग्रहण समारोह में सम्मलिति होंगे और इस अवसर पर प्रधानमंत्री को अग्रिम शुभकामनाएँ और बधाई देते हैं।

मुख्यमंत्री ने दी बधाई

सीएम ने एएनआई से बात करते हुए कहा कि ‘यशस्वी प्रधानमंत्री 9 तारीख को शपथ लेने वाले हैं और उत्साह उमंग से इसकी तैयारी की जा रही है। कल भारत के इतिहास का एक नया दिन बनेगा जब यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी एनडीए के घटक दल के नेता होने के नाते तीसरी बार पीएम पद की शपथ लेंगे। ये देश की आज़ादी के बाद पहले ग़ैर कांग्रेसी प्रधानमंत्री होंगे जो इतने अच्छे बहुमत के साथ शपथ लेंगे। भारत को दुनिया में तीसरी आर्थिक ताक़त बनाने के लिए वे प्रयासरत हैं और मैं इस अवसर पर उन्हें अग्रिम शुभकामनाएँ देता हूँ’।

शपथ ग्रहण समारोह में आएँगे कई अतिथि

बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मंत्रिपरिषद का शपथ ग्रहण समारोह 9 जून को होने वाला है। इस अवसर पर, भारत के पड़ोस और हिंद महासागर क्षेत्र के नेताओं को विशिष्ट अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया है।  श्रीलंका के राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे, मालदीव के राष्ट्रपति डॉ. मोहम्मद मुइज्जू, सेशेल्स के उपराष्ट्रपति अहमद अफ़ीफ़, बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना, मॉरीशस के प्रधानमंत्री प्रविंद कुमार जुगनुथ, नेपाल के प्रधान मंत्री पुष्प कमल दहल ‘प्रचंड’, और भूटान के प्रधानमंत्री शेरिंग टोबगे ने हिस्सा लेने का निमंत्रण स्वीकार कर लिया है।

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article