0.1 C
Munich
Friday, January 30, 2026
Home Blog Page 96

सरकार ने नहीं सुनी फरियाद तो गांव वालों ने मीडिया का लिया सहारा पर नहीं बना रास्ता, कलेक्टर से भी लगाई थी मदद की गुहार!

मध्य प्रदेश : जिला रीवा ग्राम पंचायत सरूई जनपद पंचायत त्योम्पर अंतर्गत ग्राम गडरगवां वृत्त गढ़ी तहसील त्योंथर गांव के विजय कुमार ने सभी पीड़ित गांव वासियों के हस्ताक्षर समेत कलेक्टर महोदय को लिखा शिकायत पत्र के माध्यम से शासन प्रशासन तक अपनी आवाज पहुंचाना चाहते हैं

क्या है पूरा मामला?

कलेक्टर महोदय को रास्ता खुलवाने बारे लिखा शिकायत पत्र सौंपा

विषयान्तयत लेख है कि ग्राम पंचायत सरूई जनपद पंचायत त्योम्पर अंतर्गत ग्राम गडरगवां वृत्त गढ़ी तहसील त्योंथर की आसाजी खसरा कमांक 352/2 जो कि शासकीय भूमि है एवं इसी तरह आराजी खसरा क्रमांक 352/1/2 व 352/1/1 निजी स्वामित्व पट्टे की भूमि है उक्त भूमियों से होते हुए ग्राम गडरगक से कोटिहा टोला का रूढिगत व प्राचीन मार्ग स्थित रहा जिससे कोटिहा टोला के लोगो का आना-जाना एवं कृषि उपकरण हल, बैल, ट्रैक्टर आदि का आवागवन पुश्तैनी रूप से होता रहा तथा इतना ही नहीं ग्राम पंचायत सरूई द्वारा उक्त मार्ग में वर्ष 2017 में गिट्टी व भोरमीकरण भी किया गया था जिसमे शासन का लगभग 56000 रूपये की लागत लगी है परन्तु हाल ही में गांव के कुछ सरहम लोगों द्वारा उक्त मार्ग की जोताई करके अरहर की फसल व कुछ शासकीय भूमि पर मकान व बाड़ी लगा लिया गया है। जिससे उकत मार्ग से लोगो का आना-जाना बंद कर दिया गया है यदि गांव में कोई भी व्यक्ति बीमार पड़ जाता है तो उसको आने जाने वाले. मार्ग अवरोधित कर दिया गया है तथा उक्त मार्ग को कहा गया तो गाँव के ही यादव परिवार के गोगवा देवी के पुत्र राधेश्याम यादव, बनवारीलाल राजेन्द्र यादव पिता मलाघर यादव लड़ाई झगड़ा के लिए आमादा होते है इतना ही नहीं जो शासकीय भूमि है। उस पर गाँव के सरहंग व्यक्ति पुष्पेन्द्र सिंह व कान्ति सिह पिता अवधेश सिंह निवासी ग्राम गडरग्वां द्वारा उक्त मार्ग पर भकान बनाकर बाडी लगा ली गयी है कहा जाता है कि इधर से नही निकलने दूंगा अगर आने जाने का प्रयास करोगे तो जान से खत्म कर देंगे जबकि कोटिहा टोला में लगभग 1000 लोगो की आबादी है इसी मार्ग से आना जाना है ऐसी स्थिति में उक्त मार्ग की जांच कराकर अविलम्ब खोलवाया जाना चाहिए जिससे गांव के लोगो का रास्ता बहाल हो सके जबकि उक्त मार्ग के अलावा कोई भी वैकल्पिक गार्ग मौजूद नहीं है। “अतः विनम्र निवेदन है कि ग्राम पंचायत सरूई जनपद पंचायत

ये कागजों पर अभी भी अति दुर्गम प्रभावित इलाका माना जाता है. यहां के साफ सुंदर हरे भरे जंगल मन मोहने वाले हैं लेकिन यहां रहने वाले लोगों की जिंदगी में दुश्वारियां भी कम नहीं हैं. आजादी के 70 साल बाद भी यहां पहुंचने के लिए एक अदद सड़क नहीं है. गांव से पंचायत सचिवालय कुछ किलोमीटर की दूरी पर है. सरकार से मिलने वाली सभी योजनाओं का लाभ लेने के लिए गांव वालों को यहीं जाना पड़ता है. लेकिन दूरी तय करने के लिए उन्हें कई किलोमीटर का सफर तय करना पड़ता है.

किसी ने भी नहीं सुनी गुहार!

गांव वाले सालों से यहां रास्ता की मांग कर रहे हैं. और यहां का रास्ता दुर्गम होने की वजह से राजनीतिक दलों के उम्मीदवार भी यहां वोट मांगने नहीं आते हैं. तो वहीं स्थानीय जनप्रतिनिधि से उन्हें सालों से सिर्फ आश्वासन मिलता है. गांव के समाजसेवी युवकों ने प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री को भी मीडिया के माध्यम से भी अपनी समस्या से अवगत कराया जाएगा . यहां तक कि लोगों की मदद के लिए तैयार रहने वाले जनप्रतिनिधियों से भी गुहार लगाई की वो उनकी बातों को सही प्लेटफार्म तक पहुंचा दें. गांव के विजय कुमार ने ज्ञापन के जरिए कलेक्टर साहब से आग्रह किया कि वो एक बार मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री से गांव का रास्ता बना देने के लिए बात करें. गांव वालों का मानना है कि जनप्रतिनिधि के बोलने से सीएम जरूर ध्‍यान देंगे. लेकिन कही से कोई मदद नहीं मिली.

गांव वालों कलेक्टर को लिखा खत से रास्ता परंतु गांव के कुछ दबंग लोग यह रास्ता बनने में रोडा अटका रहे हैं
सब तरफ से निराश होकर गांव के युवकों ने खुद से ही रास्ता बनाने का निर्णय लिया परंतु गांव के ही कुछ दबंग किसम के लोगों ने उन्हें रोक दिया। इसलिए रास्ता बने में विजय को पूरे गांव का सहयोग नहीं मिला गांव के युवकों का कहना है कि उन्होंने एक अस्थाई सड़क या कहें पगडंडी बनाया है. इससे उनकी समस्याओं का समाधान नहीं हुआ है. बड़े बड़े पत्थरों को काटना और छोटी-छोटी बरसाती नदियों पर पुल बनाना उनके लिए संभव नहीं है.

इसमें लाखों- करोड़ों का खर्च है, हम गांव वालों ने एक पहल की है. इस पहल को सरकार का साथ मिल जाएगा तो हमारी समस्याओं का समाधान हो जाएगा. गांव वालों के इस जज्बे को स्थानीय लोगों ने सराहा है. उन्होने कहा कि से विजय कुमार गांव के बीच रास्ता बनवाने के लिए वो प्रयासरत हैं. लेकिन विभाग की तरफ से क्लीयरेंस नहीं मिल रहा है.यही वजह है कि सड़क निर्माण में देरी हो रही है. वहीं रीवा के कलेक्टर ने पूरे मामले को देखने की बात कही है. परंतु अभी तक नहीं हुई कोई कार्यवाही पीड़ित ग्रामीणों ने लगाई सरकार से मदद की गुहार।

त्योंथर के गडरगवां कोटिहा टोला का रूढ़ीगत व प्राचीन, मार्ग अविलम्ब खोलवाए जाने की कृपा की जाय प्रार्थीगण माननीय के सदा आभारी रहेंगे।

ई खबर मीडिया के लिए ब्यूरो देव शर्मा की रिपोर्ट

बीएसईएच कक्षा 12वीं का रिजल्ट घोषित, जीएसएसएस मांधना में परीक्षा परिणामों में पहले की तरह लड़कियों का दबदबा

पंचकूला / मोरनीः मांधना स्कूल के बच्चों ने 12वीं की परीक्षा में मारी बाजी। दिनांक 30-4-2024 को हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड भिवानी द्वारा 10+2 परीक्षा का वार्षिक परिणाम घोषित किया गया। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय मांधना (भोज मटोर) में 12वीं के छात्रों का परिणाम 100%। रहा। कामर्स संकाय में सिमरन पुत्री वीरेन्द्र शर्मा ने 92% लेकर प्रथम स्थान तथा निलाक्षी पुत्री धर्मपाल ने 87.8% लेकर द्वितिय स्थान तथा और शिवानी पुत्री अरुण कुमार तृतीय स्थान प्राप्त किया। सागर ने कला संकाय में 86.4% अंक लेकर प्रथम स्थान प्राप्त किया। नितीश और प्रीति ने दूसरा और तीसरा स्थान पर आए। प्रिंसिपल अंजली सिंह ने सभी छात्रों अभिभावको तथा स्कूल स्टाफ को शुभकामनाएँ दी तथा परीक्षा परिणाम के लिए स्कूल स्टाफ को श्रेय
दिया।

मांधना स्कूल की मेधावी छात्राओं के संग प्रिंसिपल अंजली सिंह

वहीं सरपंच पंच पाल शर्मा ने प्रथम, द्वितिय व तृतीय स्थान पर आने वाले छात्रों को स्वतन्त्रता दिवस पर निजि कोष से एक लाख नगद पुरस्कार देने की घोषणा की ताकि बच्चों को उच्च शिक्षा ग्रहण करने में प्रोत्साहन मिलें। मंगलवार को घोषित हुए हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के परीक्षा परिणामों में पहले की तरह लड़कियों बाजी मारी कामर्स संकाय में मांधना की सिमरन ने 92 प्रतिशत अंक लेकर खंड में प्रथम स्थान प्राप्त किया और निलाक्षी ने 87 प्रतिशत अंक लेकर द्वितीय स्थान प्राप्त किया। वही सिमरन
कामयाब होने के लिए शुरू से मेहनत करती आ रही है। वहीं कला संकाय में मांधना स्कूल के टॉपर सागर पुत्र दिनेश कुमार ने 86 प्रतिशत अंक लेकर खंड में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। द्वितीय स्थान पर नितेश 81% और तृतीया पर प्रीति 80% अंक लेकर विद्यालय का नाम रोशन किया है। विद्यालयों की बात करें तो मोरनी खंड के सभी विद्यालयों का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा है। मांधना स्कूल के आर्ट के 14 में से
सभी छात्र और कॉमर्स के सभी 4 छात्रों ने परीक्षा पास की। कॉमर्स संकाय में सिमरन और निलाक्षी प्रथम व द्वितीय स्थान लेने सफलता प्राप्त करने में कामयाब रहे है। विद्यालय का नाम रोशन किया है। खंड शिक्षा अधिकारी अनूप नांदल ने सभी छात्रों को उत्तम प्रदर्शन पर बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इसके साथ ही उन्होंने अध्यापकों को छात्रों की मेहनत करवाने के लिए प्रशंसा की।
प्रिंसिपल अंजली सिंह ने ई खबर मीडिया संवाददाता को जानकारी देते हुए बताया राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय मांधना के सभी विद्यार्थियों ने प्रथम श्रेणी में अपनी परीक्षा उत्तीर्ण की और 18 में से 7 बच्चे मेरिट में आए है, जिन्होंने 80 प्रतिशत अंक लेकर विद्यालय व मोरनी खंड का नाम रोशन किया।

ई खबर मीडिया के लिए हरियाणा ब्यूरो देव शर्मा की रिपोर्ट

बल्देवगढ़ नगर की बजरंग कॉलोनी में लाइट न होने के कारण रोड पर लाइट की मांग

बजरंग कॉलोनी में पड़ा अंधेरा बल्देवगढ़ नगर के बमोरी तीगेला बजरंग कॉलोनी वार्ड नंबर 11 रोड पर लाइट खराब होने के कारण कॉलोनी में अंधेरा पड़ गया गर्मियों के समय जीव जंतु निकलते हैं इसके बाद भी रोड पर लाइट नहीं सुधारी जा रही है जिसके कारण लोगों को काफी समस्या आ रही है आने जाने में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है यहां के लोगों को हनुमान मंदिर में जाने की रास्ते में लाइट नहीं हो रहा है वार्ड वासियों ने मांग मांगी के रोड लाइट सुधारी जाए नगर परिषद ध्यान नहीं दे रही है

मांधना के मेधावी छात्रों को निजी कोष से एक लाख की प्रोत्साहन राशि 15 अगस्त को आवंटित करने का किया ऐलान: पंचपाल शर्मा

मोरनी: राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक वि‌द्यालय मांधना (भोज मटोर) में 10+2 छात्रों का परिणाम 100%. रहा। मोरनी खंड के मांधना स्कूल के बच्चों ने 12वीं की परीक्षा में मारी बाजी। जिसमें प्रथम द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों को सरपंच पंचपाल शर्मा ने कुल एक लाख नगद इनाम राशि की घोषणा की है। दिनांक 30-4-2024 को हरियाणा वि‌द्यालय शिक्षा बोर्ड भिवानी द्वारा 10+2 परीक्षा का वार्षिक परिणाम घोषित किया गया। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक वि‌द्यालय मांधना (भोज मटोर) में 10+2 छात्रों का परिणाम 100%. रहा। कामर्स संकाय में सिमरन पुत्री वीरेन्द्र शर्मा ने 92% अंक लेकर प्रथम स्थान तथा निलाक्षी पुत्री धर्मपाल ने 87.8% लेकर द्वितिय स्थान तथा सागर ने कला संकाय में 86.4% अंक लेकर तृतीय स्थान प्राप्त किया। मोरनी पंचायत संगठन के प्रधान सरपंच पंचपाल शर्मा ने सभी छात्रों अभिभावको तथा स्कूल स्टाफ को शुभकामनाएँ दी तथा परिक्षा परिणाम के लिए स्कूल स्टाफ व प्रधानाचार्या अंजली सिंह को श्रेय दिया। ई खबर मीडिया हरियाणा ब्यूरो को जानकारी देते हुए सरपंच पंच पाल शर्मा ने बताया की प्रथम, द्वितिय व तृतीय स्थान पर आने वाले छात्रों को स्वतन्त्र‌ता दिवस पर निजि कोष से क्रमश: 50,000/, 30000/ व 20,000/- नगद पुरुस्कार राशि देने की घोषणा की ताकि बच्चों को उच्च शिक्षा ग्रहण करने में प्रोत्साहन मिलें।

ई खबर मीडिया के लिए हरियाणा ब्यूरो देव शर्मा की रिपोर्ट

डेढ़ साल की बेटी सानवी व पति अचानक लापता, माँ परेशान सरकार से लगाई मदद की गुहार!

महाराष्ट्र: ज़िला पुणे थाना क्षेत्र देहू रोड अलकापुरी आर्मी कॉलोनी देहू रोड का मामला जिसमें सोनाली डबरू कामले ने बताया कि मेरे पति डबरू तुकाराम कामले 45 वर्ष और डेढ़ साल की छोटी बच्ची जिसका नाम सानवी डबरु कामले कहीं चले गए हैं 12 अप्रैल 2024 को 12: 00 के करीब दुकान से सामान लेने गए सोनाली ने कहा कि आप छोटी बच्ची को क्यों साथ ले जा रहे हो परंतु पति तुकाराम कामले बच्ची को ले गए और सामान लेने गए हुए आज तक वापस नहीं आए उनकी गुमशुदगी की रिपोर्ट 25 अप्रैल 2024 को 10: 30 सुबह लिखवा थाना में रिपोर्ट दर्ज करवाई और कहा कि मेरे पति और बच्ची को ढूँढा जाए पुलिस अधिकारियों ने पति के नंबर पर फ़ोन करने की कोशिश की तो वह भी स्विच ऑफ आ रहा है परंतु पुलिस अधिकारियों ने आश्वासन दिलाया जब भी फ़ोन ऑन होगा तो उनकी लोकेशन ट्रेस कर ली जाएगी और उन्हें ढूँढकर परिवार को वापस कर दिया जाएगा। पीड़िता पत्नी सोनाली डबरू कामले ने पति और बच्ची हुई लापता की रिपोर्ट थाना में दर्ज करवाई। यह मामला पुणे जिले का है। पत्नी का कहना है कि वह अपने परिवार के साथ रह रही थी। उसकी बेटी सोनाली और पति को किसी ने किडनैप तो नहीं कर ले गया होगा। पत्नी सोनाली डबरू कामले ने देहू रोड में पुलिस को आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।

क्या है पूरा मामला?

सोनाली डमरू कमले पति डबरू तुकाराम कामले 45 वर्ष बच्ची का नाम संवि डबरू कामले 12 / 4 / 2024 को लापता या कहीं चले गए किडनैप तो नहीं कर ले गया और पत्नी ने पति डब्लू तुकाराम कामले और बेटी के किडनैप होने की शिकायत थाना में आवेदन दिए थे उसी बीच मेरी पति और बेटी अभी तक वापस नहीं आई क्योंकि हमें पूरा यक़ीन है उसे कोई किडनैप कर ले गया होगा। पत्नी सोनाली डबरू कामलेने उच्च अधिकारियों को शिकायत पत्र लिखा और न्याय गुहार मांगी और कहाँ की मेरी बेटी और पति किडनैप कर लिया है उसे जल्दी से जल्दी ढूँढना होगा सरकार से लगाई न्याय की गुहार।

आरोपी ने मेरी बेटी को कहाँ और किस हाल में रखा हुआ होगा कुछ पता नहीं और अब फ़ोन भी स्विच ऑफ आ रहा नहीं लगता है। खोज बिन करने के लिए मेंने पुलिस से आवेदन दिया कि वह उन्हें ढूँढ सके उचित करवाई करने की कृपा करे।

सामाजिक स्तर पर को मदद के लिए बोला परंतु नहीं मिली किसी से मदद।

आसपास काफ़ी खोजबीन पर कुछ पता नहीं चल पा रहा है। पिता का कहना है कि इससे पहले भी उसकी बेटी सानवी और पति तुकाराम के साथ से ग़लत ना हो गया हो पत्नी ने बताया कोई किडनैप कर ले गया होगा। पत्नी सोनाली डबरू कामले को यक़ीन है कि दोनों लापता हो गऐ। पुलिस के द्वारा अभी तक बेटी व पति को नहीं खोजा गया तथा परिवार जनों का रो-रो कर बुरा हाल है कि हमारी बेटी और पति कहाँ और किस हाल में होगी अगर कल को मेरी बेटी और पति को कुछ होता है तो इसका सीधा जिम्मेवार कौन होगा।

थाना अध्यक्ष और उच्च पुलिस अधिकारी मामले की जांच पड़ताल कर रही है। पत्नी सोनाली ने लगाई शासन प्रशासन से मदद की गुहार। वही लड़की की माता ने कहा के पुलिस मामले की गहराई से जांच करे और मेरी बेटी और पति की खोज की जाए, वहीं अधिकारियों से जब यह बात कही तो उन्होंने भी बात को टालमटोल कर दिया और हमारी कोई मदद नहीं की।

पुलिस में दर्ज करवाया शिकायत पत्र

गुमशुदा व्यक्ति का पंजीकरण दर्ज
Date / Time (तारीख 25/04/2024 11:00 48
गुमशुदा व्यक्ति पंजीकरण संख्या 0038/2024 जिला पुणे, रिपोर्ट दर्ज करवाई दिनांक व 25/04/2024 10:30 घंटे गुम होने की तारीख और समय (12/04/2024 00:00)। पता, अलकापुरी आमी कालनी देहूरोड लापता व्यक्ति का विवरण:डबरू तुकाराम काबले
संरक्षक का नाम : तुकाराम
45 वर्ष , पता अलकापुरी देहूरोड, जिला पुणे महाराष्ट्र।

सोनाली डबरू कामले ने बताया कि जिस किसी को भी मेरी बेटी का पता बताता है उसे ईनाम रखा गया है, और आरोपी लापता बेटी और पति का कोई भी सुराग लगता है तो उसे परिवार को वापिस सौंपा जाए। माँ ने कहा बेटी सानवी और पति तुकाराम का किसी को पता चलता है तो वह इस 9371687785 नंबर पर संपर्क करें और परिवार की मदद करें।

 

ई खबर मीडिया के लिए ब्यूरो देव शर्मा की रिपोर्ट

कुमारी देवी यादव बनना चाहती यूट्यूब पर सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली यूट्यूबर

उत्तरप्रदेश: ज़िला बलरामपुर पोस्ट रामतला तहसील तुलसीपुर, पछतेड़वा थाना ग्राम लालभरिया कुट्टी रामतला की रहने वाली कुमारी देवी यादव उम्र 25 में अपनी रिल्स को ज़्यादा से ज़्यादा लोगों तक पहुँचाना व सब्सक्राइबर तक पहुँचाना चाहती हैं ताकि उसके परिवार में जो ग़रीबी से गुजर रहा है। उसे थोड़ी निजात मिल सके आने वाले समय में सोशल मीडिया पर अपना एक नाम और अपनी पहचान बनाना चाहती है ताकि वह अपने घर परिवार की जिम्मेवारी उठा सके। वही मीडिया से बात करते हुए कुमारी देवी यादव ने बताया कि हाल ही में उन्होंने यूट्यूब पर अपना जो अकाउंट बनाया हुआ है थोड़े दिन में वह इंस्टाग्राम और फ़ेसबुक पर भी अपने फ़ेसबुक अकाउंट बनाएंगे और उसके माध्यम से ज़्यादा से ज़्यादा लोगों तक जुड़ेंगी। कुमारी देवी ने बताया कि वह अपने राज्य और अपने गाँव और अपनी तहसील और अपने क्षेत्र का नाम रोशन करना चाहती है।

जो अपने यूट्यूब वीडियो से देश के सेंकड़ो लोगों के दिलों पर राज करती हैं। कुमारी देवी यादव का यूट्यूब पर अकाउंट @Kumarideviup47, 215 सब्सक्राइबर्स, 1.1K वीडियोस के नाम से है जिसके कोई भी रील आते ही हिट हो जाता है। वहीं कुमारी देवी के फैन्स भी उनके यूट्यूब शार्ट रिल्स का बेसब्री से इंतज़ार करते हैं। इसके साथ कुमारी देवी सोशल मीडिया क्वीन भी कही जाती हैं, सोशल मीडिया पर उनकी सक्रियता देखते ही बनती है। वे अक्सर अपने नए पोस्ट फैन्स के साथ साझा करती हैं। ऐसे में कुमारी देवी यादव ने एक और खुशखबरी को अपने चाहने वालों के साथ शेयर किया है।

कुमारी देवी यादव के हुए 215 सब्सक्राइबर

दरअसल उत्तर प्रदेश ज़िला बलरामपुर पोस्ट रामतला तहसील तुलसीपुर पछतेरवा थाना लालभरिया की पहली ऐसी युवती हैं, जिन्हें ज़्यादा लोग पसंद करते हैं। वहीं कुमारी देवी यादव ज़्यादा फॉलोअर्स के साथ यूट्यूब शार्ट रील्स इंडस्ट्री की उभरती हुई सेलेब्रिटी बनना चाहती हैं। कुमारी देवी 215 फॉलोअर्स के साथ आती हैं, कुमारी देवी यादव ने बताया कि वह एक बहुत ही छोटे गरीब परिवार से ताल्लुक रखती हैं वह सोशल मीडिया रेल्स यूट्यूब पर एक नया इतिहास लिखना चाहती हैं और अपने ज़्यादा से ज़्यादा फॉलोअर्स बढ़ाना चाहती हैं इसके लिए कुमारी देवी ने अपने चाहने वालों को कहा है कि वह @Kumarideviup47 नाम से जो यूट्यूब पर अकाउंट है उसे ज़्यादा से ज़्यादा लाइक करें सब्सक्राइब करें और कुमारी देवी ने एक वीडियो अपने यूट्यूब अकाउंट पर शेयर किया है, जिसमें वे रील्स में चाहने वालों को मंत्र मुग्ध कर रही है

ई ख़बर मीडिया के माध्यम से फैन्स के लिए लिखा प्यार भरा नोट

कुमारी देवी यादव ने अपने फैन्स के लिए वीडियो के साथ एक प्यार भरा नोट भी लिखा है। वे लिखती हैं, 215 फॉलोअर्स का प्यार! मैं खुश नहीं बल्कि बेहद खुश हूँ। आपने कुमारी देवी को जितना प्यार दिया है, उसकी किसी से तुलना नहीं की जा सकती। आप हो तो देवी यादव है! आप सभी का धन्यवाद’। इसके साथ ही उन्होंने लोगों को भी थैंक यू बोला है। कुमारी देवी यादव अपने इन सभी वीडियो को ज़्यादा से ज़्यादा व्यूज आए इस के इंतज़ार में हैं। वह सभी रील बड़ी मेहनत से बनती हैं कुमारी देवी यादव ने मीडिया के माध्यम से अपने चाहने वालों को यह संदेश भी दिया है कि लोग उनकी वीडियो और रील ज़्यादा से ज़्यादा लाइक शेयर और सब्सक्राइब करें।

ई खबर मीडिया के लिए ब्यूरो देव शर्मा की रिपोर्ट

 

 

आरोपी गणेश 14 साल के विवेक को मुजफ्फरनगर में काम दिलाने के बहाने ले गया, घर वालों को नहीं कर रहा वापस!

उत्तर प्रदेश: ज़िला गाजियाबाद वैशाली सेक्टर 4 की रहने वाली सुमिता ने बताया आराम की चाहत में अगर आप किसी नाबालिग को घरेलू काम के लिए रख रहे हैं तो सावधान रहें, यह क़दम आपको कभी भी बड़े संकट में डाल सकता है। सीधे तौर पर बालश्रम के आरोप में सजा तो मिलेगी ही। यहाँ तक तो फिर भी गनीमत है, मगर नाबालिग ने किसी लैंगिक अपराध का आरोप लगा दिया तो फिर ज़िन्दगी के कई साल तो जेल के सीखचों के पीछे गुजरना तय है। हाल में घटी कुछ घटनाएँ, इसकी बानगी हैं। इस तरह की सबसे ताजी घटना 25 अप्रैल 2024 की है।

गाजियाबाद ज़िला पुलिस ने वैशाली सेक्टर 4 मैं माता सुमिता पुत्र विवेक उम्र 14 साल को गणेश नाम का आदमी उम्र 45 वर्ष है काम लगवाने के सिलसिले में 3 जनवरी 2024 को 11: 00 बजे मुजफ्फरनगर ले गया वहाँ कुत्ता घुमाने का काम था जो नेपाल के मूल निवासी हैं उन्होंने 25 अप्रैल 2024 को थाना में रिपोर्ट दर्ज करवाई थानाध्यक्ष ने आश्वासन दिलाया कि जल्दी से जल्दी तुम्हारा पुत्र विवेक तुम्हारे पास होगा और उन्होंने आरोपी गणेश को फ़ोन लगाया और फ़ोन पर गणेश ने सोमवार का टाइम दिया के सोमवार को 10: 00 विवेक को तुम्हारे हवाले कर दिया जाएगा उसने बच्चे को परिवार के हवाले नहीं किया और आनाकानी करने और अब गणेश ने घर वालों का फ़ोन भी उठाना बंद कर दिया है माता सुनीता ने कहा कि मेरा बच्चा कहाँ और किस हाल में होगा कुछ पता नहीं आखरी बार मैंने अपने बच्चों से 25 तारीख को बात की थी बात करने के दौरान जो मालकिन है जहाँ विवेक कुत्ता घुमाने का काम करता है सुमित से ज़्यादा देर बच्चों की बात ना होने दी और मेरा 14 साल का नाबालिक बच्चा को मुजफ्फरनगर में बंदी बनाकर रखा गया है तथा मेरी सरकार से अपील है कि मेरी मदद की जाए और मेरे बच्चे को जल्दी से जल्दी वापस दिलाया जाए पीड़िता सुमित ने कहा कि मेरा बेटा विवेक 14 साल का है और हमने अपने गाँव नेपाल जाना है परंतु गणेश नाम का व्यक्ति उसे वापस नहीं कर रहा माता सुनीता ने विषय में शिकायत दर्ज करवाई है। घर में काम करने वाले विवेक का आरोप है कि काम के बहाने लाए थे और जबरन घर का काम कराने लगे। मौका गणेश उससे जबरदस्ती छेड़खानी किया करते थे। आरोप के आधार पर केस दर्ज कर पुलिस जांच और तलाश में जुटी है।

ऐसे मामलों की गंभीरता समझने वाले विधि अधिवक्ता कहते हैं कि आरोपित ने अपराध किया या नहीं यह तो बाद की तफ्तीश में पता चलेगा। जैसा माहौल है, ऐसे मामलेे में केस दर्ज होने के साथ जेल जाने का रास्ता तैयार हो जाता है और आरोपित यह सिद्ध नहीं कर पाया कि उसने लैंगिक अपराध नहीं किया तो फिर उसकी ज़िन्दगी जेल के सीखचों मेें गुजरनी तय है। पीड़ित के नाबालिग होने पर पॉक्सो एक्ट लगते ही, आरोपित की ज़िन्दगी दो जख से बदतर होने से कोई रोक नहीं सकता।

माता सुनीता ने कहा ऐसे कई गिरोह चल रहे हैं

क्या इस संकट से निजात पाया जा सकता है। जैसे मेरा बेटा विवेक को कम के बहाने गणेश नाम का आदमी ले गया। सुमित ने बताया कि कई गिरोह सक्रिय हैं नाबालिगों को काम पर रखवाने वाले कई गिरोह सक्रिय हैं। जो नेपाल, पश्चिम बंगाल, बिहार जैसे दूसरे प्रांत से लाकर बच्चियों को घर में काम पर रखवा देते हैं। मोटे तौर पर वे दोनों पक्षों से दलाली लेते हैं। जिन नाबालिगों को काम पर रखवाते है उनके अभिभावक और जिनके घर पर काम करती है, दोनों से बकाएदा एक महीने की आधी तय रक़म भी ले लेते हैं। वह तो अपना काम करके चले जाते है, लेकिन बाद में बालश्रम कानून में फंसकर, परेशान काम पर रखने वाले होते हैं। बाल श्रम कानून में तो सजा उतनी नहीं है, लेकिन इसके साथ जब आरोप लगते हैं तो वह लैगिंक अपराध के होते हैं, जिनसे बच पाना संभव नहीं हो पाता है।

कई बार पकड़े जा चुके है गिरोह के लोग सुमिता ने बताया

मानव तस्करी में लिप्त गिरोह के लोग कई बार पकड़े भी जा चुके है। अभी करीब छह महीने पहले ही दुकान और मकान में काम करने वाले बच्चों को मुक्त कराया गया था। मानव तस्करी विरोधी इकाई थाना पुलिस ने गोरखपुर रेलवे स्टेशन से पकड़कर जेल भेजा था। इसके पहले चौरीचौरा में भी गिरोह के लोग पकड़े जा चुके हैं।

माता सुनीता ने लगाई न्याय की गुहार

सुमित ने मीडिया के माध्यम से बताते हुए कहाँ है कि मेरे बेटे विवेक 14 वर्ष को गणेश नाम का आदमी ले गया है वह अब उसे वापस करने में आनाकानी कर रहा है और ना उससे बात करवा रहा है गणेश के मुताबिक विवेक को कुत्ता पालने का काम मुजफ्फरनगर के एक कोठी में दिया गया है परंतु वहाँ की जो मकान मालिक है ना परिवार वालों से बात करने देती है और ना उसे वापस गणेश के साथ भेजते हैं माँ सुनीता ने कहा कि मेरा बच्चा कहाँ और किस हाल में होगा अगर मेरे बच्चे को कुछ भी होता है तो इसका जिम्मेवार गणेश वह जहाँ काम कर रहा है उसके मालिक होंगे सरकार से गुहार लगाई और पुलिस थाना मैं 25 अप्रैल 2024 को रिपोर्ट दर्ज करवाई जब पुलिस के थाना अध्यक्ष ने आरोपी गणेश से बात की तो आरोपी गणेश ने बताया कि उनका बेटा सोमवार को 10: 00 तक घर आ जाएगा परंतु ऐसा नहीं हुआ। तब सुमिता और परिवार ने नम आंखों से मीडिया के माध्यम से मदद की गुहार लगाई।

ई खबर मीडिया के लिए ब्यूरो देव शर्मा की रिपोर्ट

1 साल 4 महीने से बेटी तुलसी हुई लापता, पिता परेशान सरकार से लगाई न्याय की गुहार!

मध्यप्रदेश: ज़िला भोपाल थाना क्षेत्र खजूरी सड़क ग्राम बरखेड़ा बोंदार का मामला जिसमें प्रीतम पिता स्वर्गीय घनश्याम दोहरे वह माता चंद्राबाई प्रीतम ने बताया कि वह 2021 में जेल चले गए थे जेल जाने के बाद जो उसके बच्चे नानी के घर चले गए वहाँ रहने लगे पप्पू कुशवाहा जो प्रीतम के साडू है उसी ने जिस की बच्ची के साथ 2 महीने तक शारीरिक शोषण करता रहा फिर बच्ची तुलसी दोहरे ने जेल में आकर प्रीतम को सारी सच्चाई बताएँ बच्ची ने बताया कि उसके मौसा ही उसके साथ इसलिए कई महीनो से बलात्कार कर रहे हैं 14-9-2023 को जेल में जाकर अपने पिता प्रीतम दौरे को सारी सच्चाई बताई फिर बेटी की माता ने 16/ 9 /2022 को गोविंदपुर थाना में रिपोर्ट दर्ज करवाई पप्पू यादव को गिरफ्तार किया जाए। जब बेटी तुलसी धोरे अपने पिता को जेल में सारी सच्चाई बताने गई उसके बाद से मैं लापता हो गई वह प्रीतम के माँ ने 1 जनवरी 2023 को हुई फिर लापता की रिपोर्ट थाना में दर्ज करवाई। यह मामला भोपाल जिले का है। पिता का कहना है कि वह अपने परिवार के साथ रहा था। उसकी बेटी तुलसी दोहरे को पप्पू कुशवाहा किडनैप कर ले गया। पिता खजूरी सड़क में पुलिस को आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।

क्या है पूरा मामला?

प्रीतम दोहरे पिता स्वर्गीय घनश्याम दोहरी बोंदार थाना खजूरी सड़क ज़िला भोपाल के रहने वाला है। 1 / 1 / 2023 में बेटी तुलसी दोहरे लापता के समय उम्र 13 वर्ष कहीं चले गए या लड़की के मौसा पप्पू कुशवाहा उसे किडनैप कर ले गया और मेरी बेटी के किडनैप होने की शिकायत थाना में आवेदन दिए थे उसी बीच मेरी बेटी तुलसी धोरे अभी वापस नहीं आई क्योंकि हमें पूरा यक़ीन है पप्पू कुशवाहा उसे किडनैप कर ले गया प्रीतम धोरे ने बताया जब उसे जेल में बेटी ने आकर बताया की मौसी मेरे साथ पिछले 2 महीने से ग़लत काम कर रहा है और मुझे जान से मारने की धमकियाँ दे रहा है। तब मेरी पत्नी ने थाना खजूरी सड़क वह अन्य सभी उच्च अधिकारियों को शिकायत पत्र लिखा और न्याय गुहार मांगी और कहाँ की मेरी बेटी को पप्पू कुशवाहा ने किडनैप कर लिया है उसे जल्दी से जल्दी ढूँढना होगा सरकार से लगाई न्याय की गुहार।

पिता ने कहा कि जिस किसी माताओं, बहनों, भाइयों, बुजुर्गों, मेरी बच्ची तुलसी की सूचना मिलती है बताएं पिता प्रीतम ने सभी से मदद की अपील की है कि मेरी बेटी जी कहीं किसी को भी कहीं भी दिखाई देती है तो वह परिवार को बताएं पिता ने बताया के परिवार का रो-रो कर बुरा हाल है मेरी बच्ची कहां और किस हाल में होगी कुछ पता नहीं है पीड़ित पिता ने लगाई मदद की गुहार

आरोपी ने मेरी बेटी को कहाँ और किस हाल में रखा हुआ होगा कुछ पता नहीं और अब फ़ोन नहीं लगता है। जब पूछा कि तुम कहा हो तो मुझे सही पत्ता नहीं बता रहा है। खोज बिन करने के लिए मेंने पुलिस से आवेदन दिया कि वह उन्हें ढूँढ सके उचित करवाई करने की कृपा करे।

आरोपी पप्पू कुशवाहा द्वारा की गई किडनैप जिसके बाद से वह किडनैप है। पिता अपनी बेटी तुलसी धोरे को खोजने पर इनाम देने की घोषणा की पिता का आरोप है कि पप्पू कुशवाहा ही मेरी बेटी को किडनैप कर ले गया है जब मैं 2021 में जेल में था तब प्रीतम दोहरे की माँ चंदाबाई ने पोते की लापता की रिपोर्ट लिखवाई परंतु आरोपी पप्पू आर्थिक रूप से सक्षम और सुदृढ़ होने की वज़ह से उसे पर पुलिस कोई कार्यवाही नहीं कर रही रसूखदार की वज़ह से हो रही न्याय में देरी।

सामाजिक स्तर पर को मदद के लिए बोला परंतु नहीं मिली किसी से मदद।

आसपास काफ़ी खोजबीन पर कुछ पता नहीं चल पा रहा है। पिता का कहना है कि इससे पहले भी उसकी बेटी तुलसी दोहरे के साथ 2021 से ग़लत काम कर रहा था पिता ने बताया कि पप्पू कुशवाहा ही उसको भाग / किडनैप कर ले गया। पिता को यक़ीन है कि तुलसी का मौसम उसे काफ़ी लंबे समय से परेशान करता आ रहा था और तुलसी दोहरे को किडनैप कर ले गया। पुलिस के द्वारा अभी तक बेटी को नहीं खोजा गया तथा माता-पिता का रो-रो कर बुरा हाल है कि हमारी बेटी तुलसी धोरे कहाँ और किस हाल में होगी अगर कल को मेरी बेटी को कुछ होता है तो इसका सीधा जिम्मेवार पप्पू कुशवाहा होगा।

मौसा पप्पू कुशवाहा ने फिर से तुलसी दोहरे को बहला-फुसलाकर उसके साथ कई बार शारीरिक शोषण किया और लेकर कहीं चला गया किडनैप कर लिया। घटना इलाके में चर्चा का विषय बन गया है। पिता का कहना है कि पप्पू कुशवाहा का ही इस किडनैप में हाथ है परंतु पुलिस अधिकारी मामले की गहराई से जांच नहीं कर रहे।

प्रीतम दोहरी की बेटी को मौसा ही किडनैप कर ले गया है। पिता ने पुलिस को आवेदन देकर न्याय का गुहार लगया है। तुलसी के पिता ने पुलिस में 1 जनवरी 2023 को लापता की रिपोर्ट दर्ज की प्रीतम दोहरे की माँ चंदा बाई ने।

थाना अध्यक्ष और उच्च पुलिस अधिकारी मामले की जांच पड़ताल नहीं कर रही है। पिता ने लगाई शासन प्रशासन से मदद की गुहार। वही लड़की के पिता ने कहाँ के पुलिस मामले की गहराई से जांच नहीं कर रही है और मेरी बेटी तुलसी की खोज भी नहीं कर रही है वहीं उच्च अधिकारियों से जब यह बात कही तो उन्होंने भी बात को टालमटोल कर दिया और हमारी कोई मदद नहीं की।

पिता ने बताया कि जिस किसी को भी मेरी बेटी का पता बताता है उसे ईनाम 10000 रूपये रखा गया है,और आरोपी पप्पू कुशवाहा का पता चलता है सुराग लगता है तो उसे जेल भेजा जाएगा। पिता ने कहा बेटी तुलसी दोहरी का किसी को पता चलता है तो वह इस 8519010581 नंबर पर संपर्क करें।

ई खबर मीडिया के लिए  ब्यूरो देव शर्मा की रिपोर्ट

 

शादी का झांसा देकर लूटी आबरू: युवक ने अब दूसरी युवती से कर लिया विवाह, पीड़िता बोली- मेरी जिंदगी बर्बाद कर दी

उत्तर प्रदेश: जिला गोरखपुर में छोटू राम नाम के शख्स ने शादी का झांसा देकर खजनी थाना क्षेत्र की गुड़िया नाम की युवती से 2 साल तक संबंध बनाए। फिर उसे धोखा देकर गांव बेऊसा की ही युवती से शादी कर ली। पीड़िता थानों और दो चौकियों के चक्कर काटती रही। अब जब आरोपी शादी करके फरार हो गया तो खजनी थाने में रिपोर्ट लिखी गई है। युवती ने बताया कि 2 साल पहले वह छोटा-मोटा घर का काम करती थी। घर में एक साल के बच्चे का काम भी होता था। खजनी थाना गांव बेऊसा के ही रहने वाले छोटू राम ने उन्हीं दिनों शादी का झांसा देकर उसके साथ कई बार दुष्कर्म किया। वह अपने परिवार के सदस्यों और रिश्तेदारों से मिलवाते वक्त कहता था कि मैं इसी से शादी करंगा। जब वह शादी के लिए कहती तो वह बात टाल देता था। आरोप है एक रात को आरोपी युवती के घर आया और दुष्कर्म किया। युवती ने शादी की जिद की तो शादी भी कर ली वह जान से मारने की धमकी देकर चला गया। 27 अप्रैल को थाना खजनी में लिखित में रिपोर्ट दी और कहा कि वह 29 अप्रैल को उसने महिला थाने में शिकायत करने जाएगी, पुलिस ने वहां आरोपी को वहीं आरोपी अभी दूसरी शादी कर फरार है, फिर रात में छोड़ दिया। इसके बाद उसने खजनी थाने में भी शिकायत की। चौकी और थानों के चक्कर काटती रही पीड़िता गुड़िया

आरोपी पति छोटू राम और दूसरी पत्नी


उसे पता लगा कि पति छोटू राम ने किसी युवती से शादी कर रहा है। ये जानकारी उसने पुलिस को दी। परंतु कोई कार्रवाई नहीं हुई गुड़िया थाना चौकी के चक्कर काटती रही पर पुलिस ने अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की। अब शादी करके आरोपी फरार है और कह रहा है कि 14 दिन बाद में खुद आ जाऊंगा। पुलिस ने आरोपी छोटू राम को पकड़ने के लिए कोई संज्ञान नहीं लिया वहीं आरोपी पर दुष्कर्म, जान से मारने की धमकी देने के आरोप में उस पर रिपोर्ट दर्ज कर ली।

सजा दिलवाकर रहूंगी’पीड़ित ने बताया कि पुलिस के कार्रवाई नहीं करने की वजह से आरोपी ने शादी कर ली। उसने पत्नी व उसके घरवालों से भी हकीकत छिपाई है। आरोपी ने उसका जीवन बर्बाद किया है, वह उसे हर हाल में सजा दिलाकर रहेगी।

थाना प्रभारी नवंबर को आरोपी को भी बुलवाया गया था। पुलिस पुलिस आरोपी को पकड़ने के प्रयास कर रही है आज और गुड़िया महिला थाना जा रही है शाम तक परिजनों के आने का इंतजार किया जायेगा दोनों में से किसी के परिजन नहीं आए तो । आरोपी को अगली तारीख पर आने की हिदायत देकर भेज दिया जाएगा । इस बीच पीड़िता खजनी थाने चली गई और कार्रवाई के नाम पर उसे सिर्फ आश्वासन मिला।

पीड़िता गुड़िया ने लगाई सरकार से न्याय की गुहार

पीड़िता गुड़िया 22 वर्ष ने जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी के साथ वह शादी करके दो साल तक रह रही थी उनका एक साल का बेटा भी है आरोपी ने उसकी जिंदगी बर्बाद कर दी है और शादी का झांसा देकर मुझे कहीं का नहीं छोड़ा। दूसरी तरफ आरोपी छोटू राम किसी गांव की ही किसी अन्य लड़की के साथ शादी करके फरार है तथा उसे ढूंढ कर लाने के लिए आज 29 अप्रैल को गुड़िया महिला थाना जा रही है और कंप्लेंट दर्ज करवायेंगी गुड़िया ने कहा के पति छोटू है वह उसके साथ कई साल तक सारे संबंध बनाता रहा और उसके 1 साल का बेटा भी है और उसे बेटे का भविष्य क्या होगा क्योंकि उसका पति छोटू राम किसी अन्य महिला के साथ फरार हो गया और गुड़िया आर्थिक रूप से भी बहुत कमजोर है और उनके परिवार की जो देखरेख कौन करेगा गुड़िया नहीं लगाई सरकार से न्याय की गुहार।

ई खबर मीडिया के लिए हरियाणा ब्यूरो देव शर्मा की रिपोर्ट

राष्ट्रमंडल युवा नेतृत्व शिखर सम्मेलन में आदित्य तकियार राष्ट्रीय ध्वज प्रदर्शित करते हुए व दाएं अन्य भारतीय प्रतिनिधि

भारतीय दूतावास ने केएल में राष्ट्रमंडल युवा शिखर सम्मेलन के नेताओं की मेजबानी की, सम्मेलन मे विक्रम वर्धन (प्रथम सचिव, भारतीय दूतावास केएल), सारा जयाल (निदेशक, युवा मामले मंत्रालय, भारत सरकार), आदित्य तकियार (अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद, चंडीगढ़ संगठन सचिव और पंजाब प्रदेश के पूर्व राज्य सचिव) व अन्य भारतीय प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
सत्त्व और समावेशी विकास के उद्देश्य से एशिया क्षेत्र राष्ट्रमंडल युवा नेतृत्व शिखर सम्मेलन 2024 का आयोजन 26 अप्रैल तक मलेशिया में किया जा रहा है। यह शिखर सम्मेलन राष्ट्रमंडल सचिवालय, ब्रिटिश काऊंसिल और राष्ट्रमंडल युवा परिषद की एक पहल है, जिसका लक्ष्य भारत, बांग्लादेश, पाकिस्तान, मालदीव, सिंगापुर और अन्य देशों के 60 युवा नेताओं को अपने अनुभव और विचार सांझा करने के लिए एक साथ लाना है। सम्मेलन में युवा मामलों के मंत्रालय द्वारा भारत के दो युवा प्रतिनिधियों को आमंत्रित किया गया है। गुरु नानक देव विश्वविद्यालय, अमृतसर पंजाब के छात्र संघ युवा नेता व अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद पूर्व एस.एफ.डी. संयोजक हिमांक अरोरा निवासी अलीगढ़ उत्तर प्रदेश ने बताया कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद, चंडीगढ़ के संगठन सचिव और पंजाब प्रदेश के पूर्व राज्य सचिव आदित्य तकियार इस सम्मेलन में भारत का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। उन्होंने गुरु नानक देव विश्वविद्यालय, अमृतसर से स्नातक और एन. आई. टी. जालंधर से एम. टैक की पढ़ाई की है।
हिमांक अरोरा ने यह भी बताया कि राष्ट्रमंडल युवा नेतृत्व शिखर सम्मेलन के 6 दिवसीय सम्मेलन को 14 सत्रों में विभाजित किया गया है |

ई खबर मीडिया के लिए रिपोर्टर नितिन अरोड़ा की खबर