2.4 C
Munich
Thursday, January 29, 2026
Home Blog Page 61

20 जून की रात पुत्रों के साथ मिलकर की थी हत्या, पुलिस ने किया गिरफ्तार परिवार का आरोप आरोपी दे रहे जान से मारने की धमकी

अनूपपुर: 20 जून की देर शाम करन पठार थाना अंतर्गत लोहारिन टोला में वंश गोपाल यादव (32 वर्ष) की पत्थर से कुचलकर हत्या कर दी गई थी। 21 जून को मृतक के भाई ललन यादव ने थाने में शिकायत दर्ज कराई। ललन यादव के अनुसार, भाजपा नेता बाबूलाल सिंह मार्को ने अपने पुत्रों और भांजे के साथ मिलकर वंश गोपाल की हत्या की। बाबूलाल सिंह मार्को 90 के दशक में पुष्पराजगढ़ क्षेत्र में भाजपा के बड़े नेता थे और उन्होंने 1993 और 1998 में विधानसभा चुनाव भी लड़ा था। फिलहाल, पुलिस ने धारा 302 के तहत मामला दर्ज करते हुए चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

हत्या की घटना

ललन यादव ने बताया कि 20 जून की रात वह अपने छोटे भाई वंश गोपाल के साथ साप्ताहिक बाजार करपा से घर लौट रहा था। लोहारिन टोला के पास बाबूलाल मार्को अपने पुत्र राघवेंद्र सिंह, धनेश्वर, और भांजे पुष्पराज के साथ खड़ा था। जैसे ही दोनों भाई मनीराम बैगा के खेत के पास पहुंचे, चारों ने उन्हें घेर लिया। ललन किसी तरह जान बचाकर भाग निकला। बाबूलाल सिंह कह रहा था कि दोनों को मार दो, बाकी मैं देख लूंगा। घर जाकर ललन ने परिजनों और पड़ोसियों को सारी घटना बताई। 21 जून की सुबह मनीराम के खेत के पास वंश गोपाल का शव मिला, जिसका चेहरा पत्थर से कुचलकर हत्या की गई थी। पुलिस ने चारों आरोपियों के विरुद्ध धारा 302 और 34 के तहत मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया, जहां आरोपियों ने अपना अपराध भी स्वीकार कर लिया है। परंतु रसुकदार होने की वजह से उन्हें छोड़ दिया गया लल्लन लल्लन लल्लन यादव ने बताया कि मैं एकमात्र इकलौता चस्माधिक गवाह हूं और आरोपियों द्वारा मुझे जान से मारने की धमकियां दी जा रही है अगर मुझे भविष्य में कुछ होता है तो इसके जिम्मेवार यही लोग होंगे। हत्या के मुख्य आरोपी साजिश करता बाबूलाल सिंह मार्को है। लल्लन यादव ने यादव ने बताया कि मेरे और मुझे और मेरे परिवार को जान का खतरा है तथा मुख्य आरोपी साजिश करता को गिरफ्तार कर कड़ी से कड़ी सजा दिलाई जाए यादव लल्लन यादव ने लगाई सरकार से मदद की गुहार।

 

पुलिस का बयान

थाना प्रभारी अजय टेकाम ने कहा, “हत्या का मामला दर्ज करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।” परंतु परिवार का आरोप है के मुख्य आरोपी बाबूलाल सिंह मार्को राजनीति से जुड़े होने के कारण पुलिस प्रशासन भी उनके दबाव में काम कर रहा है

तथा लल्लन यादव को न्याय मिलने में देरी लग रही है लल्लन यादव ने बताया कि मुझे मुख्यमंत्री से मदद की गुहार लगाई। लल्लन यादव ने जानकारी देते हुए बताया की मुख्य आरोपी बाबूलाल सिंह खुलेआम आजाद घूम रहा है परंतु प्रशासन पुलिस उसे गिरफ्तार नहीं कर पा रहे हैं क्योंकि वह आर्थिक रूप से बहुत मजबूत हैं इसके दबाव के चलते पुलिस प्रशासन भी कार्रवाई करने में हिचक रहा है।

20 जून की रात पुत्रों के साथ मिलकर की थी हत्या, पुलिस ने किया गिरफ्तार, लेकिन आरोपी बाबूलाल सिंह खुलेआम बेखौफ आजाद घूम रहा है, पीड़ित परिवार ने सरकार से लगाई इंसाफ की गुहार

अनूपपुर: 20 जून की रात को करन पठार थाना अंतर्गत लोहारिन टोला में वंश गोपाल यादव की हत्या के मामले में भाजपा नेता बाबूलाल सिंह मार्को को मुख्य आरोपी बनाया गया है। ललन यादव के अनुसार, बाबूलाल ने अपने पुत्रों और भांजे के साथ मिलकर वंश गोपाल को पत्थर से कुचलकर हत्या कर दी थी। पुलिस ने धारा 302 के तहत मामला दर्ज कर चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया, लेकिन बाबूलाल सिंह अब भी खुलेआम बेखौफ आजाद घूम रहा है। इस स्थिति से नाराज पीड़ित परिवार ने सरकार से इंसाफ की गुहार लगाई है, और मामले में सख्त कार्रवाई की मांग की है। बाबूलाल सिंह 90 के दशक में भाजपा के बड़े नेता थे और उन्होंने पुष्पराजगढ़ क्षेत्र से विधानसभा चुनाव भी लड़ा था।

प्रथम सूचना रिपोर्ट

सउनि मुनीन्द्र गत्वाले और उनके हमराह मर्ग पंचनामा कार्य के लिए ग्राम करपा रवाना हुए थे। वहां ललन प्रसाद यादव ने पुलिस को बताया कि 20 जून की रात वह और उसका भाई वंश गोपाल साप्ताहिक बाजार से घर लौट रहे थे। रास्ते में बाबूलाल सिंह मार्को और उनके सहयोगियों ने वंश गोपाल की हत्या कर दी। 21 जून की सुबह वंश गोपाल का शव मनीराम के खेत के पास मिला।

पीड़ित परिवार की गुहार

पीड़ित परिवार ने मीडिया के माध्यम से सरकार से इंसाफ की गुहार लगाई है।

ई खबर मीडिया के लिए ब्यूरो देव शर्मा की रिपोर्ट

 

नगर पंचायत बंथरा सिकंदरपुर के रास्ते में भरा पानी नगरवासी हुए परेशान : यही हैं बंथरा का विकास

सरोजनीनगर लखनऊ सरोजनी नगर बंथरा क्षेत्र की नगर पंचायत के एक कच्चे रास्ते का निर्माण अभी तक नही किया गया इस रास्ते में बारिश का पानी भरा होने की वजह से दर्जनों परिवार वालो का निकलना मुस्किल होता जा रहा हैं । बंथरा गांव में महीप कुमार पांडेय के घर से लेकर रोड तक की दूरी मात्र 200 मीटर से भी कम होगी व अधिक बारिश होने की वजह से कई बार बारिश का पानी घरों में भी प्रवेश कर रहा है। ग्राम वासियों ने इस रोड के निर्माण हेतु नगर पंचायत कार्यालय में कई बार एप्लीकेशन भी दिया हैं लेकिन इसके बावजूद भी अभी तक कोई भी कार्य की पहल उनके ओर से नही की गई बारिश का पानी भरा होने के कारण लोगो को कीचड़ युक्त रास्ते को पर कर आना जाना पड़ रहा हैं

रास्ते में पिछले कई दिनों से बारिश होने की वजह से पानी भरा हुआ हैं क्युकी बारिश के पानी की निकलने की कोई वेवस्था नही हैं रास्ते में इस तरीके से पानी भरा हुआ है जैसे की कोई तालाब हो। इस रास्ते में कैसे लोगो का आवागमन होता होगा इसकी हकीकत तस्वीरे बयान कर रही हैं।इस रास्ते को सुधार किए जाने के लिए नगर पंचायत के बाबू श्री अंकित जी की ओर से अस्वशान दिया गया की किसी योजना के आने पर इसको नपवाया जायेगा । लेकिन सवाल सबसे बड़ा ये भी हैं की तब तक आम जनमानस को आवागमन में जिस तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा हैं इसकी कल्पना भी नहीं की जा सकती हैं और जिस तरीके से यहां के लोग गंदगी से भरे मैले कुचैले पानी को पार कर प्रतिदिन आ जा रहे हैं इसका दर्द आसानी से समझा जा सकता हैं। क्या यही हैं बंथरा सिकंदरपुर में नगर आ जाने के बाद विकास ।

ब्यूरो रिपोर्ट रजत पांडेय

 

बुलन्दशहर के सियाना में अतिक्रमण हटाने का कार्य जोरों से चालू।

6 जुलाई 2024, सियाना तहसील बुलन्दशहर, जिले में हुआ अतिक्रमण कार्य चालू, चाय की टपरी से लेकर दुकानों की होर्डिंग बैनर तक सब सख्ताई से हटा दिया जा रहा है, शहर में हुआ अतिक्रमण कार्य चालू अधिकारियों समेत पुलिस कर्मी में दिखे गर्मी के मौसम में काम को अंजाम देते हुए दिखाई, बताया यह भी जा रहा है कि योगी आदित्यनाथ जी के आदेश थे, इसकी अभी पुष्टि नहीं हो पाई है, लेकिन कार्य को अंजाम बखूभी दिया जा रहा है, अधिकारियों और पुलिस की जोड़ी काफी सफलतापूर्वक कार्य करते दिखाई दिए, लगभग 10 जगह के अतिक्रमण हटाए गए हैं बताया जा रहा है।

दरभंगा में घर और दुकान जलाने की घटना

दरभंगा के कमतौल थाना क्षेत्र में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां सुरेन्द्र सहनी के घर और दुकान को जला दिया गया। सुरेन्द्र सहनी, पिता स्व. सिबलाल सहनी, ग्राम बरिओल हरिजन टोला, थाना कमतौल, जिला दरभंगा के निवासी हैं। एक वर्ष से वह माधोपट्टी के चौर में रंजीत झा के भठ्ठा के पास अपने पूरे परिवार के साथ रहते हैं और अपनी आजीविका के लिए घर के आगे एक होटल भी चलाते हैं। क्या है पूरा मामला? घटना दिनांक 09-06-2024 को दो बार हुई। पहली बार 11 बजे दिन में और दूसरी बार 07 बजे शाम में। पुराने विवाद के चलते तालटून सहनी, चिन्टू सहनी, श्रवण सहनी, विशाल सहनी, बेबी देवी और सीता देवी ने सुरेन्द्र सहनी और उनके परिवार के साथ मारपीट की और गाली-गलौज की। सुरेन्द्र सहनी ने तत्काल 112 पर डायल कर पुलिस को सूचना दी। हालांकि, उपरोक्त सभी ने अपने क्रोध में रात्री करीब 12 बजे सुरेन्द्र सहनी के घर और होटल को जला दिया। इस आगजनी में सुरेन्द्र सहनी का भारी नुकसान हुआ। उन्होंने बताया कि 10 बतख, 20 मुर्गियां, 50 कबूतर, डी फ्रिज, 10 हजार नगद, दाना, पानी, कपड़े और अन्य सामान जलकर राख हो गए। कुल नुकसान 5 लाख रुपये से ऊपर बताया जा रहा है। सुरेन्द्र सहनी और उनका परिवार किसी तरह अपनी जान बचा पाया, लेकिन वे भी आग में झुलस गए। अगले दिन की घटना दूसरे दिन, 10-06-2024 को सुरेन्द्र सहनी के दोनों बेटे अपनी दादी को मोटरसाइकिल और साइकिल से घर ले जा रहे थे, तभी लालटून सहनी और चिन्टू सहनी ने उन्हें रोका, गाली-गलौज की और मारपीट कर मोटरसाइकिल और साइकिल छीन ली। जब उनकी माँ ने विरोध किया तो उन पर भी हमला किया गया और धमकी दी गई कि वे फिर से आग लगाकर जान से मार देंगे। सुरेन्द्र सहनी की गुहार सुरेन्द्र सहनी ने मीडिया के माध्यम से सरकार और पुलिस से मदद की गुहार लगाई है। उन्होंने दरभंगा के कमतौल थाना के थानाध्यक्ष को एक शिकायत पत्र लिखा है और दोषियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने आगे कहा कि यदि भविष्य में उनके परिवार के साथ कोई अप्रिय घटना घटती है, तो इसके जिम्मेदार उपरोक्त लोग होंगे। उन्होंने सरकार से आर्थिक मदद की भी अपील की है ताकि वह अपने परिवार का पालन-पोषण कर सकें। पुलिस की प्रतिक्रिया पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल कार्रवाई का आश्वासन दिया है। पुलिस अधिकारियों ने घटना स्थल का दौरा किया और सुरेन्द्र सहनी और उनके परिवार से मिलकर मामले की जानकारी ली। पुलिस ने दोषियों की गिरफ्तारी के लिए सघन जांच शुरू कर दी है। इस घटना ने दरभंगा के स्थानीय निवासियों को हिला कर रख दिया है। सुरेन्द्र सहनी और उनका परिवार इस घटना से भयभीत है और उन्हें अपनी जान का खतरा महसूस हो रहा है। वे अब सरकार और पुलिस से मदद की उम्मीद कर रहे हैं ताकि उन्हें न्याय मिल सके और उनके परिवार की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।

ई खबर मीडिया के लिए ब्यूरो देव शर्मा की रिपोर्ट

 

जिला छतरपुर ग्राम मडोरी की रहने वाली उर्मिला अहिरवार के गायब होने से हड़कंप उसकी बेटी रीता अहिरवार ने की शिकायत दर्ज

छतरपुर हरपालपुर मडोरी ग्राम में 65 वर्षीय उर्मिला के गायक होने से इलाके में हड़कंप मच गया है उनकी बेटी रीता एवं परिवार वाले हो रहे परेशान मीडिया की मदद से गुहार लगाई है

घटना का विवरण
शिकायतकर्ता रीता अहिरवार ने बताया कि उनकी मम्मी उर्मिला अहिरवार उम्र 65 वर्ष 4 जून सुबह 8:00 बजे से लापता है वह पापा यानी उनके पति से यह बोलकर निकली कि मैं पैसे निकाल कर आता हूं उसके बाद से वह घर वापस नहीं आती है अब उनके परिवार वाले बहुत परेशान और दुख में है मीडिया और संपर्कों के माध्यम से वह रीता की मम्मी यानी उर्मिला अहिरवार को ढूंढने में लगे हैं

परिवार की स्थिति
उर्मिला अहिरवार और उनके परिवार के अन्य सदस्य लगातार उसकी खोज में लगे हुए हैं लेकिन अभी तक कोई सुराग नहीं मिला उन्होंने उर्मिला अहिरवार की जानकारी मिलने पर इन नंबर 9630056688,6264261606 पर संपर्क करने की अपील की है

यह मामला न केवल एक परिवार की त्रासदी है, बल्कि समाज के लिए भी एक बड़ी चिंता का विषय है।उर्मिला अहिरवार जल्द से जल्द सुरक्षित वापसी के लिए सभी को मिलकर प्रयास करने की आवश्यकता है।

शशि पासवान के साथ हुई धोखाधड़ी अनिल किशोरी द्वारा पैसे हड़पने का मामला

हिमाचल प्रदेश : 11 जुलाई 2024 को शशि पासवान, जो हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा स्थित बुलेट कंपनी में काम करते हैं, एक अप्रत्याशित घटना का शिकार हुए। शशि पासवान और उनके छोटे भाई अनिल कुमार के बीच पैसों का लेन-देन होना था, लेकिन गलती से पैसे अनिल किशोरी के पास चले गए, जो कि कांगड़ा में एक सब्जी बेचने वाले हैं।

घटना का विवरण:

शशि पासवान को अपनी बेटी के स्कूल की फीस भरने के लिए अनिल कुमार के नंबर पर  8000 का ट्रांजैक्शन करना था। दुर्भाग्यवश, नाम की समानता के कारण शशि पासवान ने अनिल किशोरी के नंबर पर गलती से  8000 ट्रांजैक्शन कर दिए।

16 जुलाई 2024:

शशि पासवान को इस गलती का पता तब चला जब उनके छोटे भाई अनिल कुमार ने फोन पर बताया कि स्कूल से फीस ना भरने की सूचना आई है। तब शशि ने ट्रांजैक्शन हिस्ट्री चेक की और पाया कि पैसे अनिल किशोरी के नंबर पर गए हैं।

17 जुलाई 2024 शशि पासवान ने अनिल किशोरी से संपर्क किया और उनसे पैसे वापस करने को कहा। अनिल किशोरी ने ट्रांजैक्शन हिस्ट्री देखने के बाद शशि को अगले दिन 11:00 बजे आने को कहा। 18 जुलाई 2024 शशि पासवान फिर से अनिल किशोरी के पास गए, लेकिन अनिल ने फिर अगले दिन आने को कह दिया। यह प्रक्रिया कुछ दिनों तक चलती रही और अनिल किशोरी ने पैसे वापस नहीं किए। 19 जुलाई 2024 शशि पासवान ने बैंक से पासबुक में एंट्री करवाई और सारे विवरण अनिल किशोरी को दिखाए, लेकिन अनिल किशोरी ने पैसे वापस करने से मना कर दिया और शशि को धमकाने लगे। उन्होंने शशि को पुलिस में शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी दी।

शशि पासवान ने अब तक अपने पैसे वापस नहीं पाए हैं और इस घटना से काफी परेशान हैं।

मीरा यादव की शादीशुदा ज़िंदगी बनी दहेज उत्पीड़न का शिकार, महिला थाना बलरामपुर में दर्ज कराई शिकायत

बलरामपुर: गोण्डा जिले के पूरे धनी निवासी मीरा यादव ने अपने पति और ससुराल वालों के खिलाफ दहेज उत्पीड़न का गंभीर आरोप लगाया है। उन्होंने महिला थाना, जनपद बलरामपुर में शिकायत दर्ज कराई है, जिसमें उन्होंने अपने पति सतेन्द्र यादव और ससुरालजनों पर मानसिक और शारीरिक प्रताड़ना का आरोप लगाया है।

क्या है पूरा मामला?

मीरा यादव की शादी पांच साल पहले बलरामपुर जिले के गौशाला रोड भगवती गंज निवासी सतेन्द्र यादव उर्फ ननकन से हुई थी। शादी के समय मीरा के पिता शिवकुमार यादव ने अपनी हैसियत के अनुसार स्पलेडर प्लस गाड़ी, अंगूठी, माला, 3 लाख रुपये नगद और अन्य सामान दहेज में दिया था।

शादी के कुछ ही समय बाद से ससुराल वाले अतिरिक्त दहेज की मांग को लेकर मीरा को प्रताड़ित करने लगे। उन्होंने आरोप लगाया कि उनके पति सतेन्द्र यादव, जेठ सौलेन्द्र कुमार यादव और जेठानी संगीता यादव उर्फ पौधा ने 13 मई 2024 को शाम करीब 7 बजे उनके साथ मारपीट की और उन्हें तीन दिनों तक कमरे में बंद कर दिया। इतना ही नहीं, उनके ऊपर पेट्रोल डालकर जलाने की भी कोशिश की गई।

पुलिस में शिकायत परंतु नहीं हो रही कार्यवाही

मीरा यादव ने थाना कोतवाली नगर में प्रथम सूचना रिपोर्ट (FIR) दर्ज कराई है, जिसका नंबर 0145/2024 है। इस रिपोर्ट में भारतीय दंड संहिता की धारा 498-ए, 323, 504, 506, 342 और दहेज प्रतिषेध अधिनियम 1961 की धारा 3, 4 के तहत मामला दर्ज किया गया है।

मीरा ने पुलिस से निवेदन किया है कि उनके प्रकरण का संज्ञान लेकर विपक्षीगण के विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही की जाए ताकि उन्हें न्याय मिल सके और उत्पीड़न से मुक्ति मिल सके।

भाई और परिजनों का क्या है कहना?

मीरा के भाई चन्द्रशेखर यादव ने भी अपनी बहन के समर्थन में पुलिस से त्वरित और उचित कार्यवाही की अपील की है। उनका कहना है कि अगर जल्द से जल्द उचित कार्यवाही नहीं की गई तो मीरा को और भी गंभीर परिणाम भुगतने पड़ सकते हैं।

मीडिया से अपील

मीरा यादव ने मीडिया से अपील की है कि उनके मामले को उठाकर न्याय दिलाने में मदद करें। उनका कहना है कि पुलिस की कार्यवाही धीमी है और ससुराल वालों का उत्पीड़न लगातार बढ़ता जा रहा है। मीडिया के माध्यम से उनके मामले को जनता के सामने लाया जाए ताकि उन्हें न्याय मिल सके और अन्य पीड़ित महिलाओं के लिए एक उदाहरण स्थापित हो सके।

दहेज प्रथा जैसे गंभीर विषय पर सामाजिक प्रतिक्रिया

इस प्रकार की घटना ने समाज में दहेज उत्पीड़न के गंभीर परिणामों की ओर ध्यान खींचा है। कई सामाजिक संगठनों ने भी इस मामले में मीरा यादव को न्याय दिलाने की अपील की है।
मीरा यादव की शिकायत से दहेज उत्पीड़न की समस्या का एक और भयावह चेहरा सामने आया है। इस मामले में पुलिस की सक्रियता और त्वरित कार्यवाही अपेक्षित है ताकि पीड़िता को न्याय मिल सके और दहेज उत्पीड़न जैसी कुरीतियों का समाज से उन्मूलन हो सके।

ई खबर मीडिया के लिए ब्यूरो देव शर्मा की रिपोर्ट

 

विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की ‘आप’ को न और बाकियों को हाँ

कांग्रेस, महाराष्ट्र और झारखण्ड के अपने गठबंधन के साथियों से साथ बने तालमेल को जारी रखने के लिए तैयार है, लेकिन दिल्ली और हरियाणा में वो अब इंडिया ब्लॉक के साथ आगे चलने को तैयार नहीं हैं.
कांग्रेस, जो इंडिया गठबंधन का सबसे प्रमुख दल है, महाराष्ट्र और झारखण्ड के अपने गठबंधन के साथियों से साथ बने तालमेल को जारी रखने के लिए तैयार है, लेकिन दिल्ली और हरियाणा में वो अब इंडिया ब्लॉक के साथ आगे चलने को तैयार नहीं हैं. कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव जयराम रमेश ने कहा है कि दिल्ली और हरियाणा में कांग्रेस अकेले चुनाव लड़ेगी.

मतलब साफ़ है कि आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के बीच लोकसभा चुनाव से पहले हुआ गठबंधन अब आगे नहीं चलेगा. न दिल्ली में और न ही हरियाणा में, जहाँ दोनों पार्टियों ने बीजेपी को हारने के मकसद से एक साथ मिल कर चुनाव लड़ा था. दरअसल कांग्रेस के महासचिव जयराम रमेश ने खुद ये एलान किया कि आने वाले समय में हरियाणा और दिल्ली में होने वाले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस अकेले चुनाव लड़ेगी, आम आदमी पार्टी के साथ मिलकर नहीं. उन्होंने साफ़ कहा कि विधानसभा चुनाव में एक साथ मिलकर चुनाव लड़ने की कोई गुंजाइश ही नहीं है.

कांग्रेस महाराष्ट्र और झारखण्ड में जरी रखेगी गठबंधन

कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने कहा कि महाराष्ट्र और झारखण्ड में PTI को दिए एक साक्षात्कार में कहा कि कांग्रेस आने वाले विधानसभा चुनाव में उन्हीं जगहों पर इंडिया गठबंधन के साथियों के साथ मिलकर चुनाव लडेगा, जहाँ पर कांग्रेस और अन्य सहयोगी दल मिलकर लड़ने की इक्छा रखेंगे, अगर सहमति नहीं बनती है तो फिर अलग अलग चुनाव लड़ेंगे. इस बीच उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र और झारखण्ड में कांग्रेस इंडिया गठबंधन के अपने साथियों के साथ मिल कर चुनाव लड़ेगी. साथ में उन्होंने कहा कि राज्यों के विधानसभा चुनाव में इंडिया गठबंधन का फार्मूला अलग अलग हो सकता है.

पंजाब में पहले ही बिना किसी से नहीं है गठबंधन

जयराम रमेश ने इस साक्षात्कार में ये भी कहा कि पंजाब में कांग्रेस का किसी से भी गठबंधन नहीं है. पार्टी अकेले ही लड़ी थी और अकेले ही लड़ेगी. रही बात हरियाणा की तो वहां पर लोकसभा चुनाव में पार्टी ने आम आदमी पार्टी को सिर्फ एक सीट दी थी लेकिन विधानसभा चुनाव में कांग्रेस अकेले ही लड़ेगी. रही बात दिल्ली की तो पहले ही आम आदमी पार्टी ये कह चुकी है कि विधानसभा चुनाव अकेले ही लड़ेगी, तो ऐसे में कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के साथ लड़ने की कोई गुंजाइश ही नहीं है.

गोपाल राय ने किया था विधानसभा चुनाव में अलग लड़ने का एलान आप आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता और दिल्ली सरकार के मंत्री गोपाल राय ने लोकसभा चुनाव के परिणाम आने के कुछ समय बाद भी एक प्रेस कांफ्रेंस कर इस बात का एलान कर दिया था कि विधानसभा चुनाव में आप का कांग्रेस से कोई गठबंधन नहीं होगा. उससे पहले दिल्ली के मुख्यमंत्री जब लोकसभा चुनाव के दौरान चुनाव प्रचार के लिए परोल पर जेल से बाहर आये थे तो उन्होंने भी ये कहा था कि फिलहाल उनका कांग्रेस के साथ गठबंधन 4 जून तक के लिए है.

आम चुनाव के लिए ब्रिटेन में मतदान शुरू, वोटर्स का इकॉनमी और टैक्स समेत इन मुद्दों पर रहेगा फोकस

Sunak vs Starmer यूनाइटेड किंगडम में लाखों मतदाता आज सबसे महत्वपूर्ण आम चुनाव में भाग ले रहे हैं। नवीनतम सर्वेक्षणों में कीर स्टारमर के नेतृत्व वाली लेबर पार्टी की शानदार जीत का संकेत मिला है जो प्रधानमंत्री ऋषि सुनक की कंजर्वेटिव पार्टी के 14 साल के शासन को समाप्त कर सकता है। मतदान आज 7 बजे (स्थानीय समय) से शुरू हो चुका है।

यूनाइटेड किंगडम में ऐतिहासिक आम चुनावों के लिए गुरुवार को मतदान केंद्र खुल चुके हैं। ऐसे में यह देखना महत्वपूर्ण हो गया है कि अर्थव्यवस्था, कर और आव्रजन जैसे मुद्दे वर्तमान प्रधानमंत्री ऋषि सुनक सहित दावेदारों के लिए किस तरह से रुख बदलते हैं।मतदान आज सुबह 7 बजे (स्थानीय समय) शुरू हुआ और रात 10 बजे बंद हो जाएगा। छह सप्ताह तक चले अभियान में सभी प्रमुख दलों ने देश भर में अपनी ताकत झोंकी और आज देश के अगले प्रधानमंत्री के लिए मतदान के साथ समाप्त हो जाएगा। इंग्लैंड, वेल्स, स्कॉटलैंड और उत्तरी आयरलैंड के कुल 650 निर्वाचन क्षेत्रों के मतदाता चुनाव में अपना वोट डालेंगे। किसी पार्टी को 650 संसदीय सीटों में से कम से कम 326 सीटें जीतनी होंगी और उस पार्टी का नेता प्रधानमंत्री बनेगा। CNN के अनुसार, ब्रिटेन की सार्वजनिक सेवाओं की स्थिति, जीवन-यापन की लागत, टैक्स, आव्रजन और अर्थव्यवस्था जैसे मुद्दे इस चुनाव में प्रमुख विषय बने रहेंगे।ऋषि सुनक Vs कीर स्टार्मर

कंजर्वेटिव पार्टी (conservative party) के नेता ऋषि सुनक एक बार फिर पीएम बनने की रेस में हैं। हालांकि, अब तक जिस तरह के सर्वे देखने को मिले हैं उनमें कहा गया है कि इस बार उनकी राह आसान नहीं रहने वाली है। ऋषि सुनक ब्रिटेन में बढ़ती महंगाई पर काबू करने का दावा कर रहे हैं, लेकिन उन पर कई वादों को पूरा ना करने के आरोप लग रहा है। वादों पर खरा ना उतरने की वजह से उनके खिलाफ लोगों में नाराजगी देखने को मिल रही है। ऋषि सुनक ब्रिटेन के पहले एशियाई और हिंदू प्रधानमंत्री हैं।

कीर स्टार्मर (keir starmer)

लेबर पार्टी (Labour Party) के नेता कीर स्टर्मर एक पूर्व मानवाधिकार वकील और मुख्य जन अभियोजक रह चुके हैं। चुनाव पूर्व सर्वेक्षणों में लेबर पार्टी को बहुमत मिलने का दावा किया गया है। ऐसे में बहुत संभावना है कि ब्रिटेन के अगले प्रधानमंत्री कीर स्टर्मर बन सकते हैं। कीर स्टार्मर पब्लिक प्रॉसिक्यूटर के पूर्व डायरेक्टर रह चुके हैं। साल 2020 के अप्रैल महीने में उन्होंने लेबर पार्टी ज्वाइन की थी।

मध्य प्रदेश में पहली बार 3 लाख 60 हजार करोड़ से ज्यादा का बजट हुआ पेश, सीएम मोहन यादव बोले- सभी वर्गों का रखा गया ध्यान

सीएम यादव ने कहा कि बजट में सभी वर्गों विशेषकर युवा गरीब महिला किसान आदि का ध्यान रखा गया है। आईटी सहित नवीन तकनीक के क्षेत्रों पर विशेष ध्यान देते हुए प्रशासनिक सेवाओं में प्रदेश के युवा अधिक से अधिक संख्या में आए इस उद्देश्य से उन्हें प्रोत्साहन व प्रशिक्षण उपलब्ध कराने तथा प्रदेश में उनका योगदान बढ़ाने के लिए दीर्घगामी योजना पर कार्य होगा।

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने वर्ष 2024-25 के बजट के लिए प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि प्रदेश में पहली बार 03 लाख 60 हजार करोड़ से अधिक की राशि का बजट प्रस्तुत किया गया है। बजट की यह विशेषता है कि इसमें किसी प्रकार का कोई टैक्स नहीं लगाया गया है। किसी भी विभाग की अपेक्षित राशि को कम नहीं किया गया, अपितु सभी विभागों के आवंटन में वृद्धि की गई है। ‘विकसित भारत-विकसित मध्यप्रदेश’ की थीम पर प्रस्तुत बजट में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अपेक्षा अनुसार जीडीपी की ग्रोथ को सुनिश्चित करते हुए आगामी पांच वर्षों में बजट का आकार दोगुना किया जाएगा।
बजट में सभी वर्गों विशेषकर युवा, गरीब, महिला, किसान आदि का ध्यान रखा गया है। आईटी सहित नवीन तकनीक के क्षेत्रों पर विशेष ध्यान देते हुए प्रशासनिक सेवाओं में प्रदेश के युवा अधिक से अधिक संख्या में आए, इस उद्देश्य से उन्हें प्रोत्साहन व प्रशिक्षण उपलब्ध कराने तथा प्रदेश में उनका योगदान बढ़ाने के लिए दीर्घगामी योजना पर कार्य होगा। मुख्यमंत्री डॉ. यादव वर्ष 2024-25 के बजट के संबंध में विधानसभा स्थित मीडिया सेंटर में मीडिया प्रतिनिधियों से चर्चा कर रहे थे।मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि जो विद्यार्थी छात्रावासों में अध्ययनरत हैं, उनके लिए भी बजट में विशेष व्यवस्था की गई है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में दुग्ध उत्पादन के प्रोत्साहन के लिए बजट में पर्याप्त धन राशि की व्यवस्था की गई है। गौ-शालाओं के लिए भी पर्याप्त राशि का प्रावधान किया गया है।
औद्योगिक विकास के लिए बजट प्रावधान में 40 प्रतिशत की वृद्धि की गई है। भारी उद्योग, एमएसएमई और कुटीर उद्योग सहित स्व-सहायता समूह के लिए भी बड़ी राशि का प्रावधान किया गया है। स्थायी प्रकृति के निर्माण कार्य जैसे स्कूल, कॉलेज, अस्पताल, सड़क, एक्सप्रेस-वे पर विशेष ध्यान होगा। महाकौशल, चंबल, विंध्य, मालवा, आदि की सीधी कनेक्टिविटी राजधानी से जुड़े, इस उद्देश्य से पर्याप्त व्यवस्था करते हुए वित्तीय तरलता का प्रावधान किया गया है।मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि प्रदेश में सिंहस्थ का वृहद स्तर पर आयोजन होने वाला है। उज्जैन में होने वाला सिंहस्थ भव्य और दिव्य होता है। सिंहस्थ के लिए इंदौर एवं उज्जैन संभाग के 13 जिलों के देव-स्थानों पर पर्याप्त व्यवस्था के उद्देश्य से टोकन राशि के रूप में 500 करोड़ रूपए का प्रावधान किया गया है।
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि वरिष्ठ नागरिक प्रदेश की थाती हैं, उनके लिए विशेष योजना आरंभ की जा रही है। अन्य प्रदेशों या विदेशों में कार्यरत युवाओं के माता-पिता की देखरेख के लिए नगरीय क्षेत्र में ऐसी सोसायटियों को प्रोत्साहित किया जाएगा, जहाँ वरिष्ठ नागरिकों के लिए चिकित्सा सुविधा सहित सभी आवश्यक व्यवस्था हो। इस दिशा में आगे आने वाले प्रायवेट सेक्टर को राज्य शासन की ओर से सहयोग उपलब्ध कराया जाएगा।मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि प्रदेश में रिकार्ड संख्या में पर्यटक पधारे हैं। धार्मिक पर्यटन के साथ-साथ हैरिटेज टूरिज्म, वन पर्यटन में पर्याप्त गतिविधियां हैं। इसके साथ-साथ एजुकेशन व हेल्थ टूरिज्म को प्रोत्साहित करने के लिए राशि का प्रावधान किया गया है। प्रदेश में ‘श्रीअन्न’ उत्पादन क्षमता देश में सर्वाधिक है। इसे प्रोत्साहन देने के लिए भी व्यवस्था की गई है। डिण्डौरी में ‘श्रीअन्न अनुसंधान केन्द्र’ खोला जा रहा है।

इसी प्रकार दलहन अंतर्गत चना अनुसंधान केन्द्र मालवा में, सरसों अनुसंधान केन्द्र चंबल में खोला जाएगा। गौ-वंश संबंधी अपराधों को बढ़ावा नहीं मिले, इसके लिए कठोर कार्रवाई के साथ-साथ गौ-वंश को प्रोत्साहन देने के लिए राज्य शासन ने इस वर्ष को गौ-वंश रक्षा वर्ष घोषित किया है। राज्य सरकार की जन-कल्याणकारी योजनाओं के परिणामस्वरूप दो करोड़ 30 लाख से अधिक लोग गरीबी रेखा के बाहर आए हैं। प्रदेश में रोजगारपरक योजनाओं को लागू करते हुए सामान्यजन के बेहतर जीवन के लिए राज्य सरकार निरंतर कार्यरत रहेगी।