2.5 C
Munich
Thursday, January 29, 2026
Home Blog Page 59

फरीदाबाद: दो बच्चों के अपहरण की आशंका, परिजनों ने दर्ज कराई शिकायत

फरीदाबाद :  7 जुलाई 2024 – सेक्टर 8 फरीदाबाद के विजय प्रताप तिवारी जो मूल रूप से ग्राम शिही सेक्टर 8 फ़रीदाबाद बाल्भगृह सिरौंदा थाना जिला बक्सर, बिहार के निवासी हैं और हाल में दीपक के मकान, पटवारी मोहल्ला, गांव शिही , फरीदाबाद में किराए पर रह रहे हैं, ने कल अपने बेटे के अपहरण की रिपोर्ट दर्ज कराई है।

विजय प्रताप तिवारी का सबसे बड़ा बेटा अंकित (12 वर्ष) जो महाराजा सूरजमल पब्लिक स्कूल, गांव सही में पांचवीं कक्षा में पढ़ता है, शनिवार 6 जुलाई 2024 को दोपहर 2:00 बजे अपने पड़ोस में रहने वाले स्वर्गीय सुनील के बेटे सनी (6 वर्ष) के साथ घर के बाहर खेल रहा था।

काफी तलाश के बाद भी दोनों बच्चों का कुछ पता नहीं चल सका है। परिजनों को आशंका है कि अंकित और सनी का किसी ने अपहरण कर लिया है।

अंकित का हुलिया और पहनावा:
– रंग: गोरा
– चेहरा: लंबोत्रा और पतला
– दाहिने हाथ पर पुरानी चोट का निशान (जिससे हाथ ठीक से नहीं मुड़ता)
– कद: 4 फुट 2 इंच
– उम्र: 12 साल
– पहनावा: नीली शर्ट, काला पैंट, नीले रंग की हवाई चप्पल

सनी का हुलिया और पहनावा:
– रंग: गोरा
– चेहरा: लंबोत्रा और पतला
– ऊपर वाले होठ पर दाहिनी तरफ पुरानी चोट का निशान
– कद: 3 फुट
– उम्र: 6 साल
– पहनावा: काली शर्ट, निकर, काले रंग की हवाई चप्पल

परिजनों ने फरीदाबाद सेक्टर 8 थाने में इस घटना की सूचना दी है। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच शुरू कर दी है और बच्चों की तलाश जारी है। यदि किसी को भी इन बच्चों के बारे में कोई जानकारी मिलती है, तो कृपया तुरंत फरीदाबाद सेक्टर 8 थाने से संपर्क करें।

और इस नंबर पर संपर्क करें 8851563902/9212867794/9211339060

सेंट्रल किचन के दो अधीक्षक निलंबित आम आदमी पार्टी अंबेगांव महाराष्ट्र एवं अन्य संगठनों की लड़ाई सफल रही

कुछ दिन पहले, 7/7/24 को, गोहे, तालुका – अंबेगांव जिला – पुणे (महाराष्ट्र) में एक आश्रम स्कूल के भोजन में लार्वा पाए गए थे।
तदनुसार, आम आदमी पार्टी अंबेगांव (महाराष्ट्र) के पदाधिकारियों और अन्य संगठनों ने आदिवासी विकास परियोजना अधिकारी श्री संदीप पाटिल से मुलाकात की और बयान दिया कि केंद्रीय रसोई के अधीक्षक और प्रबंधन समिति को निलंबित किया जाना चाहिए।
आश्रम स्कूल में भोजन किसी भी गुणवत्ता मानदंड नियमों का पालन नहीं करता था इसलिए आम आदमी पार्टी पुणे जिला उपाध्यक्ष सुनील खिलारी, पुणे जिला महासचिव वैभव तेमकर, पुणे जिला सचिव संजय चव्हाण और विट्ठल परदेशी पुणे जिला सोशल मीडिया अध्यक्ष सुशांत शेवाले और पुणे जिला सदस्य ज्ञानदेव खिलारी और आम आदमी पार्टी के अन्य पदाधिकारियों ने प्रबंधन कंपनी सेंट्रल किचन को किचन चलाने का विरोध किया था।
हालांकि पिछले साल भी इसका विरोध हुआ था, लेकिन प्रशासन इस मुद्दे पर फैसला लेने में देर कर रहा था, लेकिन सेंट्रल किचन के मुद्दे पर कार्रवाई का फैसला पर्दे में लपेटा गया था.
उस समय भी आम आदमी पार्टी के सदस्यों ने आने वाले समय में फूड प्वाइजनिंग की आशंका जताई थी, लेकिन स्थानीय प्रशासन द्वारा इस पर ध्यान न दिए जाने के कारण आज कई सवाल खड़े हो गए हैं, इसलिए आम आदमी पार्टी ने कुछ मांगों को पुनर्निर्देशित किया है, जिनमें प्रमुख हैं

1. केंद्रीय रसोई व्यवस्था बंद कर प्रत्येक आदिवासी विद्यालय में भोजन पकाने की अलग व्यवस्था की जाये
2. गोहे के आश्रम स्कूल के भोजन में कीड़े पाए जाने के कारण केंद्रीय रसोई का लाइसेंस रद्द किया जाना चाहिए और इसे सख्ती से नियंत्रित किया जाना चाहिए।
3. आश्रम विद्यालय में भोजन की जांच के लिए जिम्मेदार मुख्य अधीक्षक को निलंबित किया जाए और इस मामले में दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए अन्यथा जोरदार आंदोलन होगा और इसकी जिम्मेदारी संबंधित प्रशासन की होगी नतीजा यह हुआ कि आज सेंट्रल किचन के दो अधीक्षकों को निलंबित कर दिया गया और इससे संतुष्ट नहीं होकर बिरसा ब्रिगेड, स्टूडेंट फेडरेशन ऑफ इंडिया और राष्ट्रवादी शरद चंद्र पवार गुट के नेता देवदत्त निकम इस बात पर विचार कर रहे थे कि सेंट्रल किचन का लाइसेंस कैसे रद्द किया जाए. 2024 को रात 11:30 बजे आदिवासी विकास परियोजना अधिकारी संदीप पाटिल ने लिखित वादा किया कि अगले 20 दिनों के भीतर सेंट्रल किचन व्यवस्था को बंद कर आदिवासियों के बच्चों के साथ न्याय करेंगे

ई खबर मीडिया के लिए की अनिल डांगे की रिपोर्ट

 

 

 

आजमगढ़ की रहने वाली बंधन आपको सोनू कुमार ने झूठे प्रेम के बाद करके किया बेसहारा

आजमगढ़:  कलवारी मुड़िया कि रहने वाले वंदना उम्र 24 साल सोनू कुमार से प्रेम के जाल में फंसी हुई थी सोनू कुमार और वंदना के प्रेम संबंधों को करीबन 6 से 7 साल हो चुके हैं सोनू और वंदना दोनों एक ही गांव के रहने वाले हैं सोनू वंदना से बहुत बड़े-बड़े वादे किए और बोलता है मैं तेरे से ही शादी करूंगा और किसी और से नहीं करूंगा ऐसा बोलकर वंदना को पहले फुला कर शारीरिक संबंध बना लिए और तीन महीना से वंदना प्रेग्नेंट है कुछ दिनों बाद वंदना के घर वाले वंदना की शादी करने का बोलते हैं तो सोनू कुमार करता है कि मैं ही वंदना से शादी करूंगा वंदना की शादी किसी और से नहीं होने दूंगा तब वंदना के पापा मुन्नीलाल ने सोनू को घर बुलाया और कहा कि तू वंदना से अभी शादी कर ले नहीं तो उसको छोड़ दे तब सोनू ने कहा मैं वंदना से अभी शादी नहीं करूंगा मेरी बहन है मैं उसकी शादी करूंगा उसके बाद ही वंदना से शादी करूंगा तब वंदना के पिताजी मुन्नीलाल ने कहा कि मेरी और भी बेटी है मुझे उनकी भी शादी करवाना है मैं वंदना को लेकर नहीं बैठ सकता इसी बातों पर दोनों की बहस हो गई और मणिलाल जी ने पुलिस को फोन करके बुलाया पुलिस वालों ने वंदना को और सोनू कुमार को 22 मई 2024 को परपुर जेल में ले गए सोनू से वहां पुलिस ने पूछा कि तुम वंदना से शादी करना चाहते हो क्या तो सोनू ने कुछ नहीं बोला चुप हो गया और फिर वंदना 23 में को जेल गई सोनू से मिलने तो बोलता है कि मुझे यहां से छुड़ा ले मैं तुझसे शादी करने के लिए तैयार हूं तो वंदना ने बोला मैं अपने अपने घर वालों से बात करती हूं मेरे पास बेल के लिए पैसे नहीं है तब ही सोनू की मां शांति देवी भी वहां मौजूद थी उसने वंदना से कहा सोनू तेरे से शादी नहीं करेगा फिर सोनू की मां ने पुलिस ने 20000 देकर आजमगढ़ जेल में सोनू को भिजवा दिया और सोनू की मां शांति देवी ने 13 जून को सोनू को जेल से छुड़ा लिया और सोनू 15 जून को वह वंदना को फोन किया और आजमगढ़ के पास वाले नाले के पास मिलने बुलाया और फिर वंदना से कहा मुझे 10000 और एक सोने की चैन दे दो मैं चार-पांच दिन में रूम की व्यवस्था करता हूं फिर तुझे लेने आऊंगा और फिर तब से अभी तक सोनू का कोई पता नहीं चला

बिहार: महिला रहस्यमयी रूप से भागी, पति ने की मीडिया से मदद की अपील

बिहार : अपिलकर्ता दयाशंकर पांडे दया ने जानकारी देते हुए बताया है की मेरी पत्नी घर से भाग गई है रेखा ग्राम राटउआ, थाना दरौली , पोस्ट गलाओ , जिला शिवान बिहार की स्थाई निवासी है। दयाशंकर पांडे  ने बताया मेरा पत्नी रेखा उम्र करीब 25 वर्ष एक महीना और 2 दिन से फरार अपने मायके में रह रही है। परन्तु पत्नी के माता पिता कह रहे है हमें नहीं पता कहाँ है रेखा!

रेखा के अचानक फरार होने की ख़बर मिलने के बाद अपने लेवल पर तथा सगे की सम्बंधियों के यहाँ ढूँढ रहे हैं उसके फरार होने के सम्बंध में अभी थाना में शिकायत दर्ज करवाने गए परंतु उसे भगा दिया दर्ज नहीं की है।

परिवार के कई सदस्य उसका काफ़ी खोजबीन किए लेकिन अभी तक उसका कहीं पता नहीं चल सका है, फरार रेखा के पति और बच्चों का रो-रो कर बुरा हाल है उन्होंने पूछा की मेरा पत्नी कहाँ है, किस हालत में है कोई पता नहीं।

क्या कहता है पति जय शंकर

अपनी माँ के वापिस आने के इंतजार में 2 मासूम बच्चे

 

फरार रेखा का पति कहता हैं कि कोई भी सूचना मिलने पर इस नंबर पर संपर्क करें 7209073148… ने बताया कि पत्नी की खोजबीन की जा रही है, उनके पति ने बताया फिलहाल पत्नी रेखा का कोई पता नहीं चल सका है। मैं पिछले एक महीना दो दिन से फरार है। पति ने बताया उसे बरामद करने के प्रयास में कोई कसर नहीं छोड़ रहे है। परंतु अभी तक परिवार के हाथ नहीं लगा कोई सुराग।

क्या है पूरा मामला?

दयाशंकर पांडेय ने बताया कि उनकी पत्नी रेखा, उम्र 25 वर्ष, जो ग्राम राटउआ, थाना दरौली, पोस्ट गलाओ, जिला शिवान की निवासी है, पिछले एक महीने और दो दिनों से फरार है। दयाशंकर पांडे के अनुसार, रेखा अपने मायके गई थी, परंतु उसके माता-पिता कह रहे हैं कि उन्हें नहीं पता रेखा कहां है।

रेखा के फरार होने की खबर मिलते ही दयाशंकर ने अपनी पत्नी को ढूंढने की कोशिशें शुरू कीं, लेकिन उन्हें अभी तक कोई सफलता नहीं मिली। उन्होंने बताया कि उन्होंने थाने में शिकायत दर्ज कराने की कोशिश की, लेकिन पुलिस ने उनकी शिकायत दर्ज नहीं की।

दयाशंकर ने बताया कि रेखा के पिता का नाम ताड़कनाथ और माता का नाम नीलम देवी है। उन्होंने मीडिया से अनुरोध किया है कि उनकी पत्नी रेखा को जल्द से जल्द ढूंढने में मदद करें।

रेखा के फरार होने के कारणों का पता नहीं चल सका है। परिवार ने उसकी खोजबीन के लिए नगद इनाम की भी घोषणा की है। दयाशंकर और उनके बच्चों ने सरकार से मदद की गुहार लगाई है, ताकि उनकी पत्नी सुरक्षित घर वापस आ सके।

क्या लिखा हैं मिडिया को दी प्रार्थना पत्र में:

ग्राम राटउआ, थाना दरौली , पोस्ट गलाओ , जिला शिवान बिहार के पति दयाशंकर ने बताया मेरी माँ रेखा को ढूढ़ने की अपील की है की जिस किसी को भी दिखाई दे वह उक्त दिए गए नंबरों पर संपर्क करें ताकि मेरी माँ सुरक्षितशंकर  घर वापस आ सके। रेखा 5 महीने पहले अपने घर चली गई नहीं आ रही पता नहीं क्या हो गया कहीं चली गया लेकिन दूसरी और दयाशंकर ने बताया मैं ख़ुद ही अपने रिश्तेदारों से मिलने गया और उसके बारे में पूछताछ की, लेकिन मुझे उसके बारे में कुछ पता नहीं चला। पुलिस ने शिकायत भी दर्ज नहीं की है। परिवार जनों ने कहा जो रेखा 25 वर्ष को ढूँढेगा और लेकर आएगा उसे नगद इनाम दिया जायेगा। पति वह बच्चों ने लगाई सरकार से मदद की गुहार के पति ने कहा मेरी पत्नी को ढूँढ कर परिवार को सौंप दिया जाए।

ई खबर मीडिया के लिए हरियाणा ब्यूरो देव शर्मा की रिपोर्ट

251 पौधे वितरित किए गए जीएसएसएस मांधना के छात्रों को: प्रधानाचार्य अंजलि सिंह

हरियाणा / पंचकूला : मोरनी खंड के जीएसएसएस मांधना में पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देने के उद्देश्य से एक विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें कुल 251 पौधे छात्रों के बीच वितरित किए गए। इस आयोजन का नेतृत्व अंजलि सिंह ने किया, जो कि मिशन लाइफ के तहत संचालित Eco क्लब की प्रमुख हैं।

इस अवसर पर अंजलि सिंह ने कहा, “इस पहल का उद्देश्य छात्रों में पर्यावरण के प्रति जागरूकता बढ़ाना और उन्हें अपने आसपास के वातावरण को हरा-भरा बनाने के लिए प्रेरित करना है।” कार्यक्रम में छात्रों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और पौधारोपण के महत्व को समझा।

Eco क्लब द्वारा आयोजित यह कार्यक्रम पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है, जो भविष्य में भी ऐसे ही और कार्यक्रमों के माध्यम से पर्यावरणीय जागरूकता फैलाने का प्रयास करेगा।

ई खबर मीडिया के लिए हरियाणा ब्यूरो देव शर्मा की रिपोर्ट

झांसी से लापता हुए महेंद्र निषाद, परिवार ने लगाई मदद की गुहार

उत्तर प्रदेश, जिला जौनपुर मोहल्ला सीपी केराकत के निवासी सौरभ निषाद ने जानकारी देते हुए बताया कि मेरे बड़े पापा महेंद्र निषाद, जो 8-9 महीने पहले झांसी से ट्रेन में बैठे और आज तक घर नहीं पहुंचे लापता हो , अब तक महेंद्र निषाद अपने परिवार के पास नहीं लौटा हैं। सौरभ निषाद और पूरे परिवार ने मीडिया के माध्यम से लगाई मदद की गुहार, जिनकी सहायता से यह संभव हो सकता है।

ढूंढने में मदद करने के लिए निम्नलिखित नंबर पर संपर्क करें
सौरभ निषाद मोहल्ला केराकत जिला जौनपुर मोबाइल नंबर 8840067005 है। अतः सौरव ने कहा जो भी मेरे बड़े पापा को ढूंढेगा उसे उचित इनाम दिया जाएगा।
मामला शुरू हुआ इस प्रकार:

झांसी से ट्रेन में बैठे महेंद्र निषाद पता नहीं कहीं चले गए और उनका फोन भी बंद हो गया था। परिवार ने उसे ढूँढने की पूरी कोशिश की, लेकिन किसी को कोई सुराग नहीं मिला। महेंद्र निषाद ने सफेद कलर का पैंट शर्ट हुआ था। परिवार के सदस्यों ने महेंद्र की खोजबीन के लिए सभी जगह प्रयास किया, लेकिन उसका कुछ पता नहीं चल पाया।

परिवार की हालत:

महेंद्र निषाद के अचानक लापता होने से परिवार में दुख और चिंता का माहौल था। अन्य परिवारजन उसे खोजने के लिए हर संभव प्रयास कर रहे थे। लापता महेंद्र के बेटे सौरव ने जानकारी दी कि जो भी उनके बड़े पापा का पता बताएगा उसे उचित इनाम दिया जाएगा। उन्होंने अपने रिश्तेदारों से भी मदद की अपील की।

मीडिया के माध्यम से अपील :

इस खबर को ई खबर मीडिया ने प्रमुखता से लगाया । इसके बाद समाज के विभिन्न हिस्सों से लोगों ने इस मामले में सहयोग करना होगा और महेंद्र निषाद की खोज में परिवार की मदद करें । मीडिया के इस महत्वपूर्ण योगदान से लापता महेंद्र निषाद की जानकारी मिल सकती और वह सुरक्षित घर लौट सकते हैं।

घर में मायूसी का माहौल:

महेंद्र निषाद के घर कहीं चले जाने के बाद से परिवार में दुख की लहर दौड़ गई। सौरभ और उनके परिवार ने ई खबर मीडिया के माध्यम से लापता बड़े पापा महेंद्र निषाद को ढूंढने की अपील की और कहा कि उनकी सहायता के बिना यह संभव नहीं हो सकता । सौरभ निषाद ने कहा, “हम मीडिया का धन्यवादी रहेंगे अगर हमारे बड़े पापा मिल गए। फतेह मीडिया के माध्यम से जान-जान से अपील की है कि मेरे बड़े पापा महेंद्र निषाद को ढूंढने में मदद करें।

महेंद्र के घर से कहीं चले जाने की वजह से पूरे परिवार में मायूसी का माहौल है। अतः सौरभ निषाद ने कहा इस लापता घटना मीडिया की भूमिका समाज में कितनी महत्वपूर्ण है और कैसे एक छोटी सी खबर बड़े परिणाम ला सकती है। महेंद्र निषाद के परिवार ने सरकार और पुलिस से लगाई ढूंढने में मदद करने की गुहार, और सभी से अपील की है कि जब भी मेरे बड़े पापा महेंद्र निषाद का पता चले, तो तुरंत पुलिस और मीडिया की सहायता ली जाए।

ई खबर मीडिया के लिए ब्यूरो देव शर्मा की रिपोर्ट

 

बबीना स्टेशन रोड स्थित एक बैग की दुकान में आग हुई बेकाबू लाखों का हुआ नुकसान

बबीना स्टेशन रोड पर स्तिथ बैग की दुकान व बियर शॉप की दुकान में आज सुबह लगभग 3.30 बजे आग लग गयी जिसमे बैग की दुकान जलकर राख हो गयी वहीं बियर शॉप की दुकान को भी काफी नुकसान हुआ I


रात में गश्त कर रही पुलिस व होमगार्ड ने जैसे ही आग की लपटों को देखा तो मोहल्ले में लोगो को जगाया और मोहल्ले वालों ने पुलिस के साथ मिलकर आग को बुझाया I फायर ब्रिगेड को सूचना दी लेकिन जब तक 95 प्रतिशत आग पर काबू कर लिया गया था । फायर ब्रिगेड का वाहन झाँसी से बबीना करीब 1 घंटे में पहुंचा जब तक लोकल थाना पुलिस व मोहल्ले वालों आग पर काबू कर लिया था दी, मोहल्ले वालों के सूचना पर बैग मालिक ब्रजेश यादव व बियर शॉप मालिक नीलेश राय भी मौके पर पहुंच गए थे I आग के कारणों का पता नही चल सका ।

ई खबर मीडिया के लिए झांसी से मोहित साहू की रिपोर्ट

गांव में स्कूल जाने वाले रास्ते की ख़राब स्थिति

कैमूर जिला, थाना चाँद‍

ईचाँव,चाँद‍, कैमूर भभुआ बिहार गांव में स्थित सरकारी विद्यालय में पढ़ने वाले बच्चों को स्कूल जाने में भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। इस विद्यालय में पहली कक्षा से आठवीं कक्षा तक के बच्चे पढ़ते हैं, लेकिन विद्यालय तक पहुंचने का रास्ता बेहद खराब स्थिति में है।

प्रमोद कुमार सिंह यादव जी ने बताया गांव से विद्यालय तक की दूरी लगभग 300 मीटर है, और इस पूरे रास्ते की हालत बेहद दयनीय है। सड़क पूरी तरह टूटी हुई है, जिसमें बड़े-बड़े गड्ढे हैं। बारिश के मौसम में स्थिति और भी बिगड़ जाती है, क्योंकि गड्ढों में पानी भर जाता है और कीचड़ जमा हो जाता है, जिससे पैदल चलना या साइकिल चलाना असंभव हो जाता है। इसके अलावा, रास्ते के एक तरफ एक गहरा कुआं है, जो बच्चों के लिए और भी खतरनाक साबित हो सकता है।

प्रमोद सिंह यादव ने लगाई मदद की गुहार


प्रमोद सिंह यादव के साथ गांव के कई स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि कई बार उन्होंने इस समस्या के बारे में संबंधित अधिकारियों को अवगत कराया है, उन्होंने शिकायत दर्ज 28/03/2019 को करवाई थी लेकिन अभी तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है। बच्चों को स्कूल जाने में होने वाली इन कठिनाइयों के कारण उनकी पढ़ाई भी प्रभावित हो रही है। कई बार बच्चे रास्ते में गिर जाते हैं और उन्हें चोट भी लगती है।

बच्चों के अभिभावकों ने प्रशासन से अनुरोध किया है और बताया कि गांव के कई नागरिक उस रास्ते पर आपने गाय बैल और भैंसो को बांधते हैं इस वजह से भी विद्यार्थियों को परेशानी हो रही

इस समस्या का तुरंत समाधान करें। उन्होंने कहा कि सड़क की मरम्मत और कुएं के चारों ओर सुरक्षा के उपाय किए जाएं ताकि बच्चों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।

स्थानीय प्रशासन को इस गंभीर समस्या पर ध्यान देना चाहिए और जल्द से जल्द रास्ते की मरम्मत का कार्य शुरू करना चाहिए, ताकि बच्चों को बिना किसी परेशानी के विद्यालय जाने का अवसर मिल सके। ग्रामीणों का कहना है कि अगर प्रशासन जल्द ही इस समस्या का समाधान नहीं करता, तो वे विरोध प्रदर्शन करने पर मजबूर हो जाएंगे

ई खबर मीडिया के रवीना की रिपोर्ट

 

 

हरियाणा रोडवेज की बसों में जान जोखिम में डाल सफर कर रहे छात्र : जिला परिषद सुनील शर्मा

हरियाणा/पंचकूला : जिला परिषद अध्यक्ष सुनील शर्मा प्रतिनिधि मंडल के साथ मोरनी की बस संबंधी समस्या को लेकर मिले मुख्यमंत्री नायब सैनी से नायब सैनी ने तत्काल प्रभाव से संज्ञान लेते हुए परिवहन मंत्री को फोन लगाया और मोरनी में बस सुविधा को बेहतर बनाने के बारे निर्देश दिए। ताकि हाल ही में हुए सड़क हादसे में स्कूली छात्र-छात्राओं को गंभीर चोटें आई। भविष्य में ऐसा कोई हादसा ना हो इससे संबंधित हरियाणा रोडवेज और परिवहन अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए।

वही सुनील शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया की अगर आप हरियाणा रोडवेज की बस में सफर करने की सोच रहे हैं तो ये खबर है आपके लिए। शर्मा को पिछले कई दिनों से हरियाणा रोडवेज की बदहाल हाल की लगातार शिकायत मिलने पर जब जिला परिषद चेयरमैन सुनील शर्मा ने शिकायत पर पड़ताल करते हुए खुद बस में सफर किया तो बदहाली की शिकायतों पर मुहर लगी।

बहुत से लोगों की तरफ से शिकायतें मिली रही थी कि रोडवेज की बस में टिकट के बाद भी सीट नहीं मिलती है और बस खचाखच भरी रहती है। स्कूल के बच्चे बस की खिड़की में लटककर सफऱ करने को मजबूर है और यह किसी एक दिन की बात नहीं बल्कि हर रोज यही आलम रहता है। शर्मा ने स्वयं इन शिकायतों का जायजा लेने के लिए सोमवार को सफर के दौरान छोटे बच्चों, महिलाओं व बुजुर्गो को मुश्किलों का सामना करते देखा। सुनील शर्मा ने स्वयं महसूस किया की बसों में भीड़ के चलते बैठने के लिए सीट तो छोड़ो खड़े होने तक की जगह नहीं थी। हरियाणा रोडवेज की और सेवाओं समय सारणी पर भी सवालिया निशान लगाता है, सबसे ज्यादा परेशानी स्कूल जा रहे छोटे बच्चों और महिलाओं व बुजुर्गों को आती है। रोडवेज अधिकारियों से अपील है कि मोरनी क्षेत्र में बसों का टाइम टेबल सही किया जाए और मिनी बसों की जगह बड़ी बसों को उपयोग में लाया जाये। मिनी बस में ओवर लोड होकर चलने से मोरनी रोड पर बस का हादसा होने का डर बना रहता है सफर कर रहे राहगीरों ने बताया की कई बार वह समय पर अपने कार्यालय नहीं पहुँच पाते स्कूल व कॉलेज जा रहे छात्र-छात्राएँ कैसे पहुंचेंगे।अतः सुबह के समय में बसों की संख्या बढ़ाई जाए और छोटी की जगह बड़ी बसों का इंतजाम किया जाए ताकि आम जनता को इससे हो रही समस्याओं से थोड़ी निजात मिल सके

हरियाणा रोडवेज की बस में जान जोखिम में डाल मोरनी से पंचकूला सफर करते छात्र, खचाखच भरी हरियाणा रोडवेज की बस

 

वही सुनील शर्मा ने कहा हाल ही में पिंजौर रायतन क्षेत्र के डखरोग नोलटा मार्ग में हुए हादसे से सबक लेना चाहिए कि इस प्रकार का हादसा भविष्य में मोरनी हिल्स में ना हो इस विषय में परिवहन विभाग से बात करते हुए कम सैनी ने आदेश दिए की छोटी बस की जगह बड़ी बसों का इंतजाम किया जाए जहां बड़ी बसे चलना संभव नहीं वहां मिनी बसों की संख्या बढ़ाई जाए।

यात्रियों का कहना है कि उन्हें हरियाणा रोडवेज की बदइंतजामी का खामियाजा भुगतना पड़ रहा है। लोग कहते है कि उन्होंने कई बार हरियाणा रोडवेज प्रबंधन के सामने इस मामले को उठाया है लेकिन उसके बावजूद भी उनकी समस्या की ओर प्रबंधन ध्यान नहीं दे रहा है। उच्च अधिकारियों ने यही निगरानी रखनी चाहिए बस स्टैंड पर जो भी पूछताछ के लिए फ़ोन मिलता है आम जनता की बसो की समय सारिणी से सम्बंधित समस्यों को प्रमुख्ता से सुनना चाहिए l

ई खबर मीडिया के लिए हरियाणा ब्यूरो देव शर्मा की रिपोर्ट

 

विरेंद्र साह की शिकायत: थानाध्यक्ष की आश्वासन पर केवल आश्वासन

भोरे, गोपालगंज, बिहार: भोरे थाना क्षेत्र केग्राम भरपटिया के निवासी विरेन्द्र साह (50 वर्ष) ने अपने परिवार के साथ हुए गाली-गलौज और मारपीट की घटना के बाद एसपी और डीएम से गुहार लगाई है, लेकिन उन्हें अब तक केवल आश्वासन ही मिला है। विरेन्द्र ने अपनी शिकायत में थानाध्यक्ष को दोषी ठहराया और कानूनी कार्रवाई की मांग की है।

क्या है पूरा मामला?

घटना 25 दिसंबर 2023 की सुबह 9 बजे की है। विरेन्द्र साह, उनके बेटे अंकित और पत्नी छाया देवी घर पर थे, जब संजीव गुप्ता, सेतौश साह, पिंयाशु साह, प्रभावती देवी, कुन्ती देवी और ममता देवी ने उनके घर में घुसकर लाठी, डंडा और लोहे की रॉड से हमला किया। इस हमले में विरेन्द्र साह के सिर पर संजीव गुप्ता ने लोहे की रॉड से वार किया, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए। उनकी पत्नी छाया देवी के बाएं हाथ को तोड़ दिया गया और उनके बेटे अंकित के सिर पर गंभीर चोटें आईं।

विरेंद्र साह ने बताया कि यह हमला जान से मारने की नीयत से किया गया था। उन्होंने कहा कि ये लोग उन्हें धमकी देते हुए बोले कि वे उनके साथ नहीं रहेंगे और इसी के चलते उनके साथ मारपीट की गई। इस हमले में विरेन्द्र साह, उनकी पत्नी और बेटा गंभीर रूप से घायल हो गए।

शिकायत और निवेदन

विरेंद्र साह ने अपनी शिकायत में लिखा:

 “श्रीमान जी, निवेदन है कि हमको जांच पड़ताल कर कानूनी कार्रवाई करने की कृपा करें।”

विरेंद्र ने एसपी और डीएम को भी शिकायत पत्र भेजा, लेकिन उन्हें अब तक केवल आश्वासन ही मिला है। वे लगातार थाने का चक्कर लगा रहे हैं, लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं हो रही है।

मनीष कश्यप से अपील

विरेंद्र साह ने मनीष कश्यप तक यह खबर पहुंचाने की अपील की है। उन्होंने कहा कि यदि यह खबर मनीष कश्यप तक पहुंचती है, तो वह सिस्टम और भ्रष्टाचार का खुलासा करेंगे। उन्होंने भ्रष्ट सिस्टम से लड़ने के लिए अपने और अपने परिवार की मदद की गुहार लगाई है।

झूठे केस और प्रशासनिक असंवेदनशीलता

विरेंद्र ने बताया कि उन पर झूठे केस दर्ज किए गए हैं और पुलिस प्रशासन न केवल कोई कार्रवाई कर रहा है बल्कि उनके परिवार को परेशान भी कर रहा है। उन्हें अभी तक कोई मुआवजा नहीं मिला है। अस्पताल में मीडिया कर्मियों को प्रशासन ने पहले ही फुसलाकर भेज दिया और उनका बयान दर्ज नहीं किया।
गाली गलौज से मारपीट: भोरे थानाध्यक्ष पर विरेंद्र साह की शिकायत

भोरे, गोपालगंज: विरेंद्र साह ने थानाध्यक्ष महोदय को लिखा शिकायत पत्र, आवेदन में दावा किया कि उन्हें और उनके परिवार को धोखाधड़ी में जाकर लाठी, डंडा लोहे का रड़ से मारा गया। उन्होंने बताया कि संजीव गुप्ता, संतौस गुप्ता और अन्य लोगों ने घर में हमला किया, जिसमें उन्हें और उनकी पत्नी को घायल किया गया। उन्होंने थानाध्यक्ष से कानूनी कार्रवाई की मांग की है। विरेंद्र साह उम्र 50 वर्ष, पिता स्व० हरिहर साह, ग्राम भरपटिया पंचायत हुस्सेपुर,थाना भोरे, जिला गोपालगंज।

पीड़ित की गुहार

विरेंद्र साह ने मीडिया के माध्यम से सरकार से मदद की गुहार लगाई है। उन्होंने कहा है कि भविष्य में अगर उनके और उनके परिवार को कुछ होता है, तो इसकी जिम्मेदारी इन्हीं आरोपी लोगों की होगी।

न्याय की आस

विरेंद्र साह और उनका परिवार न्याय की आस में है। गांव में इस घटना के बाद से भय और आक्रोश का माहौल है। ग्रामीणों का कहना है कि यदि इस मामले में जल्दी से जल्दी कार्रवाई नहीं की गई तो वे उग्र आंदोलन करेंगे। यह देखना बाकी है कि प्रशासनिक तंत्र कब तक विरेन्द्र साह और उनके परिवार के लिए न्याय सुनिश्चित कर पाता है।

ई खबर मीडिया के लिए ब्यूरो देव शर्मा की रिपोर्ट