1.6 C
Munich
Thursday, January 29, 2026
Home Blog Page 57

मोदी सरकार का बड़ा फैसला, 25 जून को हर साल मनाया जायेगा “संविधान हत्या दिवस”, अधिसूचना जारी

अमित शाह ने X पर लिखा- भारत सरकार ने हर साल 25 जून को ‘संविधान हत्या दिवस’ के रूप में मनाने का निर्णय किया है। यह दिन उन सभी लोगों के विराट योगदान का स्मरण करायेगा, जिन्होंने 1975 के आपातकाल के अमानवीय दर्द को झेला था।

संविधान बचाने और संविधान को ख़त्म करने की सियासत के बीच आज केंद्र की मोदी सरकार ने एक बड़ा फैसला लिया है, केंद्र सरकार ने तय किया है कि अब हर साल 25 जून को संविधान हत्या दिवस के रूप में मनाया जायेगा, यह इस बात की याद दिलाएगा कि जब 25 जून 1975 को इमरजेंसी लगाई गई थी और संविधान को कुचल दिया गया था तब  क्या हुआ था? सरकार ने इसे मनाने की अधिसूचना भी जारी कर दी है।

भारतीय इतिहास में कांग्रेस द्वारा लाया गया काला दौर था : मोदी 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने X पर लिखा 25 जून को संविधान हत्या दिवस के रूप में मनाना इस बात की याद दिलाएगा कि क्या हुआ था जब भारत के संविधान को कुचल दिया गया था। यह हर उस व्यक्ति को श्रद्धांजलि देने का भी दिन है, जो आपातकाल की ज्यादतियों के कारण पीड़ित हुए थे, जो भारतीय इतिहास में कांग्रेस द्वारा लाया गया काला दौर था।

ये उनके स्मरण के लिए जिन्होंने 1975 के आपातकाल का अमानवीय दर्द झेला : अमित शाह 

गृह मंत्री अमित शाह ने X पर लिखा-  25 जून 1975 को तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गाँधी ने अपनी तानाशाही मानसिकता को दर्शाते हुए देश में आपातकाल लगाकर भारतीय लोकतंत्र की आत्मा का गला घोंट दिया था। लाखों लोगों को अकारण जेल में डाल दिया गया और मीडिया की आवाज को दबा दिया गया। भारत सरकार ने हर साल 25 जून को ‘संविधान हत्या दिवस’ के रूप में मनाने का निर्णय किया है। यह दिन उन सभी लोगों के विराट योगदान का स्मरण करायेगा, जिन्होंने 1975 के आपातकाल के अमानवीय दर्द को झेला था।

कोई भी भविष्य में ऐसी तानाशाही मानसिकता की पुनरावृत्ति न कर पाए

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार द्वारा लिए गए इस निर्णय का उद्देश्य उन लाखों लोगों के संघर्ष का सम्मान करना है, जिन्होंने तानाशाही सरकार की असंख्य यातनाओं व उत्पीड़न का सामना करने के बावजूद लोकतंत्र को पुनर्जीवित करने के लिए संघर्ष किया। ‘संविधान हत्या दिवस’ हर भारतीय के अंदर लोकतंत्र की रक्षा और व्यक्तिगत स्वतंत्रता की अमर ज्योति को जीवित रखने का काम करेगा, ताकि कांग्रेस जैसी कोई भी तानाशाही मानसिकता भविष्य में इसकी पुनरावृत्ति न कर पाए।

सीएम डॉ मोहन यादव ने दिया पीएम मोदी और अमित शाह को धन्यवाद 

मप्र के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने X पर लिखा-  भारत सरकार द्वारा 25 जून को ‘संविधान हत्या दिवस’ के रूप में मनाने का निर्णय करोड़ों भारतीयों की आवाज को मुखर करते हुए उनके संघर्ष को नमन करने का ऐतिहासिक प्रयास है। इस निर्णय के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह का हृदय से अभिनंदन करता हूं। दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र के कलंकित अध्याय ‘आपातकाल’ से भारत के नागरिकों की आवाज का क्रूरता से दमन करते हुए प्रगति को बाधित किया गया था। यह दिवस संपूर्ण भारत को लोकतंत्र की मजबूती और रक्षा की प्रेरणा देगा।

सीएम मोहन यादव की मुंबई में उद्योगपतियों से मुलाकात, मध्य प्रदेश में निवेश की संभावनाओं से अवगत कराया

उद्योगपतियों के साथ परिचर्चा में मुख्यमंत्री ने कहा कि उद्योग, व्यापार, व्यवसाय की दृष्टि से मध्यप्रदेश में निवेश के लिए अनुकूल माहौल बना है। यही कारण है कि एनर्जी, टूरिज्म, हेल्थ, माइनिंग जैसे सभी सेक्टर में समान रूप से निवेश की बड़ी संभावनाएं हैं। उन्होंने कहा कि हमने अपने बजट में भी इसकी गुंजाइश की है और आने वाले समय में भी लगातार प्रोत्साहन देंगे।

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने आज मुंबई में आयोजित “Investment Opportunities in Madhya Pradesh” कार्यक्रम में उद्योगपतियों एवं  प्रतिनिधियों से वन टू वन चर्चा कर उन्हें मध्य प्रदेश में हर क्षेत्र में निवेश की अपार संभावनाओं से अवगत कराया। उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश पर्यटन, फार्मा, डेयरी और कृषि जैसे कई सेक्टर्स में निवेश की अपार संभावनाओं के साथ देश का हृदय स्थल भी है, जहां से देशभर में आवागमन सुगम है। शानदार इन्फ्रास्ट्रक्चर, प्राकृतिक, भौगोलिक, खनिज एवं वन संपदा के साथ मध्य प्रदेश सभी उद्योगपतियों एवं निवेशकों का हृदय से स्वागत करता है।

मुख्यमंत्री ने उद्योगपतियों से की चर्चा

सीएम मोहन यादव ने आज देश की वित्तीय राजधानी मुंबई में आयोजित कार्यक्रम में विभिन्न क्षेत्र के प्रमुख उद्योगपतियों से इन्टरेक्टिव सेशन में किया संवाद किया। मध्यप्रदेश में निवेश के अवसरों को बढ़ाने के लिए आयोजित उद्योगपतियों के साथ परिचर्चा में मुख्यमंत्री ने कहा कि मध्यप्रदेश में सभी सेक्टर में निवेश के अनकूल माहौल है। इस अवसर पर उन्होने सत्र को संबोधित किया साथ ही उद्योगपतियों से राउंड टेबल मीटिंग एवं वन-टू-वन चर्चा भी की। इसी के साथ उन्होंने बताया कि निवेश को प्रोत्साहन देने के लिए आगामी 20 जुलाई को जबलपुर में इन्वेस्टर्स समिट का आयोजन किया जा रहा है और इसमें शिरकत करने के लिए उद्योगपतियों को निमंत्रण दिया। इसी के साथ अगले साल फरवरी में भोपाल में होने वाली ग्लोबल इंडस्ट्रियल समिट को लेकर भी चर्चा हुई।

उद्योगपतियों को आमंत्रित किया 

मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी के 10 वर्षों के नेतृत्व में भारतीयों का स्वाभिमान लौटा है। अब हम कई क्षेत्रों में आत्मनिर्भर हैं और विश्व की तीसरी अर्थव्यवस्था बनने की ओर अग्रसर हैं। डॉ मोहन यादव ने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि ‘मुझे प्रसन्नता है कि मध्यप्रदेश में लगातार निवेश बढ़ रहा है। आज हमने बड़े पैमाने पर उद्योगपतियों को आमंत्रित किया है। भारत की जीडीपी बढ़ाने में मध्यप्रदेश पूरी ताकत के साथ आगे बढ़ेगा। उन्होंने कहा कि डॉ यादव ने कहा कि उद्योग, व्यापार, व्यवसाय की दृष्टि से मध्यप्रदेश में निवेश के लिए अनुकूल माहौल बना है। यही कारण है कि एनर्जी, टूरिज्म, हेल्थ, माइनिंग जैसे सभी सेक्टर में समान रूप से निवेश की बड़ी संभावनाएं हैं। हमने अपने बजट में भी इसकी गुंजाइश की और आने वाले समय में लगातार प्रोत्साहन दे रहे हैं। हम अलग-अलग क्षेत्र की अलग अलग समिट भी करने जा रहे हैं।’ सीएम ने कहा कि आज मुंबई में बड़े पैमाने पर उद्योगपतियों को आमंत्रित किया गया। मध्यप्रदेश सरकार उनका स्वागत करती है। निवेश के माध्यम से मध्यप्रदेश इकोनॉमिक दृष्टि से समर्थ होगा, बल्कि रोजगार की दृष्टि से भी क्षेत्र के लोगों को लाभ मिलेगा और भारत में जीडीपी को आगे बढ़ाने के लिए मध्यप्रदेश अपनी ताकत के साथ आगे बढ़ेगा।

दर्दनाक हादसा: 11,000 वोल्ट तार की चपेट में आई नैना चौरसिया

लखनऊ:  – लखनऊ जिले के ठाकुरगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले प्रेम नगर बड़ौदा हुसैन वादी, बालागंज में एक दर्दनाक घटना सामने आई है। नैना चौरसिया, जो अपने पिता कमलेश चौरसिया की बेटी है, इस हादसे की शिकार हुई। 21 मई 2024 हादसे का समय लगभग 11:30 बजे का है जब नैना अपने घर पर थी।

पास ही रहने वाली शिफा जी की बहन की लड़की नैना को खेलने के लिए बुलाकर ले गई। इसी दौरान शिफा जी ने नैना को अपने कपड़े सूखाने के लिए छत पर भेजा। छत पर 11,000 वोल्ट की हाई टेंशन तारें लगी हुई थीं।कपड़े सुखाने के दौरान, नैना इन तारों के संपर्क में आ गई, जिससे उसे जबरदस्त करंट लगा। इतने उच्च वोल्टेज का करंट लगने से नैना की स्थिति गंभीर हो गई। तत्काल ही परिवार और पड़ोसियों ने नैना को नजदीकी अस्पताल पहुंचाया, लेकिन उसकी हालत अत्यंत नाजुक बताई जा रही है।

नैना की दुर्घटना के बाद विवाद: पिता कमलेश चौरसिया की पैसों की मांग पर शिफा जी का इनकारलखनऊ, 21 मई 2024 – प्रेम नगर बड़ौदा हुसैन वादी, बालागंज में 11,000 वोल्ट तार की चपेट में आने से नैना चौरसिया की गंभीर हालत के बाद एक नया विवाद उभरकर सामने आया है।

नैना के पिता, कमलेश चौरसिया, ने शिफा जी और उनके परिवार से नैना के इलाज और मासिक खर्च के लिए पैसों की मांग की है।घटना के बाद नैना की चिकित्सा देखभाल और अन्य खर्चों के लिए कमलेश चौरसिया ने शिफा जी से सहायता की उम्मीद की।

कमलेश का कहना है कि नैना को खेलने के लिए बुलाने और फिर उसे कपड़े सुखाने के लिए छत पर भेजने की जिम्मेदारी शिफा जी की थी, इसलिए नैना की चिकित्सा और देखभाल के खर्च में उन्हें भी योगदान देना चाहिए।हालांकि, शिफा जी ने स्पष्ट रूप से इस मांग को ठुकरा दिया। शिफा जी का कहना है कि यह हादसा एक दुर्घटना थी और इसमें उनकी कोई गलती नहीं थी, इसलिए वे नैना के मासिक खर्च के लिए पैसे नहीं देंगी।इस विवाद ने स्थानीय लोगों में चर्चा का विषय बना दिया है। कुछ लोग कमलेश चौरसिया के पक्ष में हैं

ई खबर मीडिया के लिए मोहम्मद अख्तर की रिपोर्ट

आवास योजना के तहत मदद की गुहार: रामपुर के करताल श्रीवास्तव का संघर्ष

उत्तर प्रदेश : जिला रामपुर बिलासपुर थाना क्षेत्र के डिब्दीबा सुभाष नगर गांव के निवासी करताल श्रीवास्तव एक छोटे से घर में रहते हैं, जिसका आकार 24 बाई 24 फीट है। उनके घर की दीवारें बहुत कमजोर हैं, और बारिश के मौसम में पानी घर के अंदर आ जाता है। घर में शौचालय की सुविधा भी नहीं है, जिससे परिवार को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है।

श्रीवास्तव का मकान कच्चा है और तीन सेट की छत लगी हुई है, जो अब बहुत खराब हो चुकी है और जिससे पानी टपकता है। करताल श्रीवास्तव ने 2023 में आवास योजना के लिए आवेदन किया था। आवास योजना के अधिकारी घर पर आए थे और उन्होंने उनके आवेदन को स्वीकृति दी है। इसके बावजूद, श्रीवास्तव को अभी भी अपने मकान की मरम्मत के लिए कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।

करताल श्रीवास्तव बैटरी वाला ऑटो किराए पर चलाते हैं और प्रतिदिन 250 रुपए किराया मालिक को देना पड़ता है। उनके परिवार में छह सदस्य हैं, और श्रीवास्तव अकेले ही कमाने वाले हैं। आर्थिक तंगी के कारण वह अपने घर की मरम्मत करवाने में असमर्थ हैं।

करताल श्रीवास्तव ने सरकार से आवास योजना के तहत मदद की गुहार लगाई है ताकि उनका मकान पक्का बन सके और उनके परिवार को सुरक्षित और स्वस्थ जीवन मिल सके।

गाजियाबाद: प्रेमीका को प्रेमी धोखा देकर फरार

गाजियाबाद, उत्तर प्रदेश – जिला गाजियाबाद के थाना महाराजपुर क्षेत्र के लिंक रोड पर स्थित साहिबाबाद इंडस्ट्रीज एरिया की निवासी पीड़ित पूजा की कहानी एक धोखाधड़ी और विश्वासघात की मार्मिक गाथा है।

पूजा पहले अपने पति अशोक के साथ पीलीभीत में रहती थीं। अशोक की मृत्यु के चार-पांच महीने बाद, पूजा की मुलाकात अमित से हुई। अमित आजमगढ़ जिले के करोटी गांव का रहने वाला था। धीरे-धीरे उनका रिश्ता गहरा होता गया और अमित ने पूजा से शादी का वादा किया।

कुछ समय बाद जब पूजा ने अमित से शादी की बात की तो अमित अचानक गायब हो गया। पूजा ने बताया कि जिस नंबर से वह अमित से संपर्क करती थीं, वह नंबर भी बंद हो गया। पूजा का आरोप है कि अमित ने उनका उपयोग केवल अपनी जरूरत और हवस को पूरा करने के लिए किया और जब उसका काम पूरा हो गया तो वह बिना बताए फरार हो गया।

पूजा ने इस मामले में पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है, परंतु पुलिस की तरफ से अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। पूजा का कहना है कि अमित ने उन्हें अपनी पत्नी की तरह रखा और फिर धोखा दिया। वह चाहती हैं कि अमित उनसे शादी करें अन्यथा वह कड़ी कार्रवाई की मांग करेंगी।

पूजा का यह मामला हमें यह सिखाता है कि किसी पर अंधविश्वास करने से पहले सतर्क रहना चाहिए और ऐसे लोगों से बचना चाहिए जो हमारे विश्वास का गलत फायदा उठाते हैं।

बाबा रामदेव मूर्ति स्थापना में नगर में निकाली ऐतिहासिक कलश यात्रा

देवास :  पीपलरावां कंजर डेरा स्थित रामदेवजी मंदिर के प्राणप्रतिष्ठा कार्यक्रम के चौथे दिन पूर्णाहुति के बाद भगवान की प्रतिमा को रथ में सजाकर शोभायात्रा निकाली। बैंड व डीजे पर निकली यात्रा में सबसे आगे घोड़ी पर बैठे यज्ञाचार्य रमेशचंद्र नागर के साथ सपत्निक पांचो यजमान व इसके पीछे पांच सौ से अधिक महिलाएं सिर पर कलश धारण कर चल रही थी। अभी तक कलश यात्रा का सर्वप्रथम ऐतिहासिक जुलूस निकल गया । तोड़ापुरा पर कुशवाह समाज, बुधवारिया में राठौर समाज, मिठीकुंडी पर सत्यनारायण नाहर, अयोध्या बस्ती श्री कृष्णा चौक पर  पूजा अर्चना की गई जहां पर नारियल अगरबत्ती पुष्प माला से कलश यात्रा का स्वागत किया गया । बस स्टैंड पर सोनू भावसार, श्री राम मार्केट में सामाजिक समरसता मंच व सांसद प्रतिनिधि हिमांशु खत्री, बेरछा फाटा पर मानवसेवा समिति ने यात्रा का स्वागत किया। इतवारिया बाजार में राकेश राठौर ने चाय का वितरण किया। कलश यात्रा में सबसे अधिक कंजर समाज की महिलाओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया संचालन भारत सिंह सिसोदिया, व सुनील कुमरावत ने किया। टीआई कमलसिंह गेहलोत ने स्टाफ के साथ यातायात व यात्रा की व्यवस्था देखी।

ई खबर मीडिया के लिए विष्णु शिंदे की रिपोर्ट

गरीब परिवार के सामु निषाद ने सोशल मीडिया पर रचा इतिहास, बढ़ते फॉलोअर्स से बंधी उम्मीदें

उत्तरप्रदेश : महाराजगंज जिले के पकड़ी गांव के रहने वाले 18 वर्षीय सामु निषाद ने अपने संघर्ष और मेहनत से सोशल मीडिया पर एक अनूठी पहचान बनाई है। गरीब परिवार से ताल्लुक रखने वाले सामु ने यूट्यूब पर अपना अकाउंट @Shyamu_Nishad शुरू किया है, जहां उनके 73 सब्सक्राइबर और 677 वीडियो हैं। उनके वीडियोस को अब तक 28,138 टोटल व्यूज मिल चुके हैं।

सामु निषाद के पिता, झिनक निषाद, और उनका परिवार गरीबी में जी रहा है। इस कठिनाई भरे जीवन से उबरने के लिए सामु ने सोशल मीडिया को अपना माध्यम बनाया है। उनका सपना है कि उनकी रिल्स को अधिक से अधिक लोग देखें और सब्सक्राइबर बढ़ें, ताकि वे अपने परिवार की जिम्मेदारी उठा सकें और अपने राज्य, गाँव, तहसील और क्षेत्र का नाम रोशन कर सकें।

सामु निषाद ने अपने फैन्स से यूट्यूब चैनल को अधिक से अधिक लाइक, शेयर और सब्सक्राइब करने की अपील की है। उन्होंने अपने चाहने वालों के लिए एक वीडियो के साथ प्यार भरा नोट भी शेयर किया है जिसमें लिखा है, “73 फॉलोअर्स का प्यार! मैं बेहद खुश हूँ। आपने सामु को जितना प्यार दिया है, उसकी किसी से तुलना नहीं की जा सकती। आप हो तो सामु है! आप सभी का धन्यवाद।”

सामु ने मीडिया के माध्यम से संदेश दिया है कि वे उनकी वीडियो और रील्स को अधिक से अधिक लाइक, शेयर और सब्सक्राइब करें, ताकि वे सोशल मीडिया पर एक नया मुकाम हासिल कर सकें और अपने परिवार के जीवन में सुधार ला सकें।

पलासी, अररिया में पत्रकार और उनकी पत्नी पर हमला, कीमती सामान लूटा गया

अररिया,(बिहार) : पलासी थाना – दिनांक 3 जुलाई 2024, शाम करीब 6:00 बजे, एक पत्रकार अखतर और उनकी पत्नी पर दिनदहाड़े हमला हुआ। यह घटना तब हुई जब वे दोनों डेगा चौक की ओर जा रहे थे। पुल के पास पहले से घात लगाए बैठे हमलावरों ने, जिनमें नंबर एक आफाक (उम्र 50 वर्ष), नासिर आलम (उम्र 36 वर्ष), इलियास (पिता स्वर्गीय समीदुर रहमान), तोरेत (पिता आफाक), अब्दुल (उम्र 27 वर्ष), धो बनिया, पंचायत सिमरिया, थाना जाकिहाट, जिला अररिया के निवासी शामिल थे, ने हमला किया।

New Doc 07-06-2024 15.07

हमलावरों ने अखतर की गाड़ी को रोककर उनकी पत्नी को खींच कर गिरा दिया और उसके कपड़े फाड़कर नग्न कर दिया। आफाक और नासिर ने अखतर की पत्नी के मुंह में कपड़ा ठूंस दिया और जान से मारने की कोशिश की। पत्रकार अखतर का निकॉन कंपनी का कैमरा (मूल्य करीब 95,990 रुपये) और माइक (मूल्य करीब 2,200 रुपये) भी छीन लिया गया। इसके साथ ही काले बैग में रखे 40,000 रुपये भी लूट लिए गए।

हमलावरों में से एक, चुनना (24 वर्ष, पिता आफाक) ने अखतर की पत्नी के सोने की बाली (वजन आठ आना, मूल्य करीब 37,000 रुपये) और ईनायत (पिता इलियास) ने चांदी की पायल (वजन 15 भर, मूल्य करीब 12,000 रुपये) भी छीन ली। इन सभी ने मिलकर अखतर और उनकी पत्नी को बुरी तरह पीटा और गाली-गलौज भी की।

घटना के विरोध और हल्ला करने पर सभी हमलावर भाग गए, लेकिन धमकी देते हुए बोले कि उनका पहुंच बड़े-बड़े लोगों तक है।

दिनांक 7 जुलाई 2024 को दोपहर करीब 1 बजे, जब अखतर यमुना नदी के पास अपने खेत देखने गए, तो आफाक, नासिर और इलियास ने फिर से उन्हें गाली-गलौज की और विरोध करने पर लोहे की रॉड से मारकर उनके दाहिने पैर की अंगुली तोड़ दी। इस मामले में अखतर ने पलासी थाना में लिखित आवेदन देकर थाना प्रभारी को सूचित किया है।

ई खबर मीडिया के लिए मोहम्मद अख्तर की रिपोर्ट

गैस वितरक उपभोक्ताओं का शोषण करते हैं; वितरक के खिलाफ कार्रवाई हो- ‘आप’ शिरूर जी-पुणे का तहसीलदार को निवेदन!

एलपीजी गैस वितरक ग्राहकों का शोषण कर रहे हैं, इसलिए आप शिरूर ने शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में वितरकों के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए एक निवेदन दिया है। शहरों और ग्रामीण इलाकों में यही तस्वीर है.
शिरूर शहर में एस. डी. दुगड़ एचपी गैस सप्लाईर द्वारा शहरी और ग्रामीण ग्राहकों को धोखा दिया जा रहा है और शोषण कीया जा रहा है, गैस रिफिल बुक करने के बाद भी, ग्राहक को रिफंड (गैस टैंक) नहीं मिला है, फिर भी संबंधित ग्राहक को एक संदेश मिलता है। (गैस पहुंचा दी गई है।) को काले बाजार में बेचकर अधिक मुनाफा कमा रहे हैं। ऐसी शिकायतें नागरिकों से आ रही हैं।
शिरूर शहर और ग्रामीण इलाकों में वाहनों के लिए आवश्यक एल.पी.जी गॅस उसी काले बाजार से प्राप्त गैस टैंकों से भरी जाती है। नागरिकों का कहना है कि ये गैस टैंक काले बाजार में कई व्यापारियों को बेचे जाते हैं।
ग्रामीण क्षेत्रों में एचपी गैस आपूर्ति धारक द्वारा गैस टंकी की आपूर्ति की जाती है, लेकिन ग्राहकों को समय पर गैस नहीं मिल रही है, कुछ ग्राहकों को गैस कनेक्शन लेने के बाद से आधिकारिक गैस रसीद भी नहीं मिली है।
ग्रामीण क्षेत्रों में, ऐसी कई शिकायतें हैं कि एचपी गैस आपूर्तिकर्ता एचपी गैस आपूर्ति धारक के साथ अनुबंध करने के बाद इन ई-सेवा केंद्रों के साथ उचित समन्वय नहीं बनाए रख रहे हैं।
ऐसे मनमाने ढंग से संचालित एस.डी. दुगड़ जैसे गैस वितरकों के खिलाफ उचित कार्रवाई करनी चाहिए और आम नागरिकों को उचित राहत देनी चाहिए..!!
अन्यथा, उन्हें लोकतांत्रिक तरीके से अपने दरवाजेसामने आंदोलन करणें की इजाजत देणें की अपील निवेदनाद्वारा तहसीलदार जी को की हैं.!
निवेदन देते समय आम आदमी पार्टी जिला प्रवक्ता,आप अध्यक्ष-अनिल डांगे,ई-सेवा केंद्र चालक-आबासाहेब थोरात,आप जिला समनव्यक-नितिन पवार उपस्थित थे.

ई खबर मीडिया के लिए पुणे महाराष्ट्र ब्यूरो अनिल डांगे रिपोर्ट

बिहार के अररिया जिले में ट्रेन हादसे में एक गरीब मजदूर की मौत, परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़

अररिया (बिहार) : मोहम्मद अख्तर मोहम्मद साजिद, पिता जमीरउद्दीन, जो अररिया जिले के जोकीहाट थाना अंतर्गत काकन पंचायत के सिकटिया गांव के निवासी थे, की 1 तारीख को बेंगलुरु जाने के क्रम में ट्रेन हादसे में मौत हो गई। यह दुखद हादसा मैहर स्टेशन, मैहर थाना, मध्य प्रदेश में हुआ। साजिद की मृत्यु इतनी भीषण थी कि उनके शरीर के टुकड़े तक पहचानने लायक नहीं रहे।

4 जुलाई, 2024 को साजिद के गाँव में उनकी मिट्टी दी गई। उनके परिवार में दो पुत्र, एक पुत्री और उनकी पत्नी बरजीश हैं। परिवार का एकमात्र कमाने वाला व्यक्ति साजिद ही थे, और उनकी मृत्यु के बाद उनके छोटे-छोटे बच्चों और पत्नी के सामने जीवनयापन का बड़ा संकट खड़ा हो गया है।

सरकार से मुआवजे और सहायता की अपील

साजिद की पत्नी बरजीश और उनके बच्चों के पास अब कोई सहारा नहीं है। ऐसे में गाँव के लोग और परिवार बिहार सरकार से अनुरोध करते हैं कि:

  1. मुआवजा दिया जाए:  साजिद की मौत के कारण उनके परिवार को मुआवजा मिलना चाहिए ताकि उनका जीवनयापन सुचारू रूप से हो सके।
  2. बच्चों की पढ़ाई-लिखाई का खर्च:  बिहार सरकार से अनुरोध है कि साजिद के बच्चों की पढ़ाई-लिखाई का खर्च उठाया जाए, जिससे वे एक उज्जवल भविष्य की ओर बढ़ सकें।
  3. स्थानीय रोजगार के अवसर:  ऐसे रोजगार के अवसर बिहार में खोले जाएं जिससे लोग बाहर जाने से बचें और ट्रेन या रोड हादसे का शिकार न हों।

मोहम्मद साजिद की मृत्यु उनके परिवार और गाँव के लोगों के लिए एक बहुत बड़ी क्षति है। बिहार सरकार से निवेदन है कि इस गरीब परिवार को सहायता प्रदान की जाए ताकि वे इस कठिन समय में संभल सकें और बच्चों का भविष्य सुरक्षित हो सके।

हम बिहार सरकार से अपील करते हैं कि इस दुखद हादसे को ध्यान में रखते हुए उचित मुआवजा और सहायता प्रदान करें।

 ई खबर मीडिया के लिए मोहम्मद अख्तर की रिपोर्ट