0.4 C
Munich
Thursday, January 29, 2026
Home Blog Page 54

मोहर्रम समापन पर बुधवारीया छोटा इमामबाड़ा द्वारा वरिष्ठ जनों का किया सम्मान

देवास : पीपलरावा  छोटा इमामबाड़ा बुधवारीया बाजार ऐहले इस्लाम ग्रुप द्वारा मोहर्रम समाप्ति पर सोमवार को सुबह 11:00 बजे नगर के सभी धर्म के वरिष्ठ जनों का साफा फूल माला पहनाकर शानदार इस्तकबाल किया गया । टी आई कमल सिंह गहलोत ने मोहर्रम कमेटी को बधाई दी कमेटी के सभी मेंबरों ने पुलिस प्रशासन का आभार माना, वही नगर परिषद उपाध्यक्ष राजेंद्र सिंह नाहर ने नगर पीपलरावा को लेकर कहा कि मेरे नगर की एकता अखंडता यूं ही बनी रहे, पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष भूपेंद्र नागर ने भी मोहर्रम कमेटी का आभार मानते हुए कमेटी को बधाई दी । सोमवार 12:30 बजे जुलूस प्रारंभ हुआ जो मालीपुर होते हुए बस स्टैंड पर 4:00 बजे पहुंचा
या हुसैन या मौला के नारों से नगर गूंज उठा बस स्टैंड पर अखाड़ो‌ के उस्तादों ने अपने करतब दिखाये ।
इस अवसर पर मगनलाल भामा, रायसिंह सेंधा, राजेंद्र नाहर, छगनलाल गुप्ता, टीआई कमल सिंह गहलोत रविंद्र नाहर, गणेश राठौर टेंट,  पार्षद  बाबूलाल शिंदे, नगर कांग्रेस अध्यक्ष शाहिद मंसूरी, सिकंदर मंसूरी मोहर्रम कमेटी के लोग मौजूद रहे ।  साथ ही समीपस्त ग्राम धंधेड़ा के मुस्लिम भाइयों के साथ ही अन्य हिंदू भाइयों ने भी हजरत इमाम हुसैन के ताजियों के सामने अपनी मन्नतें पूरी होने पर  अपने बच्चों का मिठाई एवं फल फ्रूट से तुला दान किया ।

ई खबर मीडिया के लिए विष्णु शिंदे की रिपोर्ट

तीनो ताकिया के बड़े साहब का जुलूस निकाला गया

देवास : पीपलरावाँ बस स्टैंड से डीजे पर कवाली बजाते हुए बड़े साहब को लेने गए थे। वहां से बुधवरिया बाजार से तीनो ताकिया के जुलूस 12 बजे से चालू हुआ। जिसमें बड़े साहब का जुलूस निकाला गया। बड़ी संख्या में सभी महिलाओं,लोगो की भीड़ लगी हुई थी जिसमे बड़े साहब का जुलूस देखने दूर दूर से लोग आए।तीनों तकिया के बड़े साहब का जुलूस में या हुसैन के नारों से गूंज उठा, मालीपुरा से होते हुए , इतवारी बाजार  से श्री राम मार्केट से पीपलरावाँ बस स्टैंड पर पहुँचे।  जहां पर अखाड़ा के उस्तादों  ने अपने अपने हैरत अंगेज करतब दिखाए।सभी लोगो ने बडे़ साहब को अगरबत्ती जलाई गई, ओर लुबान दिया गया। तीनो ताकिया के ताजिये कर्बला पहुँचे बड़े तकिया के सदर फिरोज शेख अजहर पठान ने इस्तकबाल किया, टीआई कमलसिंह गेहलोत, उपनिरीक्षक गणेश जटिया,व पार्षदों का इस्तकबाल किया, वही बुधवरिया बाजार के सदर ने इस्तकबाल किया, लोगो ने शरबत पिलाया  ,। बस स्टैंड से शाम 5:00 बजे हुसैन बावड़ी पर ताजिए ठंडे किए गए ।
वही लोगों द्वारा अपनी की गई मन्नते पूरी होने पर ग्राम धंधेड़ा में लगभग 15 से 20 बच्चों का तुलादान किया गया जिसमें केले,, जलेबी मावा बाटी मिठाई आदि से तुलादान कर मन्नते पूरी की गई ।

ई खबर मीडिया के लिए विष्णु शिंदे की रिपोर्ट

 

सनमुख आवाज मोहम्मद अखतर जिले में एसडीआरएफ के पास नहीं है अपना वहां भाड़े की गाड़ी से पहुंचते हैं घटनास्थल

बाढ़ पूर्व तैयारी के नाम पर बैठक हो रही है जिले की प्रभारी मंत्री क्रियावयन समिति के बैठक कर चुके लेकिन जिले में प्रशासन तैयारी की हवा निकलती दिख रही है ऐसा इसलिए कि जिले में एक बटालियन एसडीआरएफ की है और सूचना पर जाने के लिए उनके पास वहां नहीं है गाडी नहीं तो और क्या है जिला प्रशासन की तरफ से उनके लिए जो वाहन उपलब्ध कराया गया था उसके आप प्रति एजेंसी के 7 महीने से भुगतान नहीं हुआ ईस लिया एक महीने से एसडीआरएफ टाइम बिना वहान के हैं परेशानिक स्तर से सभी अंचल अधिकारी के घटना की सूचना पर एसडीआरएफ टीम के जाने के लिए वाहन उपलब्ध कराने की आदेश तत्काल कर दिया गया है एसडीआर एवं अधिकारी के अनुसार किसी के डूबने की सूचना जब आती है तो वह लोग भी बिना वहांन के रूक रहे जाते हैं घटनास्थल पर जाने के लिए सिर्फ उनके पास गाड़ी ही नहीं बल्कि ऑक्सीजन के भी उपलब्ध नहीं है जबकि उनके 6 गाड़ी आवश्यकता है इसमें तीन वहान जिस पर सामान जाता है और तीन जवान के जाने के लिए चाहिए होता है लेकिन फिलहाल एक भी गाड़ी नहीं दी गई है जिससे एसडीआरएफ के जवान को घटनास्थल पर जाने में परेशानी हो रही है अगर कहीं पर कोई डूबता है तो वहां स्थानीय जन प्रतिनिधि अपने खर्चे पर गाड़ी भर कर एरिया भेजते हैं और एसडीआरएफ जवान को बुलाते हैं
डेढ़ महीना से नहीं है गाड़ी एसआई, टाउन हॉल में भास्कर टीम ने एसडीआरएफटी इंचार्ज एसआई प्रहाद सिंह से बात की उन्होंने बताया कि जून से ही वहां नहीं है नरपतगंज में जो घटना हुई तो वहां के अंचल अधिकारी ने गाड़ी भेजी तब वह हम लोग वहां से जा सके जबकि , अररिया के झूमता में डूबने की सूचना दी गई तो वहां के अंचल कार्यालय को सूचित किया गया लेकिन बहुत देर तक वाहन उपलब्ध नहीं हुआ तब वहां के जिला परिषद प्रतिनिधि ने एक छोटी सी गाड़ी भेजी जिसमें जवानों को जाने में दिक्कत ही हुआ और हमारे सामान में फट गया लेकिन उसके बाद भी जॉन आक्रोश को देखते हुए हम लोग इस पर गए इंचार्ज ने बताया कि मुझे -तीन में बांटने के लिए तीन पिकअप तीन सवारी गाड़ी की जरूरत है कस्टडी नंबर 1 दिन पहले अररिया बस्ती पंचायत में जो की हार्ड ब्लाक अंतर्गत भगवानपुर पंचायत सतबिटा 5 नंबर में नमन उम्र 20 किताब विद्युत गंगा धारा में डूब गया था उसकी मौत भी हो गई वहां भी अररिया बस्ती के मुखिया साथ अहमद बाबुल अपनी गाड़ी भेज कर एसडीआरएफ टीम को घटनास्थल पर बुलाया था जबकि एसडीआरएफ टीम पहुंची तब तक यह युवक डूब कर मर चुका था कंसीडर्ड नंबर दो बीती रविवार को जनता पंचायत में 30 वर्ष से युवक पानी में डूब गया क्षेत्र जिला परिषद प्रतिनिधि फैसल जावेद यासीन ने जिला आपदा प्रबंधन को घटना की सूचना देकर एसडीआरएफ टीम को मांग की गई तो बताया गया के राहत कार्य स्वरूप किया जाएगा लेकिन जब 4 घंटे से लगातार संपर्क करने के बाद भी जब टीम रवाना नहीं हुआ तो कैंप पर गए फैसल यासीन को बताया गया कि हमारे पास गाड़ी नहीं है हम सिगड़ी है जवान को लेकर जा सके अंत में जिला परिषद प्रतिनिधि फोसल जावेद यासीन ने खुद एक मैजिक माल वहां किराया पर लाया एसडीआरएफ के जवान के लिए एक दूसरे गाड़ी से खुद को ड्राइवर को लेकर गए घटना के लगभग 8 घंटे बाद जाने के बाद की शुरुआत हुई किंतु समसागरीय में सेट बेड काम नहीं किया दूसरा सेट लगभग आधे घंटे चलने के बाद खराब हो गया अंतर लिखिए ऑपरेशन बंद करना पड़ा वन के लिए सीओ को अतिरिक्त किया गया है अगर एक साथ तीन जगह डूबने की घटना होगी तो 6 गाड़ी चाहिए इतनी गाड़ी तो रखा नहीं जा सकता है जो एजेंसी ने गाड़ी दिया था भुगतान नहीं होने के कारण वह खुद वहां हटा लिया उसे मदद के आवत भी नहीं है वहां के लिए सभी सीओ को आकृत किया गया है

ई खबर मीडिया के लिए मोहम्मद अख्तर की रिपोर्ट

गोरखपुर: परिवार द्वारा प्रताड़ित धर्मेंद्र यादव ने न्याय की गुहार लगाई

गोरखपुर के कोठा गाँव के निवासी धर्मेंद्र यादव (37) ने अपने परिवार द्वारा पिछले 8 वर्षों से किए जा रहे प्रताड़ना का गंभीर आरोप लगाया है। धर्मेंद्र के अनुसार, उनके परिवार वाले उन्हें और उनकी पत्नी प्रतिमा देवी को प्रताड़ित करते हैं। उन्होंने पुलिस में शिकायत भी की, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हो रही।

धर्मेंद्र का आरोप:

धर्मेंद्र यादव ने बताया कि उनके पिता रमायण यादव, माँ लक्ष्मी देवी और बहन रीता उर्फ सीता उन्हें और उनकी पत्नी को प्रताड़ित करते हैं। धर्मेंद्र का विवाह प्रतिमा देवी से 8 साल पहले हुआ था और वह अपने पिता के घर में ही रहते हैं। उनका कहना है कि जब वह काम पर चले जाते हैं, तो उनके परिवार वाले उनकी पत्नी को गाली-गलौज और मारपीट करते हैं। उन्होंने कहा कि कल (17 तारीख) को उनके परिवार वालों ने उन पर लाठी-डंडों से जानलेवा हमला किया, जिससे उनका पैर टूट गया।

घरेलू हिंसा का मामला:

धर्मेंद्र ने बताया कि उन्होंने दुबई जाकर जो पैसे कमाए, उससे ही घर बनाया। लेकिन उनके माता-पिता और बहन उन्हें उसी घर में रहने नहीं दे रहे। उन्हें एक कमरे में रहना पड़ रहा है, जिसमें खाना बनाना, सोना और दो बच्चों के साथ रहना शामिल है। धर्मेंद्र ने कहा कि अगर खाना बनाते वक्त घर में आग लग जाए, तो पूरे परिवार के लिए खतरा है।

मीडिया से अपील:

धर्मेंद्र यादव ने मीडिया के माध्यम से न्याय की गुहार लगाई है। उन्होंने कहा कि उन्हें अपने ही घर में रहने के लिए अलग जगह दी जाए और उन्होंने पिछले 1 साल से परिवार से कोई पैसे नहीं लिए हैं। धर्मेंद्र ने कहा कि अगर भविष्य में उन्हें या उनके परिवार को कुछ होता है, तो इसके जिम्मेदार उनके पिता, माँ और बहन होंगे।

एफआईआर दर्ज:

प्रतिमा देवी ने थाना गगहा में एफआईआर दर्ज कराई है। उन्होंने आरोप लगाया कि उनके ससुर, सास और ननद ने 18 नवंबर को सुबह 6 बजे उन्हें गालियाँ दीं और मारपीट की। प्रतिमा देवी ने कहा कि उनके पति घर लौटे, तो अगले दिन सुबह उनके परिवार वालों ने फिर से गाली-गलौज की और लाठी-डंडा से मारने की धमकी दी।

प्राथमिकी की जानकारी:

प्रथम सूचना रिपोर्ट के अनुसार, प्रतिमा देवी ने बताया कि उनके ससुर, सास और ननद ने उन्हें और उनके पति को जान से मारने की धमकी दी। एफआईआर लेखक हेड कांस्टेबल अभिषेक कुमार पाण्डेय ने इसे दर्ज किया है।

धर्मेंद्र यादव ने न्याय की गुहार लगाते हुए कहा कि उन्हें उनके पिता की संपत्ति में उनका अधिकार दिलाया जाए और उन्हें अपने ही घर में रहने के लिए स्थान उपलब्ध कराया जाए।

ई खबर मीडिया के लिए  ब्यूरो देव शर्मा की रिपोर्ट

 

ठेकेदार की लापरवाही और अधिकारियों की अनदेखी से लाखों की सड़क पहली बारिश में ही बिखरी

नागौर जिले के खारी कर्मसोता गांव की बैलदारों की स्कूल से हनुमान मंदिर ब्राह्मणों की ढाणियों तक बनाई गई सड़क पहली बारिश में ही टूटकर बिखर गई है। ग्रामीणों का आरोप है कि विभागीय अधिकारियों की अनदेखी के कारण ठेकेदार ने सड़क निर्माण में जमकर भ्रष्टाचार किया, जिसके चलते सड़क जगह-जगह से टूट रही है।

मिट्टी पर पोत दिया डामर, पहली बारिश में बह गई सड़क

नागौर जिले के खारी कर्मसोता गांव में बैलदारों की स्कूल से हनुमान मंदिर ब्राह्मणों की ढाणियों तक बनाई गई लाखों रुपए की सड़क पहली बारिश में ही टूटकर बिखर गई है। ग्रामीणों का कहना है कि ठेकेदार ने सड़क निर्माण में घटिया सामग्री का इस्तेमाल किया और विभागीय अधिकारियों ने इस पर कोई ध्यान नहीं दिया। ग्रामीणों ने इस मामले की शिकायत राजस्थान सम्पर्क पोर्टल पर भी की, लेकिन हर बार झूठा निस्तारण कर दिया गया।

रेत की ट्रॉली लेकर पहुंचा ठेकेदार, ग्रामीणों में नाराजगी

खारी कर्मसोता गांव में ठेकेदार ने तीन महीने पहले जो सड़क बनाई थी, वह पहली बारिश में ही बह गई। ग्रामीणों की शिकायत पर ठेकेदार रेत की ट्रॉली लेकर मौके पर पहुंचा और काम में लीपापोती करने लगा। फोन पर बातचीत के दौरान ठेकेदार ने ग्रामीणों को गाली भी दी, जिससे ग्रामीणों में काफी नाराजगी है। ग्रामीणों ने ठेकेदार से सड़क को ठीक करने की मांग की है, नहीं तो और भी शिकायत करने की चेतावनी दी है।

अखबार में निकलने के बाद ठेकेदार ने ग्राम वासियों को दी धमकी

ऑनलाइन शिकायत 181 नंबर पर की थी इसके बाद कार्रवाई करवाई तो नहीं हुई पर ठेकेदार ने धमकियां देना शुरू कर दिया और ग्रामीण इसके प्रति रोष जाता रहे हैं और इस रोड को दोबारा जल्दी से जल्दी बनवाया जाए। राजस्व ई मेल सीएम हेल्पलाइन पर भी शिकायत दर्ज करवाई परंतु आज तक नहीं हुई कोई कार्यवाही उल्टा ठेकेदार की तरफ से ग्रामीणों को बार-बार मिल रही है धमकियों Aen शिवराम मीणा की देखरेख में हुआ सारा काम। परंतु ग्रामीण में अभी भी रोष है क्योंकि सही से रोड को नहीं बनाया गया पुरी की पूरी इसमें धांधली बड़ी स्पष्ट रूप से दिख रही है क्योंकि इतनी जल्दी जल्दी रोड का टूटना ग्रामीणों के लिए बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है शिकायत का ठेकेदार और अधिकारियों पर नहीं पड़ रहा कोई असर।

निर्माण में भ्रष्टाचार, सड़क के नीचे से निकली रेत

ग्रामीणों ने बताया कि सड़क निर्माण में मानकों की अनदेखी की गई और घटिया सामग्री का उपयोग किया गया, जिसके चलते सड़क की हालत खराब हो गई है। दो दिन पहले हुई सामान्य बारिश में सड़क के नीचे से कई जगह मिट्टी बह गई। ग्रामीणों ने ठेकेदार से बात की तो उसने इसे अनसुना कर दिया। ग्रामीणों ने सार्वजनिक निर्माण विभाग के जिला स्तरीय अधिकारियों को भी अवगत कराया, लेकिन किसी ने ध्यान नहीं दिया।

ई खबर मीडिया के लिए  ब्यूरो देव शर्मा की रिपोर्ट

 

सरकारी जमीन जबर दखल

जिला  सुंदरगढ़ : लहुनीपाड़ा तहसील राज मुंडा पंचायत का बेलदही ग्राम में सरकारी जमीन को जबरदस्त कर दिया गया था गांव का लोग अभिषेक किया, खबर के अनुसार उसे गांव का जय नाथ व्यक्ति गांव में था 3 एकर से ज्यादा सरकारी जमीन को जबरदस्त कल करके JCB मैं, उसी जगह पर खेती करते हुए देखने के लिए मिला है जमीन पर,
उसी को लावणी पड़ा तहसीलदार बबलू परी बबलू परी पररी को पूछने सेRI सुकांत कुमार पत्र और सुपरवाइजर रूपक को उसी जगह पर भेज दिया गया है पुस्तक के बाद अभिषेक कर्जन अनुष्ठान मरना पड़ेगा बोले थे

इ खबर मीडिया के लिए प्रियरंजन की खबर

5 वर्षीय बालिका के साथ रेप कर रहा था युवक, अनुपसहर के एक गांव में

जुलाई 17, 2024, अनुपसहर(बुलन्दशहर), के एक गांव में एक युवा एक 5 वर्षीय एक बच्ची को बहला फुसलाकर टॉफी दिलाने के बहाने उसको उसके घर से परचून की दुकान पर ले गया,

बच्ची ने परिजनों ने संदेह नहीं जताया क्योंकि अंकल एक गांव का ही आदमी है, इस वजह से परिजनों ने उसके साथ भेज दिया,वह बच्ची को टॉफी दिलाता है और फिर उसको बांस के खेत पर ले जाता है, उसके बाद बेरहमी से उसके कपड़े उतारता है और बच्ची के साथ रेप अथवा दुष्कर्म करने वाला होता है, बच्ची कपड़े उतारने से ही चिल्ला रही होती है, पास के खेतों में कुछ महिलाएं काम कर रही होती है, बच्ची की आवाज सुनते ही महिलाएं दौड़ी चली आती हैं और महिलाओं को देखते ही अंकल यानि दुष्कर्मी यानि अपराधी भागने लगता है,

महिलाएं बच्ची को उसके घर परिजनों के पास ले जाती हैं, बच्ची के चिंतित परिजन सहमी हुई, डरी हुई बच्ची से सवाल जवाब करते हैं, बच्ची कुछ बोलने की हालत में नहीं थी, उसके साथ की महिलाओं ने पूरी घटना के बारे में परिजनों को अवगत कराया और बच्ची को संभाला,परिजनों ने तत्काल 112 इमरजेंसी नंबर पर कॉल करके पुलिस की PVR बुला कर मामला समझाया और आरोपी के घर ले गए,

वह पुलिस ने छानबीन करी और वहां आरोपी उपस्थित नहीं था, उसके बाद बांस के खेत में जाकर देख तो आरोपी वहां नशे की हालत में दूद्थ था और उसको पकड़ कर थाने ले आय।क्षेत्राधिकारी डॉ अनूप सिंह ने बताया कि मासूम बच्ची की माँ की तहरीर पर हमने अपराधी के खिलाफ सुसंगत धाराओं के अंतर्गत मुकदमा दायर कर लिया है, बच्ची का मेडिकल कराया जा रहा है, आरोपी को पुलिस की हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।

ई-खबार मीडिया बुलन्दशहर से हर्ष वर्धन सोलंकी की रिपोर्ट

ट्रैक्टर पलटने से ड्राइवर का मौत

जिला सुंदरगढ़ : खिलौने पड़ा थाना का गुड्डा पंचायत फूल जोर गांव में आज सुबह 10:00 a.m. में जमीन में खेती क्या हल करने के समय एक्सट्रैक्टर पलट गया था ड्राइवर का मौत हुआ था दूस री तरफ और एक गंभीर तरह घायल हुआ हे , जिसका मौत हुआ फुलझर गांव का शिवलाल मुंडा (30) बोलकर पता चला है,
ट्रैक्टर में बैठा हुआ डेविड मुंडा घायल हुआ है बोलकर पता चला है,
आज सुबह फुलजार गांव का पास में जमीन में डेविड मुंडा और ट्रैक्टर ड्राइवर शिवलाल मुंडा खेतिया कम करने के समय ट्रैक्टर को संभाल नहीं पाया और ट्रैक्टर पलट गया, जिसके वजह से ट्रैक्टर का नीचे ड्राइवर आ गया शिवलाल मुंडा और मौत हो गया और सेक्टर में बैठा हुआ डेविड मुंडा घायल हुआ था,
उसको देखकर आसपास का लोग आकर बनाई गॉड मेडिकल भेजे थे और मेडिकल में डॉक्टर शिवलाल को मौत हुआ है बोले थे, डेबिट मुंडा को गंभीर तरह से घायल हुआ था इसलिए नॉर्मल ट्रीटमेंट के बाद राउरकेला रेफर किया गया था

इ खबर मीडिया के लिए प्रियरंजन की खबर

1400 लीटर जहर(दूध) को किया गया बुलन्दशहर में नष्ट, सिकंदराबाद में पकड़ा गया वाहन।

17 जुलाई 2024, सिकंदराबाद(बुलन्दशहर), खाद्य सुरक्षा विभाग द्वारा मारा गया आधी रात में छापा एक नकली दूध बनाने वाले के द्वार पर,एक व्यक्ति सिकंदराबाद जिला बुलन्दशहर में नकली दूध बनाकर बेचता था दिल्ली एनसीआर में,
रोजाना 1400 लीटर दूध के वाहन के साथ सप्लाई देने जाता था फैक्ट्रियों में,

सिंथेटिक दूध बनाने के बारे में सूचना दी थी एक मुखबिर ने खाद्य सुरक्षा विभाग को, रात में आकर छापा मारा सिकंदराबाद पुलिस के साथ और पूरे बदमाश गिरोह का सफाया किया सिकंदराबाद में,सिंथेटिक दूध ग्लूकोज, रिफाइंड तेल, चॉक पाउडर, सफेद रंग व इत्यादि कैमिकल द्वारा बनाया जाता था,सूचना मिलने पर अमित कुमार गौतम की टीम ने रात्रि के समय 1400 लीटर दूध किया जप्त, और कर दिया धरती में नष्ट,मुखबिर की तरफ से सूचना मिलने पर अमित कुमार गौतम खाद्य सुरक्षा विभाग के कर्मचारी द्वारा सैंपल तत्काल कलेक्ट कर लिए गए और सैंपल में ग्लूकोज, रिफाइंड तेल और इत्यादि कैमिकल पाए गए।

ई-खबार मीडिया बुलन्दशहर से हर्ष वर्धन सोलंकी की रिपोर्ट

बहरोड, राजस्थान: नवविवाहिता तीतरी बाई का मायके से गायब, पिता ने दर्ज कराई रिपोर्ट

बहरोड कोटपूतली, राजस्थान – एक 22 वर्षीय नवविवाहिता, तीतरी बाई, अपनी शादी के मात्र दो महीने बाद रहस्यमय तरीके से गायब हो गई है। तीतरी बाई की शादी विजेंद्र नामक युवक से दो महीने पूर्व हुई थी, जो कि कोटपूतली के निवासी हैं।

तीतरी बाई के पिता, भोलुद्दीन जादूगर, ने बताया कि उनकी बेटी की शादी हंसी-खुशी सम्पन्न हुई थी। शादी के बाद, तीतरी बाई अपनी पहली पगफेरा रस्म में अपने मायके, अशोक विहार कॉलोनी, बहरोड कोटपूतली, अलवर आई थी।

रिपोर्ट के अनुसार, तीतरी बाई 4 जुलाई को अपने मायके से अचानक गायब हो गई थी। 5 जुलाई को गायब होने की सूचना दर्ज की गई थी। इसी दौरान, पास के रहने वाले ढोल वाले दीपू, जो कि छीतर का लड़का है, के भी गायब होने की खबर आई।

जब आस-पड़ोस के लोगों से जानकारी ली गई, तो पता चला कि ढोल वाला दीपू भी उसी दिन से गायब है। इन परिस्थितियों को देखते हुए, संदेह जताया जा रहा है कि तीतरी बाई अपने पति विजेंद्र को छोड़कर ढोल वाले दीपू के साथ भाग गई है।

पुलिस इस मामले की जांच कर रही है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि बोलुद्दीन जादूगर ने अपनी बेटी की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई है और फोटो में दी गई तीतरी बाई की पहचान की पुष्टि की है।

यह घटना पूरे इलाके में चर्चा का विषय बन गई है, और पुलिस मामले की हर संभव पहलू से जांच कर रही है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही मामले की सच्चाई सामने आएगी और उचित कार्यवाही की जाएगी।

इस मामले में अधिक जानकारी मिलने पर आगे की खबर दी जाएगी।