1.4 C
Munich
Thursday, January 29, 2026
Home Blog Page 49

अज्ञात आरोपियो की गिरफ्तारी ना होने से नाराज दिखा ब्राहम्ण समाज, धरना प्रदर्शन कर जमकर की पुलिस के विरोध में नारेबाजी।

सरोजनीनगर | राजधानी लखनऊ के सरोजिनी नगर इलाके के बंथरा क्षेत्र में छह दिन पहले हुयी रितिक पांडे की हत्या के मुख्य पांच आरोपियो की गिरफ्तारी कर ली गई हैं लेकिन अभी भी अज्ञात आरोपी फरार हैं। पीड़ित परिवार का कहना हैं की पूर्व थाना प्रभारी हेमंत राघव व अन्य दरोगो की साजिश के चलते ही रितिक की जान गई है। लेकिन अभी भी अज्ञात लोगो की गिरफ्तारी न होने की वजह से नाराज ब्राहम्ण समाज के सैकड़ो लोगो ने 28 जुलाई दोपहर 12 बजे से थाने के बाहर जोरदार धरना प्रदर्शन किया जिसमे नागेश्वर त्रिवेदी, ललित शुक्ला ,प्रवीण अवस्थी ,अमित तिवारी ,आशीष त्रिवेदी ,अभय दीक्षित, वैभव त्रिवेदी, अतुल तिवारी व समस्त ब्राह्मण समाज के लोगो के एडीसीपी शशांक सिंह को ज्ञापन देकर 2 घंटे का समय दिया है। जिसमे मृतक हितेश उर्फ रितिक पांडेय के परिवार की भविष्य की सुरक्षा को दृष्टिगत देखते हुए निम्न मांगे की ,

पीड़ित परिवार को पूर्वकालिक पुलिस सुरक्षा प्रदान की जाए, मृतक के परिवार को एक करोड रुपए का मुआवजा व परिवार के एक व्यक्ति को सरकारी नौकरी प्रदान की जाए, आरोपियों के सभी सत्र लाइसेंस तत्काल निरस्त किए जाएं, घटना वाली रात पुलिस की शिकायत में मृतक की परिजनों से अभद्रतापूर्ण व्यवहार कर थाने से भागने वाले उप निरीक्षक इबे हसन को नौकरी से तत्काल निलंबित किया जाए, निलंबित इंस्पेक्टर सहित सभी पुलिसकर्मियों को बर्खास्त कर मुकदमा दर्ज किया जाए, आरोपियों द्वारा अर्जित अवैध संपत्तियों की जांच कर प्रॉपर्टी सील की जाए, मृतक के परिजनों को तत्काल सत्र लाइसेंस प्रदान किए जाएं, घटना में शामिल अज्ञात आरोपियों की एक सप्ताह के अंदर पहचान कर गिरफ्तारी की जाए, इसके साथ-साथ ब्राह्मण समाज के बहुसंख्यक लोगो ने मृतक के घर पहुंचकर पीड़ित परिवार को सात्वना दी।

 

ब्यूरो रिपोर्ट रजत पांडे

दबंगों का आतंक: घर में तोड़फोड़ और जमीन पर कब्जा, पीड़ित की मदद की गुहार

किशनगंज बिहार – दबंगों ने घर में तोड़फोड़ कर जमीन पर अवैध कब्जा कर लिया, धारा 144 लगे होने के बावजूद खड़ी फसल काट दी गई। पीड़ित जाकिर हुसैन ने सरकार से मदद की गुहार लगाई है। जाकिर का कहना है कि उनके पिता ने अनुमंडल कार्यालय में आवेदन दिया था, परंतु आज तक कोई कार्यवाही नहीं हुई।

जाकिर हुसैन ने आरक्षी अधीक्षक किशनगंज को शिकायत पत्र दिया, जिसमें निम्नलिखित भूमि पर धारा 144 प्रारंभ करवाने की मांग की गई।

उन्होंने लिखा, “मैं नेहरुद्दीन, पिता फुल मोहम्मद, निवासी मसतलिबा, थाना कोषाधामण, जिला किशनगंज का स्थाई निवासी हूँ। हमारे पास मौजा-मस्तलिया, थाना नं. 424, खाता नं. 131, खेसरा नं. 500, रकवा 2 एकड़ 94 डी जमीन है। इसी प्रकार खाता नं. 133, खेसरा नं. 135, 136, 1 एकड़ 34 थी जमीन, खाता नं. 132, खेसरा नं. 401 रकबा 1 एकड़ 75 बिसवे जमीन और खाता नं. 89, खेसरा नं. 91-10, 66 जमीन 6 एकड़ 32 बिसवे है, कुल जमीन 12.54 एकड़ के लगभग है जो मेरे पिता और अन्य रिश्तेदारों के नाम दर्ज है।”

पीड़ित द्वारा दिया गया शिकायत पत्र, पीड़ित ने कहा न्याय मिलने में बेशक देरी हो रही है लेकिन मुझे न्याय व्यवस्था पर पूरा भरोसा.

उन्होंने आगे कहा, “विपक्षी मोहम्मद नाजीम, पिता मोहम्मद इसाक, निवासी सुंदरपंछी और अन्य लोगों ने बलपूर्वक हमारे खतियानी जमीन को दखल करने का प्रयास किया है। जब उनसे जमीन के कागजात मांगे जाते हैं, तो वे देने से इनकार कर देते हैं। हम लोग निःसहाय और कमजोर हैं और कुछ नहीं कर पा रहे हैं। अनुमंडल पदाधिकारी के माध्यम से धारा 144 की कार्यवाही हेतु स्थानीय थाना-कोचाधामन से जाँच प्रतिवेदन मांगा गया, परंतु कोई जाँच प्रतिवेदन नहीं भेजा गया। इससे मुझे न्याय मिलने की उम्मीद नहीं है।”

जाकिर हुसैन ने मीडिया के माध्यम से न्याय की अपील की है और कहा है कि उन्हें और उनके परिवार को जान से मारने की धमकी दी जा रही है। पीड़ित का दावा है कि दबंग फर्जी कागजात के दम पर घर और जमीन पर कब्जा करना चाहते हैं। इन दबंगों में नसीम अख्तर, मोहम्मद नाजिम, फरमोदीन, मोहम्मद इसूद, क्यूम, अलमुद्दीन, शरीफ, इस्लाम, तनवीर आदि शामिल हैं।

पीड़ित ने यह भी बताया कि उन्होंने कई बार गाँव के सरपंच के पास भी आवेदन दिए, परंतु कोई कार्यवाही नहीं हुई। दबंगों के पास जमीन का कोई प्रूफ नहीं है, फिर भी वे जबरन कब्जा कर रहे हैं।

अनुमंडल दण्डाधिकारी, किशनगंज के न्यायालय में केस नं० 983 एम०/2021 धारा 107 द०प्र०सं० के तहत सुनवाई हो रही है। पुलिस प्रतिवेदन से स्पष्ट होता है कि भूमि विवाद को लेकर उभय पक्षों में तनाव व्याप्त है जिससे शांति भंग की आशंका है।

अतः पुलिस प्रतिवेदन के आधार पर धारा 107 के तहत आदेश दिया गया है कि संबंधित पक्ष अधोहस्ताक्षरी के न्यायालय में उपस्थित होकर कारण पृच्छा दाखिल करें कि क्यों न उन्हें एक साल तक शांति बनाए रखने हेतु 25,000 रुपये के बंध पत्र पर हस्ताक्षर करवाया जाए।

जिसमें फूल मोहम्मद के नाम से खतयानी दर्ज है कुछ और आदमी भी इस खतयानी में दर्ज है।

धारा 144 हटाने के बाद मेहरुद्दीन धारा 145 के लिए आवेदन दिए थे उसमें आज तक नहीं हुई कोई सुनवाई। और पीड़ित लोगों ने सरकार से अपील की है कि उनकी जमीन उन्हें दिलाई जाए और जमीन से अवैध कब्जा हटाया जाए तथा हमारी जान की सुरक्षा की जाए क्योंकि दबंग किशम के लोग हमें जान से मारने की धमकियां देते हैं।

पीड़ित जाकिर हुसैन ने सरकार से न्याय की गुहार लगाते हुए दबंगों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है।

ई खबर मीडिया के लिए  ब्यूरो देव शर्मा की रिपोर्ट

nashe ki हालत में युवती ने अलीगढ़ से आकर किया बुलन्दशहर में प्रेमिका कत्ल

बुलंदशहर में एक होटल में प्रेमी का शव लटका मिला। बताया जाता है कि युवक प्रेमिका के साथ होटल आया था। दोनों में किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया। जिसके थोड़ी देर बाद उसका शव लटका मिला। युवक के परिजनों ने प्रेमिका पर हत्या का आरोप लगाया है।

शव मिलने के बाद होटल का स्टाफ भी फरार हो गया। पुलिस ने जांच की तो रूम से नमकीन के पाउच मिल हैं। पुलिस ने प्रेमिका और युवक के दोस्त को हिरासत में ले लिया है। मामला नगर के मोहल्ला पक्का बाग का है।

कोतवाली निरीक्षक रवि रतन सिंह ने बताया- 23 साल के तुषार सैनी पुत्र राजेन्द्र उर्फ राजू सैनी निवासी मोहल्ला पक्का बाग छांसियावाड़ा का अलीगढ़ की रहने वाली लड़की से प्रेम प्रसंग था। बीते दिन तुषार ने होटल में रूम बुक कर अलीगढ़ से अपनी प्रेमिका को मिलने बुलाया था।

जहां प्रेमिका से कहासुनी के बाद प्रेमी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। फांसी लगाने के बाद प्रेमिका ने फोन करके प्रेमी के दोस्त को जानकारी देकर मौके पर बुलाया था। होटल कर्मियों ने सुसाइड की जानकारी दी। उसके बाद स्टाफ फरार हो गया।

नशे में धुत मिली प्रेमिका

फोरेंसिक टीम ने जांच के दौरान नमकीन के पाउच समेत कई नमूने एकत्र किए हैं। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। प्रेमिका को नशे की हालत में पाया गया है। मृतक के दोस्त और प्रेमिका को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। मृतक नगर स्थित बाबा मोबाइल शॉप पर काम करता था।पुलिस के मुताबिक, मृतक के परिजनों ने प्रेमिका पर तुषार की हत्या करने का आरोप लगाया है। लेकिन कोई तहरीर नहीं दी गई है। शनिवार सुबह पुलिस ने दस्तावेज कब्जे में लेकर होटल पर ताला लगा दिया है

ई-खबर मीडिया के लिए हर्ष वर्धन सोलंकी खुर्जा की रिपोर्ट।

आनिमियता फर्जी एफिडेविट डॉक्यूमेंट उच्चतम न्यायालय में जमा करने का मामला प्रशासन का

मध्य प्रदेश:अभी एक आई०एस० अफसर पूजा खेड़कर आई०एस० बनने के लिए फर्जी डाक्यूमेन्ट दिये वह बात लीक हो गई। अब उनके उपर कार्यवाही हो रही है। एफ.आई.आर. भी दर्ज हो गई है। पूजा खेड़कर म०प्र० में यू.पी.एस. और आई०एस० की ट्रेनिंग करती तो म०प्र० में फर्जी डाक्यूमेन्ट बन भी जाते। और लग भी जाते कभी बात लीक नहीं होती अभी म०प्र० शहडोल संभाग यहां पर माननीय उच्च न्यायालय में फर्जी कागज बनाके दिये गये आज तक वह खुलाशा नहीं हो पाया और लीक भी नहीं हुआ एक प्रायवेट हास्पिटल श्रीराम हेल्थ केअर सेन्टर उस हास्पिटल में कई मरीजों की मौते हुई डिलेवरी के कारण और डायलिसिस होने के कारण जब माननीय उच्च न्यायालय जबलपुर हाईकोर्ट का आदेश हुआ कि उस हास्पिटल की जांच की जाये उस हास्पिटल में डायलसिस गणेश कुशवाहा करता रहा उसके पास न कोई डिग्री रही और न कोई ज्ञान भी नहीं रहा। शहडोल संभाग जिले के अधिकारी अफसर स्वास्थ्य चिकित्सालय का सी०एम०ओ० और डॉक्टर श्रीराम हेल्थ केयर सेन्टर हास्पिटल की जांच की। फिर फर्जी रिपोर्ट बनाये फिर माननीय उच्च न्यायालय जाकर फर्जी एफीडेविट और फर्जी रिपोर्ट जाकर पेश किये क्योंकि डायलसिस गणेश कुशवाहा करता रहा। स्वास्थ्य चिकित्सालय के सी०एम०ओ० और अपने स्टाफ गोपीलाल की डिग्री लगाकर झूठी रिपोर्ट बनाकर तैयार किये क्योंकि शहडोल संभाग के अधिकारी जो फर्जी रिपोर्ट बनाते हैं बिलकुल परफेक्ट काम करते हैं। शहडोल के अधिकारियों को फर्जी कागज बनाने का एक्सपीरियंस बहुत ज्यादा रहता है। फर्जी डाक्यूमेन्ट कागज बनाने वाले प्रड्यूसर पुलिस अधीक्षक अवधेश गोस्वामी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुकेश वैश्य किरदार निभाने वाले उप पुलिस अधीक्षक सोनाली गुप्ता स्वास्थ्य चिकित्सालय सी०एम०ओ० एम०एस० सागर डॉ० वाय०के० पासवान, डॉ० ए०के० लाल, डॉ० हीरालाल शुक्ला, इन लोगों की पूरी टीम पूरा फर्जी कागज डाक्यूमेंट बनाने का बहुत लंबे समय से एक्सपीरियंस है। शहडोल संभाग के आयुक्त कमिश्नर बी०एस० जामोद अभी 4 महीना पहले उनकी पोस्टिंग हुई है। मैने उनको आवेदन दिया कि श्री राम हेल्थ केयर सेन्टर की दुबारा जांच करवायी जाये और केस को री-ओपन किया जाये फिर डिप्टी कलेक्टर अमिता गर्ग के द्वारा जांच शुरू हुई श्रीराम हेल्थ केयर सेन्टर का डॉक्टर रोहित दुबे ने बयान दिया वह अपना बयान 22.05.2024 को दे रहा है। हमारी हास्पिटल में डायलसिस 2019 से शुरू हुई है। डायलसिस करने के दो टेक्निीशियन है। एक गोपीलाल तथा दूसरा प्रतिभा सिंह है। ये कार्य करते हैं डायलसिस का। गणेश कुशवाहा डायलसिस प्रक्रिया कार्य में संलिप्त नहीं रहता था। दूसरा बयान गोपीलाल दे रहा है कि मैं श्रीराम हास्पिटल में 2019 से कार्य करना शुरू किया हूँ डायलसिस का। और 22.07.2020 को स्मिता विसनदासानी का डायलसिस में किया था। जब पहली बार गोपीलाल अपना बयान दिया 20.09.2021 को उपपुलिस अधीक्षक सोनाली गुप्ता को कि मैं स्मिता विसनदासानी का डायलसिस किया हूँ दिन तारीख मुझे याद नहीं है। गोपीलाल कई प्रकार का बयान दे रहा है। पहली बार बयान दिया उप पुलिस अधीक्षक सोनाली गुप्ता को कि डायलसिस किया हूँ। मुझे दिन तारीख याद नहीं है। दूसरी बार डिप्टी कलेक्टर अमिता गर्ग को बयान दे रहा है कि 22.07.2020 को डायलसिस किया हूँ। एक तरफ गोपीलाल अपने बयान में बोलता है मैं श्री राम हेल्थ केयर सेन्टर में 2021 फरवरी से काम करना शुरू किया हूँ। डॉ० रोहित दुबे अपने बयान में बोल रहा है कि गणेश कुशवाहा कोई डायलसिस का कार्य नहीं करता है। उप पुलिस अधीक्षक व्ही०डी० पाण्डेय ने जांच की श्री राम हेल्थ केयर सेन्टर हास्पिटल की 04.01.2021 को उसका प्रबंधक विजय द्विवेदी अपना बयान दे रहा है। कि गणेश कुशवाहा सहायक के रूप पर डायलिसिस का कार्य करता है। उप पुलिस अधीक्षक व्ही०डी० पाण्डेय ने गणेश कुशवाहा का बयान लिया 04.01.2021 को गणेश कुशवाहा अपने बयान में बोल रहा है कि मैं श्री राम हेल्थ केयर सेन्टर में डायलिसिस विभाग में पिछले 03 साल से सहायक के रूप पर मैं कार्य करता हूँ डॉक्टर रोहित दुबे दूसरा बयान दे रहा है कि महिला अनीषा सिंह पेसेन्ट हमारे हास्पिटल में कोई डिलेवरी नहीं हुई है। और कभी एडमिट नहीं हुई है। अनीषा का पति पप्पू सिंह अनूपपुर जिले में पुलिस अधीक्षक और कोतवाली में अपना बयान दिया है कि निजी चिकित्सालय श्रीराम हास्पिटल में अपनी पत्नी को एडमिट करवाया 03.11.2021 को डॉ० पूजा दुबे, डॉ० रोहित दुबे के द्वारा ऑपरेशन किया गया। बालक को जन्म दिया अनीषा सिंह बहुत सीरियस हो गई श्री राम हेल्थ केयर सेन्टर हास्पिटल के द्वारा अपनी एम्बूलेंश भेजकर रेफर किया गया मेट्रो हास्पिटल जबलपुर फिर 09.11.2021 को अनीषा सिंह की मृत्यु हो गई। अनूपपुर जिला स्वास्थ्य चिकित्सालय में अनीषा सिंह का पोस्टमार्डम भी हुआ है। ये सब लोग श्री राम हास्पिटल का प्रबंधक विजय द्विवेदी और रोहित दुबे किसी पेसेन्ट की मौत हो जाती है उनके परिजन लोग जिला प्रशासन को शिकायत करते हैं उनके बाद भी कोई जांच और कार्यवाही नहीं होती है। तो श्री राम हास्पिटल के बाहर धरने में भी बैठ जाते हैं। एक मध्यम वर्ग की मृत्यु हो जाती है तो प्रशासन और पुलिस के द्वारा न कोई एफ०आई०आर० होगी न कोई जांच होगी और न कोई कार्यवाही होगी। किसी बड़े आदमी के उपर घटना घट जाती है। तो शासन प्रशासन फुल एक्शन में आ जाते हैं। कुछ टाईम पहले बम्बई में सलमान खान के घर के बाहर किसी सूटर ने गोलियां चलाई फिर सूटर को पकड़ने के लिये पूरा प्रशासन एक्टिव हो गया पूरे सीसी कैमरा देखे जा रहे हैं। हजारों किलोमीटर तक कैमरा खघांरे गये और सूटर की मोबाईल लोकेशन ट्रेस की जा रही है। सी०एम० फरियादी के घर जा रहा है। आश्वासन देने के लिए कि शासन प्रशासन सूटर को पकड़ने के लिए पूरी ताकत झोंक दिये हैं। कोई आम आदमी के उपर घटना घटती है। जैसे महिला अनीषा सिंह के ऊपर जैसे घटना घटी न उनका हास्पिटल का सीसी कैमरा की फोटो निकाली गई और न कोई मोबाईल कॉल की लोकेशन निकाली गई। प्रशासन अधिकारी अफसरों को आरोपी मुंह मांगा पैसा देता है। कि केश को रफा-दफा करके दबा दिया जाता है। शहडोल के कमिश्नर बी०एस० जामोदर साहब उनको मैं शुक्रिया अदा कर रहा हूँ कि श्री राम हेल्थ केयर सेन्टर की दुबारा जांच करवायी। अभी विजय द्विवेदी प्रबंधक और डॉ० रोहित दुबे इन लोगों को आधा झूठ सामने आ गया है। मुझे आगे की कानूनी लड़ाई लड़ने में आसानी हो गई है। पूरा झूठ अभी आना बांकी है। श्री राम हेल्थ केयर सेन्टर के लोग जितना झूठ बोल ले उनको आखिरी में जेल हवालात जाना ही जाना है। कानून के आंखो में धूल झोंककर कितने दिन बच सकते हैं। कानून के सामने पूरी सच्चाई आ जायेगी तो इन लोगों को कोई ताकत नहीं बचा पायेगी। गैंगगेस्टर आनन्दपाल पांच लाख का ईनामी फर्जी इन्काउन्टर में राजस्थान की पुलिस 24.06.2017 में मार गिराई अभी 24.07.2024 को न्यायालय ने आदेश किया कि आनन्दपाल को फर्जी इनकाउन्टर में एस०पी० सहित सात पुलिस अधिकारियों को एफ०आई०आर० दर्ज करो 302 की धारा में कानून के रखवाले और कानून के नुमान्मदे सब फर्जी काम करते हैं।

श्रीराम हेल्थ केयर सेंटर: विवादों के घेरे में शहडोल का अस्पताल

“फर्जी डॉक्यूमेंट्स देकर आईएएस बनी पूजा खेड़कर पर कार्रवाई हुई पर, श्रीराम हेल्थ केयर सेंटर पर कब होगी कार्रवाई?

ई खबर मीडिया के लिए ब्यूरो देव शर्मा की रिपोर्ट

गरीबी से संघर्ष करते हुए सोशल मीडिया स्टार बनने का सपना: ब्यूटी कुमारी की प्रेरक कहानी

आज हम बात करेंगे बिहार के सहरसा जिले के थाना,सैर,बजार के अंतर्गत आने वाले ग्राम बैजनाथपुर की रहने वाली ब्यूटी कुमारी के बारे में। ब्यूटी कुमारी महज 10 वर्ष की है , जिनके पिता का नाम विष्णु कुमार और माता निक्की कुमारी है, एक ऐसी लड़की हैं जो अपनी रिल्स को ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुँचाना चाहती हैं। उनका सपना है कि उनके परिवार की गरीबी को दूर कर सकें और सोशल मीडिया पर अपनी पहचान बना सकें।

ब्यूटी कुमारी ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर अपना अकाउंट nikkidevi691
विष्णु कुमार के नाम से बनाया है। वह जल्द ही यूट्यूब पर भी अपना अकाउंट बनाएंगी ताकि अपने परिवार की जिम्मेदारी उठा सकें। उन्होंने मीडिया से बात करते हुए बताया कि वह अपने गाँव, तहसील और राज्य का नाम रोशन करना चाहती हैं। उनके इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट की गई रील्स बहुत तेजी से वायरल हो रही हैं और उन्हें सोशल मीडिया क्वीन भी कहा जाता है।

हाल ही में ब्यूटी कुमारी ने 240 सब्सक्राइबर्स का मील का पत्थर पार किया है। वह एक छोटे से गरीब परिवार से ताल्लुक रखती हैं और सोशल मीडिया पर एक नया इतिहास लिखने का सपना देखती हैं। उन्होंने अपने फॉलोअर्स के लिए एक वीडियो के साथ एक प्यार भरा नोट भी लिखा है जिसमें उन्होंने अपने चाहने वालों का धन्यवाद किया है।

ब्यूटी कुमारी का सपना है कि उनकी वीडियो और रील्स को ज्यादा से ज्यादा लोग देखें, लाइक करें, शेयर करें और सब्सक्राइब करें। आइए हम सब मिलकर उनकी इस यात्रा में उनका साथ दें और उन्हें सफलता की नई ऊंचाइयों तक पहुँचाने में मदद करें।
धन्यवाद

खुर्जा की तरफ खुर्जा जंक्शन की तरफ जाने वाले मुख्य मार्ग पर बांबे में कूड़े से लतपत 2 शव पे गए।

26 जुलाई 2024, खुर्जा(बुलन्दशहर) , बुलंदशहर के खुर्जा स्थित पंचवटी रजवाहे में महिला और पुरुष के शव मिलने की सूचना से पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया है। रजवाहे में दो शव मिलने की सूचना पर लोगों की भीड़ मौके पर जमा हो गई।

सूचना पर पहुंची खुर्जा कोतवाली पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है। स्थानीय लोगों ने हत्या कर शव फेंके जाने की आशंका जताई है।खुर्जा कोतवाली क्षेत्र के जंक्शन रोड स्थित पंचवटी रजवाहे में शुक्रवार सुबह के वक्त महिला और पुरुष के शव मिलने की सूचना मिलने पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। स्थानीय लोगों ने खुर्जा कोतवाली पुलिस को सूचना दी।

लोगों ने हत्या की जताई आशंका

शव मिलने की सूचना पर आई खुर्जा पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से शव निकालने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। स्थानीय लोगों ने हत्या कर शव फेंके जाने की आशंका जताई है। दोनों शव से भीषण बदबू आ रही थी।जिसके चलते यह प्रतीत हो रहा है कि दोनों शव लगभग 10 से 15 दिन पुराने हैं। इससे पहले भी अरनिया क्षेत्र स्थित रजवाहे में लावारिस शव मिल चुके हैं। खुरजा कोतवाली प्रभारी अजय कुमार ने बताया कि फिल्हाल शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा जाएगा। पीएम रिपोर्ट के आधार पर जांच पड़ताल शुरू की जाएगी।

ई-खबर मीडिया बुलन्दशहर के लिए हर्ष वर्धन सोलंकी की रिपोर्ट।

भोपाल में “स्वर लहरी म्यूजिकल ग्रुप” ने गुरू पूर्णिमा पर बिखेरा संगीत का जादू

भोपाल: संगीत प्रेमियों के लिए “स्वर लहरी म्यूजिकल ग्रुप” भोपाल के आयोजक विजय जैन ने, जो पिछले 25 वर्षों से संगीत से जुड़े हुए हैं, गुरू पूर्णिमा के अवसर पर एक विशेष संगीतमय शाम का आयोजन किया। इस कार्यक्रम की शुरुआत मोहन सिंह के साथ मां सरस्वती की पूजा और अपने संगीत के गुरुजनों को प्रणाम करते हुए हुई। इसके बाद, सदाबहार गीतों और ग़ज़लों का कार्यक्रम शुरू हुआ जिसमें सभी गायकों ने 70, 80 और 90 के दशक के लोकप्रिय गीतों और ग़ज़लों को अपने-अपने अंदाज में प्रस्तुत किया।

प्रदीप शिवम शर्मा, जो दूरदर्शन के पूर्व अधिकारी हैं, का स्वागत शाल ओढ़ाकर और तिलक लगाकर किया गया। उन्होंने “लाखों हैं निगाह में” गाकर दर्शकों का दिल जीत लिया। सीमा खरे ने “आपकी इनायतें आपके करम” और नीना गुप्ता ने “आजकल पांव ज़मी पर” गाकर माहौल को संगीत मय कर दिया।

इस संगीतमय शाम में पूर्व डीएसपी आर एन शर्मा, राजेश शर्मा, हरीश खाड़े, अभय प्रधान, मीता श्रीवास्तव, शिरीष राखे, वैशाली राखे, किरण जैन, संजय श्रीवास्तव, प्रभात जैन, देवानंद हिन्दोलिया, तृप्ति भारद्वाज, नीतू रघुवंशी, अरविन्द चौधरी, प्रदीप मालवीय, और तरुण कटारे जैसे बेहतरीन गायकों ने गुरू पूर्णिमा के मौके पर अपने गुरुजनों को प्रणाम करते हुए संगीत का जादू बिखेरा। सभी गायकों की प्रस्तुतियों ने संगीत प्रेमियों को मंत्रमुग्ध कर दिया और उन्हें एक अविस्मरणीय शाम की सौगात दी।

अनूपशहर के गांव तोरई में नहीं है घरों के आगे नाली सेक्रेटरी की लापरवाही

अनूपशहर के काम तोरई में नाली की समस्या
सेक्रेटरी और ग्राम प्रधान की लापरवाही
जैसे कि सभी को पता है कावड़ यात्रा जोरों से चल रही है हमारे यूपी सरकार
कांवरियात्रियों के लिए सम्मान भी देती है और कावर्ती हरिद्वार से आहार कावड़ चढ़ाने जाती हैं उनके लिए समस्या बनी हुई है
आज नजारा देखने को मिला की गांव के प्रधान जयवीर सिंह उर्फ बंटी
और सेक्रेटरी
नाली बनवाने की कोई भी सुनवाई नहीं कर रहे हैं
घरों के आगे इतने मच्छर हो गए बीमारी का, डर है गांव के लोगों को
सेक्रेटरी ने घरों के आगे सेक्रेटरी और ग्राम प्रधान ने गड्ढे खुदवा दिए हैं जिससे पानी भरा रहता है और मच्छर पूरे दिन परेशान करते हैं

रिपोर्टर गगन कुमार

दुमका की बेटी का संघर्ष: अपनी पसंद की शादी के लिए माता-पिता से लड़ाई

झारखंड के दुमका जिले के चूहा दाहा गांव की जासनी कुमारी (24) ने अपने माता-पिता पर जबरन शादी करने का आरोप लगाया है। पिता साधु पूजाहार की बेटी जासनी ने खुलासा किया कि उसके माता-पिता उसकी मर्जी के खिलाफ शादी करवाना चाह रहे हैं।

परिवार का दबाव

जासनी ने बताया कि जिस लड़के से उसके माता-पिता शादी करवाना चाह रहे हैं, वह उसे बिल्कुल पसंद नहीं है। उसने कई बार स्पष्ट किया कि वह उस लड़के से शादी नहीं करना चाहती, लेकिन परिवार वाले उसके ऊपर शादी का दबाव बना रहे हैं। जासनी ने कहा, “मेरे पिताजी मुझ पर जोर डाल रहे हैं कि मैं इस शादी के लिए तैयार हो जाऊं।”

लड़कों में नहीं दिलचस्पी

मां-बाप की जोर-जबरदस्ती के खिलाफ, दुमका की बेटी बोली – “लड़कों में नहीं है दिलचस्पी”

जासनी ने मीडिया को बताया कि उसे लड़कों में बिल्कुल दिलचस्पी नहीं है। वह कहती है, “मुझे एक लड़की के रूप में ही अच्छी दोस्त की तलाश है और मैं एक लड़की से ही शादी करना चाहती हूं।” उसने अपना मोबाइल नंबर (7462992559) भी साझा किया है ताकि इच्छुक लड़कियां उससे संपर्क कर सकें।

सरकार से गुहार

जासनी ने झारखंड सरकार से मदद की अपील की है। उसने कहा, “मेरे परिवार वाले मेरी मर्जी के खिलाफ जाकर मेरी शादी कर रहे हैं। सरकार मेरी मदद करे और मुझे जबरन शादी से बचाए।”

नौकरी और गुजर-बसर

जासनी ने बताया कि वह गुजरात के धरोया डेम में नौकरी कर रही है और अपना गुजर-बसर कर रही है। वह झारखंड से काम के सिलसिले में गुजरात आई है, लेकिन उसके परिवार वाले उस पर जबरन शादी करने का दबाव बना रहे हैं।

अजीबोगरीब मामला

यह मामला झारखंड के दुमका जिले के चूहा दाहा गांव से सामने आया है, जहां जासनी कुमारी ने अपनी पसंद की शादी के लिए लड़ाई लड़ी है। यह मामला समाज में बदलते विचारों और व्यक्तिगत स्वतंत्रता की अहमियत को दर्शाता है।

ई खबर मीडिया के लिए ब्यूरो देव शर्मा की रिपोर्ट

रितिक हत्या में ब्राह्मण समाज ने निकाला कैंडल मार्च और लगाए जोर शोर से नारे

बंथरा में पांच दिन पहले हुयी रितिक पांडे की हत्या के आरोपियो की गिरफ्तारी ना होने से नाराज ब्राहम्ण समाज के सैकड़ो लोगो ने किया जोरदार प्रदर्शन

थाने में प्रदर्शन कर आरोपियो की दो दिनो के भीतर गिरफ्तारी की मांग की व ब्राहम्ण समाज के लोगो ने थाने से मृतक के घर तक हाथो में मोमबत्तिया लेकर निकाला कैंडिल मार्च व मृतक के घर पहुंचकर परिवार को सात्वना देने के साथ दी श्रद्वाजंली दी। यही तक नही ब्राहम्ण नेताओ ने एसीपी व इंस्पेक्टर को दिया अल्टीमेटम कहा की दो दिनो में आरोपियो की गिरफ्तारी ना होने पर करेगे जोरदार प्रदर्शन क्युकी आरोपियो की गिरफ्तारी ना होने से नाराज दिखा ब्राहम्ण समाज,जमकर की पुलिस के विरोध में नारेबाजी।

ब्यूरो रिपोर्ट रजत पांडे