1.4 C
Munich
Wednesday, January 28, 2026
Home Blog Page 48

पीड़िता ने मीडिया के माध्यम से लगाई न्याय की गुहार, पुलिस पर लापरवाही का आरोप

सोनीपत, हरियाणा: सोनीपत की एक महिला ने सुमित कुमार पर गंभीर आरोप लगाते हुए अपनी आपबीती मीडिया के माध्यम से साझा की है। राधा झा नाम की इस महिला का कहना है कि सुमित कुमार ने उसे शादी का झांसा देकर बार-बार शारीरिक शोषण किया और जब उसने विरोध किया, तो जान से मारने की धमकी दी।

राधा झा, जो वर्तमान में लाडा कॉलोनी, सोनीपत में रहती हैं, ने बताया कि सुमित कुमार ने उसे नौकरी के बहाने अपने जाल में फंसाया और धीरे-धीरे शादी का झांसा देकर उसके साथ कई बार शारीरिक संबंध बनाए। उसने बताया कि सुमित की मंशा शुरू से ही गलत थी और उसने उसे धोखे में रखकर उसकी जिंदगी बर्बाद करने की साजिश रची।

राधा ने आगे बताया कि जब उसने इस मामले को लेकर पुलिस में शिकायत दर्ज कराई, तो पुलिस ने मामले को गंभीरता से नहीं लिया और कानूनी कार्यवाही में लापरवाही बरती। उन्होंने आरोप लगाया कि सुमित कुमार, जो पहले से शादीशुदा और एक बच्चे का पिता है, ने पुलिस में अपने प्रभाव का इस्तेमाल करके मामले को दबाने की कोशिश की।

पीड़िता ने बताया कि सुमित कुमार ने उसे कई बार एक होटल में बुलाकर शारीरिक संबंध बनाए और फिर एक नकली शादी का नाटक किया। इस झूठी शादी के दौरान न कोई पंडित मौजूद था और न ही कोई धार्मिक रस्में निभाई गईं। सुमित ने केवल सिंदूर भरकर और मंगलसूत्र पहनाकर उसे अपने झूठे प्यार के जाल में फंसाया।

राधा ने जब सुमित से शादी के वीडियो और फोटो रखने की बात कही, तो उसने उन्हें डिलीट करने की धमकी दी और कहा कि उसने यह सब सिर्फ उसका फायदा उठाने के लिए किया है। सुमित ने यह भी कहा कि यदि राधा ने इस मामले में कहीं शिकायत की, तो वह उसे जान से मार देगा।

राधा झा ने मीडिया के माध्यम से सरकार और उच्च अधिकारियों से न्याय की गुहार लगाई है। उन्होंने मांग की है कि सुमित कुमार के खिलाफ सख्त कानूनी कार्यवाही की जाए और उन्हें न्याय दिलाया जाए।
पीड़िता राधा झा, कुंडली, जिला सोनीपत, हरियाणा.

ई खबर मीडिया के लिए  ब्यूरो देव शर्मा की रिपोर्ट

 

आजमगढ़ में परिवार पर खूनी हमला: न्याय की मांग

नमस्कार दोस्तों, आज मैं एक ऐसी दर्दनाक घटना के बारे में बताने जा रहा हूँ, जिसे सुनकर आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे। यह घटना किसी हॉरर फिल्म की तरह है, लेकिन दुख की बात यह है कि यह हकीकत है।

मैं आजमगढ़ जिले के लालगंज तहसील का निवासी हूँ, और कल रात जो कुछ मेरे परिवार के साथ हुआ, उसे शब्दों में बयान करना मुश्किल है। रात के गहरे अंधेरे में, जब हम अपने घर में चैन की नींद सो रहे थे, तभी अचानक एक खूनी हमला हुआ। यह हमला इतना भयानक था कि उसकी आवाज़ आज भी मेरे कानों में गूंज रही है।

मेरी माँ ईनरमा यादव, जिनके सिर पर बुजुर्गी का साया है, उनके सिर पर ऐसा वार किया गया कि उनके सिर से खून की धाराएं बहने लगीं। मेरे पिता सुदधीराम यादव, जो परिवार के सबसे बड़े स्तंभ हैं, उन्हें भी इन दरिंदों ने नहीं बख्शा। मेरी पत्नी और मेरे भाई की पत्नी को तो ऐसा मारा गया कि उनके शरीर पर जख्मों के निशान गहरे घावों में बदल चुके हैं।

और यह सब खत्म नहीं हुआ। मेरी सात साल के मासूम बेटे का हाथ बेरहमी से तोड़ दिया गया। सोचिए, एक मासूम बच्चे पर भी इन हैवानों का दिल नहीं पसीजा। मेरी बेटियों और बाकी परिवार के सदस्यों को भी इतनी बेरहमी से पीटा गया कि उनकी चीखें सुनने वालों का दिल दहल जाए।

हमला करने वाले कोई अनजान नहीं थे। ये वही लोग थे जिन्हें हम जानते थे, लेकिन उनकी हैवानियत ने हमें पहचानने लायक नहीं छोड़ा। किशोर यादव, केशा यादव किशोरी यादव, सभाजित यादव, प्रिंस यादव, बिसाल यादव, लकी यादव, गीता यादव खुशी यादव, हार्दिक यादव ये सब मिल कर मारने वाले है और उनके साथ बाहर से बुलाए गए गुंडों ने हमारे घर को जंग का मैदान बना दिया।

और सबसे बड़ी विडंबना यह है कि यह सब 5 अगस्त 2024 की रात को हुआ। हमने पुलिस को इसकी सूचना दी, लेकिन हमारे साथ हुए इस अमानवीय अत्याचार के बाद भी पुलिस ने कोई कदम नहीं उठाया। पुलिस की बेरुखी ने हमें और भी असहाय बना दिया है। पूरा परिवार इस वक्त अस्पताल में ज़िंदगी और मौत के बीच झूल रहा है, और मैं यहाँ अकेला खड़ा हूँ, न्याय की आस में।

अब मैं मीडिया के माध्यम से सरकार से न्याय की गुहार लगाता हूँ। अगर भविष्य में मेरे या मेरे परिवार के किसी भी सदस्य को कुछ भी होता है, तो इसके जिम्मेदार वही लोग होंगे जिन्होंने मेरे परिवार पर जानलेवा हमला किया है। मेरी और मेरे परिवार की जान खतरे में है, और अब हमें सिर्फ और सिर्फ न्याय चाहिए।

 

गंदगी के चलते तालाब के पास खड़ा होना मुश्किल, बीमारी का बढ़ा खतरा

बदायूं, यूपी: ग्राम नगासी, जिला बदायूं के ग्रामीण सरकारी तालाब की सफाई न होने और कब्जे की कोशिशों से परेशान हैं। गांव के निवासी सुनील राठौर ने मीडिया के माध्यम से प्रशासन से गुहार लगाई है कि वे इस समस्या का समाधान करें।

सुनील राठौर ने जानकारी देते हुए बताया कि गांव में दबंग किस्म के लोग सरकारी तालाब पर कब्जा करने की कोशिश कर रहे हैं और सफाई कार्य में बाधा डाल रहे हैं। तालाब में गंदगी इतनी बढ़ गई है कि उसके पास खड़ा होना भी मुश्किल हो गया है, जिससे आसपास के घरों में पानी घुसने का खतरा बना हुआ है।

गंदगी की वजह से माल-मवेशियों और ग्रामीणों के बीमार होने का खतरा भी बढ़ गया है। सुनील राठौर ने आगे बताया कि उन्होंने कई बार प्रशासन से शिकायत की है, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है।

उन्होंने प्रशासन से अपील की है कि गांव के तालाब की सफाई जल्द से जल्द करवाई जाए ताकि गांववालों को राहत मिल सके। साथ ही, उन्होंने इस मुद्दे को सोशल मीडिया और यूट्यूब के माध्यम से पूरे भारत में पहुंचाने की अपील की है, ताकि प्रशासन इस पर ध्यान दे और उचित कार्रवाई करे।

ई खबर मीडिया के लिए  ब्यूरो देव शर्मा की रिपोर्ट

वृक्षारोपण का कार्य सफल और लोगो को वृक्ष किया गया वितरण

विदित हो कि सार्वदेशिक आर्य वीर दल द्वारा आज वृक्षारोपण के दो कार्यक्रम आयोजित किए गए थे।
पहला कार्यक्रम ग्राम अमोई, मिर्जापुर में तथा दूसरा कार्यक्रम सुल्तानपुर रामनगर में आयोजित किया गया। दोनों का कार्यक्रम बहुत ही सफल रहा। लगभग ५० पेड़ रोपित किए गए तथा ३५० पेड़ लोगों में संकल्प के साथ वितरित किए गये। कार्यक्रम का संचालन दिनेश आर्य,उप प्रधान संचालक, सार्वदेशिक आर्य वीर दल द्वारा किया गया।
मिर्जापुर में धीरज शर्मा, रितेश पांड्या एवं राजकुमार चौरसिया जी का विशेष सहयोग रहा।
रामनगर के कार्यक्रम हेमंत आर्य,शिव आर्य, विशेष आर्य आदि का विशेष सहयोग रहा।
कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री अजय कुमार श्रीवास्तव,पूर्व अध्यक्ष सेंट्रल बार एसोसिएशन, वाराणसी ने की।
मा दिनेश आर्य जी ने सभी प्रबुद्ध जनों का बहुत बहुत आभार व्यक्त किया और सभी लोगों को बोल रहे थे कि आप सभी सम्मानित एव समस्त मानव जाति को अपने घर खेत बगीचा कहीं भी जहां उचित लगे सभी एक पेड़ जरूर लगाए अपने नाम पर जिससे पर्यावरण की सुरक्षा हो सके

ई ख़बर संवादाता आनन्द सिंह अहरौरा

पंचकूला: सर्व कल्याण चैरिटेबल ट्रस्ट के भंडारे में 700 से अधिक भक्तों ने लिया प्रसाद

हरियाणा/ पंचकूला: पंचकूला में सर्व कल्याण चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा आयोजित साप्ताहिक भंडारे में इस बार कुछ खास नजारा देखने को मिला। इस मंगलवार को समाज सेविका स्नेहा दास ने अपने पति तिमिर वरुण दास के अच्छे स्वास्थ्य और परिवार की मंगल कामना के लिए भंडारे का आयोजन किया। भंडारे में शामिल होने वाले श्रद्धालुओं की संख्या ने इस बार नया कीर्तिमान स्थापित किया, जहां 700 से अधिक लोगों ने इस अद्वितीय प्रसाद का आनंद लिया।

भंडारे में पूरी, खीर, चना पनीर, अचारी आलू, चावल और लड्डू जैसे विभिन्न व्यंजनों की व्यवस्था की गई थी, जिसने वहां उपस्थित सभी भक्तों का दिल जीत लिया। श्रद्धालुओं ने प्रसाद पाकर आशीर्वाद लिया और भंडारे की सराहना की।

सर्व कल्याण चैरिटेबल ट्रस्ट का यह साप्ताहिक भंडारा समाज के लिए एक मिसाल बन चुका है, जहां हर सप्ताह सैकड़ों लोग एक साथ मिलकर भोजन करते हैं और आपसी प्रेम और भाईचारे का संदेश फैलाते हैं। समाज सेविका स्नेहा दास की इस पहल ने लोगों के दिलों में एक नई उम्मीद जगाई है और उनके द्वारा किया गया यह प्रयास सराहनीय है।

इस भंडारे की सफलता के पीछे ट्रस्ट के सदस्यों और समाज सेवकों का अथक प्रयास है, जो न केवल भंडारे का आयोजन करते हैं बल्कि समाज के हर तबके को एक साथ जोड़ने का कार्य भी करते हैं।

ई खबर मीडिया के लिए हरियाणा ब्यूरो देव शर्मा की रिपोर्ट

भाजपा ,सपा पार्टी के सभी प्रतिनिधि सिर्फ दे रहे हैं आश्वासन लेकिन नही हो रहा न्याय ;बब्बन पांडेय

सरोजनीनगर | राजधानी लखनऊ के सरोजनीनगर के बंथरा क्षेत्र में हुई रितिक पांडेय की हत्या में आए दिन कोई न कोई राजनेता शामिल हो रहे हैं। लेकिन मृतक के पिता का कहना है। की उन्हें सिर्फ आश्वासन दिया जा रहा हैं उनके पक्ष में कोई भी न्याय नही किया जा रहा हैं 28 जुलाई को ब्राह्मण समाज के सभी पदाधिकारी ने मिल कर बंथरा थाने के बाहर धरना प्रदर्शन कर के मृतक के परिवार की ओर से ज्ञापन दिया था। जिसमे उन्होंने अपनी सात मांगो को रखा हैं। जिस पर प्रशासन की ओर से इब्ने हसन का ट्रांसफर कर गोसाईगंज थाना भेज दिया गया हैं। और बाकी की मांगो को लेकर आज प्रदेश के उपमुख्यमंत्री श्री बृजेश पाठक समेत श्री शिव शंकर अवस्थी ने भी पीड़ित परिवार से मुलाकात कर उन्हें सांत्वना दी एवं अधिकारियों से बात कर परिवार को समुचित सुरक्षा दिलवाने तथा परिवार को शस्त्र लाइसेंस दिलवाने का भी आश्वासन दिया । लेकिन मृतक के पिता श्री बब्बन पांडेय जी का कहना हैं की बीती इस घटना के बाद वो खुद के परिवार को असुरक्षित महसूस कर हैं। और यदि उनके साथ पूर्णता न्याय नहीं किया जाएगा। तो वह अपने परिवार को लेकर कही और पलायन कर लेंगे ।

ब्यूरो रिपोर्ट रजत पांडे

कामिंग गस्त के दौरान पकड़े गए स्थाई वारंटीयो को गिरफ्तार कर न्यायालय सोनकच्छ भेजा

देवास :  पीपलरावां  पुलिस अधीक्षक महोदय देवास के द्वारा सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया था कि रात्रि कांबिंग गस्त पूरे जिले में की जावे, यह,भी निर्देशित किया गया था कि स्थाई एवं फरारी तथा गिरफ्तारी वारंटी ,को गिरफ्तार करेंगे गुंडे, बदमाशों की चेकिंग जिला बदर की चेकिंग एवं कार्रवाई हेतु निर्देशित किया गया था इसके तहत गत रात्रि में थाना पीपलरावा पुलिस द्वारा 6 वारंटीयो को गिरफ्तार किया गया जिन्हें सोनकच्छ न्यायालय पेश किया गया । वहीं थाना पीपलरावा पर कांबिग गस्त के दौरान स्थाई वारंटी १,अंबाराम पिता मांगीलाल चमार निवासी ग्राम कचनारिया तथा गिरफ्तारी वारंटी १,कृष्ण पाल सिंह पिता चंद्रर सिंह राजपूत निवासी ग्राम लकुमडी २,धरम पिता चंद्रर सिंह राजपूत निवासी ग्राम लकुमडी ३,गोविंद पिता चंद्रर सिंह राजपूत निवासी ग्राम लकुमडी४ कमल पिता रामचंद्र बलाई निवासी पीपल रावा५, राजा उर्फ राजेंद्र पिता रामचंद्र बलाई निवासी पीपलरावा को गिरफ्तार किए गये थे। जहां से न्यायालय पेश किए गए हैं उक्त जानकारी पीपलरावा थाना प्रभारी कमल सिंह गहलोत ने दी।

ई खबर मीडिया के लिए विष्णु शिंदे की रिपोर्ट

सड़कों पर घूम रहे आवारा मवेशी वाहन चालक परेशान

पीपलरावा मैं आवारा मवेशी से वाहन चालक परेशान हो रहे है आए दिन सड़क हादसे हो रहे हैं बीच सड़क पर बैठकर यातायात में रकावट हो रही है कभी सवार तो वाहनों की टक्कर से आवारा मवेशी से एक्सीडेंट भी हो रहा है पर सरकार आवारा मवेशी को गौशालाछोडने का ऐलान तो कर दिया पर नगर परिषद ने अभी तक गौशाला छोड़ने का आदेश नहीं निकाला वाहन चालक तो परेशान हो ही रहे हैं उनके साथ-साथ किसानभी परेशान हो रहे हैं खड़ी फसलों को नुकसान कर रहे हैं किसानों ने बड़ीमुश्किल से खेतों में बीज बोया है औरआवारा मवेशी फसलों का पूरी तरह से सफाई कर देते हैं और किसानों ने फसलों पर कीटनाशक दवाई का छिड़काव कर दिया जिससे आवारा मवेशी को भी नुकसान हो रहा है जिससे उनकी मौतभी हो रही है गौ माता में 33 करोड़ देवी देवताओं का वासहोता है गौ माता को गौशालामें छोड़ने में सड़कों पर घूम रही है इससे राहत मिलेगी वह गौशालाओं में आवारा मवेशी आराम रह सकेंगे वह गौशाला में गोबरकी खाद भी बनेगी व गौशालाकी इनकम बढ़ेगी। रोज होने वाली दुर्घटना से भी राहत मिलगी साथ ही किसान की फसलों का नुकसान भी नहीं होगा और प्रदेश की में सड़कों पर घूम रही आवारा गौमाताओं भिजवाए जाए।

ई खबर मीडिया के लिए विष्णु शिंदे की रिपोर्ट

प्रातः से ही हो रही अणुव्रत वर्षा से सभी क्षेत्र के नाले आए उफान पर कई मार्ग हुए अवरुद्ध

देवास पीपलरावा । क्षेत्र में लगातार सुबह से हो रही बारिश के कारण घटिया कला पीपलरावा मार्ग पर बनी पुलिया पर दोपहर 1:00 बजे से पानी आने के कारण स्कूल बस, यात्री बस शाजापुर से देवास जाने वाली सोनकच्छ से सारंगपुर जाने वाली यात्री बस को 4 घंटे से अधिक इंतजार करना पड़ा आखिरकार स्कूल बस को वापस रिटर्न कर के पोलाय कला देवगुलर जोड़ से सुंदरसी होकर धाकड़ निपानिया, घटिया कला से 40 किलोमीटर का चक्कर काट कर आना पड़ा इसी बीच स्कूली बच्चे भूख और प्यास से तड़पते हुए नजर आए कुछ स्कूल संचालकों की समझदारी से बच्चों को पीपलरावा लाकर चाय नाश्ता करवा कर वापस ले गए लेकिन कुछ स्कूल की बस स्कूल संचालक एवं ड्राइवर की लापरवाही के कारण वहीं पर खड़ी रही पीपलरावा थाने से पुलिस बल मौके पर उपस्थित होकर स्थिति का जायजा लिया साथ में संतोष पटेल अर्जुनसिंह धाकड़, राजकुमार धाकड़, शैलेंद्र बैसवाल, रामचंद्रमालवीय सरपंच प्रतिनिधि, विष्णुधाकड़, पूर्व सरपंच कैलाश पाठोंदीया, अर्जुनपटेल, निपानिया भारत मैकेनिक , नारायणसिंह धाकड़ सहित यात्री गण उपस्थित रहे । पानी के तेज बहाव में ड्राइवरसन बहगया । पीपलरावा । आज क्षेत्र में हुई झमाझम बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया वहीं समीपस्त ग्राम खुटखेड़ा अधूरे पुल के साइड से बने ड्राइवरसन मार्ग नाले में आई बाढ के तेज बहाव से बह गया । वहीं यातायात अवरुद्ध हो गया है लापरवाह ठेकेदार का खामीआजा क्षेत्रवासी आमजन को भुगतना पड़ेगा । खुटखेड़ा का संपर्क पीपलरावां से टूटगया पानी के तेज बहाव में ड्राइवरसन बहगया स्कूल के बच्चे परेशान होते रहे यात्रीगण भी परेशान होते रहे |

ई खबर मीडिया के लिए विष्णु शिंदे की रिपोर्ट

पुलिस प्रशासन की लापरवाही: महिला पीड़िता की सुनवाई नहीं, आरोपी को मिली छूट

जिले रामपुर : पंचायत मसवासी की रहने वाली सरोज पत्नी श्री चंद्रपाल ने 28 जुलाई 2024 को एक नए नंबर से आई कॉल पर अश्लील गालियाँ और जान से मारने की धमकी मिलने के बाद पुलिस प्रशासन की मदद की गुहार लगाई। लेकिन, मसवासी चौकी और टांडा थाना में उनकी शिकायत को अनसुना कर दिया गया।

सरोज ने बताया कि कॉल करने वाला शोएव, जो खोद कलां का निवासी है, ने उसे गालियाँ दीं और उसके परिवार को जान से मारने की धमकी दी। इस पर सरोज अपने पुत्र के साथ मसवासी चौकी गई, लेकिन वहां उनकी सुनवाई नहीं हुई।

आगे की कार्रवाई के लिए पीड़िता और उसके परिवार ने दड़ीयाल चौकी का रुख किया, जहां कांस्टेबल प्रदीप कुमार ने उन्हें समझौता करने के लिए कहा। लेकिन इस दौरान शोएव और उसके पिता ने पीड़िता के परिवार पर हमला कर दिया।

सभी प्रयासों के बावजूद, जब पीड़िता ने टांडा थाने में तहरीर दी, तो पुलिस ने उनकी शिकायत दर्ज करने के बजाय उनके पुत्र को थाने में बंद कर दिया और उल्टा उन पर दबाव डाला कि वे समझौता करें।

अब पीड़िता ने पुलिस प्रशासन से न्याय की गुहार लगाई है, लेकिन अभी तक उनकी किसी भी शिकायत पर कार्रवाई नहीं हुई है। इस मामले ने पुलिस प्रशासन की कार्यशैली पर सवाल उठाए हैं।

ई खबर मीडिया के लिए नितिन कुमार की खबर