3.9 C
Munich
Wednesday, January 28, 2026
Home Blog Page 46

मुकेश मस्ताना का नया गाना ‘तेरियां फकीरियां’ 15 अगस्त को होगा रिलीज, संगीत में बचपन से मिली प्रेरणा

इन्दपुर, तहसील इन्दौरा, जिला कांगड़ा के मशहूर संगीतकार मुकेश मस्ताना, जो संगीत की दुनिया में अपनी पहचान बना चुके हैं, 15 अगस्त को अपना नया गाना ‘तेरियां फकीरियां’ रिलीज करने जा रहे हैं। उनका नाम संगीत के क्षेत्र में अनगिनत योगदान देने वाले उनके पिताजी श्री सोहनलाल मस्ताना से प्रेरित है। मुकेश मस्ताना का संगीत यात्रा उनके परिवार के समर्थन और प्रेरणा से शुरू हुई, जिसने उन्हें बचपन से ही संगीत की ओर खींचा।

मुकेश ने अपनी यात्रा की शुरुआत रामलीला और स्कूल के मंचों पर प्रस्तुतियों से की और इसके बाद कई प्रमुख गुरुजन से मार्गदर्शन प्राप्त किया, जिनमें उनके पिताजी और पठानकोट के उस्ताद बॉबी सहोता और सुनील सूफी शामिल हैं। उन्होंने प्राचीन कला केंद्र यूनिवर्सिटी, चंडीगढ़ से संगीत में ग्रेजुएशन किया, जहां उनकी कॉलेज की फीस भी सुनील सूफी ने ही दी थी।

मुकेश ने अपने नए गाने ‘तेरियां फकीरियां’ के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि यह गाना उनके दिल के बेहद करीब है और वह चाहते हैं कि यह गाना अधिक से अधिक लोगों तक पहुँचे। इस एल्बम में उनके साथ उनके पिताजी सोहनलाल मस्ताना, उस्ताद बॉबी सहोता और संगीत दास कमला का आशीर्वाद है। इसके अतिरिक्त, वह यह भी खुलासा कर चुके हैं कि इस गाने के अलावा, उनके आठ और गाने अलग-अलग कंपनियों से जल्द ही रिलीज होंगे।

पिछले साल, उनके गाने ‘मां के दरबार से’ ने भी बहुत प्यार प्राप्त किया, जिसमें डायरेक्टर उस्ताद बुल्ले शाह और जम्मू, पंजाब और हिमाचल के टॉप गायकों का महत्वपूर्ण समर्थन था।

मुकेश ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि माता महामाई की कृपा उनके जीवन में सदैव बनी रहती है और उन्होंने माता के चरणों में भेंट चढ़ाने को सौभाग्य समझा है। उन्होंने अपने प्रशंसकों से अपील की है कि वे उनकी आवाज को समर्थन दें ताकि उनकी हर एल्बम को सुपरहिट बनाया जा सके। अब तक उनके सभी एल्बमों ने यूट्यूब और अन्य चैनलों पर शानदार प्रदर्शन किया है।

मुकेश मस्ताना ने अपने स्कूल टीचर्स और रामलीला क्लब के सभी कलाकारों के सहयोग की बदौलत इस मुकाम पर पहुंचने का श्रेय दिया और कहा कि वह हमेशा उन सभी गुरुजनों का आभारी रहेंगे।

उनकी आगामी एल्बम ‘तेरियां फकीरियां’ के डायरेक्टर सतनाम सत्ता जी हैं और यह एल्बम 15 अगस्त 2024 को म्यूजिक ट्रैक नामक कंपनी पठानकोट से रिलीज होने जा रही है। यूट्यूब पर मुकेश मस्ताना का चैनल @mukeshmastanahpsinger9732 है। अधिक जानकारी या संपर्क के लिए, मुकेश मस्ताना का नंबर 9882583395 है।

ई खबर मीडिया के लिए  ब्यूरो देव शर्मा की रिपोर्ट

ग्राम रहुआ में इमरान अंसारी पर अत्याचार का आरोप, पीड़ित हलीमा खातून ने लगाई मदद की गुहार

ग्राम रहुआ, जिला मेघपुरा, थाना विहारीगंज की रहने वाली हलीमा खातून ने अपने पति इमरान अंसारी पर गंभीर आरोप लगाए हैं। हलीमा ने बताया कि इमरान उन्हें और उनके पांच बच्चों को खाने-पीने के लिए कुछ नहीं देते, बल्कि उनके साथ मारपीट करते हैं।

हलीमा ने मीडिया के माध्यम से बताया कि इमरान दूसरी महिलाओं के चक्कर में फंसे हुए हैं और पिछले दो वर्षों से उन्होंने अपने परिवार की कोई देखभाल नहीं की है। हलीमा के पांच बच्चे हैं, जिनमें दो लड़के और तीन लड़कियाँ शामिल हैं। हलीमा ने बताया कि वह गरीबी में जी रही हैं और बच्चों का पालन-पोषण करने के लिए संघर्ष कर रही हैं।

पीड़िता ने बताया कि वह एक छोटी सी झोपड़ी में रह रही हैं और अपने पति की धमकियों से डरी हुई हैं। हलीमा का कहना है कि उनके पति उन्हें और बच्चों को जान से मारने की धमकियाँ देते हैं। उन्होंने सरकार से मदद की गुहार लगाई है और इमरान अंसारी को सख्त से सख्त सजा दिलाने की मांग की है।

ग्राम रहुआ: इमरान अंसारी पर घरेलू हिंसा का आरोप, हलीमा खातून ने मीडिया से मदद की अपील

ग्राम रहुआ, जिला मेघपुरा की हलीमा खातून ने अपने पति इमरान अंसारी पर आरोप लगाया है कि वह पिछले दो वर्षों से उन्हें और उनके पांच बच्चों को खाना नहीं देता और मारपीट करता है। हलीमा ने मीडिया के माध्यम से सरकार से तत्काल सहायता की गुहार लगाई है। उन्होंने बताया कि वह गरीबी में एक झोपड़ी में रह रही हैं और इमरान उन्हें जान से मारने की धमकियाँ देता है। हलीमा ने प्रशासन से इमरान को सख्त सजा देने और आर्थिक मदद की अपील की है।

हलीमा ने अपील की है कि उन्हें उनके हिस्से का अधिकार मिले और उनके पति हर महीने खर्चा-पानी दें। यदि ऐसा नहीं होता है, तो वह इमरान को कड़ी से कड़ी सजा दिलवाने के लिए तैयार हैं। हलीमा ने सरकार से आर्थिक सहायता की भी मांग की है ताकि वह अपने बच्चों की परवरिश सही तरीके से कर सकें।

ई खबर मीडिया के लिए  ब्यूरो देव शर्मा की रिपोर्ट

मोनू यादव की गुहार: पुलिस उत्पीड़न से जान बचाने के लिए CM योगी से मदद की अपील

आज हम एक बेहद चिंताजनक और हैरान कर देने वाली घटना के बारे में बात करने जा रहे हैं। उत्तर प्रदेश के एटा जिले के बागवाला थाना क्षेत्र के गांव नगला सुमेर के रहने वाले मोनू यादव का आरोप है कि पुलिस उनके पीछे हाथ धोकर पड़ी हुई है। मोनू ने मीडिया को बताया कि बुलंदशहर के टोल प्लाजा पर पुलिस ने उसे रोका और उसके पैर में गोली मार दी। इस घटना की सीसीटीवी फुटेज भी टोल प्लाजा के कमरे में कैद हो चुकी है, जिसे कोई भी देख सकता है।

मोनू ने बताया कि उसने किसी तरह अपनी जान बचाई और वहां से भाग निकला। लेकिन डर और तनाव के माहौल में जी रहे मोनू का कहना है कि पुलिस ने चंडीगढ़ में भी उसका पीछा नहीं छोड़ा। जब वह चंडीगढ़ में अपनी गाड़ी खाली कर रहा था, तभी पुलिस उसके गांव पहुंची और धमकी देकर गई कि इस बार पैर में गोली मारी है, अगली बार तेरे सीने में मारी जाएगी।

मोनू यादव ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और विधायक डेविड जी से अपील की है कि वे उसकी जान की सुरक्षा करें और उसे न्याय दिलाएं। मोनू का कहना है कि उस पर झूठे केस लगाए जा रहे हैं और वह इनसे बहुत परेशान है। यही कारण है कि वह अपनी सुरक्षा के लिए अपना फोन नंबर भी बंद रखता है और इधर-उधर दर-दर भटकने पर मजबूर है।

मोनू ने मीडिया के माध्यम से मुख्यमंत्री से गुहार लगाई है कि अगर भविष्य में उसे या उसके परिवार को कुछ होता है, तो इसके जिम्मेदार सीधे-सीधे शासन और प्रशासन होंगे।

इस गंभीर मामले को लेकर मोनू ने मीडिया के नाम एक वीडियो संदेश भी भेजा है, जिसमें उसने अपनी आपबीती सुनाई है। इस घटना ने कई सवाल खड़े कर दिए हैं। क्या पुलिस का काम जनता की सुरक्षा करना है या उन्हें डराना-धमकाना?

धमकियों और अत्याचारों से जूझती सविता की न्याय की लड़ाई

आज हम आपके सामने खगरिया, बिहार की एक दिल दहलाने वाली कहानी लेकर आए हैं। यह कहानी है सविता की, जो पसराहा थाना क्षेत्र के बसवा गांव की रहने वाली है। सविता ने अपने पति जितेंद्र दास और उसके परिवार पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं। यह कहानी केवल एक महिला के संघर्ष की नहीं है, बल्कि समाज में महिलाओं के साथ होने वाले अत्याचार की एक और तस्वीर है।

सविता की शादी 2021 में जितेंद्र दास से हुई थी, लेकिन शादी से पहले ही 2019 में जितेंद्र ने सविता को प्रेम के जाल में फंसा लिया था। सविता के दो छोटे बच्चे हैं—एक बेटा और एक बेटी। लेकिन शादी के बाद से ही जितेंद्र का व्यवहार बदल गया। सविता का आरोप है कि जितेंद्र ने उसे पहली बार तब छोड़ा, जब उनका बेटा मात्र 8 महीने का था और वह बेंगलुरु भाग गया।

फिर 2023 में एक बार फिर जितेंद्र ने सविता को छोड़ दिया और अब हाल ही में 11 अगस्त को बेंगलुरु भाग गया। इस बार सविता का कहना है कि जितेंद्र ने सुनील नाम के व्यक्ति की पत्नी के चक्कर में पड़कर उसे छोड़ दिया है।

लेकिन सबसे दर्दनाक बात यह है कि जितेंद्र ने सविता को धमकी दी है कि वह जेल भी काट लेगा, लेकिन सविता को अपने साथ नहीं रखेगा। उसने साफ-साफ कहा, “मैं तुझे जेल में भी काट लूंगा पर तुझे नहीं रखूंगा।” एक पत्नी के लिए इससे बड़ा अपमान और क्या हो सकता है?

सविता ने बताया कि जितेंद्र ने उसे जान से मारने की धमकी भी दी है। उसने कहा कि अगर वह उसके घर गई तो वह उसे मार देगा। सविता को जितेंद्र की पहली पत्नी से भी धमकियाँ मिल रही हैं कि अगर वह उनके घर आई तो उसे जहर देकर मार दिया जाएगा।

इतना ही नहीं, सविता ने बताया कि जितेंद्र और उसके परिवार ने मिलकर उसका हाथ तोड़ दिया और उसकी दवा भी नहीं करवाई। उसे सरकारी अस्पताल जाकर अपना इलाज करवाना पड़ा।

सविता ने पहले भी इन आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज करवाया था, लेकिन अब उसे केस की कॉपी तक नहीं दी जा रही है। वकील मिथुन ने 20,000 रुपये की मांग की है, जिससे वह केस के दस्तावेज़ उसे दे सके।

आज सविता न्याय की उम्मीद में दर-दर भटक रही है। उसका परिवार भी उसे अपनाने से इंकार कर रहा है, और वह बेहद मुश्किल हालात में अपना जीवन बिता रही है। सविता की बेटी पल्लवी कुमारी और बेटा मयंक कुमार भी अपने पिता से न्याय की गुहार लगा रहे हैं, लेकिन उन्हें केवल धमकियाँ मिल रही हैं।

दोस्तों, यह एक ऐसी कहानी है जो हमारे समाज में महिलाओं के प्रति हो रहे अत्याचार की सच्चाई को उजागर करती है। क्या सविता को न्याय मिलेगा? क्या जितेंद्र को उसके किए की सजा मिलेगी?

रीवा के भक्त का बागेश्वर धाम के प्रति अनोखा समर्पण: छाती पर टैटू और गले के पास लिखवाया ‘जय श्री राम’, 10 सितंबर को धाम यात्रा की तैयारी

मध्य प्रदेश रीवा जिले के निवासी कृष्ण कुमार पाण्डेय ने बागेश्वर धाम श्री बालाजी महाराज के प्रति अपनी भक्ति को एक अनोखे तरीके से प्रकट किया है। उन्होंने अपनी छाती पर बागेश्वर धाम का टैटू और गले के पास ‘जय श्री राम’ लिखवाया है, जो उनके अखंड विश्वास और समर्पण का प्रतीक है।

कृष्ण कुमार पाण्डेय, जो अब अपने गांव और जिले में एक पहचान बन चुके हैं, ने मीडिया से बातचीत में बताया कि पिछले तीन वर्षों से वे बागेश्वर धाम के प्रति अटूट श्रद्धा रखते हैं। इस अनोखे टैटू के माध्यम से वे अपनी भक्ति को अमर करना चाहते हैं। उनका मानना है कि बागेश्वर धाम के महाराज धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री जी के आशीर्वाद से उनके जीवन में सुख-शांति का संचार हुआ है।

कृष्ण कुमार ने आगे कहा, “मुझे आज तक गुरुजी से मिलने का सौभाग्य नहीं मिला, लेकिन मेरा विश्वास है कि उनका आशीर्वाद सदैव मेरे साथ है। यदि कभी जीवन में उनसे मिलने का अवसर मिला, तो वह क्षण मेरे लिए स्वप्न साकार होने जैसा होगा।”

कृष्ण कुमार पाण्डेय ने बताया कि वह पिछले 3 साल से उनकी यूट्यूब पर वीडियो देख रहे हैं और फॉलो किया हुआ है परंतु अभी तक गुरु जी के दर्शन नहीं हुए।

कृष्ण कुमार की भक्ति यहीं समाप्त नहीं होती। उन्होंने 10 सितंबर को बागेश्वर धाम की यात्रा की योजना बनाई है, और उनका दृढ़ विश्वास है कि उनकी यह खबर महाराज तक उनके पहुंचने से पहले ही पहुँच जाएगी। उन्होंने बताया कि उन्होंने मुंबई से अपनी अर्जी लगाई थी, और वहां के संतों ने उन्हें आश्वस्त किया कि उनकी अर्जी स्वीकृत हो चुकी है।

इस प्रकार का समर्पण और आस्था समाज के लिए एक प्रेरणा का स्रोत है, जो बताता है कि सच्चे भक्त के लिए भगवान और गुरुओं के प्रति प्रेम और श्रद्धा किसी भी सीमा को पार कर सकती है। कृष्ण कुमार पाण्डेय का यह कदम रीवा जिले में चर्चा का विषय बना हुआ है, और उनकी यात्रा का सभी को बेसब्री से इंतजार है।

ई खबर मीडिया के लिए  ब्यूरो देव शर्मा की रिपोर्ट

हिन्दुस्तान को अंग्रेजों से 15 अगस्त सन 1947 में आजादी मिली

हिन्दुस्तान को अंग्रेजों से 15 अगस्त सन 1947 में आजादी मिली, हम लोग अंग्रेजों से आजाद हो गये, प्रशासन अधिकारी अफसरों से फिर से उनके गुलामियों में हम लोग जकड़ गये।

इस,साल .78 स्वतंत्रता दिवस मनाया गया इसको. पेपर पेपर व्यूज जोड़ना है इनको हटा देना है 77 स्वतंत्रता दिवस

इस साल 77वां स्वतंत्रता दिवस मना रहे है हम लोगो को अंग्रेजो से छुटकारा मिल गया, ओर तानाशाह अधिकारियों से मध्यम वर्ग लोगों के साथ आज भी जुल्म हो रहा है भारत वर्ष में, मध्यप्रदेश डाबरा पुलिस थाना 25.05. 2005 एक महिला विमला देवी उम्र 56 साल उसके घर पर पुलिस आती है विमला देवी के तीन लडके थे उनके बारे में पूंछते है और तीनो को थाने ले जाते है विमला देवी पूछती है कहां ले जा रहे हो थाने ले जा रहे है कुछ पूंछताछ करनी है फिर छोड देगें तीन बच्चे को ले गये शाम के दो बच्चो को छोड दिये और तीसरे को उन्होने नही छोडा उसका नाम रहा खुशहाली राम वह पुलिस कस्टडी में रहा घरवाले भागे-भागे पुलिस थाने पहुंचे बात क्या है यहां तक कि मिलने नही दिये करीब हफ्ता बीत गया कोई पता नही पडा, वह बार-बार जाये पुलिस वाले कुछ बताये नहीं पुलिस वालो ने यह कहानी सुनाये कि हमने छोड दिया वह भाग गया हमारे पास नहीं है। दोनो भाई और मां अपने बच्चे को तलाश रही है थानेदार खुद ले गया रहा पुलिस डाबरा थाने का उनके भाई और मां सब जगह तलासे तीसरे बच्चे का कोई पता नही पडा धीरे-धीरे वक्त बीता कुछ दिनो के बाद उनके पडोसियों ने अखबार लाकर दिया पडोसियो ने बोला कि देखो अखबार में क्या लिखा है पुलिस ने इनकाउन्टर में उनके बेटे को मार दिया बकायदा पेपर में उनकी फोटो भी छपी रही फोटो के साथ लिखा कालिया उर्फ बृजकिशोर बदनाम डाकू मुढभेढ में मारा गया कालिया उर्फ बृजकिशोर फिर विमला देवी ने फोटो देखा फोटो तो बेटे की है नाम और कुछ आ रहा है। य लोग भागे-भागे गये जहां पर इनकाउन्टर हुआ था फिर पुलिस वालो के पास गई फिर अदालत पहुंची कि इनकी इंक्वारी करवाई जाये और इजाजत दिलवाई जाये फिर वकील किया फिर कोर्ट से आदेश हुआ फिर सीनियर पुलिस वालो ने कमेटी बैठाई कहा गया जांच किया जाये फिर जांच म पता चला जिस बंदे का नाम लिखा है कालिया उर्फ बृजकिशोर मसहूर बदनाम क्रिमिनल वह मारा गया इनकाउन्टर में वह कालिया उर्फ बृजकिशोर झांसी डिस्ट्रिक्ट जेल में दो साल से बंद है इंक्वारी हुई अभी भी वही बंद है फिर सवाल यह था कि मारा कौन गया अखबार में फोटो विमला देवी के बेटे का था नाम उस डाकू का था वह अभी जिंदा है इन्काउन्टर के पहले से झांसी के जेल में बंद था मजिस्ट्रेट ने इंक्वारी करवाई रिपोर्ट आई अब इनके ऊपर मुकदमा चलेगा जो इंस्पेक्टर विमला देवी के बेटे को उठाकर ले गये अब 2024 जुलाई आ गया है वे इंस्पेक्टर एस.पी. बनकर अभी दतिया में है वे इंस्पेक्टर उस समय इनाम और प्रमोशन पाने के लिये फर्जी कालिया उर्फ बृजकिशोर का इन्काउन्टर किया। कई बार कोर्ट से उस इंस्पेक्टर का सम्मन गया कि कोर्ट में हाजिर हो अभी जुलाई में म०प्र० हाईकोर्ट ने पहले स्टेट गर्वमेन्ट को एक लाख का जुर्माना किया इस परिवार को दो अभी म०प्र० पुलिस डी.जी.पी. को कहा गया कि तुम्हारा इंस्पेक्टर इतना बडा है कि बार-बार सम्मन भेजने पर भी कोर्ट में एक बार भी नही पहुंचा पेशी में। इन्काउंटर में कालिया के जगह पर एक बेगुनाह इंसान मारा गया। कानून के रखवाले और नुमाइंदे ये लोग सरकार से इनाम पाने के लिये और प्रमोशन पाने के लिये फर्जी इंन्काउन्टर करके बेगुनाहों की हत्या कर देते है जो हत्यारे लोग रहते है उन लोगो के ऊपर कोई कार्यवाही नही करते है और आजाद छोड देते है माननीय उच्च न्यायलय आदेश के बाद भी कानून के रखवाले और नुमाइंदे आदेश का भी पालन नही करते है। एक शहडोल संभाग म०प्र० में एक प्राइवेट हास्पिटल श्रीराम हेल्थ केयर सेन्टर उस हास्पिटल में कई मरीजो की हत्यायें हुई जिला प्रशासन अधिकारी लोग शहडोल के उस हास्पिटल में कोई कार्यवाही नही किये शिकायतकर्ता जिला प्रशासन अधिकारियो के पास कई बार शिकायत कर आवेदन दिया कि श्री राम हेल्थ केयर सेन्टर हास्पिटल में जो डायलिसिस होता है वे गणेश कुशवाहा करता है उनके पास कोई डिग्री नहीं है और डायलिसिस करने का कोई ज्ञान भी नहीं है। पूर्व में पुलिस अधीक्षक अवधेश गोस्वामी रहे वे जांच करवाये उपपुलिस अधीक्षक व्ही.डी. पाण्डेय से, जब श्रीराम हेल्थ केयर सेन्टर हास्पिटल के प्रबंधक विजय द्विवेदी का बयान एंव कथन लिये उसने बयान दिया कुशल टेक्निशियन स्वास्थ्य चिकित्सालय गोपीलाल के द्वारा मरीज का डायलिसिस होता है फिर व्ही.डी. पाण्डेय ने दूसरा बयान कथन लिया गणेश कुशवाहा से उसने अपना बयान दे रहा है कि मै श्रीराम हास्पिटल डायलिसिस विभाग में सहायक के रूप पर कार्य करता हूं पिछले तीन साल से फिर शिकायतकर्ता पुलिस अधीक्षक अवधेश गोस्वामी से जाकर मिला कि श्रीराम हेल्थ केयर सेन्अर का प्रबंधक और गणेश कुशवाहा ये दोनो लोग झूठा बयान दिये है शिकायतकर्ता ने बोला कि हमारी मोबाइल काल डिटेल निकलवाइये कि मेरी बात गणेश कुशवाहा से होती रही कि गोपीलाल से बात होती रही आज तक मैं गोपीलाल को और मेरा परिवार कोई गोपीलाल को देखा भी नही है, और पहचानता भी नही हूं, पुलिस अधीक्षक अवधेश गोस्वामी शिकायतकर्ता को बोला कि मोबाइल काल डिटेल मिल जायेगी दो दिन के बाद फिर शिकायतकर्ता दो दिन के बाद फिर गया पुलिस अधीक्षक के पास वहां पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुकेश वैश्य अवधेश गोस्वामी के चेम्बर में बैठा रहा अवधेश गोस्वामी ने मुकेश वैश्य को बोला कि इनको मोबाइल काल डिटेल चाहिये मुकेश वैश्य बोला शिकायतकर्ता को बाद में आकर मिलना मै बताउंगा कि इसका प्रोसीजर क्या है देने का, फिर शिकायतकर्ता फिर चार दिन के बाद गया अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुकेश वैश्य के पास, मुकेश वैश्य ने बोला कि आपको मोबाइल काल डिटेल नहीं दे पायेगें फिर शिकायतकर्ता ने मुकेश वैश्य को श्रीराम हास्पिटल के प्रबंधक और गणेश कुशवाहा का कथन का कागज दिया ये दोनो लोग झूठा बयान दिये है मुकेश वैश्य ने शिकायतकर्ता को कथन का कागज और आवेदन उसके ऊपर फेक दिया ओर मुकेश वैश्य चिल्लाने लग गये और शिकायतकर्ता के साथ अभद्रता दुर्व्यवहार किया शिकायतकर्ता मजबूरन माननीय उच्च न्यायलय के शरण में गया माननीय उच्च न्यायलय ने आदेश किया श्रीराम हेल्थ केयर सेन्टर हास्पिटल की जो-जो जांचे की है तीन हफ्ते के अंदर रिपोर्ट सम्मिलित की जाये हाईकोर्ट में जिला प्रशासन के अधिकारी लोग जांच करने की कमेटी बनाये उस कमेटी में उप पुलिस अधीक्षक सोनाली गुप्ता स्वास्थ्य चिकित्सालय सी.एम.ओ. एम.एस.सागर डॉ० ए०के०लाल, डॉ० वाई०के० पासवान, डॉ० हीरालाल शुक्ला इन लोगो की टीम बनी स्वास्थ्य चिकित्सालय सी.एम.ओ. ने अपने स्टाफ गोपीलाल की डिग्री लगाकर झूठी रिपोर्ट बनाये स्वास्थ्य चिकित्सालय सी.एम.ओ. के कहने पर उपपुलिस अधीक्षक सोनाली गुप्ता ने गोपीलाल का कथन बयान लिया जिला प्रशासन के अधिकारी और डॉ० लोग माननीय उच्च न्यायलय में झूठा एफीडेविट और झूठी रिपोर्ट जाकर पेश किया क्योकि जिला प्रशासन अधिकारियों को हत्यारो से मुंह मांगा इनाम मिला फर्जी इन्काउंटर होने पर सरकार के तरफ से इनाम मिलता है माननीय उच्च न्यायलय म फर्जी डाकूमेन्ट जमा करो आरोपी हत्यारे लोग अधिकारियों को इनाम देते है भारत देश को आजाद हुये 77 साल हो गया कानून के रखवाले और नुमांइदे से आज भी हम लोग उनके गुलाम बने हुये है क्योकि अधिकारी लोग चाहते मोबाइल काल डिटेल निकाल लेते तो जो गोपीलाल झूठा बयान दिया उनका लाइडिटेक्टर करवाते पूरी सच्चाई सामने आ जाती श्रीराम हेल्थ केयर सेन्टर के हत्यारे लोग जेल के अंदर होते और सजा काटते होते।

राजेश कुमार विशनदासानी शहडोल म०प्र०

गोस्वामी तुलसीदास जी की जयंती के अवसर पर शुभारंभ अतिथियों द्वारा

अनूपशहर —- गोस्वामी तुलसीदास जी की जयंती के अवसर पर प्रातः काल को पालिका अध्यक्ष ब्रजेश गोयल इंद्रमणि वार्ष्णेय हरिओम वार्ष्णेय अशोक शर्मा प्रसून वार्ष्णेय पुष्पेंद्र शर्मा गोपाल सक्सेना व समिति के सदस्यों ने गांधी मं डी स्थित उनकी प्रतिमा पर दूध दही गंगाजल से स्नान कराकर पूजा अर्चना कर धूमधाम से मनाई। इसके पश्चात गांधी मंडी स्थित शिव मंदिर में एक विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। गोष्ठी की अध्यक्षता नरेश चंद अग्रवाल भट्टे वाले तथा संचालन हरिओम वार्ष्णेय ने किया। मुख्य अतिथि के रूप में उपजिलाधिकारी नवीन कुमार तथा विशिष्ट अतिथि पालिका अध्यक्ष ब्रजेश गोयल एवं बृजेश नागल रहे। गोष्ठी का शुभारंभ अतिथियों द्वारा गोस्वामी तुलसीदास जी के चित्र के सम्मुख दीप प्रचलित कर किया गया। गोष्ठी में मुख्य वक्ता राजेश उपाध्याय रहे।

प्रदीप द्विवेदी उपजिलाधिकारी नवीन कुमार पालिका अध्यक्ष ब्रजेश गोयल शेषावतार चौहान रामकिशन बजाज अंकुर शर्मा आदि वक्ताओं ने गोस्वामी तुलसीदास जी तथा श्रीराम चरितमानस के महत्व का विस्तार से विवेचन करते हुए सामाजिक सरोकारों एवं जीवन में श्रीराम चरितमानस की उपयोगिता के विषय में विस्तार पूर्वक जानकारी दी। समिति के सदस्यों ने मंचासीन अतिथियों का श्रीराम नाम का पटका पहनाकर एवं राम दरबार भेंट कर स्वागत सम्मान किया। इस अवसर पर उपजिलाधिकारी नवीन कुमार ने इस वर्ष सीए की परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले नगर के छात्रों अक्षय गुप्ता शुभम बंसल चिराग गोयल को श्रीराम नाम का पटका पहनाकर एवं राम दरबार का चित्र प्रदान कर सम्मानित करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। श्रीराम चरितमानस प्रचार समिति के संरक्षक विनीत बंसल संस्थापक सदस्य हरिओम वार्ष्णेय संयोजक अशोक शर्मा अध्यक्ष इंद्रमणि वार्ष्णेय महासचिव प्रसून वार्ष्णेय कोषाध्यक्ष ओमदत्त वार्ष्णेय मीडिया प्रभारी अनुराग अग्रवाल आडिटर अक्षांश गर्ग दीपक गोयल राजकुमार रस्तोगी प्रवीण अग्रवाल हरिओम रस्तोगी अमन गर्ग पुष्पेंद्र शर्मा आदि सदस्यों ने कार्यक्रम में उपस्थित पत्रकारों किशोरी लाल शर्मा अनुराग अग्रवाल विनोद शर्मा कुलदीप शर्मा रविंद्र इंसा योगेन्द्र प्रजापति विवेक शर्मा कामिनी शर्मा नरेंद्र कुमार सौरभ वार्ष्णेय गगन वार्ष्णेय कृष्णा पंडित के साथ साथ भजन गायक अशोक शर्मा देवीदास जय प्रकाश सैनी श्याम अग्रवाल राजकुमार शर्मा नंदकिशोर शेषावतार चौहान को श्रीराम नाम का पटका पहनाकर एवं राम दरबार का चित्र प्रदान कर सम्मानित किया। इस अवसर पर एसडीपीडी स्कूल के सचिव अंकुर शर्मा को समिति का संरक्षक बनाये जाने पर उनको सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में नगर के गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

संवाददाता गगन कुमार तहसील रिपोर्टर अनूपशहर

विश्व आदिवासी दिवस मनाया

देवास पीपलरावा = प्रेरणा प्रोत्साहन समिति मध्य प्रदेश के तत्वावधान में विश्व आदिवासी दिवस 9 अगस्त 20 24 शुक्रवार प्रात 10:00 बजे , स्थान,.. बस स्टैंड पीपलरावा पर आदीवासी युवक राकेश भिलाला का सम्मान कर आदीवासी दिवस मनाया ।
सर्वप्रथम आदिवासी दिवस पर संविधान निर्माता बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के छायाचित्र पर आदिवासी राकेश भिलाला द्वारा माल्यार्पण कर कार्यक्रम की शुरुआत की ।
इस अवसर पर प्रे. प्रो. स. एवं पूर्व पार्षद शंकर सिंदल ने कहा कि हमें इस विश्व आदिवासी दिवस पर यह संकल्प लेना है कि आदिवासियों के दिए गए संवैधानिक अधिकारों के लिए हमेशा संघर्षरत रहना है, एवं समाज के मुख्य धारा में प्रेरणा प्रोत्साहन समिति के माध्यम से आगे लाना होगा, तभी विश्व आदिवासी दिवस मनाना सार्थक होगा ।
इस विश्व आदिवासी दिवस पर मुख्य रूप से उपस्थित ,प्रदेश अध्यक्ष अंबाराम मालवीय , गजानंद देलमिया, उमराव सिंह शिंदे, नरबतसिंह सिंदल , सेवानिवृत अध्यापक अंबाराम शिंदे , अंबाराम गुर्जर , चंद्ररसिंह आदि उक्त कार्यक्रम में उपस्थित थे ।
जानकारी प्रदेश संयोजक को पूर्व पार्षद शंकर सिंदल ने दी

ई खबर मीडिया के लिए देवास  से विष्णु शिंदे  की रिपोर्ट 

 

मोदी कैबिनेट ने 8 रेलवे प्रोजेक्ट्स को मंजूरी दी:अंबानी फैमिली की वेल्थ भारत की GDP का 10%, बजाज फाइनेंस पर टैक्स चोरी का आरोप

कल की बड़ी खबर कैबिनेट के फैसलों से जुड़ी रही। मोदी कैबिनेट ने 8 रेलवे प्रोजेक्ट्स को मंजूरी भी दे दी है। इसपर करीब 24,657 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे। 2030-2031 तक ये प्रोजेक्ट पूरे होने की उम्मीद है।

वहीं बार्कलेज-हुरून इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक देश में सबसे वैल्यूएबल फैमिली बिजनेस की लिस्ट में अंबानी फैमिली टॉप पर है। अंबानी फैमिली की वैल्यूएशन ₹25.75 ट्रिलियन है, यह भारत की GDP का लगभग 10% है।

मोदी कैबिनेट से 8 रेलवे प्रोजेक्ट मंजूर; आवास योजना में 3 करोड़ नए घर भी बनेंगे
मोदी कैबिनेट ने 8 रेलवे प्रोजेक्ट्स को मंजूरी भी दे दी है। इसपर करीब 24,657 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे। 2030-2031 तक ये प्रोजेक्ट पूरे होने की उम्मीद है।

इसके अलावा कैबिनेट ने घर की जरूरत पूरी करने के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना-शहरी 2.0 योजना को मंजूरी दे दी है। इसके तहत 3.60 लाख करोड़ रुपए की लागत से तीन करोड़ नए घर शहरी और ग्रामीण क्षेत्र में बनाए जाएंगे।

अंबानी फैमिली की वेल्थ भारत की GDP का 10%: फैमिली की वैल्यूएशन ₹25.75 ट्रिलियन, बजाज फैमिली ₹7.13 ट्रिलियन की वैल्यू के साथ दूसरे नंबर पर

देश में सबसे वैल्यूएबल फैमिली बिजनेस की लिस्ट में अंबानी फैमिली टॉप पर है। बार्कलेज-हुरून इंडिया की मोस्ट वैल्यूएबल फैमिली बिजनेस 2024 की लिस्ट के मुताबिक, अंबानी फैमिली की वैल्यूएशन ₹25.75 ट्रिलियन है, यह भारत की GDP का लगभग 10% है।

बार्कलेज-हुरून इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, रिलायंस इंडस्ट्रीज की लीडरशिप में फैमिली का बिजनेस एम्पायर एनर्जी, रिटेल और टेलिकॉम सेक्टर्स का ऑपरेशन करता है। बार्कलेज-हुरून इंडिया की यह रैंकिंग 20 मार्च 2024 तक कंपनी की वैल्यूएशन पर बेस्ड है।

बजाज फाइनेंस पर ₹341 करोड़ की टैक्स चोरी का आरोप: DGGI ने भेजा नोटिस, ब्याज के साथ ₹850 करोड़ से ज्यादा देना होगा

डायरेक्टर जनरल ऑफ GST इंटेलिजेंस (DGGI) ने बजाज फाइनेंस को ₹341 करोड़ की कथित टैक्स चोरी को लेकर नोटिस जारी किया है। GST चोरी की जांच करने वाली एजेंसी ने 3 अगस्त के नोटिस में बजाज फाइनेंस पर सर्विस चार्ज को गलत तरीके से इंटरेस्ट चार्ज दिखाने का आरोप लगाया है। कंपनी ने यह टैक्स बचाने के लिए किया है।

इकोनॉमिक्स टाइम्स ने अपनी एक रिपोर्ट में यह जानकारी दी है। हालांकि, कंपनी की ओर से ऑफिशियल तौर पर इसके बारे में कोई भी जानकारी नहीं दी गई है। रिपोर्ट के अनुसार, बजाज फाइनेंस ने इस मामले पर कोई भी टिप्पणी करने से इनकार कर दिया है।

 

विवाद के बाद पहली बार मालदीव पहुंचे एस जयशंकर:विदेश मंत्री मूसा जमीर से मिले; अगले महीने भारत आ सकते हैं राष्ट्रपति मुइज्जू

विदेश मंत्री एस जयशंकर 3 दिवसीय आधिकारिक यात्रा पर शुक्रवार शाम मालदीव पहुंचे। एयरपोर्ट पर उनका स्वागत विदेश मंत्री मूसा जमीर ने किया। जयशंकर 11 अगस्त तक मालदीव में रहेंगे। रिपोर्ट्स के मुताबिक शनिवार को उनकी मुलाकात राष्ट्रपति मुइज्जू से हो सकती है।

जयशंकर ने शुक्रवार रात मालदीव के विदेश मंत्री के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस की। उन्होंने कहा कि भारत के लिए ‘पड़ोस’ एक प्राथमिकता है और पड़ोस में ‘मालदीव’ प्राथमिकता है। हमारे बीच इतिहास और रिश्तेदारी के सबसे करीबी रिश्ते भी हैं। यह यात्रा दोनों देशों की उपलब्धियों का जायजा लेने और आने वाले सालों में बेहतर संबंध तैयार करने के लिए है।

पिछले साल राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू के सत्ता संभालने के बाद जयशंकर की ये पहली मालदीव यात्रा है। इससे पहले मई में मालदीव के विदेश मंत्री मूसा जमीर भारत आए थे।

इकोनॉमिक टाइम्स ने सूत्रों के हवाले से बताया कि राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू सितंबर में भारत का दौरा कर सकते हैं। मुइज्जू इससे पहले वे जून में प्रधानमंत्री मोदी के शपथग्रहण समारोह में आए थे।

विदेश मंत्री एस जयशंकर का एयरपोर्ट पर स्वागत करने मालदीव के विदेश मंत्री मोहम्मद मूसा पहुंचे थे।
विदेश मंत्री एस जयशंकर का एयरपोर्ट पर स्वागत करने मालदीव के विदेश मंत्री मोहम्मद मूसा पहुंचे थे।
भारत के विदेश मंत्री ने मालदीव में भारत की मदद से चलने वाले 6 विकास परियोजनाओं का उद्घाटन किया।
भारत के विदेश मंत्री ने मालदीव में भारत की मदद से चलने वाले 6 विकास परियोजनाओं का उद्घाटन किया।

जयशंकर ने सोशल मीडिया पर कहा, “मालदीव पहुंचकर खुशी हुई। एयरपोर्ट पर मेरा स्वागत करने के लिए विदेश मंत्री मूसा जमीर को धन्यवाद। हमारी ‘नेबर फर्स्ट’ नीति, ‘ग्लोबल साउथ’ और ‘सागर विजन’ में मालदीव की अहम जगह है।”

मालदीव के विदेश मंत्री जमीर ने सोशल मीडिया पर लिखा, “मालदीव की आधिकारिक यात्रा पर जयशंकर का स्वागत करते हुए खुशी हो रही है। उम्मीद है कि मालदीव और भारत के बीच ऐतिहासिक संबंध और मजबूत होंगे।”

मुइज्जू के राष्ट्रपति बनने के बाद से भारत-मालदीव में तनाव
चीन समर्थक माने जाने वाले मुइज्जू के नवंबर 2023 में शीर्ष कार्यालय का पदभार संभालने के बाद भारत और मालदीव के बीच संबंधों में तनाव आ गया था। अपने चुनाव कैंपेन के दौरान भारत के 88 सैनिकों को मालदीव से निकालने के लिए मुइज्जू ने ‘इंडिया आउट’ का नारा दिया था।

राष्ट्रपति बनने के बाद मुइज्जू भारत आने के बजाए चीन के दौरे पर गए, जबकि आमतौर पर मालदीव के प्रेसिडेंट पद संभालने के बाद पहले भारत की यात्रा करते हैं।

इस बीच मालदीव के मंत्रियों ने PM मोदी की लक्षद्वीप यात्रा पर विवादित बयान भी दिया। मुइज्जू के नेतृत्व में मालदीव ने भारतीय सैनिकों को देश से निकालने के अलावा भारत के साथ हाइड्रोग्राफिक सर्वे प्रोजेक्ट भी खत्म कर दिया।

राष्ट्रपति मुइज्जू ने भारत को शुक्रिया कहा:कर्ज चुकाने में बहुत मदद की; भारत में रोड शो करने आ रहे मालदीव के मंत्री

राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू ने मालदीव की अर्थव्यवस्था को मजबूत करने में मदद करने के लिए भारत का आभार जताया है। उन्होंने मालदीव के स्वतंत्रता दिवस के मौके पर देश को संबोधित करते हुए कहा कि भारत और चीन दोनों देशों ने मालदीव का कर्ज चुकाने में बहुत ज्यादा मदद की है।

मुइज्जू ने उम्मीद जताई है कि भारत और मालदीव मजबूत संबंध बनाएंगे और फ्री ट्रेड एग्रीमेंट पर जल्द दस्तखत करेंगे।