5.2 C
Munich
Wednesday, January 28, 2026
Home Blog Page 44

सुकन्या समृद्धि योजना के तहत 100% लक्ष्य पूरा करने पर सरपंच अरुण जोशी को किया सम्मानित ।

देवास पीपलरावा । गत 15 अगस्त 2024 शुक्रवार को सुकन्या समृद्धि योजना के तहत सोनकच्छ तहसील की ग्राम पंचायत के अधिकांश सरपंचों को 100% लक्ष्य पूरा करने पर सम्मानित किया गया जिसमें ग्राम पंचायत निपानिया हूर हूर के सरपंच अरुण जोशी को पुलिस ग्राउंड देवास में 15 अगस्तको केसरिया साफा बांधकर सम्मानित किया गया । उक्त कार्य हेतु नोडल अधिकारी राधेश्याम मालवीय प्रवीण परिहार ने अपने गांव की पंचायत को कम समय में विकसित बनाने में सरपंच अरुण जोशी को बधाई दी ।

ई खबर मीडिया के लिए देवास  से विष्णु शिंदे  की रिपोर्ट 

आबकारी विभाग ने कार्यवाही कर प्रकरण दर्ज किया

देवास आबकारी विभाग द्वारा जिले में अवैध मदिरा पर लगातार कार्यवाही की जा रही है। सहायक आबकारी आयुक्त श्रीमती मंदाकिनी दीक्षित ने बताया कि इसी कड़ी में आबकारी विभाग द्वारा सहायक जिला आबकारी अधिकारी के एस सिकरवार एवं दिलीप कनासे के नेतृत्व में आबकारी दल ने गत दिवस वृत्त देवास (ब) में मुखबिर सूचना के आधार पर प्रताप नगर रेल्वे क्रॉसिंग के पास मोटरसाइकिल से एक पेटी विदेशी मदिरा व्हिस्की एवं 16 केन बीयर का परिवहन करते हुए एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया। कार्यवाही में कुल 01 प्रकरण मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34(1) क के तहत पंजीबद्ध कर विवेचना में लिए गए। जप्त सामग्री एवं वाहन का बाजार मूल्य लगभग 90000 रूपए है। कार्यवाही में आबकारी उप निरीक्षक प्रेम यादव आबकारी मुख्य आरक्षक दीपक धुरिया सम्मिलित रहे। इस प्रकार की कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी।

ई खबर मीडिया के लिए देवास  से विष्णु शिंदे  की रिपोर्ट 

हरियाणा रोडवेज की बदहाल सेवाएं: मोरनी से पंचकूला के यात्रियों की परेशानियां जारी

अगर आप हरियाणा रोडवेज की बस में सफर करने की योजना बना रहे हैं, तो यह खबर आपके लिए है। “ई खबर मीडिया” को पिछले कई दिनों से हरियाणा रोडवेज की बदहाल सेवाओं की शिकायतें मिल रही थीं। इन शिकायतों की पड़ताल करते हुए संवाददाता ने जब खुद मोरनी से पंचकूला वाया थापली की बस में सफर किया, तो शिकायतों की पुष्टि हुई।

मंगलवार को सुबह 7:50 पर मोरनी से चलने वाली बस आई ही नहीं, जिसके कारण 9:00 बजे चलने वाली बस में बहुत भीड़ हो गई। इस स्थिति में स्कूल और कॉलेज के छात्र-छात्राओं को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। यात्रियों की शिकायत है कि टिकट होने के बावजूद भी उन्हें बस में बैठने की जगह नहीं मिलती, और बसें हमेशा खचाखच भरी रहती हैं। बच्चों को खिड़कियों में लटककर सफर करना पड़ता है, और यह समस्या रोजमर्रा की बन गई है।

संवाददाता ने अपने सफर के दौरान देखा कि बस में भीड़ इतनी थी कि बैठने की तो बात छोड़ो, खड़े होने की भी जगह नहीं थी। हरियाणा रोडवेज की सेवाएं और समय सारिणी पर सवाल उठाते हुए “ई खबर मीडिया” की अपील है कि मोरनी क्षेत्र में बसों का टाइम टेबल सुधार कर अतिरिक्त बसों का उपयोग किया जाए, ताकि यात्रियों को राहत मिल सके।

यात्रियों ने यह भी बताया कि ओवरलोड बस के चलते बैठ नहीं पाये जिससे सफर कर रहे लोगों को समय पर अपने गंतव्य तक पहुँचने में कठिनाई हुई। स्कूल-कॉलेज जाने वाले छात्रों को भी समय पर पहुँचने में समस्या हुई।

यात्रियों ने हरियाणा रोडवेज प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि कई बार शिकायतें करने के बावजूद उनकी समस्याओं का समाधान नहीं हो पाया है। अतः उच्च अधिकारियों को इस पर सख्त निगरानी रखनी चाहिए और बस स्टैंड पर उपलब्ध पूछताछ सेवा को बेहतर बनाने की जरूरत है ताकि आम जनता की शिकायतों का समाधान हो सके।

ई खबर मीडिया के लिए  ब्यूरो देव शर्मा की रिपोर्ट

कोलकाता रेप-मर्डर केस- CJI ने नेशनल टास्क फोर्स बनाई:ये मेडिकल प्रोफेशनल की सुरक्षा के उपाए बताएगी; RG कर अस्पताल में CISF की तैनाती

कोलकाता रेप-मर्डर मामले में सुप्रीम कोर्ट में चीफ जस्टिस (CJI) डीवाई चंद्रचूड़, जस्टिस जेबी पारदीवाला और जस्टिस मनोज मिश्रा की बेंच ने सुनवाई की। CJI ने कहा- डॉक्टर्स की सुरक्षा व्यवस्था दुरुस्त करने के लिए टास्क फोर्स बना रहे हैं, इसमें 9 डॉक्टर्स को शामिल किया गया है, जो मेडिकल प्रोफेशनल्स की सुरक्षा, वर्किंग कंडीशन और उनकी बेहतरी के उपायों की सिफारिश करेगी।

टास्क फोर्स में केंद्र सरकार के पांच अधिकारी भी शामिल किए गए हैं। कोर्ट ने CBI से 22 अगस्त तक स्टेटस रिपोर्ट और राज्य सरकार से घटना की रिपोर्ट मांगी है। RG कर अस्पताल की सुरक्षा का जिम्मा CISF को दिया गया। केस की अगली सुनवाई 22 अगस्त को होगी।

फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया मेडिकल एसोसिएशन (FAIMA) ने सुप्रीम कोर्ट के नेशनल टास्क फोर्स बनाने के फैसले का स्वागत किया है।दरअसल, 9 अगस्त को कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज में एक ट्रेनी डॉक्टर से रेप और हत्या की गई थी। उसके बाद डॉक्टरों ने प्रदर्शन किया। देशभर के डॉक्टर हड़ताल पर चले गए। वहीं 14 अगस्त की देर रात इसी अस्पताल में भीड़ ने घुसकर तोड़फोड़ की थी।

CJI: 15 अगस्त की रात को जब आरजी कर अस्पताल में तोड़फोड़ की घटनाएं हुईं, तो भीड़ ने पुरुष और महिला डॉक्टरों पर हमला किया। पश्चिम बंगाल के डॉक्टरों के संगठन (प्रोटेक्ट द वॉरियर्स) की ओर से पेश अपराजिता सिंह ने एक वरिष्ठ रेजिडेंट द्वारा घटना का विवरण देते हुए एक ईमेल रिकॉर्ड पर रखा है।

अस्पताल में 700 रेजिडेंट डॉक्टर हैं। ज्यादातर रेजिडेंट अपनी ड्यूटी छोड़ चुके हैं और अब 30-40 महिला और 60 पुरुष डॉक्टर रह गए हैं। डॉक्टरों के लिए अपनी ड्यूटी करने के लिए सुरक्षित माहौल बनाए रखना जरूरी है। इसलिए हमें एसजी मेहता ने आश्वासन दिया है कि सुरक्षा में सीआईएसएफ की तैनाती की जाएगी।

सिब्बल: इसमें कोई आपत्ति नहीं है, क्योंकि इसका उद्देश्य जगह की सुरक्षा करना है।

सुप्रीम कोर्ट ने महिला डॉक्टरों की शिकायत पढ़ी, जिन्हें रेप की धमकी दी गई थी।

CJI: यह बहुत गंभीर मामला है, मिस्टर सिब्बल

महिला डॉक्टरों को उनके नाम से बुलाया गया और धमकी दी गई कि उनका भी वही हाल होगा, जो मृतक का हुआ था। पुलिस कैसे भाग गई? यह कोई सामान्य शिकायत नहीं है। पुलिस क्या कर रही है?

जस्टिस पारदीवाला: हमने डॉक्टरों से काम पर लौटने की अपील की है, क्योंकि वंचित तबके के लोग परेशान हैं। अब अगर हम पुलिस से इन महिला डॉक्टरों को सुरक्षा देने के लिए कहें तो क्या यह पुलिस डॉक्टरों की सुरक्षा करेगी? कौन सी पुलिस अस्पताल की सुरक्षा करेगी?

CJI: CISF को RG कर मेडिकल कॉलेज की सुरक्षा की जिम्मेदारी दें।

CJI: चूंकि यह कोर्ट सभी स्वास्थ्य कर्मियों की सुरक्षा से संबंधित मामले पर विचार कर रहा है, इसलिए हम देशभर में विरोध-प्रदर्शन कर रहे डॉक्टरों से अनुरोध करते हैं कि वे काम पर लौट आएं, क्योंकि इससे मरीजों को स्वास्थ्य संबंधी सेवाएं मिलने में दिक्कत आ रही है।

वकील: मैं अस्पताल की महिला डॉक्टरों की ओर से पेश हुआ हूं। जब भीड़ अंदर आई तो कुछ लोग महिला छात्रावास में घुस आए और ऐसे शब्दों से धमकाया जो यहां नहीं कहे जा सकते। राज्य पुलिस मौके से भाग गई। माता-पिता महिला डॉक्टरों को नहीं भेज रहे हैं, क्योंकि वे सुरक्षित महसूस नहीं कर रही हैं। डॉक्टरों ने यह भी कहा है कि कुछ पुलिसकर्मी महिला चेंजिंग रूम के अंदर घुस गए थे। कृपया सीलबंद लिफाफा देखें कि वहां डॉक्टरों की क्या स्थिति है।

जस्टिस पारदीवाला: हॉस्टल कहां है?

एडवोकेट: यह कैंपस में ही है। तब 90 प्रतिशत महिला डॉक्टर वहां थीं।

सीनियर एडवोकेट मनिंदर सिंह: आईएमए और अन्य ने कुछ सुझाव दिए थे। उसके बाद एक कानून बनाया गया था। आईएमए को इस एनटीएफ का हिस्सा बनाया जा सकता है।

CJI: हमने कहा है कि सभी स्टेक होल्डर से सुझाव लिए जाएंगे। आप स्वास्थ्य मंत्रालय के सचिव को लिख सकते हैं। आईएमए से भी परामर्श किया जाएगा।

MP मानसून अपडेट: भोपाल-इंंदौर में बारिश, 9 जिलों में अलर्ट:नर्मदापुरम में तवा डैम के 5 गेट 4-4 फीट तक खोले

मध्यप्रदेश में इस मानसून सीजन में भारी बारिश का सिलसिला जारी है। अब तक प्रदेश में 28.7 इंच बारिश हो चुकी है, जो कि इस सीजन का 76% है। श्योपुर जिले में सामान्य से दोगुनी बारिश दर्ज की गई है, जबकि मंडला और सिवनी जैसे जिलों में बारिश का आंकड़ा 41 इंच को पार कर चुका है। मंगलवार को राज्य के अशोकनगर, छतरपुर, सतना, बालाघाट, धार, खरगोन, देवास, खंडवा और बुरहानपुर जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि बुधवार से प्रदेश में एक स्ट्रॉन्ग सिस्टम सक्रिय हो सकता है, जिससे तेज बारिश की संभावना है।

आज इन जिलों में बारिश का अलर्ट तेज बारिश का अलर्ट

अशोकनगर, छतरपुर, सतना, बालाघाट, धार, खरगोन, देवास, खंडवा, बुरहानपुर में तेज बारिश हो सकती है। हल्की बारिश, गरज-चमक भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, जबलपुर, उज्जैन समेत प्रदेश के अन्य जिलों में हल्की बारिश और गरज-चमक की स्थिति बनी रहेगी।
तवा डैम का जलस्तर बढ़ा, 5 गेट खुले नर्मदापुरम के तवा डैम में कैचमेंट एरिया में हो रही भारी बारिश के चलते जलस्तर बढ़ गया है। सोमवार रात करीब 9 बजे डैम के 13 में से 3 गेट 4-4 फीट तक खोल दिए गए। इसके बाद रात करीब एक बजे दो और गेट खोलने पड़े। वर्तमान में डैम के 5 गेटों से लगभग 34,000 क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है। मौसम विभाग के अनुसार, लो प्रेशर एरिया अभी भी सक्रिय है, जिससे अगले 2-3 दिनों में प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश हो सकती है।

 

राशन कार्ड और सरकारी सहायता के बिना बुरी हालत में राम साहब का परिवार: प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री से न्याय की अपील

राम साहब, उम्र 30 वर्ष, ग्राम वोरीवोझ (चोर), अभोली जनपद भदोही के निवासी हैं। उनके परिवार में पत्नी श्रीमती वन्दना और तीन छोटे बच्चे आयुष कुमार (5 वर्ष), पियुष (1 वर्ष 7 माह), और रुदकुमार (7 माह) शामिल हैं।

राम साहब ने कई बार ग्राम प्रधान अशोक कुमार विन्द से राशन कार्ड बनाने की शिकायत की, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। कोटेदार जाम बौरीवोझ (चोर) को भी आधार कार्ड और फॉर्म दिए गए, लेकिन अब तक राशन कार्ड नहीं बन पाया। कोरोना काल से ही राम साहब को राशन नहीं मिल रहा है।

इस स्थिति को देखते हुए, राम साहब ने प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री से अपील की है कि उनकी समस्याओं पर ध्यान दिया जाए और उनके जीवकोपार्जन संबंधी मुद्दों का समाधान किया जाए।

राम साहब का परिवार गंभीर आर्थिक संकट से गुजर रहा है और उन्हें सरकारी योजनाओं का कोई लाभ नहीं मिल रहा है। उनके परिवार की स्थिति दयनीय है और कई बार राशन कार्ड और अन्य सरकारी लाभ के लिए आवेदन किया गया, लेकिन राहत नहीं मिली है।

राम साहब बकरी पालन के व्यवसाय में भी जुटे हैं। उन्होंने लगभग 8 बकरियों की व्यवस्था कर ली है और 200 से 250 बकरियों तक के पालन की योजना बनाई है। बकरी पालन के लिए 50 से 65 लाख रुपये की आर्थिक सहायता मिलने पर वे अपने व्यवसाय को बढ़ा सकते हैं और बेहतर जीवन यापन कर सकते हैं। लोन मिलने के बाद, वे समय-समय पर ब्याज सहित किश्तों का भुगतान करेंगे।

राम साहब ने प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री से अपील की है कि उनकी समस्याओं पर तत्काल ध्यान दिया जाए और आवश्यक सहायता प्रदान की जाए।

*राम साहब का संपर्क:* मोबाइल नंबर – 7486946990

ई खबर मीडिया के लिए  ब्यूरो देव शर्मा की रिपोर्ट

सभी शासकीय कार्यालय एवं स्कूलों में किया गया ध्वजा रोहण ।

देवास पीपलरावां । गत 15 अगस्त 2024 को नगर सहित संपूर्ण ग्रामीण क्षेत्र में 78 वां स्वतंत्रता दिवस मनाया । नगर परिषद कार्यालय पर अध्यक्ष कविता शर्मा ने व थाना पीपलरावां पर थाना प्रभारी के एस गहलोत, शासकी़य महाविद्यालय में प्राचार्य संजय खेड़े, हायरसेकेंडरी स्कूल में प्राचार्य मुन्नालाल अंगोरिया, कन्या हाई स्कूल में प्राचार्य शिवेशचंद्र धाकड़, बालक प्राथमिक माध्यमिक विद्यालय में करण सिंह सिंदल, आदि ग्रामीण क्षेत्रों में राष्ट्रीयध्वज तिरंगा लहरा गया वही कन्या हाई स्कूल एवं संस्कार कान्वेंट स्कूल में स्कूली बच्चों द्वारा एक विशाल रैली निकाली गई सभी बच्चों के हाथों में तिरंगा राष्ट्रीय ध्वज लहरा रहा था ।

ई खबर मीडिया के लिए देवास  से विष्णु शिंदे  की रिपोर्ट 

स्वतंत्रता दिवस पर देशभक्ति गीतों से गुंजायमान हुआ प्राथमिक विद्यालय

अलीगढ़/मेरठ दिनांक-15-08-2024 प्राथमिक विद्यालय पचगांव पटटी अमर सिंह विकास खण्ड रजपुरा जिला मेरठ में 15 अगस्त 2024 स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर पचगांव पटटी अमर सिंह विकास खण्ड रजपुरा की ग्राम प्रधान श्रीमती मंगलेश शर्मा, प्राथमिक विद्यालय पचगांव पटटी अमर सिंह विकास खण्ड रजपुरा जिला मेरठ के प्रधानाध्यापिका प्रियंका, सहायक अध्यापिका रुचि सक्सेना, सहायक अध्यापक रविन्द्र कुमार तोमर, शिक्षा मित्र रीना तोमर व कक्षा 1 से 5 तक के छोटे-छोटे बच्चों ने ध्वजारोहण करनें के पश्चात् सौरभ, अजान, रिहान, आरुषि, शीबा, गुंजन, तरुण, अंशिका आदि बच्चों द्वारा सुन्दर प्रस्तुति की गई। ग्राम प्रधान श्रीमती मंगलेश शर्मा ने सभी विद्यार्थियों को स्वतंत्रता दिवस पर देश के प्रति उनके कर्तव्यों को निभाने के लिए प्रोत्साहित किया एवं कहा कि हमें स्वतंत्रता क्रांतिकारियों के त्याग और बलिदान से प्राप्त हुई है। हमें इसके महत्व को समझना होगा। विद्यालय की प्रधानाध्यापिका प्रियंका ने कहा कि आज के समय पर्यावरण संरक्षण हमारे लिए बेहद आवश्यक है। विद्यालय की सहायक अध्यापिका रुचि सक्सेना ने कहा कि आज भारत विश्व में डंका बजा रहा है। भारत पुनः विश्वगुरु बनने की ओर अग्रसर है। विद्यालय के सहायक अध्यापक रविन्द्र कुमार तोमर ने कहा कि इस स्वतंत्रता को प्राप्त करने में अनेकों क्रांतिकारियों के बलिदानों को याद कर इसके महत्व को समझना होगा।

धोखाधड़ी का शिकार हुए दिलीप वर्मा, 5 लाख की ठगी का है मामला

आज मैं आपके सामने एक ऐसी दिल दहलाने वाली घटना लेकर आया हूँ, जिसे सुनकर आपके होश उड़ जाएंगे। हमारे बिहार के लखीसराय जिले के कैंडी गांव के रहने वाले दिलीप वर्मा जी के साथ एक बेहद शर्मनाक और घिनौनी धोखाधड़ी हुई है।

दिलीप वर्मा जी, जो एक सीधा-सादा जीवन जी रहे थे, उन्हें उनके ही गांव के एक व्यक्ति शिबू वर्मा ने 5 लाख रुपये का धोखा दिया। जी हाँ, 5 लाख रुपये! यह रकम कोई छोटी-मोटी नहीं है, और यह पैसा दिलीप वर्मा जी ने अपनी मेहनत की कमाई से जोड़ा था। फिलहाल, दिलीप जी फरीदाबाद के सुभाष कॉलोनी, लाल कोठी बल्लभगढ़ में किराए के मकान में रह रहे हैं, और इस हादसे के बाद से वो सदमे में हैं।

शिबू वर्मा, जो दिलीप जी का विश्वासपात्र था, ने बड़ी चालाकी से उनका विश्वास जीतकर उनसे 5 लाख रुपये ठग लिए और फिर रातों-रात गायब हो गया। बताया जा रहा है कि उसने अपनी पहचान छुपा ली है और दिल्ली में कहीं छिपा हुआ है। यह धोखेबाज न सिर्फ दिलीप जी का पैसा लेकर फरार हुआ है, बल्कि उसने उनके जीवन को भी संकट में डाल दिया है।

दिलीप वर्मा जी ने हमारी टीम को बताया कि शिबू वर्मा, जिसकी उम्र लगभग 50-60 साल है, बिहार का स्थाई निवासी है और उसके परिवार में दो बेटे और दो बेटियां हैं। दिलीप जी ने सरकार और पुलिस से गुहार लगाई है कि इस धोखेबाज को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाए और उन्हें उनका पैसा वापस दिलाया जाए।

मैं आप सभी से हाथ जोड़कर अपील करता हूँ कि अगर आपको कहीं भी इस शातिर व्यक्ति की भनक लगे, तो उसे कोई भी सहारा न दें। उसे किराए का मकान ना दें, और न ही उसे कहीं रहने दिया जाए। सबसे पहले, उसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दें ताकि उसे गिरफ्तार किया जा सके।

दोस्तों, ये मामला सिर्फ दिलीप वर्मा जी का नहीं है, बल्कि यह हमारे समाज की सुरक्षा का मामला है। ऐसे धोखेबाजों से हमें सावधान रहना होगा और मिलकर उनका सामना करना होगा।

गोरखपुर में लापता हुईं सुशीला देवी: नन्हा बच्चा मां के इंतजार में, जानिए पूरा मामला

आज हम आपके सामने एक अत्यंत गंभीर और दिल दहला देने वाली खबर लेकर आए हैं। 7 अगस्त की रात 10 बजे से श्रीमती सुशीला देवी का कोई अता-पता नहीं है। सोचिए, एक महिला, जो अपने परिवार की रीढ़ की हड्डी है, गोरखपुर रेलवे स्टेशन से अचानक लापता हो जाती है। उनकी उम्र सिर्फ 40 साल है और वे हल्की नीले रंग की साड़ी में थीं। लेकिन अब तक घर नहीं लौटी हैं, और उनका परिवार घबराहट और चिंता में डूबा हुआ है।

लापता सुशीला का नन्हा बच्चा अपनी मां के इंतजार में”

सबसे दुखद बात यह है कि सुशीला देवी का नन्हा बच्चा अपनी मां की राह देख रहा है, उसे उम्मीद है कि उसकी मां जल्द ही घर वापस आएगी। उनके भाई श्री सीताराम और पूरा परिवार इस अनहोनी से सदमे में हैं।

सुशीला देवी, जो बिहार के समस्तीपुर जिले के मोहद्दी नगर गाँव, गोनसा कुमईया की रहने वाली हैं, अचानक यूं गुम हो जाना किसी बड़े रहस्य से कम नहीं है। सोचिए, उनकी आंखों में क्या सपने होंगे, और उनकी गायब होने से उनका परिवार किन कठिनाइयों से गुजर रहा होगा।

इसलिए, अगर आपने सुशीला देवी को कहीं देखा है, या उनके बारे में कोई जानकारी है, तो आपसे निवेदन है कि तुरंत संपर्क करें। आपके पास एक मौका है, एक ऐसा मौका जो किसी की जिंदगी को बदल सकता है। आप नीचे दिए गए मोबाइल नंबरों पर संपर्क कर सकते हैं: 9117956483 या 9905801746।

आपकी एक छोटी सी जानकारी इस परिवार को उनका खोया हुआ सदस्य वापस दिला सकती है। आपकी सहायता से एक परिवार को सुकून मिल सकता है। याद रखिए, इंसानियत का कर्तव्य यही है कि हम एक-दूसरे की मदद करें।