4.9 C
Munich
Tuesday, January 27, 2026
Home Blog Page 29

दिव्यांगों के लिए शिरूर में निःशुल्क शिविर का आयोजन।

दिनांक- 20/09/2024 को। सुबह पुणे (शिरूर) में जिला शिक्षा और प्रशिक्षण संस्थान पुणे और जिला परिषद पुणे के साथ-साथ पंचायत समिति शिरूर (व्यापक शिक्षा) के सहयोग से समावेशी शिक्षा के तहत विकलांग छात्रों के लिए एक परीक्षा और माप शिविर का आयोजन किया गया और सामग्री के लिए संदर्भित किया गया।

साहित्य के लिए

सीएसआर के तहत फिएट इंडिया ऑटोमोबाइल्स प्राइवेट लिमिटेड को देखें। लिमिटेड रंजनगांव गणपति की ओर से, समूह विकास अधिकारी पंचायत समिति शिरूर की प्रेरणा और पंचायत समिति शिरूर समूह दंड अधिकारी बालकृष्ण कलमकर साहब और सभी विस्तार अधिकारियों के मार्गदर्शन से, निरीक्षण और माप शिविर का आयोजन किया गया था। पुरा होना। कार्यक्रम के लिए पुणे जिला परिषद पुणे जिला समन्वयक (समावेशी शिक्षा) ज्ञानदेव देवकाते सर फिएट कंपनी सीएसआर समन्वयक अमोल फटाले सर। सर्वर शेख. साथ ही एलिम्को की सभी विशेषज्ञ टीम मौजूद रही। कार्यक्रम संचालक संदीप क्षीरसागर। तालुका समामवायक ने समावेशी शिक्षा का संचालन किया। कार्यक्रम का समापन फिएट कंपनी के माध्यम से सभी विद्यार्थियों को भोजन वितरित करके किया गया और अंत में समावेशी शिक्षक संदीप गोर्डे ने धन्यवाद ज्ञापित किया।

ई खबर मीडिया के लिए  ब्यूरो रमेश मनोहर बनसोडे की रिपोर्ट

 

प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पीपलरावा अपनी दैनिक स्थिति को दर्शाता हुआ।

देवास पीपलरावा प्रार्थमिक स्वास्थ्य केंद्र अंतर्गत 40 गांव लगते हैं, किंतु अस्पताल की स्थिति खराब हो रही है। अस्पताल में साफ-सफाई नहीं हो रही है। प्रसुती के लिए आई महिलाओं के लिए भी उचित व्यवस्था नहीं है। अभी कुछ दिनों पहले मेरा खुद का एक्सीडेंट हो चुका था का डॉक्टर की कमी के कारण प्राइवेट हॉस्पिटल में इलाज करने को मजबूर होना । पड़ा इसी संबंध में डॉक्टर राव से जानकारी के लिए मोबाइल से संपर्क करना चाहा मोबाइल रिसीव करना कोई उचित नहीं समझा एक पत्रकार का मोबाइल का जवाब देना कुछ नहीं समझा इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कोई आम नागरिक के साथ क्या हो सकता है अस्पताल में पदस्थ डाक्टर अस्पताल नहीं आते हैं और फोन भी रिसिव नहीं करते हैं। अस्पताल की मोटर भी 5 दिन से खराब पड़ी है, जिसके कारण मरीजों को पीने का पानी भी नहीं मिल रहा है। अस्पताल में डाक्टर नहीं होने से अस्पताल की अव्यवस्था की ओर कोई ध्यान नहीं दे रहा है। डाक्टर राव को नियमित अस्पताल भेजकर व्यवस्थाओं को सुधारने की मांग कि है

इसी संबंध में देवास सीएमएचओ डॉ सरोजिनी जेम्स बेक से मोबाइल से संपर्क किया तो कहा गया कि मामला आपके सज्ञान में आया है तो मैं मामले को दिखाकर उच्च करवाई देंगे।

ई खबर मीडिया के लिए देवास  से विष्णु शिंदे  की रिपोर्ट 

 

 

आबकारी विभाग ने देवास में कार्यवाही कर 03 प्रकरण किये

देवास जिले में आबकारी विभाग द्वारा अवैध मदिरा परिवहन एवं संग्रहण पर लगातार कार्यवाही की जा रही है। इसी कड़ी में आबकारी विभाग दल द्वारा देवास शहर में इटावा, नई आबादी अन्य स्थानों पर सर्चिंग की गई। जिसमें 34 केन बीयर 250 पाव देशी मदिरा जप्त की गई। कार्यवाही में कुल 03 प्रकरण मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34(1)(क) के तहत पंजीबद्ध कर विवेचना में लिए गए। जप्त सामग्री का बाजार मूल्य लगभग 22 हजार रूपए है।

कार्यवाही में आबकारी उप निरीक्षक प्रेम यादव, डी.पी. सिंह, आबकारी मुख्य आरक्षक राजाराम रैकवार, आबकारी आरक्षक नितिन सोनी, दीपक, आशीष गुप्ता, बालकृष्ण जैसवाल, सैनिक किशोर, संजय शर्मा, केदार चौधरी शामिल थे। देवास जिले में आबकारी विभाग द्वारा इस प्रकार की कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी।

ई खबर मीडिया के लिए देवास  से विष्णु शिंदे  की रिपोर्ट 

नाहर अध्यक्ष नियुक्त ।

देवास पीपलरावां। किसानों द्वारा शुक्रवार को भारतीय किसान संघ के नवनियुक्त नगर अध्यक्ष देवीसिंह नाहर का सम्मान किया गया। किसान अरुण नाहर, अशोक नाहर, सहित वक्ताओं ने अध्यक्ष नाहर को जुझारू किसान नेता बताते हुए उनके व्यक्तित्व की प्रशंसा की
। वहीं अध्यक्ष नाहर ने संगठन की अपेक्षा पर खरा उतरकर किसानों के हितो को प्राथमिकता देने की बात कही। पाटीदार समाज अध्यक्ष जगदीश पाटीदार, , धर्मेन्द्र नाहर, सचिन नाहर, दिलीप राठौर,सतीश नाहर सहित किसानों ने नवनियुक्त अध्यक्ष का पुष्पमाला पहनाकर स्वागत किया। संचालन सुशील नाहर ने किया। आभार रामकृष्ण नाहर ने माना।

ई खबर मीडिया के लिए देवास  से विष्णु शिंदे  की रिपोर्ट 

 

16 साल के लड़के को चाचा और दादा ने घर से निकाला, दो बहनों के साथ पार्क में सोने को मजबूर

फिरोजाबाद, उत्तर प्रदेश – 16 वर्षीय कृष्णा और उसकी दो बहनों को उनके चाचा बृजेश कुमार और दादा दीकम सिंह ने घर से निकाल दिया है। पीड़ित लड़का अब अपनी बहनों के साथ फुटपाथ और पार्क में सोने को मजबूर है।

कृष्णा ने बताया कि उनके पिता, राजेश कुमार, शराब की लत के कारण घर से दूर रहते हैं और मंदिरों में रात गुजारते हैं। परिवार की देखरेख करने वाला कोई नहीं है, और इसी बीच चाचा और दादा ने उन्हें घर से बाहर कर दिया। धमकियों का सिलसिला भी जारी है, जिसमें चाचा और दादा ने कहा है कि अगर वह थाने या अदालत गया, तो उसे जान से मार दिया जाएगा।

कृष्णा ने प्रेम नगर सलाई थाना फिरोजाबाद में 20 अगस्त 2023 को रिपोर्ट दर्ज कराई, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। पीड़ित ने प्रशासन और सरकार से न्याय और सुरक्षा की गुहार लगाई है, साथ ही अपने हिस्से की जमीन और संपत्ति वापस दिलाने की मांग की है।

दादा और चाचा की प्रताड़ना से पीड़ित कृष्णा ने लगाई मदद की गुहार

फिरोजाबाद, उत्तर प्रदेश कृष्णा, जो प्रेम नगर सलाई थाना क्षेत्र का निवासी है, ने अपने दादा दीकम सिंह और चाचा बृजेश कुमार पर गंभीर आरोप लगाए हैं। कृष्णा का दावा है कि उन्हें और उनकी दो बहनों को घर से निकाल दिया गया है और उन्हें जान से मारने की धमकियां दी जा रही हैं।

पारिवारिक हालातः

कृष्णा के पिता, राजेश कुमार, शराब की लत के शिकार हैं और कई महीनों से घर से बाहर रहते हैं, मंदिरों और सार्वजनिक स्थानों पर सोकर अपनी रातें गुजारते हैं। कृष्णा की मां, स्वर्गीय नीलम कुमारी, का देहांत हो चुका है। पिता की गैरमौजूदगी और मां के निधन के बाद, कृष्णा और उनकी बहनों को दादा और चाचा द्वारा घर से निकाल दिया गया। जान से मारने की धमकीः

कृष्णा ने बताया कि दादा और चाचा न केवल उन्हें घर से निकाल चुके हैं, बल्कि धमकी भी दी है कि अगर उन्होंने इस मामले को थाने या अदालत में उठाया, तो उनके हाथ-पैर तोड़ दिए जाएंगे और जान से मार दिया जाएगा। चाचा और दादा द्वारा बार-बार कृष्णा को धमकाया जा रहा है कि वह अपनी बहनों को उनके हवाले कर दे और खुद वहां से भाग जाए।

जीवन की कठिनाईः

कृष्णा और उसकी बहनें इस समय सड़क पर दर-दर भटकने को मजबूर हैं। वे पार्कों और फुटपाथों पर रातें गुजार रहे हैं। कृष्णा ने बताया कि उनके चाचा और दादा ने उनकी स्वर्गीय मां नीलम कुमारी का दहेज का सामान और ₹50,000 की नकदी भी छीन ली है। कृष्णा अब अपनी जमीन और संपत्ति को बचाने के लिए सरकार और प्रशासन से न्याय की गुहार लगा रहे हैं। रिपोर्ट दर्ज, कार्रवाई नहीं:

20 अगस्त 2023 को कृष्णा ने प्रेम नगर सलाई थाने में इस मामले की रिपोर्ट दर्ज कराई, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है। कृष्णा ने पुलिस की कार्यप्रणाली पर भी सवाल उठाए हैं और मांग की है कि उनके चाचा और दादा के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए।

कृष्णा की अपीलः

कृष्णा ने मीडिया के माध्यम से सरकार से अपील की है कि उन्हें और उनकी बहनों को सुरक्षा प्रदान की जाए और उन्हें उनके हिस्से की जमीन और संपत्ति दिलाई जाए। अगर भविष्य में उनके या उनकी बहनों के साथ कुछ भी होता है, तो इसके लिए उनके दादा, चाचा और उनका परिवार जिम्मेदार होगा।

न्याय और सुरक्षा की गुहारः

कृष्णा ने कहा कि वह अब प्रशासन से न्याय की उम्मीद कर रहे हैं और चाहते हैं कि उन्हें उनके घर में वापस रखा जाए और उनकी संपत्ति उन्हें लौटाई जाए। उन्होंने सरकार से अपील की है, वह सुरक्षित जीवन जी सके।

ई खबर मीडिया के लिए  ब्यूरो देव शर्मा की रिपोर्ट

अहरौरा बांध में डूब कर एक चरवाहे की हो गई मौत

अहरौरा थाना क्षेत्र के हिनौता ग्राम सभा निवासी पुनवाशी पुत्र लाल बहादुर उम्र 60 वर्ष बांध के दक्षिणी छोर पर अपनी भैंस चराने प्रतिदिन जाते थे लेकिन आज अचानक उसने अपने भैंस को लेकर चराते हुए भैंस पानी में चला गया और पुनवासी को पानी में तैरने नहीं आता था फिर पुनवासी बहुत हिम्मती व्यक्ति थे और भैंस को नदी पार कराने के लिए नदी में कूद पड़े जिसे बचा कर भैंस के सहारे पुनवासी नदी पार कर रहा था, भैंस का पूंछ छूट जाने से नदी में डूब कर पुनवशी की मौत हो गई। आज अचानक ऐसा हादसा होने से पुरा परिवार सहमा सा है जिस घर से परिवार का पालन पोषण करने वाले व्यक्ति की मृत्यु हो जाती है उस घर पर क्या बीतता है पुनवासी के वाले ही जानते हैं और मौत के बाद सूचना पर पुलिस ने मौके गोताखोरों की मदद से शव को बाहर निकलवा कर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।

ई खबर संवादाता आनन्द सिंह की रिपोर्ट 

साप के काटने से छः वर्षीय बालक की हुई मौत

जनपद मिर्जापुर के अहरौरा क्षेत्र के वन इमिलिया बरही ग्राम सभा में एक छः वर्षीय बालक के साथ ऐसा हादसा हुआ कि देखने वाले लोगो की होश उड़ गए सुबह का समय था बालक सो कर उठा पानी पीया और घर के सामने एक चौकी पर चढ़ कर बैठ गया बालक था पैर नीचे लटका कर पैरो को हिला कर मस्ती में बैठा ही था कि अचानक साप ने काट ही लिया बालक जोर से चिल्ला उठा और इतना सुनते ही घर के लोग व पास पड़ोस के लोग पहुंचे तो बालक से पूछने लगे कि क्या हुआ बालक पूर्ण रूप से डरा सहमा था कि कोई आवाज नहीं निकल रही थी तो साप की तरफ़ संकेत किया इतना देखते ही लोगों के होश उड़ गए आनन फानन में बालक को साप के काटने का ईलाज कराने के लिए लेकर अस्पताल गए लेकिन डाक्टर ने बालक को मृत घोषित कर दिया फिर बालक को लेकर घर वापस चले आए फिर गांव के लोगों की भीड़ लग गई फिर गांव के लोगों ने मृतक बालक के परिजनों को पोस्ट मार्टम कराने की सलाह दिए और ये सुचना थानाध्यक्ष बृजेश सिंह को दिया गया और मौके पर शेषनाथ साहनी ने अपने हमराही के साथ पहुंच कर मृतक बालक को पोस्ट मार्टम कराने हेतु चुनार भेज दिए और गांव के प्रधान नन्दलाल भारती, समाज सेवी आनन्द सिंह श्रवण कुमार, चंद्रभान भारती नन्दलाल भारती अहरौरा थाने पर पहुंच कर पोस्ट मार्टम रिर्पोट लेकर चुनार पहुंच कर पोस्ट मार्टम कराए पोस्ट मार्टम होने के बाद मृतक बालक के माता पिता मुंबई रहते है तो उनके आने का इंतजार कर लगे अब माता पिता के आने के बाद बालक का दाह संस्कार किया जाएगा।

ई खबर संवादाता आनन्द सिंह की रिपोर्ट 

 

आष्टा में किसानों ने रैली निकालकर भारी संख्या में विरोध प्रदर्शन किया

आज आष्टा में गेल इंडिया के विरोध में किसानों ने रैली निकाल कर भारी संख्या में 200 ट्रैक्टर के साथ गांव से किस आए विरोध प्रदर्शन किया किसानों ने कहा है हमारे क्षेत्र में गेल इंडिया कंपनी नहीं लगना चाहिए हम सरकार को जमीन नहीं देंगे जिसमें भंवरा गांव बगैर बापचा भंवरी शोभा खेड़ी मंडली मोगली यहां के किसानों ने बोला हमारी जमीन बहुत उपजाऊ है शरबती गेहूं शरबती गेहूं की खेती है किसानों के समर्थन में कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता श्री हरपाल सिंह ठाकुर बाल बहादुर भगत जी कमल सिंह चौहान जितेंद्र शोभा खेड़ी महेश मेवाड़ा बूंदी खेड़ी एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे भारी संख्या में किसान ट्रैक्टरों से लंबी कतार 2 किलोमीटर तक तहसील पहुंचे जहां पर एसडीएम मैडम स्वाति शर्मा ज्ञापन सोपा किसानों ने अपना दर्द जाते उन्होंने कहा हमारे यहां गेल इंडिया कंपनी नहीं लगनी चाहिए शासन प्रशासन हमारी बात पर ध्यान दें।

ई खबर मीडिया के लिए राजकुमार की रिपोर्ट 

चोरी की मोटरसाइकिल एवं एंगल जपत,दोआरोपी गिरफ्तार ।

देवास पीपलरावा थाना क्षेत्र के अंतर्गत विगत वर्ष सुभाष नाथ की एचएफ डीलक्स मोटरसाइकिल एमपी 41 एन के 5735 घर के सामने से चोरी हो गई थी इसी प्रकार दिलीप त्रिवेदी के बाड़े से लोहे के एंगल चोरी हो गए थे जिसकी रिपोर्ट थाना पीपलरावा पर की गई थी, आरोपी अविनाश पिता जीवन कंजर उम्र 25 साल निवासी कंजारडेरा पीपलरावा एवं विशाल पिता रामबाबू कंजर उम्र 25 साल निवासी कंजर डेरा पीपलरावा को गिरफ्तार किया जाकर इनके कब्जे से चोरी गई मोटरसाइकिल एवं चोरी के एंगल लोहे के जुमला कीमती 56000 रु,के जप्त किया जाकर आरोपियों को गिरफ्तार किया कर न्यायालय सोनकच्छ से दोनों आरोपियों को जेल दाखिल किया गया उक्त कार्रवाई में उप निरीक्षक गणेश लाल जटिया एवं प्रधान आरक्षक अरविंद पटेल का सराहनीय योगदान रहा ।

ई खबर मीडिया के लिए देवास  से विष्णु शिंदे  की रिपोर्ट 

 

म.प्र.जांगड़ा महासभा जिला देवास के अध्यक्ष पद का निर्विरोध चुनाव संपन्न।

देवास पीपलरावां । गत दिवस जांगड़ा महा सभा द्वारा देवास जिला अध्यक्ष का निर्वाचन कार्यक्रम म.प्र.जांगड़ा महासभा देवास के पूर्व कर्वाहक जिला अध्यक्ष रामचंद्र मालवीय की अध्यक्षता में निर्वाचन कार्यक्रम संपन्न हुआ।
सर्व प्रथम भारत रत्न बाबा साहब Dr भीमराव अंबेडकर की तस्वीर पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम प्रारंभ किया गया। म.प्र.जांगड़ा महासभा भोपाल के पूर्व निर्धारित चुनाव कार्यक्रम के अनुसार सर्व सम्मति से जिले के संरक्षण/आजीवन/सामान्य सदस्यों द्वारा सर्व सहमति से श्री नंदलाल हरियाले कन्नोद को जिला अध्यक्ष देवास के पद पर निर्विरोध चुना गया। रामचन्द्र मालवीय पूर्व अध्यक्ष द्वारा उन्हें अपना समर्थन दिया गया। साथ ही जांगड़ा महासभा युवा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष के पद पर श्री विजेन्द्र रैकवार को सर्वसम्मति से चुना गया। चुनाव प्रक्रिया प्रांतीय पर्यवेक्षक जी.आर.मालवीय संम्भागीय अध्यक्ष की उपस्थिति में संम्पन्न कराई गई।
मंच संचालन प्रांतीय सचिव श्री शिवचरण अंगोरिया द्वारा किया गया। इस दौरान प्रांतीय कार्यकारिनी सदस्य अम्बाराम रैकवार,आत्माराम मेघवंशी जिलाध्यक्ष उज्जैन,शंकरलाल समरावत कोषाध्यक्ष उज्जैन उपस्थित रहे।
देवास जिले के 8 आजीवन सदस्य, 35 सामान्य सदस्य,व बड़ी संख्या में समाज के गणमान्य उपस्थित समाजजन अजाक्स जिला अध्यक्ष देवास आर आर हरियाले, बाबूलाल शिंदे, प्रेम नारायण बामनिया, राजेंद्र अस्ताया,भूरेलाल शिंदे, दिनेश कलेसरिया, जगदीश चंद्र बामनिया, रतनसिंह बगड़िया, रतनलाल अस्ताया, डॉ रवि कुमार हरियाले, लीलाधर रालोती, बने सिंह अस्ताया आदि जांगड़ा समाज उपस्थित थे।

ई खबर मीडिया के लिए देवास  से विष्णु शिंदे  की रिपोर्ट