-2.6 C
Munich
Tuesday, January 27, 2026
Home Blog Page 28

कलेक्टर श्री गुप्‍ता की अध्यक्षता में समय-सीमा संबंधी बैठक आयोजित

देवास कलेक्‍टर श्री ऋषव गुप्‍ता की अध्यक्षता में समय-सीमा संबंधी लंबित पत्रों के निराकरण की प्रगति तथा अंतरविभागीय समन्वय से संबंधित मामलों की समीक्षा बैठक कलेक्टर कार्यालय सभाकक्ष में संपन्न हुई। बैठक में सीईओ जिला पंचायत श्री हिमांशु प्रजापति, अपर कलेक्‍टर श्री प्रवीण फुलपगारे, एसडीएम देवास श्री बिहारी सिंह, एसडीएम सोनकच्‍छ श्रीमती प्रियंका मिमरोट, एसडीएम टोंकखुर्द श्री कन्‍हैयालाल तिलवारी, डिप्‍टी कलेक्‍टर श्री अभिषेक शर्मा सहित अन्य विभागों के जिला अधिकारीगण उपस्थित थे। समय-सीमा बैठक में विकासखण्ड स्‍तरीय अधिकारी वर्चुअल शामिल हुए।
कलेक्टर श्री गुप्ता ने टीएल प्रकरणों की विभागवार समीक्षा कर टीएल प्रकरणों को समय-सीमा में निराकृ‍त करने के निर्देश दिये। कलेक्‍टर श्री गुप्‍ता ने जिले में एनआरसी में भर्ती बच्‍चों की जानकारी लेकर नियमित रूप से मॉनिटरिंग के निर्देश दिये। कलेक्‍टर श्री गुप्‍ता ने ‘’प्रधानमंत्री विश्‍वकर्मा योजना’’ में स्‍टेज-2 पर सत्‍यापन के लिए लंबित आवेदनों की जनपदवार/निकायवार समीक्षा कर आवेदनों के सत्‍यापन के निर्देश दिये।

कलेक्‍टर श्री गुप्‍ता ने कहा कि ‘’पीएम सूर्य घर योजना’’ अंतर्गत जिले के सभी शासकीय भवनों में सेटअप लगाया जाना है। जिला अधिकारी फार्म में भवनों की जानकारी भरकर शीघ्र संबंधित विभाग को दें। जिले में बोरिंग और हैंड पम्प में पानी संग्रहण करने के लिए वाटर हॉर्वेस्टिंग सहित अन्य विधियों का उपयोग करें, जिससे की उनका वाटर लेवल बना रहे। कलेक्‍टर श्री गुप्‍ता ने बोरी बंधान, मत्‍स्‍य पालन, मियावाकी, रूफ वाटर हार्वेसिंटग सिस्‍टम की समीक्षा कर आवश्‍यक दिशा-निर्देश दिये।

ई खबर मीडिया के लिए देवास  से विष्णु शिंदे  की रिपोर्ट 

 

 

बदलापुर रेप के आरोपी की पुलिस फायरिंग में मौत:सरकार बोली- रिवॉल्वर छीनकर गोली चलाई, पुलिस ने सेल्फ-डिफेंस किया; परिवार बोला- एनकाउंटर हुआ

महाराष्ट्र के बदलापुर में स्कूल में 2 बच्चियों से रेप के आरोपी अक्षय शिंदे की 23 सितंबर को पुलिस फायरिंग में मौत हो गई। महाराष्ट्र सरकार ने कहा कि आरोपी ने जांच के लिए ले जाते समय पुलिसकर्मी की रिवॉल्वर छीनकर जवान पर फायरिंग की थी। पुलिस ने सेल्फ डिफेंस में उस पर गोली चलाई।

पुलिस के मुताबिक, 24 साल के आरोपी की पूर्व पत्नी ने उसके खिलाफ FIR दर्ज कराई थी। इस मामले में जांच के लिए पुलिस शाम 5:30 बजे उसे तलोजा जेल से बदलापुर ले गई थी। वापस लौटते समय शाम 6 से 6:15 बजे के बीच पुलिस की गाड़ी ठाणे में मुंब्रा बाईपास पर थी।

तभी आरोपी ने असिस्टेंट पुलिस इंस्पेक्टर​​​​​ (API) निलेश मोरे की कमर से रिवाल्वर छीनकर 3 राउंड फायरिंग की। इसमें एक गोली API मोरे की जांघ पर लगी। तभी एक अन्य पुलिसकर्मी ने आरोपी पर एक गोली चलाई। API मोरे और शिंदे को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने शिंदे को मृत घोषित कर दिया।

हालांकि, आरोपी के परिवार ने उसके एनकाउंटर का दावा किया है। अक्षय की मां और चाचा ने कहा कि यह पुलिस और बदलापुर स्कूल प्रबंधन की साजिश है। पुलिस ने जेल में उसे बहुत पीटा। मामले को दबाने के लिए उसकी हत्या कर दी। हम उसका शव नहीं लेंगे।

आरोपी अक्षय शिंदे की एनकाउंटर के बाद की फोटो।
आरोपी अक्षय शिंदे की एनकाउंटर के बाद की फोटो।

अक्षय शिंदे की मौत पर सरकार और परिवार का बयान

मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे: अक्षय शिंदे की पूर्व पत्नी ने उस पर यौन उत्पीड़न का मामला दर्ज कराया है। पुलिस उसे जांच के लिए ले गई थी। इस दौरान उसने एक पुलिसकर्मी नीलेश मोरे पर गोली चलाई, जो घायल हो गया। पुलिस ने सेल्फ डिफेंस में यह कार्रवाई की। जांच के बाद और जानकारी सामने आएगी।

डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस: पुलिस वारंट के साथ अक्षय शिंदे को जांच के लिए ले जा रही थी। उसने पुलिस की पिस्टल छीन ली। उसने पुलिस कर्मियों गोली चलाई और हवाई फायरिंग भी की। पुलिस ने आत्मरक्षा में उस पर गोली चलाई। विपक्ष हर बात पर सवाल उठाता है। वही विपक्ष आरोपी को फांसी देने की मांग कर रहा था। अगर उसने पुलिस पर हमला किया होता तो क्या पुलिस आत्मरक्षा नहीं करती? इसे लेकर कोई भी मुद्दा बनाना गलत है।

आरोपी का परिवार: अक्षय ने हमें बताया था कि उसे पुलिस हिरासत में पीटा जा रहा है और उसने पैसे भेजने के लिए एक चिट भी भेजी थी। पुलिस ने उससे कुछ लिखवाया भी था, लेकिन हमें नहीं पता कि यह क्या है। अक्षय पटाखे फोड़ने और सड़क पार करने से डरता था। फिर पुलिसकर्मियों पर गोली कैसे चला सकता है।

बदलापुर केस के आरोपी की मौत के बाद छत्रपति शिवाजी महाराज अस्पताल में तैनात पुलिसकर्मी।
बदलापुर केस के आरोपी की मौत के बाद छत्रपति शिवाजी महाराज अस्पताल में तैनात पुलिसकर्मी।

आरोपी की मौत पर विपक्ष ने क्या कहा

NCP (शरद गुट) सांसद सुप्रिया सुले- बदलापुर में दो नाबालिग लड़कियों के यौन उत्पीड़न मामले में महायुति सरकार का रवैया चौंकाने वाला है। पहले FIR दर्ज करने में देरी हुई और अब मुख्य आरोपी की हिरासत में हत्या कर दी गई। यह कानून प्रवर्तन और न्याय प्रणाली का पूरी तरह से पतन है।

शिवसेना (यूबीटी) सांसद प्रियंका चतुवेर्दी- आरोपी मर चुका है, और POCSO के तहत अन्य सह-आरोपी, जो स्कूल बोर्ड का सदस्य और भाजपा पदाधिकारी था, वह अभी भी फरार है। अयोग्य सरकार की गोली मारो और भाग जाओ रणनीति बहुत किताबी केस है। जल्द सुनने में आएगा कि किसी ने भी 6 साल के बच्चियों का यौन उत्पीड़न किया ही नहीं। रीटेन, स्पॉन्सर्ड एंड एग्जीक्यूटेड बाय स्टेट गवर्नमेंट।

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले- इस घटना ने कुछ गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। बदलापुर अत्याचार मामले में स्कूल ट्रस्टी अभी भी गिरफ्तार नहीं हुए हैं, वे फरार हैं उन्हें अभी तक गिरफ्तार क्यों नहीं किया गया है? क्या इस मामले में फरार आरोपियों को बचाने के लिए मुख्य आरोपी का एनकाउंटर कर मामले को खत्म करने की कोशिश की जा रही है? क्या पूरे मामले को दबाने की कोशिश के तहत पुलिस ने आरोपी का एनकाउंटर किया है? इस मामले की सच्चाई सामने लाने के लिए हाई कोर्ट के जजों से जांच कराई जानी चाहिए।

1 अगस्त को अक्षय ने स्कूल जॉइन किया था, 12-13 अगस्त को यौन शोषण किया बच्चियों से रेप का आरोपी अक्षय शिंदे स्कूल में स्वीपर का काम करता था। वह 1 अगस्त को ही कॉन्ट्रैक्ट पर नियुक्त हुआ था। 12 और 13 अगस्त को उसने स्कूल के गर्ल्स वॉशरूम में किंडरगार्टन में पढ़ने वाली 3 और 4 साल की दो बच्चियों का यौन शोषण किया।

घटना के बाद दोनों बच्चियां स्कूल जाने से डर रही थीं। एक बच्ची के माता-पिता को शक हुआ तो उन्होंने बेटी से पूछताछ की। इसके बाद बच्ची ने सारी बात बताई। फिर उस बच्ची के माता-पिता ने दूसरी बच्ची के पेरेंट से बात की। इसके बाद दोनों बच्चियों का मेडिकल टेस्ट हुआ, जिसमें यौन शोषण का खुलासा हुआ।

आरोपी को दादा बोलती थीं बच्चियां, 17 अगस्त को गिरफ्तार हुआ था पुलिस पूछताछ में सामने आया था कि बच्ची आरोपी शिंदे को दादा (बड़े भाई के लिए मराठी शब्द) कहकर बुलाती थी। बच्ची के मुताबिक, ‘दादा’ ने उसके कपड़े खोले और गलत तरीके से छुआ। स्कूल में जहां घटना हुई थी, वहां महिला कर्मचारी नहीं थी।

दोनों बच्चियों का परिवार जब केस दर्ज कराने के लिए थाने पहुंचा, तो पुलिस ने भी FIR दर्ज करने में टालमटोल की। पीड़ित परिवारों ने सामाजिक कार्यकर्ताओं से मदद मांगी। दो दिन बाद 16 अगस्त की देर रात पुलिस ने शिकायत दर्ज की। पुलिस ने 17 अगस्त को आरोपी को गिरफ्तार किया था।

ICC ने विमेंस टी20 वर्ल्डकप का थीम सॉन्ग लॉन्च किया:पॉप ग्रुप W.i.S.H ने गाया “व्हाटएवर इट टेक्स” गाना; 3 अक्टूबर को पहला मैच

3 अक्टूबर से यूएई में शुरू हो रहे विमेंस वर्ल्ड कप से पहले ICC ने ऑफिशियल इवेंट सॉन्ग ‘”व्हाटएवर इट टेक्स’ रिलीज कर दिया है। यूट्यूब चैनल में रिलीज हुए इस सॉन्ग में साउंडट्रैक के साथ ऑफिशियल म्यूजिक वीडियो भी लॉन्च किया गया है, जिसमें टूर्नामेंट का सिनेमैटिक प्रीव्यू दिखाया गया है। इसमें विमेंस क्रिकेट के आईकॉनिक पलों की हाइलाइट्स है।

सोमवार को प्रेस रिलीज जारी करके ICC के जनरल मैनेजर (मार्केटिंग और कम्यूनिकेशन) क्लेयर फरलोंग ने कहा, ICC विमेंस T20 वर्ल्ड कप 2024 वर्ल्ड-क्लास प्लेयर्स के लिए निखरने का सबसे अच्छा स्टेज है। विमेंस क्रिकेट ग्लोबल स्टेज पर मजबूती से स्थापित है, और हमारा लक्ष्य ऑफिशियल इवेंट सॉन्ग के लॉन्च के साथ इसकी मान्यता को और बढ़ाना है। ये सॉन्ग आने विमेंस क्रिकेट की आने वाली जनरेशन को इंस्पायर करेगा।

ऑल-गर्ल पॉप ग्रुप W.i.S.H ने गाया है गाना भारत के पहले विमेंस पॉप ग्रुप ने W.i.S.H ने इस गाने को गया है। सॉन्ग के म्यूजिक डायरेक्टर मिकी मैक्लेरी और कंपोजर पार्थ पारेख है। इसे बे म्यूजिक हाउस द्वारा प्रोड्यूस किया गया है। इस सॉन्ग को ICC ने अपने यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया है।

क्रिकेट एक पावरफुल फोर्स है: W.i.S.H. गर्ल ग्रुप ​​​​​​ W.i.S.H. गर्ल ग्रुप ने गाने के लॉन्च पर कहा, हमें यह बताते हुए बेहद गर्व हो रहा है कि एक ऑल-गर्ल्स ग्रुप के रूप में, हमने विमेंस T20 विश्व कप के लिए ऑफिशियल इवेंट गाना बनाया है। क्रिकेट एक पावरफुल फोर्स है जो हमारे देश और दुनिया भर के लोगों को एकजुट करती है, और इस तरह के टूर्नामेंट में योगदान देना सम्मान की बात है। जेमिमा रोड्रिग्स और स्मृति मंधाना के बड़े फैन होने की वजह से हम चाहते हैं की इस सॉन्ग का हुक स्टेप करे। हमने इस गाने में टी-20 क्रिकेट की एनर्जी को कैप्चर किया: मिकी मैक्लेरी गाने के बारे में बात करते हुए, म्यूजिक डायरेक्टर, मिकी मैक्लेरी ने कहा, हमने इस गाने में टी-20 क्रिकेट की वाइब और एनर्जी को कैप्चर किया है और मैं दुनिया भर के क्रिकेट फैंस द्वारा इसे सुनने का इंतजार नहीं कर सकता।”

सॉन्ग में जेमिमा रोड्रिग्स और स्मृति मंधाना​​​​​​​ का हुक स्टेप शामिल इस सॉन्ग में जेमिमा रोड्रिग्स और स्मृति मंधाना के हुक स्टेप को भी शामिल किया गया है, जो वो कई बार मैदान पर करती हुई नजर आईं हैं। ये सॉन्ग 1 मिनट 40 सेकंड का है।

सॉन्ग में जेमिमा रोड्रिग्स और स्मृति मंधाना और दीप्ति शर्मा को दिखाया गया है।
सॉन्ग में जेमिमा रोड्रिग्स और स्मृति मंधाना और दीप्ति शर्मा को दिखाया गया है।

भारत-पाक के बीच मैच 6 अक्टूबर को होगी भिड़ंत 3 अक्टूबर को बांग्लादेश और स्कॉटलैंड के बीच शारजाह में ओपनिंग मैच होगा। इंडिया विमेंस टीम 4 अक्टूबर को न्यूजीलैंड के खिलाफ दुबई में अपना पहला मैच खेलेगी। टीम फिर इसी मैदान पर 6 अक्टूबर को पाकिस्तान से भिड़ेगी। पाकिस्तान अपना पहला मैच 3 अक्टूबर को ही श्रीलंका से खेल लेगा।

10 टीमें टी-20 वर्ल्ड कप में लेंगी हिस्सा UAE में विमेंस टी-20 वर्ल्ड कप 3 से 20 अक्टूबर तक खेला जाना है। इस वर्ल्ड कप में 10 टीमें हिस्सा लेंगी। 18 दिनों में 23 मैच आयोजित किए जाएंगे। भारत ग्रुप ए में 6 बार की चैंपियन ऑस्ट्रेलिया के साथ है। इसके अलावा इस ग्रुप में पाकिस्तान, न्यूजीलैंड और क्वालिफायर से आई एक टीम शामिल है। वहीं मेजबान बांग्लादेश, इंग्लैंड, दक्षिण अफ्रीका, वेस्टइंडीज और क्वालिफायर-2 टीम ग्रुप बी में है। इस ग्रुप के सभी मैच ढाका में खेले जाएंगे।

सोना ऑल टाइम हाई पर:₹440 बढ़कर ₹74,533 प्रति 10 ग्राम पर पहुंचा, चांदी की कीमत में गिरावट

सोना आज यानी 23 सितंबर को अपने ऑल टाइम हाई पर पहुंच गया है। ​​​​​इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन (IBJA) के अनुसार, सोमवार को 10 ग्राम 24 कैरेट सोने का भाव 440 रुपए बढ़कर 74,533 रुपए पर पहुंच गया। इससे पहले इसके दाम 74,093 रुपए प्रति दस ग्राम थे।

वहीं चांदी में आज गिरावट है। ये 508 रुपए कम होकर 88,409 रुपए प्रति किलो पर पहुंच गई है। इससे पहले चांदी 88,917 रुपए पर थी। इस साल चांदी 29 मई को अपने ऑल टाइम हाई 94,280 रुपए प्रति किलो पर पहुंच गई थी।

4 महानगरों और भोपाल में सोने की कीमत

  • दिल्ली : 10 ग्राम 22 कैरेट सोने की कीमत 69,950 रुपए और 10 ग्राम 24 कैरेट सोने की कीमत 76,300 रुपए है।
  • मुंबई : 10 ग्राम 22 कैरेट सोने की कीमत 69,800 रुपए और 10 ग्राम 24 कैरेट सोने की कीमत 76,150 रुपए है।
  • कोलकाता : 10 ग्राम 22 कैरेट गोल्ड की कीमत 69,800 रुपए और 24 कैरेट 10 ग्राम सोने की कीमत 76,150 रुपए है।
  • चेन्नई : 10 ग्राम 22 कैरेट सोने की कीमत 69,800 रुपए और 10 ग्राम 24 कैरेट सोने की कीमत 76,150 रुपए है।
  • भोपाल : 10 ग्राम 22 कैरेट सोने की कीमत 69,850 रुपए और 10 ग्राम 24 कैरेट सोने की कीमत 76,150 रुपए है।

    साल के आखिर तक 78 हजार तक जा सकता है सोना HDFC सिक्योरिटीज के कमोडिटी और करेंसी हेड अनुज गुप्ता के अनुसार आने वाले दिनों में सोने-चांदी में बढ़त देखने को मिल सकती है। इस साल सोना 78 हजार रुपए प्रति 10 ग्राम तक जा सकता है। वहीं चांदी भी 1 लाख रुपए प्रति किलोग्राम तक पहुंच सकती है।

    सोना खरीदते समय इन 3 बातों का रखें ध्यान

    1. सर्टिफाइड गोल्ड ही खरीदें हमेशा ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड (BIS) का हॉलमार्क लगा हुआ सर्टिफाइड गोल्ड ही खरीदें। सोने पर 6 अंकों का हॉलमार्क कोड रहता है। इसे हॉलमार्क यूनीक आइडेंटिफिकेशन नंबर यानी HUID कहते हैं। ये नंबर अल्फान्यूमेरिक यानी कुछ इस तरह होता है- AZ4524। हॉलमार्किंग के जरिए ये पता करना संभव है कि कोई सोना कितने कैरेट का है।

    2. कीमत क्रॉस चेक करें सोने का सही वजन और खरीदने के दिन उसकी कीमत कई सोर्सेज (जैसे इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन की वेबसाइट) से क्रॉस चेक करें। सोने का भाव 24 कैरेट, 22 कैरेट और 18 कैरेट के हिसाब से अलग-अलग होता है। 24 कैरेट सोने को सबसे शुद्ध सोना माना गया है, लेकिन इसकी ज्वेलरी नहीं बनती, क्‍योंकि वो बेहद मुलायम होता है।

    3. कैश पेमेंट न करें, बिल लें सोना खरीदते वक्त कैश पेमेंट की जगह UPI (जैसे भीम ऐप) और डिजिटल बैंकिंग के जरिए पेमेंट करना अच्छा रहता है। आप चाहें तो डेबिट या क्रेडिट कार्ड के माध्यम से भी पेमेंट कर सकते हैं। इसके बाद बिल लेना न भूलें। यदि ऑनलाइन ऑर्डर किया है तो पैकेजिंग जरूर चेक करें।

इजराइल की लेबनान पर एयरस्ट्राइक, 100 की मौत:पहले लोगों को मैसेज किया- घर छोड़कर सुरक्षित जगहों पर चले जाएं, फिर 300 मिसाइल दागीं

इजराइल ने सोमवार को लेबनान में करीब 300 जगहों पर एयर स्ट्राइक की। अलजजीरा ने लेबनान के स्वास्थय मंत्रालय के हवाले से बताया है कि हमले में कम से कम 100 लोगों की मौत हो गई है, वहीं 400 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं। लेबनान में दो दिनों तक स्कूल बंद कर दिए गए हैं।

हमले से पहले इजराइली सेना ने हिजबुल्लाह के ठिकाने के करीब रहने वाले लोगों को तुरंत अपने घरों को छोड़ने की चेतावनी दी थी। टाइम्स ऑफ इजराइल के मुताबिक IDF प्रवक्ता रियर एडमिरल डैनियल हगारी ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी किया था।

प्रवक्ता हगारी ने वीडियो में कहा था-

हगारी ने कहा कि हिजबुल्लाह ने घरों और इमारतों में हथियार जमा कर रखे हैं। आप ऐसी इमारत में हैं जहां हथियार हैं तो जल्द से जल्द उसको छोड़कर निकल जाएं। उन्होंने कहा कि इस मैसेज को लेबनान के सभी नेटवर्क और प्लेटफॉर्म पर अरबी में भेजा जा रहा है।

IDF के प्रवक्ता ने लेबनान के लोगों को घर छोड़कर सुरक्षित जगहों पर जाने को कहा था।
IDF के प्रवक्ता ने लेबनान के लोगों को घर छोड़कर सुरक्षित जगहों पर जाने को कहा था।

इजराइली सेना ने अरबी में संदेश भेजा, गाजा जंग से पहले भी ऐसा किया था अलजजीरा के मुताबिक लेबनान की मीडिया ने भी कहा है कि इजराइली सेना सोशल मीडिया पर अरबी में संदेश भेज रही है। हालांकि अभी ये पता नहीं चल पाया है कि कितने लोगों ने इजराइल की यह सलाह मानी है। रिपोर्ट्स के मुताबिक सीमा के करीब रहने वाले इजराइल-लेबनान के लोग हर दिन होने वाली बमबारी के कारण सुरक्षित स्थानों पर जा चुके हैं।

इसके अलावा साउथ लेबनान में लोगों को अनजान नंबर से भी फोन आ रहे हैं। इसमें लोगों को हिजबुल्लाह के इस्तेमाल की जाने वाली किसी भी चौकी से तुरंत दूर चले जाने को कहा जा रहा है। इजराइली सेना ने गाजा में जंग शुरू करने से पहले लोगों को ऐसे ही चेतावनी दी थी। तब लोगों को आसमान से गाजा छोड़ देने के लिए पर्चे गिराए गए थे।

लेबनान पर इजराइली हमले के फुटेज…

IDF ने लेबनान में हिजबुल्लाह के कई ठिकानों को निशाना बनाया।
IDF ने लेबनान में हिजबुल्लाह के कई ठिकानों को निशाना बनाया।
इजराइल ने सोमवार को लेबनान में 300 जगहों पर हवाई हमले किए।
इजराइल ने सोमवार को लेबनान में 300 जगहों पर हवाई हमले किए।

इजराइल ने आधे घंटे में 80 एयर स्ट्राइक की, 1 की मौत इजराइली सेना ने रविवार को भी लेबनान में हिजबुल्लाह के ठिकाने पर हमला किया। अलजजीरा की रिपोर्ट के मुताबिक इजराइल डिफेंस फोर्स (IDF) ने सिर्फ आधे घंटे में लेबनान के उत्तरी और पूर्वी इलाके में 80 से ज्यादा एयर अटैक किए। इसमें 1 शख्स की मौत हुई जबकि 17 घायल हुए।

इससे पहले रविवार को हिजबुल्लाह ने उत्तरी इजराइल में 400 से ज्यादा रॉकेट हमले किए थे। अलजजीरा के मुताबिक हिजबुल्लाह के हमले में 3 इजराइली नागरिक घायल हो गए। 7 अक्टूबर को गाजा जंग शुरू होने के बाद इजराइल पर लेबनान का यह सबसे बड़ा हमला था। हिजबुल्लाह ने इसे लेबनान में हुए पेजर ब्लास्ट का बदला बताया।

इससे पहले इजराइल ने शुक्रवार और शनिवार को लेबनान में हिजबुल्लाह के कई ठिकानों पर हवाई हमले किए थे। इसमें हिजबुल्लाह के 45 लड़ाके मारे गए थे। इसमें हिजबुल्लाह कमांडर इब्राहिम अकील भी शामिल था।

IRGC ने पेजर के इस्तेमाल पर रोक लगाई इस बीच ईरान रिवोल्यशूनरी गार्ड कॉर्प्स (IRGC) ने अपने सभी सदस्यों को किसी भी तरह के कम्युनिकेशन डिवाइस का इस्तेमाल न करने को कहा है। रॉयटर्स के मुताबिक IRGC अपने सभी इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस की जांच भी कर रही है ताकि किसी हमले से बचा जा सके।

रॉयटर्स को ये जानकारी दो ईरानी अधिकारियों ने दी है। उन्होंने कहा कि IRGS जिन डिवाइसेस का इस्तेमाल करती है उसमें से ज्यादातर ईरान में ही बनाए गए हैं या फिर रूस और चीन से आयात किए गए हैं। 17 सितंबर को लेबनान में करीब 3000 पेजर ब्लास्ट किए गए थे। हिजबुल्लाह का आरोप था कि इन पेजर्स में इजराइल ने विस्फोटक लगाए थे। इसमें एक ईरानी राजदूत भी घायल हो गए थे।

तिरुपति लड्‌डू विवाद- मंदिर का शुद्धिकरण हुआ:परिसर में 4 घंटे महाशांति यज्ञ; प्रसाद बनाने वाली रसोई को दूध-दही और गोमूत्र से शुद्ध किया

आंध्र प्रदेश के श्री वेंकटेश्वर स्वामी मंदिर (तिरुपति मंदिर) की शुद्धि के लिए महाशांति यज्ञ किया गया। सोमवार सुबह 6 से 10 बजे तक चले पंचगव्य प्रोक्षण (शुद्धिकरण) में तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम (TTD) बोर्ड के अधिकारी समेत 20 पुजारी शामिल हुए। अनुष्ठान में लड्डू और अन्नप्रसादम रसोई की शुद्धि की गई।

आंध्र के सीएम CM चंद्रबाबू नायडू की पार्टी TDP ने 18 सितंबर को आरोप लगाया था कि राज्य में YSR कांग्रेस सरकार में तिरुपति मंदिर में मिलने वाले लड्डू (प्रसादम्) में जानवरों की चर्बी वाला घी और फिश ऑयल मिलाया गया था। इसके अगले दिन TDP ने एक लैब रिपोर्ट दिखाकर अपने आरोपों की पुष्टि का दावा किया।

राज्य सरकार ने तिरुपति मंदिर के लड्‌डुओं की जांच के लिए SIT बना दी है। सीएम चंद्रबाबू नायडू ने कहा कि SIT की रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई होगी।

प्रसादम विवाद से जुड़े 3 अपडेट्स…

  • भाजपा नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका लगाई है। स्वामी ने प्रसादम में एनिमल फैट के इस्तेमाल के खिलाफ कोर्ट की निगरानी में जांच की मांग की है।
  • राज्यसभा के सदस्य और देवस्थानम (टीटीडी) के पूर्व अध्यक्ष वाई.वी. सुब्बा रेड्डी ने भी सुप्रीम कोर्ट के रिटायर्ड जज की अध्यक्षता वाली समिति से मामले की जांच करने की मांग की है।
  • श्री ललिता पीठम में विश्व हिंदू परिषद बैठक हुई। विहिप ने सुप्रीम कोर्ट से तिरुपति लड्डू में मिलावट के आरोपों पर एक्शन लेने और दोषियों की पहचान के लिए जांच शुरू करने की अपील की है।

    पुजारी बोले- अब मंदिर पूरी तरह शुद्ध, प्रसाद घर ले जा सकते हैं मंदिर के मुख्य पुजारियों में से एक कृष्ण शेषाचल दीक्षितुलु कहते हैं, “सरकार एक प्रस्ताव लेकर आई कि मंदिर को शुद्ध करने के लिए क्या किया जाए। इसलिए हम शांति होम करने के प्रस्ताव के साथ प्रबंधन के पास गए। सुबह 6 बजे हम सभी भगवान वेंकटेश्वर का आशीर्वाद और अनुमति लेने के लिए गर्भगृह में गए। अब सब कुछ शुद्ध हो गया है, मैं सभी भक्तों से अनुरोध करता हूं कि उन्हें अब चिंता करने की जरूरत नहीं है। भगवान बालाजी के दर्शन करें और प्रसाद घर ले जाएं।”

    आंध्र प्रदेश, तेलंगाना और दक्षिणी राज्यों से हिंदू संत इस बैठक में शामिल हुए। इसमें VHP के राष्ट्रीय महासचिव बजरंग बागड़ा समेत बाकी पदाधिकारी भी थे।
    आंध्र प्रदेश, तेलंगाना और दक्षिणी राज्यों से हिंदू संत इस बैठक में शामिल हुए। इसमें VHP के राष्ट्रीय महासचिव बजरंग बागड़ा समेत बाकी पदाधिकारी भी थे।

    विहिप ने कहा- प्रसादम में जानवरों की चर्बी मिलाना, भक्तों का अपमान बैठक के बाद विहिप ने कहा कि इस घटना ने दुनिया भर में श्री बालाजी के करोड़ों भक्तों की भावनाओं को ठेस पहुंचाई है, क्योंकि लड्डू प्रसादम आस्था और दिव्य आशीर्वाद के रूप में माना और खाया जाता है। लड्डू में मिलावट के आरोपों ने भगवान वेंकटेश्वर स्वामी के भक्तों का घोर अपमान किया है। इस मामले में लापरवाही और देरी की कोई गुंजाइश नहीं है क्योंकि ऐसा होने पर हिंदू समुदाय राष्ट्रव्यापी आंदोलन कर सकता है।

    डिप्टी सीएम बोले- भगवान से क्षमा मांगी, उपवास रख रहा आंध्र प्रदेश के डिप्टी CM पवन कल्याण ने कहा- जब हिंदू मंदिरों को अपवित्र किया जाता है तो हमें चुप नहीं रहना चाहिए। अगर ऐसा मस्जिदों या चर्चों में होता तो देश में गुस्सा भड़क उठता।

    पवन कल्याण ने रविवार (22 सितंबर) से 11 दिनों की प्रायश्चित दीक्षा की शुरुआत की। इस दौरान वह उपवास करेंगे। पवन ने कहा- मुझे अफसोस है कि मैं मिलावट के बारे में पहले क्यों नहीं पता लगा पाया। मुझे दुख हो रहा है। इसके लिए प्रायश्चित करूंगा।

पत्नी रितु को प्रेम जाल में फंसाकर सलमान ने भगाया, पति ने थाने में दर्ज कराई रिपोर्ट, न्याय की गुहार

पानीपत: हरिहरपुर गांव के निवासी बैंद कुमार की पत्नी रितु को सलमान नामक व्यक्ति प्रेम जाल में फंसाकर भाग गया। बैंद कुमार और रितु की शादी को लगभग ढाई साल हुए थे, दोनों पानीपत में रहकर अलग-अलग फैक्ट्रियों में काम कर रहे थे। रितु जिस फैक्ट्री में काम करती थी, वहां सलमान नामक व्यक्ति से उसका संबंध हो गया, जिसके चलते वह 18 सितम्बर 2024 को सलमान के साथ भाग गई।

बैंद कुमार ने तुरंत चांदनी बाग थाने में इसकी सूचना दी, लेकिन पुलिस ने 24 घंटे तक कोई कार्रवाई नहीं की। 20 सितम्बर को केस दर्ज किया गया, लेकिन अब तक सलमान के खिलाफ कोई ठोस कार्रवाई नहीं हो पाई है।

बैंद कुमार का आरोप है कि पुलिस ने उनकी बात को गंभीरता से नहीं लिया और जब वह अपनी पत्नी को थाने लेकर आए, तो पुलिस ने उनके साथ दुर्व्यवहार किया और उन्हें धमकाया। बैंद कुमार ने मीडिया के माध्यम से पुलिस और सरकार से न्याय की गुहार लगाई है, ताकि मामले की निष्पक्ष जांच हो सके और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा सके।

फिलहाल, बैंद कुमार को उम्मीद है कि पुलिस और प्रशासन इस मामले में उचित कदम उठाएंगे और उन्हें न्याय दिलाएंगे।

ई खबर मीडिया के लिए  ब्यूरो देव शर्मा की रिपोर्ट

 

हरियाणा में मंदिर निर्माण के नाम पर ठगी! 21 लाख की धोखाधड़ी का चौंकाने वाला मामला

आज हम आपको हरियाणा के पलवल जिले से एक चौंकाने वाली खबर के बारे में बताने जा रहे हैं। यह मामला न सिर्फ आपकी भावनाओं को झकझोर देगा बल्कि आपको यह सोचने पर भी मजबूर कर देगा कि इस तरह के धोखाधड़ी के मामले कैसे धर्म और आस्था के नाम पर हो सकते हैं।

मंदिर निर्माण के नाम पर 21 लाख की ठगी

दोस्तों, पलवल जिले के गदपुरी इलाके में सुरेश अग्रवाल नाम के एक ध्यान शिक्षक ने अपने जीवन की सारी कमाई एक मंदिर निर्माण के लिए लगा दी थी। सुरेश जी ने महिपाल सिंह नामक ठेकेदार को मंदिर बनाने का ठेका दिया था। शुरुआत में महिपाल सिंह ने कहा कि यह पूरा प्रोजेक्ट 15 लाख रुपये में पूरा हो जाएगा। लेकिन जैसे ही काम शुरू हुआ, महिपाल ने 6 लाख रुपये और मांगे। सुरेश जी ने अपने धार्मिक विश्वास के चलते महिपाल सिंह पर भरोसा किया और 21 लाख रुपये दे दिए।

लेकिन ठेकेदार महिपाल सिंह ने न केवल मंदिर का काम अधूरा छोड़ दिया बल्कि अब 10-15 लाख रुपये और मांग रहा है। सुरेश जी का आरोप है कि महिपाल ने अब तक केवल 7 लाख रुपये ही सही तरीके से खर्च किए हैं और बाकी पैसों का दुरुपयोग किया है।

 

इस गंभीर मामले को लेकर सुरेश जी ने पलवल के गदपुरी पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने पुलिस से इस मामले में सख्त कार्रवाई की मांग की है ताकि उन्हें न्याय मिल सके। इसके साथ ही सुरेश जी की शिष्या ने भी जनता से अपील की है कि वे इस मामले में सुरेश जी का साथ दें और ठेकेदार के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग करें।

ध्यान शिक्षक सुरेश अग्रवाल का संघर्ष

दोस्तों, यह मामला सिर्फ पैसों का नहीं है, बल्कि यह एक धार्मिक प्रोजेक्ट से जुड़ा मामला है। सुरेश अग्रवाल, जो खुद एक आध्यात्मिक व्यक्ति हैं, इस धोखाधड़ी से बेहद दुखी और निराश हैं। उनका कहना है कि अगर उन्हें न्याय नहीं मिला तो उनके पास आत्महत्या करने के अलावा कोई विकल्प नहीं बचेगा।

93 वर्षीय भारतीय-अमेरिकी का समर्थन

इस मामले में 93 वर्षीय भारतीय-अमेरिकी मोहन कपानी ने भी हस्तक्षेप किया है। कपानी जी ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से अपील की है कि वे इस मामले में जांच करवाएं और सुरेश जी को न्याय दिलाएं। कपानी जी ने बताया कि सुरेश जी के योग और प्राचीन चिकित्सा के ज्ञान से वे बहुत प्रभावित हुए थे और इसी कारण उन्होंने मंदिर निर्माण के लिए 21 लाख रुपये का दान दिया था। लेकिन अब इस ठगी के मामले ने उन्हें भी हिला कर रख दिया है।

तो दोस्तों, यह था आज का हमारा स्पेशल रिपोर्ट। अगर आपको यह वीडियो पसंद आया हो तो इसे लाइक और शेयर करना न भूलें, और हमारे चैनल को सब्सक्राइब करें ताकि हम आपको इसी तरह की खबरों से अपडेट रख सकें।

धन्यवाद!

शासकीय आईटीआई देवास में ‘’पहले आओ-पहले पाओ’’ राउंड अंतर्गत 30 सितम्बर तक कराये पंजीयन

देवास शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान देवास (आईटीआई)में प्रवेश के लिए ‘’पहले आओ-पहले पाओ’’ के माध्यम से प्रवेश की कार्यवाही की जा रही है, जो भी छात्र प्रवेश लेना चाहते है, वे 30 सितम्बर तक एमपी ऑनलाइन किओस्क तथा मोबाइल की सहायता से पंजीयन एवं चॉइस फिलिंग कर पहले आओ पहले पाओ राउंड के चरण में भाग ले सकते हैं। आवेदक आईटीआई आकर भी रजिस्ट्रेशन एवं चॉइस फिलिंग करवा सकते है। इच्छुक छात्र आईटीआई देवास में उपस्थित होकर अधिक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं ।

शासकीय आईटीआई देवास में प्रवेश के इच्छुक सभी आवेदकों को उपलब्ध सीटों को उनकी रुचि अनुसार ट्रेड की चॉइस फिलिंग भरने के लिए संस्था स्तर पर काउंसलिंग डेस्क प्रारंभ की गई है। आवेदक संस्था के दूरभाष नंबर 07272-258962 एवं 81098-40398 पर फोन के माध्यम से एवं स्वयं उपस्थित होकर मार्गदर्शन प्राप्त कर सकते हैं।

‘’पहले आओ-पहले पाओ’’ राउंड के चरण में एमपी ऑनलाइन से पंजीयन एवं चॉइस फिलिंग करने के पश्चात आवेदक को अगले दिन दोपहर 02 बजे तक आईटीआई देवास में उपस्थित होकर प्रवेश करवाना होगा। छात्र के अनुपस्थित होने पर यह माना जाएगा कि छात्र प्रवेश के लिए इच्छुक नहीं है। जिन छात्रों को अभी तक आईटीआई में प्रवेश के लिए सीट आवंटित नहीं हुई है, वह शासकीय आईटीआई देवास से परामर्श लेकर चॉइस फिलिंग कर सकते हैं।

ई खबर मीडिया के लिए देवास  से विष्णु शिंदे  की रिपोर्ट 

 

अज्ञात वाहन से टक्कर लगने से एक लड़के की हो गई मौत

जनपद मिर्जापुर के अहरौरा क्षेत्र के दुर्गा जी मंदिर के पास आज दिनांक 21/09 /2024 को समय करीब 12:30 बजे वाराणसी से शक्ति नगर मार्ग पर दुर्गा जी मंदिर के समीप के टी एम बाइक नंBR03AB5578 से राहुल वर्मा पुत्र उमेश कुमार वर्मा उम्र करीब 18 वर्ष निवासी दुर्गा स्थान हिलसा थाना हिल्सा जनपद नालंदा बिहार व पीछे बैठी रिचा पुत्री श्री अवधेश कुमार निवासी रथ यात्रा थाना भेलूपुर वाराणसी उम्र करीब 19 वर्ष जो लखनियां दरी पिकनिक मनाने जा रहे थे कि पीछे से अज्ञात वाहन द्वारा टक्कर मार दिया गया जिससे मोटरसाइकिल सवार राहुल बर्मा व रिचा को गंभीर चोटे आई स्थानीय जनता के सहयोग से सी एच सी अहरौरा नगर लाया गया जहां पर डॉक्टर द्वारा चेक अप के बाद राहुल वर्मा को मृत घोषित कर दिया गया व रिचा को ट्रामा सेंटर रेफर किया गया इसी दौरान मृतक मृतक के मित्र यश त्रिपाठी द्वारा एंबुलेंस 108 की सहायता से रिचा को लेकर ट्रामा सेंटर वाराणसी चले गए व मृतक के शव को चुनार मर्चरी हाउस भेजवाया गया तहरीर मिलने पर आवश्यक विधि कार्रवाई की जाएगी लाइन ऑर्डर की कोई समस्या नहीं है चौकी प्रभारी अहरौरा नगर अभी तक किस गाड़ी से टक्कर लगा इस बात की पुष्टि नहीं हुई है लेकिन प्रशासन द्वारा आस पास के सी सी टी वी कैमरा चेक करने का प्रयास किया जा रहा था जिससे संभावना है कि गाड़ी का पता लगाया जा सकता है।

ई खबर संवादाता आनन्द सिंह की रिपोर्ट