-0.5 C
Munich
Friday, January 30, 2026
Home Blog Page 104

लोकसभा चुनाव 2024- कांग्रेस के 6 कैंडिडेट्स की लिस्ट जारी:MP के खंडवा से नरेंद्र पटेल, ग्वालियर से प्रवीण पाठक चुनाव लड़ेंगे

कांग्रेस ने शनिवार को गोवा, मध्य प्रदेश और दादरा के लिए उम्मीदवारों की एक लिस्ट जारी की है। इस लिस्ट में 6 उम्मीदवारों के नाम हैं। इनमें मध्य प्रदेश के लिए 3, गोवा के लिए 2 और दादरा के लिए एक उम्मीदवार का ऐलान किया है। पार्टी ने अब तक 240 सीटों पर अपने उम्मीदवार घोषित किए हैं।

कांग्रेस ने MP के ग्वालियर से पूर्व विधायक प्रवीण पाठक, मुरैना से पूर्व विधायक सत्यपाल सिंह सिकरवार (नीटू) और खंडवा से नरेंद्र पटेल को टिकट दिया है। पार्टी ने राज्य की 29 सीटों में से 28 पर उम्मीदवारों के नामों का ऐलान कर दिया है। जबकि खजुराहो सीट सपा के लिए छोड़ी गई है।

वहीं, नॉर्थ गोवा सीट से रमाकांत खलप और साउथ गोवा सीट से कैप्टन विरियाटो फर्नांडीस को उम्मीदवार बनाया गया है, जबकि दादरा एंड नगर हवेली (एसटी) सीट से अजीत रामजीभाई माहला चुनाव लड़ेंगे।

उधर, महाराष्ट्र में डिप्टी सीएम देवेंद्र फड़णवीस ने शनिवार को बताया कि एकनाथ शिंदे के बेटे श्रीकांत शिंदे कल्याण सीट से चुनाव लड़ेंगे।

कल्याण लोकसभा सीट पर उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली शिवसेना (UBT) ने लोकसभा चुनाव में वैशाली दरेकर-राणे को उम्मीदवार बनाया है। कल्याण शिवसेना का गढ़ भी कहा जाता है। 2019 के चुनाव में इस सीट पर श्रीकांत शिंदे की जीत हुई थी।

राजस्थान में खड़गे-सोनिया-प्रियंका की चुनावी सभा, पार्टी फिर से लॉन्च करेगी घोषणा पत्र

राजस्थान के जयपुर में हो रही चुनावी जनसभा में कांग्रेस अपना घोषणा पत्र फिर से लॉन्च कर रही है। इस सभा के जरिए कांग्रेस जयपुर के साथ 5 लोकसभा सीटों को भी साधेगी। जनसभा में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी के साथ पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी मौजूद हैं।

नॉर्थ चेन्नई से भाजपा उम्मीदवार के लिए चुनाव प्रचार करने पहुंचीं स्मृति ईरानी

केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने तमिलनाडु के नॉर्थ चेन्नई से भाजपा उम्मीदवार आर सी पॉल कनगराज के लिए कैंपेंन किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि इंडिया अलांयस दिल्ली में एक-दूसरे को गले लगा रहा है और केरल में एक-दूसरे को ठग रहा है।

शिंदे के बेटे श्रीकांत महाराष्ट्र की कल्याण सीट से चुनाव लड़ेंगे

महाराष्ट्र में डिप्टी सीएम देवेंद्र फड़णवीस ने बताया कि एकनाथ शिंदे के बेटे श्रीकांत शिंदे महाराष्ट्र की कल्याण सीट से चुनाव लड़ेंगे।

MP की बाकी 3 और सीटों पर कांग्रेस प्रत्याशी घोषित

लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने मध्यप्रदेश की बाकी बची 3 सीटों पर भी प्रत्याशियों के नामों का ऐलान कर दिया है। ग्वालियर से पूर्व विधायक प्रवीण पाठक, मुरैना से पूर्व विधायक सत्यपाल सिंह सिकरवार (नीटू) और खंडवा से नरेंद्र पटेल को टिकट दिया है।

खंडवा में नरेंद्र पटेल का भाजपा के ज्ञानेश्वर पाटिल से मुकाबला है। कांग्रेस ने मुरैना में भाजपा के शिवमंगल सिंह के सामने सत्यपाल सिंह सिकरवार को मैदान में उतारा है। वहीं, ग्वालियर में भाजपा के भारत सिंह कुशवाह के सामने प्रवीण पाठक को टिकट दिया है।

कांग्रेस ने अब तक मध्यप्रदेश की 29 सीटों में से 28 पर उम्मीदवारों के नामों का ऐलान कर दिया है। जबकि खजुराहो सीट सपा के लिए छोड़ी गई है।

 

चौधरी गजेंद्र सिंह कांग्रेस छोड़कर हुए भाजपा में शामिल

चौधरी गजेंद्र सिंह बसपा से पूर्व विधायक रह चुके हैं

चौधरी गजेंद्र सिंह पूर्व विधायक कुछ दिनों पहले ही कांग्रेस में शामिल हुए थे

कांग्रेस को बड़ा झटका

चौधरी गजेंद्र सिंह पूर्व विधायक कांग्रेस छोड़कर हुए बीजेपी में शामिल

लखनऊ में उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक की मौजूदगी में भाजपा में शामिल हुए

भाजपा की स्थापना दिवस पर लखनऊ में ली भाजपा की सदस्यता

अनूपशहर से गगन कुमार की रिपोर्ट

जुमा अलविदा और ईद को लेकर पुलिस अलर्ट।

जुमा अलविदा और ईद को लेकर पुलिस अलर्ट।

जैसे-जैसे ईद और इलेक्शन पास आते जा रहे हैं।

पुलिस हुई सख्त

एसडीएम नवीन कुमार, और पुलिस प्रशासन, ने निकाला फ्लैग मार्च।

पुलिस ने अलीगढ़ अड्डे से लेकर मुख्य बाजार होते हुए गली-गली चौराहे पुलिस प्रशासन ने निकाला फ्लैग मार्च
पुलिस ने सबसे शांतिपूर्वक त्यौहार बनाने की अपील की

अनूपशहर से गगन कुमार की रिपोर्ट

कांग्रेस के घोषणा पत्र में 5 न्याय, 25 गारंटी:400 रु. मजदूरी, गरीब महिलाओं को सालाना 1 लाख, MSP कानून और जाति जनगणना का वादा

लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने शुक्रवार को 48 पेज का घोषणा पत्र जारी किया। दिल्ली में कांग्रेस मुख्यालय में सोनिया, राहुल, खड़गे और मेनिफेस्टो कमेटी के अध्यक्ष पी चिदंबरम ने 5 न्याय और 25 गारंटी का ऐलान किया। पार्टी के घोषणा पत्र में मजदूरी 400 रुपए दिन करने, गरीब परिवार की महिला को साल में 1 लाख रुपए देने, MSP को कानून बनाने और जाति जनगणना कराने का जिक्र है।

कांग्रेस ने अपने मेनिफेस्टो में युवा, महिला, मजदूर और किसान पर फोकस किया है। इन सभी वर्गों के लिए अलग-अलग तरह की स्कीम्स का वादा किया गया है। पार्टी ने कहा है कि उसका घोषणा पत्र वर्क, वेल्थ और वेलफेयर पर आधारित है। यहां वर्क के मायने रोजगार, वेल्थ के मायने आमदनी और वेलफेयर के मायने सरकारी स्कीम्स के फायदे दिलाना है।

कांग्रेस पार्टी की 4 अन्य बड़ी घोषणाएं…

  1. वन नेशन वन इलेक्शन का विरोध। लोकसभा और विधानसभा चुनाव तय समय पर ही करवाएंगे।
  2. मतदान EVM के जरिए होंगे, लेकिन VVPAT की पर्ची से मिलान किया जाएगा।
  3. 10वीं अनुसूची में संशोधन का वादा। इसके तहत दलबदल करने पर विधानसभा या संसद की सदस्यता खुद समाप्त हो जाएगी।
  4. पुलिस और केंद्रीय एजेंसियां सख्ती से कानून के अनुसार काम करेंगी। हर मामले को संसद या राज्य विधानमंडलों की निगरानी में लाया जाएगा।

    राहुल गांधी ने कहा- यह चुनाव लोकतंत्र और संविधान को बचाने का चुनाव है। एक तरफ NDA और प्रधानमंत्री मोदी हैं जो संविधान और लोकतंत्र पर आक्रमण कर रहे हैं और दूसरी तरफ INDIA गठबंधन है जो संविधान और लोकतंत्र की रक्षा करता है।

    12:42 PM5 अप्रैल 2024

    बुजुर्गो को रेलवे में रियायत का वादा

    कांग्रेस पार्टी ने अपने मेनिफेस्टो में बुजुर्गो को रेलवे में रियायत देने का वादा किया है। कोरोना के बाद से केंद्र सरकार ने इसे लगभग खत्म कर दिया है।

    12:40 PM5 अप्रैल 2024

    सेहत के मोर्च पर दो बड़े ऐलान

    देशभर के लिए 25 लाख रुपए तक फ्री इलाज की योजना (हालांकि राजस्थान में राहुल गांधी ने 50 लाख रु. तक के फ्री इलाज की घोषणा की थी, इसके बाद कांग्रेस वहां हार गई थी)। कुल बजट का 4 फीसदी स्वास्थ्य के लिए, यह 2028-29 तक हो पाएगा।

    12:39 PM5 अप्रैल 2024

    केंद्रीय जांच एजेंसियों पर लगाम कसा जाएगा

    कांग्रेस यह सुनिश्चित करने का वादा करती है कि पुलिस, जांच और खुफिया एजेंसियां सख्ती से कानून के अनुसार काम करेंगी। जिन बेलगाम शक्तियों का अभी वो प्रयोग करते हैं, उन्हें कम कर दिया जाएगा। जैसा भी मामला हो, उन्हें संसद या राज्य विधानमंडलों की निगरानी में लाया जाएगा।

    12:38 PM5 अप्रैल 2024

    दलबदल पर खुद संसद या विधानसभा की सदस्यता जाने वाला कानून लाएंगे

    कांग्रेस संविधान की दसवीं अनुसूची में संशोधन करेगी और दलबदल (जिस मूल पार्टी से विधायक या सांसद चुना गया था उसे छोड़कर) को विधानसभा या संसद की सदस्यता से स्वतः अयोग्य घोषित करेगी।

    वोटिंग EVM से लेकिन VVPAT से पर्ची का मिलान होगा

    कांग्रेस चुनाव प्रक्रिया में मतदाताओं का विश्वास बहाल करने का वादा करती है। कांग्रेस ईवीएम की दक्षता और मतपत्र की पारदर्शिता को संयोजित करने के लिए चुनाव कानूनों में संशोधन करेंगे।मतदान ईवीएम के माध्यम से होगा लेकिन मतदाता मशीन से उत्पन्न मतदान पर्ची को वीवीपैट (VVPAT) इकाई में रख और जमा कर सकेंगे। इलेक्ट्रॉनिक वोट मिलान का मिलान वीवीपैट पर्ची मिलान से किया जाएगा।

    12:37 PM5 अप्रैल 2024

    एक देश एक चुनाव का विरोध

    कांग्रेस एक राष्ट्र एक चुनाव’ के विचार को अस्वीकार करती है और कांग्रेस वादा करती हैं कि लोकसभा और राज्य विधानसभाओं के चुनाव संविधान और संसदीय लोकतंत्र की परंपराओं के अनुसार जब भी निश्चित होंगे तब होंगे।

    12:14 PM5 अप्रैल 2024

    5 न्याय से हर वर्ग को फायदा मिलेगा

    खड़गे ने कहा कि हमारा यह घोषणापत्र देश के राजनीतिक इतिहास में ‘न्याय का दस्तावेज’ के रूप में याद किया जाएगा। राहुल गांधी के नेतृत्व में चलाई गई भारत जोड़ो न्याय यात्रा यात्रा के दौरान पांच स्तंभों पर ध्यान केंद्रित किया गया। यात्रा के दौरान युवा न्याय, किसान न्याय, नारी न्याय, श्रमिक न्याय और हिसदारी न्याय की घोषणा की गई थी। हमने हर जगह इन्हीं न्याय की बात कही थी। इन 5 न्याय के अंदर 25 गारंटियां शामिल हैं, जिससे हर वर्ग को फायदा मिलेगा।

ठंडोग और दारला पंचायत के कई गांवों में पिछले 10 दिंनों से पानी की सप्लाई नहीं है

पानी के लिए दर-दर भटक रहे ठंडोग और डाल पंचायत के कई गांव के लोग

मोरनी 04 अप्रैल 2024 साधु डाबर बूस्टर पिछले 10 दिन से बंद पड़ा है कोई सुध लेने वाला नहीं मोरनी क्षेत्र के भोज नागल में साधु डाबर खेल बूस्टर पिछले 10 दिनों से बंद पड़ा है जिसमें बिजली सप्लाई नहीं जा रही इस बात को लेकर बिजली विभाग और जल स्वास्थ्य विभाग के जेई और एसडीओ को अवगत सप्लाई बंद होने के तुरंत करवा दी गई थी परंतु बहुत शर्मनाक बात है कि 10 दिन होने पर भी गांव की सप्लाई चालू नहीं हो पाई जबकि इस बूस्टर का पानी ग्राम पंचायत धरला और ग्राम पंचायत ठंडोग के बहुत से गांव में जाता है डेरा, गांधलम ,लोहाड़ी ,मोड़ी, खील, कंडेरन, गवाही, ठंडोग, कोलन, धार ,जोग,ब्यूरला, बहुत से गांव में यह पानी जाता है 10 दिनों से सप्लाई बंद पड़ी है गांव में पानी के लिए लोग त्राहि -त्राहि की पुकार कर रहे हैं पर कोई इस बात को सुनने वाला ही नहीं सरपंच इंद्रा देवी, सरपंच मनोज कुमार, ब्लॉक समिति मेंबर बलदेव राणा, रोमा राणा जिला परिषद मेंबर पंचकुला ने कहा है कि कितनी शर्मनाक बात है कि आठ दस दिन से बूस्टर की सप्लाई बंद पड़ी है इसमें बिजली सप्लाई नहीं जा रही है तो इसको 10 दिन से ठीक क्यों नहीं किया जा रहा है यदि किसी अधिकारी के घर में 8-10 दिन से पानी नहीं हो तो उनको लोगों की इस समस्या से पता चलेगा कि 10 दिनों में पानी न आने से कितनी समस्या आती है इस बूस्टर का पानी तो बहुत से गांव में जाता है सभी लोग बहुत परेशान है जिला उपयुक्त महोदय से आग्रह हैं कि लापरवाही करने वाले अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए अगर सप्लाई ठीक नहीं हुई तो करेंगे मुख्य रोड जाम जिसमें 500 से 800 के बीच महिलाएं उतरेगी रोड़ पर

 

 

 

 

ई खबर मीडिया के लिए हरियाणा ब्यूरो देव शर्मा की रिपोर्ट

हरदोई : बच्चों के विवाद में आरोपियों ने महिला को किया गंभीर रूप से घायल!

उत्तरप्रदेश : हरपालपुर थाना क्षेत्र के प्रतिपालपुर गांव में बच्चों के मामूली विवाद में पड़ोसी ने एक महिला को धारदार हथियार व लाठी से मारकर गम्भीर रूप से घायल कर दिया…घायल कुमोदनी देवी को इलाज के लिए सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस सम्बंध में परिवार के ही कुछ लोग के का हाथ है परंतु अभी तक उनके खिलाफ कोई मुकदमा दर्ज नहीं किया गया है। महिला ने बताया कि 3 बच्चों के बीच खेलने के दौरान मामूली विवाद हुआ। इसी को लेकर मारपीट की गयी है

क्या है पूरा मामला
प्रार्थना पर चाहते दर्ज करने प्रथम सूचना रिपोर्ट एवं उचित कार्यवाही हेतु

निवासी ग्राम प्रतिपालपुर मजरा अर्जुनपुर थाना हरपालपुर जिला हरदोई उत्तर प्रदेश

निवेदन है कि कुमोदनी उपरोक्त गांव की मूल निवासी है, पार्थिनी व सुशील कुमर उर्फ रामलोटान के बच्चों में विवाद ही गया जब कुमुदिनी देवी अपने घर पहुंची परिवार वालों ने उन पर धारदार हथियारों से हमला कर दिया 17-3-2024 समय करीब 6 बजे

विपक्षीगण एक रात को कुमोदनी देवी के घर के दरवाजे पर और गालीगलौज देने लगे गाली देने पर विरोध करने पर आरोपियों ने मुझ पर हमला कर दिया मेरे तीन बच्चों को डंडों लाठियां से पिटा और धार-धार हथियार से मेरे सिर पर हमला कर दिया और घायल कर दिया शोर मचाने पर मेरी देवरानी और गांव के लोग आए और हमें जैसे तैसे वहां से बचा कर ले गए और हमारे घर पर कब्जा कर लिया अब हम खेतों में बने हुए घर में रह रहे हैं और वह वहां भी धमकी देते हैं कि तुम्हें जान से मार देंगे तो मेरी सरकार से अपील है कि हमारे और हमारे परिवार की मदद की जाए हमें सुरक्षा प्रदान की जाए पुलिस थाना में भी शिकायत दर्ज करवाई हुई है परंतु अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। पार्थिनी कुमुदिनी देवी रिपोर्ट के लिये थाने गयी, विपक्षीगण जान से मारने की धमकी दे रहे थे। प्रार्थनी को रिपोर्ट धरा 323,504,506 आईपीसी एआईआर-नं 77 पर दिनांक 17-3-024 को लिखो गई हरपालपुर अस्पताल में अपनी चोटा वडाहरी परीक्षण कराती । जो साथ में संलग्न है। पार्थिनी ने जिस तरह से बढायो उस तरह ते पार्थिनी को रिपोर्ट नही लिखी गयी । न कुमुदिनी देवी ने जान से मारने की धमकी देते है तथा घर में रहने नहीं देते हे।

प्रथम सूचना तथ्य): नकल तहरीर…… सेवा में श्रीमान प्रभारी निरीक्षक महोदय को० हरपालपुर जनपद हरदोई महोदयः निवेदन है कि प्रार्थिनी कुमोदनी पत्नी अभिषेक निवासी प्रतिपालपुर (म) अर्जुनपुर को० हरपालपुर जनपद हरदोई की रहने वाली है बच्चों के विवाद की रंजिश को लेकर आज दिनांक 17.3.2024 को समय करीब शाम 4 बजे घर में अपने दरवाजे पर मौजूद थी तभी मेरे गाँव के सूरज पुत्र श्रीकृष्ण लोटन पत्र सूरज कल्लू पुत्र सूरज इस्लोक उर्फ नन्हे भझ्या पुत्र सहज सभी लोग अपने अपने हाँथो मे लाठी डंडे लेकर मेरे पास आये और उपरोक्त लोग माझे गाली गलौज करने लगे मैने गाली है से मना किया तो उपरोक्त लोगों ने मुझे लाठी डंडो से मारा पीटा है जिससे मेरे सर पूरे शरीर में चोटें आयी है तथा उपरोक्त लोगों ने मुझे जान से मार डालने की धमकी दी है। सूचना को आयी हूँ मेरी रिपोर्ट लिखकर कानूनी कार्यवाही करने की कृपा करे। महान दया होगी। ह० हिन्दी पठनीय कुमोदनी प्रार्थिनी कुमोदनी पनी अभिषेक निवासी प्रतिपालपुर (म) अर्जुनपुर को हरपालपुर जनपद हरदोई दिनाक 17.3.2024 मो0 7217716852 नोट में का0मो० सतेन्द्र कुमार प्रमाणित करता

पीड़ित महिला ने लगाई न्याय की गुहार

कुमोदनी देवी ने बताया कि उनसे जो पुलिस स्टेशन में प्रभारी हैं उनसे 15000 की रिश्वत ली। और उल्टा हमारे पर हमारे ऊपर ही विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर दिया विरोधी पक्ष के ऊपर इसलिए कार्रवाई नहीं हो रही क्योंकि वह रसूखदार फैमिली से ताल्लुक रखते हैं।

पीड़िता ने लगाई इंसाफ की गुहार नहीं कर रही है कोई कार्यवाही परिवार परिवार के लोगों द्वारा हमला किया गया आरोपी सूर्यकांत शुक्ला, सुनील कुमार, सुजीत, इस्लोक मुख्य आरोपी हैं इन पर कार्रवाई करने की बजाय आरोपियों ने हमारे ऊपर ही विभिन्न धाराओं में केस दर्ज करवा दिए आरोपियों ने धारदार हथियारों से हमला किया और हमारे पूरे परिवार को पीटा।

 

 

 

 

 

 

 

ई खबर मीडिया के लिए हरियाणा ब्यूरो देव शर्मा की रिपोर्ट

मासूम बच्चे को कार चालक ने कुचला ,मौत

सरोजनीनगर,लखनऊ | बुधवार दिनांक 3 अप्रैल को बिजनौर थाना क्षेत्र के न्यू गुडौरा निवासी साजिद खान मजदूरी करते है। साजिद का 4 वर्षीय मासूम बेटा अरमान घर के बाहर खेल रहा था ।तभी पास में ही रहने वाले प्रॉपर्टी डीलर विमल ने अपनी एक्सयूवी कार को तेज़ रफ्तार और लापरवाही से चलाते हुए बच्चे अरमान को कुचल दिया ।घटना के बाद बच्चे की दादी रहिसून और अन्य लोग उसे लोकबंदु अस्पताल ले गए थे । घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया । पुलिस ने बच्चे के शव को कब्जे में लेकर कर पोस्टमार्टम के लिए भेज कर कार्यवाही की हैं। थाना प्रभारी अरविंद कुमार राणा ने बताया की पुलिस आरोपी की तलाश में जाँच पड़ताल कर रही हैं।

 

 

 

 

 

ई खबर मीडिया के लिए लखनऊ रजत पांडे की रिपोर्ट

दरभंगा में ससुराल आये युवक की संदिग्ध मौत, हत्या का आरोप

बिहार: जिला दरभंगा के जाले थाना क्षेत्र का है मामला जिसमें में एक व्यक्ति की मौत उसके ससुराल में संदेहास्पद स्थिति में हो गयी। मृतक की पत्नी मनीषा व पिता विपिन राय ने ससुराल वालों पर बेटे को जहर देकर हत्या करने का आरोप लगाते हुए लोगों के विरुद्ध थाना में शिकायत पत्र दिया है।

क्या है पूरा मामला

थाना अध्यक्ष महोदय जाले थाना जिला- दरभंगा निवेदन पुर्वक कहना है। कि मैं विपीन कुमार राय पिता लालन राय ग्राम पोस्ट वरना थाना कुसेश्वर स्थान जिला दरभंगा का स्थायी निवासी हूँ। मेरे पुत्र विकास कुमार राय उम्र 24 वर्ष का विवाह एक वर्ष पूर्व ग्राम रेवड़ा थाना जाले जिला दरभंगा में हुआ । दिनांक 31.3.2024 दिन रविवार को मेरे पुत्र विकास कुमार राय एवं पुत्र वघु मनिषा देवी दोनो साथ मोटर साइकिल BR 07 AB 4333 से रेवडा आया। शाम 8 बजे मेरा पुत्र फोन द्वारा बताया कि हम लोग ठीक ठाक से पहुंच गए। पुनः रात्री 8 बजे मेरा पुत्र फोन द्वारा बताया कि पापा जब से पानी पिया हूँ तब सर चकरा रहा है सुबह दिनांक 1.4.2024 दिन सोमवार 8 बजे मेरी पुत्र वधु मुझे फोन से बोली पापा विकास कुछ नहीं बोल रहा है। और न ही उठ रहा है। में बोला किसी डाक्टर से दिखाओ 9 बजे फोन आया कि विकास मर गया मेरी पुत्र वधु मनिषा देवी अपने रिश्तेदार के साथ विकास का शव लेकर वरना कुशेश्वर स्थान अपने घर ले आया में दिनांक 02-4-2024 को दिल्ली से अपने गाँव वरना आया और अपने पुत्र का शव लेकर उप महानिरिक्षक महोदय दरभंगा गया जहाँ श्रीमान, के आदेश पर शव का पोस्टमार्टम करवाया गया

मेरे पुत्र विकास कुमार राय की हत्या जहर देकर हुई है हमें शक है की इसमें मेरे पुत्र का ससुर (1) अशोक राय पिता का नाम मालुम नहीं है (2) ममता देवी पति अशोक राय ग्राम- रेवड़ा थाना- जाले जिला दरभंगा (3) मनिष राय पिता का नाम मालुम नहीं है (4) माला देवी पति मनिष राय सविनय शुभंकर पुर थाना नगर थाना जिला दरभंगा एवं अन्य के द्वारा हत्या कर दिया गया

अतः श्रीमान, से प्रार्थना है। कि अपने स्तर से कानूनी कारवाई करने की कृपा की जाए ताकि मुझ गरीब को न्याय मिल सके

मनीषा कहा मुझे इंसाफ दिलाओ

मनीषा के बयान देते हुए बताया उनके माता का नाम है ममता देवी और पिता अशोक राय घर में आने के लिए फोन किया और घर में आने का निमंत्रण दिया हम दोनों खाना खा रहे थे। खाना खाकर खाना विकास राय कहीं काम चले गए हमें दोबारा फोन आया तो वह आने के लिए दबाव बनाने वालों की आ जाओ और मेरे पति का वहां जाने का मन नहीं था

ममता देवी और पिता अशोक

जब हमने माना कर दिया तब उन्होंने मेरे पति को फोन किया उनसे फोन पर क्या बात हुई होगी इतना तो नहीं बता सकते जब काम कर कर आए तो वह गाड़ी वगैरह धोने लगे हम हमें बोल के जूता वगैरा निकाल दो और हमें कहीं जाना है फिर मैंने कहा कि हमें आपके घर यानी कि अपने ससुराल जाना है। 31 मार्च दिन रविवार को शाम 5:00 बजे ससुराल के लिए निकले वहां पहुंचकर मेरे पति ने अपने पिता को फोन किया कि हम ठीक-ठाक पहुंच गए हैं खाना बनाया हुआ था चावल रोटी और मीट था हम बोले बात किसके लिए बनाए हो चावल निकाल कर अपने पति को खाने के लिए दे दिए मेरे पति ने बोला कि तुम मेरे साथ खाओ तब मैं खाना खाऊंगा उन्हीं की थाली में से खाना खाया पहले मैंने खाया फिर मेरे पति ने खाया करीब 9:30 बजे तक खाना खाया. थोड़ी देर में मेरे पति सर दर्द की शिकायत करने लगे हमसे सर दर्द की दवाई मांग रहे थे हम बोले हमारे पास सर दर्द की कोई दवाई नहीं है अभी इतना बात होने के बाद उन्हें थोड़ा-थोड़ा बुखार आने लगा एक दवाई किसने दिया होगा कुछ पता नहीं चल पाया अभी कौन सी दवाई खाई कौन सी नहीं कुछ पता नहीं चल पाया पानी भी हमने उनको नहीं दिया था किसी और ने ही दिया था ससुराल के सदस्य ने के बाद उनको बहुत सिर दर्द करने लगा और अचानक उनकी तबीयत बिगड़ गई उनको उल्टी आना शुरू हो गया मनीषा ने पूछा कि आपको क्या हुआ उन्होंने बोला कि थोड़ा कुछ गैस बन गया होगा इसलिए दिक्कत आ रही है मनीषा के पिताजी ने रात को डॉक्टर को फोन किया। डॉक्टर ने पूछा क्या हुआ है। नमक वाला पानी पी लीजिए फिर उनको एक बार उल्टी हुआ कई बार उल्टी हुई यह देखकर हम घबराने लगे फिर अपने पति को लेकर अपने कमरे में आए अपने ससुर को 11:00 बजे फोन किया तो उन्होंने नहीं उठाया मनीष की मम्मी वह फोन इसलिए नहीं उठा पा रहे होंगे कि वह सो सो चुके होंगे तक के आए होंगे काम करके

इसके बाद उनकी तबीयत बहुत ज्यादा बिगड़ने लगी हमें प्यास लगा और हम पानी पीने के लिए चले गए मेरा भी माथा घूम रहा था और बहुत ज्यादा प्यास लग रही थी मेरे पति बोले मत जओ कि हम अभी मेरे पास ही बैठो मम्मी ने बोला तुम मत जाओ मैं पानी लेकर आता हूं मैं खुद ही पी लूंगी फिर भी वह बोले मैं आदित्य हूं गिलास पानी हमें लिया कर दिए माताजी एक बार मेरे पति को भी पानी दिया था पीने के लिए आसपास में झाड़ू करने वाले भाई थे कोई उनसे झाड़ू करवाया फिर वह तबीयत थोड़ी ठीक बताने लगे फिर पहले के लिए बाहर गए घर से फिर अंदर आए बहुत ज्यादा नींद आने लगी और फिर घूम रहा था पति भी बोल भी हमें बहुत ज्यादा नींद आ रही है मेरी मम्मी बार-बार बोल रही थी कि तू सो जा तू सो जा बोले कि हम इतनी जल्दी नहीं सोएंगे हमने गेट लगा दिए थे फिर से पानी पीने निकल गए मेरी मम्मी बोली गेट खुला ही रहने दो मैंने बोला हमें गेट लगाकर सोने की आदत है और अपने ससुराल में भी ऐसे ही सोते हैं

मनीषा अपने पति विकास के साथ

पति की तबीयत गड़बड़ थी हम कुछ समझ नहीं पाए कि आप क्या मिलाकर पिलाया है क्या नहीं पिलाया है कुछ नहीं कह सकते मनीषा की मम्मी ने बोला हम सो रहे हैं तुम भी सो जाओ मेरे पति ने भी बोला कि सो जाओ हम सो रहे हैं।
जब हम सो गए थे हमें कुछ नहीं पता उनके साथ क्या हुआ क्या नहीं हम जिस तरीके से सोए थे इस तरीके से मेरे पति भी सोए थे 7:00 जब हम उठे अपने पति को उठाने लगे परंतु वह नहीं उठ रहे थे तब हम बहुत कुछ डर गए थे कि क्या हुआ और वह उठ नहीं पा रहे थे आसपास के लोगों को बुलाया मोबाइल पता नहीं कहां था मेरा मोबाइल भी नहीं पता चला कहां है नहीं उठे रहे तो अपने ससुराल वालों को बताने के लिए फोन ढूंढ रहे थे बहुत देर तक ढूंढने के बाद 9:00 के लगभग हो गए होंगे अपने ससुर पापा को बोला कि यह नहीं उठ रहे हैं देखिए क्या हो गया है मेरे ससुर मुझे 7:00 फोन किए थे मेरा फोन न मिलने की वजह से उनका फोन नहीं उठा पाए थे
हम दोबारा ससुर को फोन किया और बताया कि विकास जी नहीं उठ रहे हैं मेरे ससुर वीडियो कॉल के लिए शायद बोल रहे थे लेकिन हम अभी ध्यान नहीं दे पाए और अपनी मम्मी पापा को बोल रहे थे कि इन्हें अस्पताल लेकर ले जाया जाए बहुत जिद करने के बाद से गाड़ी आया फिर हमें हम अपने पति को लेकर अस्पताल गए हमने बोला कि क्या हुआ है और वह बोल रहे थे कि वह ठीक है और हमें टच भी नहीं करने दिया जब हम दरभंगा सिटी अस्पताल पहुंचे तब मेरे मामा आए हुए थे और उनके साथी तब उन्हें आज डॉक्टर द्वारा आईसीयू में ले जाया गया तकरीबन आधा घंटा बाद डॉक्टर बाहर लेकर निकले फिर हम अपने मम्मी पापा से पूछे कि इन्हें क्या हुआ वह बोले कि ठीक है उन्होंने कहा कि इस अस्पताल में एडमिट नहीं किया है किसी दूसरे में करते हैं उसे वक्त भी मैंने अपने ससुर से बात की तो वह भी फोन पर थे वह पहले से ही अमृत हो चुके थे और हमें जो मम्मी पापा द्वारा धोखे में रखा गया और हमें नहीं बताया गया कि मेरा पति गुजर चुके हैं। हमें एक जगह रोड पर साइड को लेकर गए मुझे और मेरे पति को एक गाड़ी में रख दिया मेरे मम्मी और पापा उतर गए थे हमारे साथ आए थे आस पड़ोस से वह कोई भी नहीं दिखा उसे टाइम एक आदमी था पूछा कि मेरे पापा कहां है उन्होंने बोला कि वह आ रहे हैं बैठे-बैठे वे इंतजार करते रहे बहुत देर तक इंतजार के बाद हम डीएमसी एच हॉस्पिटल दरभंगा लेकर आए तो हम अपने पति के साथ अकेले थे उतारने के बाद मेरे हस्बैंड उसमें अकेले बैठे हुए थे और मैं मनीषा भी उसमें बैठी हुई थी तो मेरे घर से मेरी नन्द का फोन आया और वह बोल रहे थे कि मर गए हैं बार-बार यह बोल रहे थे धड़कन पर हाथ रख तो धड़कन नहीं चल रही थी फिर मेरे ससुर पापा का फोन आया हमने बताया कि जो विकास है मेरे पति हैं वह इस दुनिया में नहीं रहे और मनीषा ने लगाई इंसाफ की गुहार अब मेरी मम्मी ने बोला की बेटी तू नानी के घर आजा हम बोले कि नहीं हम अपने ससुराल जा रहे हैं हम अकेले थे हमारे साथ कोई नहीं था और फिर हम अपने पति विकास को साथ लेकर एंबुलेंस में अपने ससुराल आ गए जब सुबह हुई तो उनके गले पर निशान थे उनके सीने पर भी निशान थे गार्डन कान के पास से कहीं फुला हुआ था जैसे ही गर्दन को घूम रहे थे वैसे ही घूम रहे थे इसलिए सीधा-सीधा यह कह सकते हैं कि उनको कुछ खिलाकर मार दिया गया है। उनकी हत्या कर दी गई है ससुर मेरे घर आए और उनका पोस्टमार्टम के लिए लेकर चले गए अभी तक पोस्टमार्टम की रिपोर्ट नहीं आई है रिपोर्ट आने के बाद पूरा खुलासा होगा।

 

 

 

 

 

 

 

मनीषा ने सरकार से लगाई इंसाफ की गुहार

मनीषा ने कहा कुछ भी हो मुझे इंसाफ के मेरे ही घर वालों ने मेरे पति को जहर देकर उनकी हत्या कर दी आरोपियों पर हत्या का मामला दर्ज हो और उन पर सख्त से सख्त कार्रवाई हो यही मेरी अपील है।

 

 

 

 

 

ई खबर मीडिया के लिए हरियाणा ब्यूरो देव शर्मा की रिपोर्ट

 

 

लोगों को घरेलु औषधीय पौधों का महत्व बतला औषधीय वाटिका हेतु कार्य कर रही मातृका सोसाइटी

औषधीय पौधों के महत्व को लोकप्रिय बनाने और प्रत्येक परिवार में कम से कम एक सदस्य को कम से कम 10 औषधीय पौधों के उपयोग के बारे में पूरी जानकारी और जागरूकता पैदा करने के लिए मातृका सोसाइटी द्वारा एक बड़ा अभियान चलाना गया।
कुदरत के दिये गये वरदानों में पेड़-पौधों का महत्वपूर्ण स्थान है। पेड़-पौधे मानवीय जीवन चक्र में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। इसमें न केवल भोजन संबंधी आवश्यकताओं की पूर्ती ही होती बल्कि जीव जगत से नाजुक संतुलन बनाने में भी ये आगे रहते हैं-कार्बन चक्र हो या भोजना श्रृंखला के पिरामिड में भी ये सर्वोच्च स्थान ही हासिल करते हैं। इनकी उपयोगिता को देखते हुए इनको अनेक संवर्गों में बांटा गया है। इनमें औषधीय पौधे न केवल अपना औषधीय महत्व रखते हैं आय का भी एक जरिया बन जाते हैं। हमारे शरीर को निरोगी बनाये रखने में औषधीय पौधों का अत्यधिक महत्व होता है यही वजह है कि भारतीय पुराणों, उपनिषदों, रामायण एवं महाभारत जैसे प्रमाणिक ग्रंथों में इसके उपयोग के अनेक साक्ष्य मिलते हैं। इससे प्राप्त होने वाली जड़ी-बूटियों के माध्यम से न केवल हनुमान ने भगवान लक्ष्मण की जान बचायी बल्कि आज की तारीख में भी चिकित्सकों द्वारा मानव रोगोपचार हेतु अमल में लाया जाता है। यही नहीं, जंगलों में खुद-ब-खुद उगने वाले अधिकांश औषधीय पौधों के अद्भुत गुणों के कारण लोगों द्वारा इसकी पूजा-अर्चना तक की जाने लगी है जैसे तुलसी, पीपल, आक, बरगद तथा नीम इत्यादि।

 

छात्रों, किसानों और जनता को आयुर्वेद के प्रति जागरूक करने के लिए एक महीने तक चलने वाले जागरुकता कार्यक्रम की योजना बनाई गई थी। मातृका सोसाइटी के सदस्य रविंद्र दुबे ने बताया कि एक महीने तक चलने वाले आयुर्वेद अभियान में लगभग 60 लोगों से मिलकर स्कूलों और कॉलेजों के छात्रों और कर्मचारियों के लिए जन जागरूकता व्याख्यान,किसानों को सामान्य औषधीय पौधों का वितरण,आम जनता के बीच आयुर्वेद को लोकप्रिय बनाने के लिए विभिन्न प्रतियोगिताएं, कई अन्य कार्यक्रमों भी शामिल थे। स्वयं मातृका सोसाइटी के कार्यालय में लगभग 70 प्रकार के घरेलु औषधीय पौधों की वाटिका संचालित है जिसमें इसमें तुलसी,लाल चंदन, एलोवेरा,ब्राह्मी,हल्दी,सदाबहार, सहजन, करी पत्ता, आंवला, पीपल्स,करेला,दाल चीनी,अनार,मदार, इलायची, लौंग, मिंट, अपराजिता, मोगरा,हरसिंगार,अदरक जैसे पौधे शामिल है जिनका आयुर्वेदिक उपयोग बताकर लोगों को उसके महत्व के बारे मे बतला जागरुकता लाने का प्रयास किया जा रही। आने वाले समय मे लोगों को निःशुल्क आयुर्वेदिक और औषधी पौधों का वितरण शहर के लोगों को किया जायेगा और “टैरिस वाटिका” कार्यक्रम चलाया जायेगा।

संजय निरूपम बोले- कांग्रेस में 5 पावर सेंटर:इनके वैचारिक द्वंद्व से कार्यकर्ता निराश, कांग्रेस अकेली पार्टी, जिसने राम की प्राण प्रतिष्ठा को नकारा

कांग्रेस से निष्कासित हुए पूर्व सासंद संजय निरुपम ने 4 अप्रैल को कांग्रेस पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस में पांच अलग-अलग पावर सेंटर हैं। वे ऐसी भाषा का इस्तेमाल करते हैं, जिसका आपके सामने जिक्र नहीं कर सकता हूं। सोनिया, राहुल, बहनजी और नए अध्यक्ष वेणुगोपाल जी हैं। पार्टी में टकराव चल रहा है।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस में वैचारिक द्वंद्व चल रहा है, इससे कार्यकर्ताओं में निराशा चल रही है। राहुलजी के आसपास लेफ्टिस्ट लोग हैं। ये आस्था में विश्वास नहीं करते। अकेले कांग्रेस ने रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर चिट्ठी लिखी कि ये भाजपा का प्रचार है। उन्होंने राम के अस्तित्व को ही नकार दिया।

इससे पहले, सुबह उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया था कि बुधवार को कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के नाम अपना इस्तीफा भेजने के बाद पार्टी ने उन्हें निकाला। दरअसल, बुधवार रात खड़गे ने अनुशासनहीनता और पार्टी विरोधी बयानों की शिकायतों के बाद निरुपम को 6 साल के लिए पार्टी से निष्कासित करने की मंजूरी दी थी।

सोशल मीडिया पोस्ट में निरुपम ने मल्लिकार्जुन खड़गे को भेजे इस्तीफे की तस्वीर शेयर की। उन्होंने लिखा- ऐसा लगता है कि बीती रात मेरा इस्तीफा मिलते ही पार्टी ने मुझे निकाले जाने का ऐलान करने का फैसला लिया। ऐसी फुर्ती देखकर अच्छा लगा।

संजय निरुपम का पूरा बयान…
कांग्रेस में वैचारिक द्वंद्व चल रहा है, इससे कार्यकर्ताओं में निराशा चल रही है। आने वाले वक्त में काफी कुछ खत्म हो जाएगा। कांग्रेस कहती है कि वो सेक्युलर पार्टी है। इसमें कुछ गलत नहीं। गांधीजी के सेकुलरिज्म में किसी धर्म का विरोध नहीं था। नेहरूजी के सेकुलरिज्म में ये सही, ये गलत वाली बात थी। लेकिन, आज नेहरू के सेक्युलरिज्म की विचारधारा खत्म हो गई है। इसे मानने के लिए कांग्रेस तैयार नहीं है।

इस विचारधारा को लेकर सबसे तेजी से लेफ्टिस्ट चल रहे हैं। वे खुद खत्म हो चुके हैं। राहुलजी के आसपास लेफ्टिस्ट लोग हैं। ये लोग अयोध्या में राम के विराजमान होने का विरोध करेंगे। ये आस्था में विश्वास नहीं करते। कई लोगों को रामलला विराजमान के कार्यक्रम में बुलाया गया था। सभी ने सम्मान से कहा कि चिट्ठी मिली है, अगर फुर्सत मिली तो आ जाएंगे। किसी ने उत्सव पर सवाल नहीं उठाया। अकेली कांग्रेस ने चिट्ठी लिखी कि ये भाजपा का प्रचार है। उन्होंने राम के अस्तित्व को ही नकार दिया।

मुंबई नॉर्थ-वेस्ट सीट से टिकट न मिलने से नाराज हैं निरुपम
मुंबई कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष संजय निरुपम मुंबई नॉर्थ-वेस्ट सीट से टिकट न मिलने से कांग्रेस से नाराज थे। महाराष्ट्र में कांग्रेस, शिवसेना उद्धव और NCP शरद पवार MVA गठबंधन में है। 27 मार्च को शिवसेना उद्धव गुट ने 17 कैंडिडेट्स का ऐलान किया था। निरुपम की पसंद वाली सीट से अमोल कीर्तिकर के नाम का ऐलान कर दिया गया। जबकि, खुद राहुल गांधी ने निरुपम को यहां से टिकट मिलने का भरोसा दिया था।

बुधवार को संजय ने एक सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा- पार्टी अपनी बची-खुची ऊर्जा और स्टेशनरी का इस्तेमाल पार्टी को बचाने के लिए करे। वैसे भी पार्टी भीषण आर्थिक संकट के दौर से गुजर रही है। मैंने जो एक हफ्ते की अवधि दी थी, वह आज (बुधवार) पूरी हो गई है। कल (गुरुवार को) मैं खुद फैसला ले लूंगा।

इसके बाद संजय निरुपम को राज्य के स्टार प्रचारकों की लिस्ट से हटा दिया गया। महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले ने कहा कि उनका नाम (संजय निरुपम) स्टार प्रचारकों की लिस्ट में शामिल था। हमने उसे हटा दिया है। जिस तरह से उनके बयान आ रहे हैं, वे पार्टी विरोधी हैं।

बई की इन सीटों पर उद्धव गुट के प्रत्याशी, कांग्रेस नेता नाराज

  • मुंबई साउथ-सेंट्रल से टिकट चाहती थीं कांग्रेस की वर्षा गायकवाड उद्धव ठाकरे के करीबी राज्यसभा सदस्य अनिल देसाई को मुंबई साउथ-सेंट्रल से टिकट दिया गया है। यहां से मुंबई कांग्रेस अध्यक्ष वर्षा गायकवाड चुनाव लड़ना चाहती थीं। ये सीट तब चर्चा में आई थी, जब वर्षा के पिता स्वर्गीय एकनाथ गायकवाड ने तत्कालीन लोकसभा स्पीकर मनोहर जोशी को हराया था।
  • सांगली से कांग्रेस विश्वजीत कदम को उतारना चाहती थी सांगली से कांग्रेस विश्वजीत कदम को खड़ा करना चाहती थी। उद्धव गुट ने यहां चंद्रहार पाटिल को टिकट दे दिया है। इसके बाद कांग्रेस के नाराज नेता सोनिया गांधी से मिलने दिल्ली पहुंच गए हैं। अंबेडकर की वंचित बहुजन अघाड़ी सांगली सीट से OBC बहुजन पार्टी के प्रकाश अन्ना शेंडगे को मैदान में उतारेगी, जिससे कांग्रेस और शिवसेना (UBT) दोनों के लिए मुश्किलें बढ़ सकती हैं।
  • संभाजी नगर सीट पर उद्धव गुट के भीतर ही नाराजगी संभाजी नगर से विधान परिषद में नेता प्रतिपक्ष अंबादास दानवे चुनाव लड़ना चाहते थे। यहां चंद्रकांत खैरे को टिकट मिलने से दानवे भी नाराज हैं। हालांकि, उन्होंने कहा है कि वे पार्टी के लिए काम करते रहेंगे। उन्होंने शिवसेना (उद्धव गुट) छोड़ने की बात को खारिज कर दिया।

    राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा शुरू होने से कुछ घंटे पहले 14 जनवरी को मिलिंद देवड़ा ने शिवसेना (शिंदे गुट) जॉइन कर ली। मिलिंद, दिग्गज कांग्रेसी नेता रहे मुरली देवड़ा के बेटे हैं। मिलिंद ने इस्तीफे की जानकारी सोशल मीडिया पर दी थी।

    उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा- आज मेरे राजनीतिक सफर का एक महत्वपूर्ण अध्याय खत्म हुआ। मैंने कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है। इसी के साथ पार्टी के साथ मेरे परिवार का 55 साल पुराना रिश्ता खत्म हो गया।

    मिलिंद देवड़ा के पार्टी छोड़ने पर कांग्रेस सांसद जयराम रमेश ने कहा कि इस्तीफे की टाइमिंग PM मोदी ने तय की है। उनके पिता मुरली देवड़ा कांग्रेस के बड़े नेता थे। उनकी दोस्ती सभी पार्टियों से थी, लेकिन वे कांग्रेस के अटल और दृढ़ नेता थे।

    महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री बाबा जियाउद्दीन सिद्दीकी 10 फरवरी को अजित पवार की नेशनलिस्ट कांग्रेस पार्टी (NCP) में शामिल हो गए। सिद्दीकी ने मुंबई में डिप्टी CM अजित पवार और NCP के कार्यकारी अध्यक्ष प्रफुल्ल पटेल सहित दूसरे नेताओं की मौजूदगी में पार्टी जॉइन की। उन्होंने 8 फरवरी को कांग्रेस से इस्तीफा दिया था।NCP की सदस्यता लेने के बाद बाबा सिद्दीकी ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा- कांग्रेस में मुझे करी पत्ते की तरह इस्तेमाल किया गया, जिसका काम सिर्फ स्वाद बढ़ाना होता है। जब आपकी बात न सुनी जाए तो आप किनारा कर ही लेते हैं।