12.4 C
Munich
Sunday, March 23, 2025

हरदोई : बच्चों के विवाद में आरोपियों ने महिला को किया गंभीर रूप से घायल!

Must read

उत्तरप्रदेश : हरपालपुर थाना क्षेत्र के प्रतिपालपुर गांव में बच्चों के मामूली विवाद में पड़ोसी ने एक महिला को धारदार हथियार व लाठी से मारकर गम्भीर रूप से घायल कर दिया…घायल कुमोदनी देवी को इलाज के लिए सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस सम्बंध में परिवार के ही कुछ लोग के का हाथ है परंतु अभी तक उनके खिलाफ कोई मुकदमा दर्ज नहीं किया गया है। महिला ने बताया कि 3 बच्चों के बीच खेलने के दौरान मामूली विवाद हुआ। इसी को लेकर मारपीट की गयी है

क्या है पूरा मामला
प्रार्थना पर चाहते दर्ज करने प्रथम सूचना रिपोर्ट एवं उचित कार्यवाही हेतु

निवासी ग्राम प्रतिपालपुर मजरा अर्जुनपुर थाना हरपालपुर जिला हरदोई उत्तर प्रदेश

निवेदन है कि कुमोदनी उपरोक्त गांव की मूल निवासी है, पार्थिनी व सुशील कुमर उर्फ रामलोटान के बच्चों में विवाद ही गया जब कुमुदिनी देवी अपने घर पहुंची परिवार वालों ने उन पर धारदार हथियारों से हमला कर दिया 17-3-2024 समय करीब 6 बजे

विपक्षीगण एक रात को कुमोदनी देवी के घर के दरवाजे पर और गालीगलौज देने लगे गाली देने पर विरोध करने पर आरोपियों ने मुझ पर हमला कर दिया मेरे तीन बच्चों को डंडों लाठियां से पिटा और धार-धार हथियार से मेरे सिर पर हमला कर दिया और घायल कर दिया शोर मचाने पर मेरी देवरानी और गांव के लोग आए और हमें जैसे तैसे वहां से बचा कर ले गए और हमारे घर पर कब्जा कर लिया अब हम खेतों में बने हुए घर में रह रहे हैं और वह वहां भी धमकी देते हैं कि तुम्हें जान से मार देंगे तो मेरी सरकार से अपील है कि हमारे और हमारे परिवार की मदद की जाए हमें सुरक्षा प्रदान की जाए पुलिस थाना में भी शिकायत दर्ज करवाई हुई है परंतु अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। पार्थिनी कुमुदिनी देवी रिपोर्ट के लिये थाने गयी, विपक्षीगण जान से मारने की धमकी दे रहे थे। प्रार्थनी को रिपोर्ट धरा 323,504,506 आईपीसी एआईआर-नं 77 पर दिनांक 17-3-024 को लिखो गई हरपालपुर अस्पताल में अपनी चोटा वडाहरी परीक्षण कराती । जो साथ में संलग्न है। पार्थिनी ने जिस तरह से बढायो उस तरह ते पार्थिनी को रिपोर्ट नही लिखी गयी । न कुमुदिनी देवी ने जान से मारने की धमकी देते है तथा घर में रहने नहीं देते हे।

प्रथम सूचना तथ्य): नकल तहरीर…… सेवा में श्रीमान प्रभारी निरीक्षक महोदय को० हरपालपुर जनपद हरदोई महोदयः निवेदन है कि प्रार्थिनी कुमोदनी पत्नी अभिषेक निवासी प्रतिपालपुर (म) अर्जुनपुर को० हरपालपुर जनपद हरदोई की रहने वाली है बच्चों के विवाद की रंजिश को लेकर आज दिनांक 17.3.2024 को समय करीब शाम 4 बजे घर में अपने दरवाजे पर मौजूद थी तभी मेरे गाँव के सूरज पुत्र श्रीकृष्ण लोटन पत्र सूरज कल्लू पुत्र सूरज इस्लोक उर्फ नन्हे भझ्या पुत्र सहज सभी लोग अपने अपने हाँथो मे लाठी डंडे लेकर मेरे पास आये और उपरोक्त लोग माझे गाली गलौज करने लगे मैने गाली है से मना किया तो उपरोक्त लोगों ने मुझे लाठी डंडो से मारा पीटा है जिससे मेरे सर पूरे शरीर में चोटें आयी है तथा उपरोक्त लोगों ने मुझे जान से मार डालने की धमकी दी है। सूचना को आयी हूँ मेरी रिपोर्ट लिखकर कानूनी कार्यवाही करने की कृपा करे। महान दया होगी। ह० हिन्दी पठनीय कुमोदनी प्रार्थिनी कुमोदनी पनी अभिषेक निवासी प्रतिपालपुर (म) अर्जुनपुर को हरपालपुर जनपद हरदोई दिनाक 17.3.2024 मो0 7217716852 नोट में का0मो० सतेन्द्र कुमार प्रमाणित करता

पीड़ित महिला ने लगाई न्याय की गुहार

कुमोदनी देवी ने बताया कि उनसे जो पुलिस स्टेशन में प्रभारी हैं उनसे 15000 की रिश्वत ली। और उल्टा हमारे पर हमारे ऊपर ही विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर दिया विरोधी पक्ष के ऊपर इसलिए कार्रवाई नहीं हो रही क्योंकि वह रसूखदार फैमिली से ताल्लुक रखते हैं।

पीड़िता ने लगाई इंसाफ की गुहार नहीं कर रही है कोई कार्यवाही परिवार परिवार के लोगों द्वारा हमला किया गया आरोपी सूर्यकांत शुक्ला, सुनील कुमार, सुजीत, इस्लोक मुख्य आरोपी हैं इन पर कार्रवाई करने की बजाय आरोपियों ने हमारे ऊपर ही विभिन्न धाराओं में केस दर्ज करवा दिए आरोपियों ने धारदार हथियारों से हमला किया और हमारे पूरे परिवार को पीटा।

 

 

 

 

 

 

 

ई खबर मीडिया के लिए हरियाणा ब्यूरो देव शर्मा की रिपोर्ट

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article