-1.7 C
Munich
Friday, January 30, 2026
Home Blog Page 103

रोडवेज पंचकुला के चालक परिचालकों द्वारा शोषण के खिलाफ चक्का जाम करने का आह्वान

पंचकूला :हरियाणा रोडवेज पंचकुला के समस्त चालक/परिचालकों द्वारा डिपो महाप्रबंधक की शोषणकारी,दमनकारी और अमानवतावादी नीतियों के खिलाफ ‘ एक पंचकुला एक संगठन ‘ बनाकर महाप्रबंधक से मुलाकात की गई जिसमे सभी चालक/परिचालकों द्वारा अपनी जायज मांगों संबंधी 09 सूत्री पत्र महाप्रबंधक को सौंपा गया। इस मांग पत्र की 02 मांग जैसे सभी मार्गो पर ओवरटाइम को समान रूप से लागू करने,ओवरटाइम की अदायगी हर महीने पॉलिसी अनुसार 15 तारीख तक करने और व्यवस्था न होने तक ओवर टाइम की एवज में मिलने वाले ड्यूटी रेस्ट की गणना 04 घंटे पर 01 ड्यूटी रेस्ट दिए जाने संबंधी मांग पूरी करने का महाप्रबंधक पंचकुला को अवगत करा दिया गया। बाकी शेष बची मांगो को पूरा करने के लिए महाप्रबंधक जी एक महीने का समय ले सकते हैं लेकिन उपरोक्त लिखी दोनो जायज मांगों को उन्हे 23 अप्रैल से पूर्व करने का लिखित पत्र जारी करने का अल्टीमेटम दिया गया अन्यथा 23 अप्रैल को सुबह सभी शोषित चालक/परिचालक ने हड़ताल करने का एलान किया। हड़ताल होने की सारी जिम्मेदारी महाप्रबंधक पंचकुला की होगी। महाप्रबंधक पंचकुला की इस मीटिंग में पंचकुला डिपो के लगभग 100 से ज्यादा चालक परिचालकों ने भाग लिया।

महाप्रबंधक महोदय ने सभी मांगों को जायज मानते हुए इन्हें जल्द से जल्द पूरा करने और इनके लिखित या मौखिक आदेश संबंधित शाखा को देने का आश्वासन दिया। मीटिंग में महाप्रबंधक जी के साथ यातायात प्रबंधक श्री व्योम दिनेश शर्मा,अकाउंट ऑफिसर,कार्यनिरीक्षीक और अन्य कर्मचारी उपस्थित थे।

 

 

 

 

ई खबर मीडिया के लिए हरियाणा ब्यूरो देव शर्मा की रिपोर्ट

स्काईमेट ने कहा- इस साल सामान्य मानसून का अनुमान:शुरुआत में अल नीनो का असर दिखाई दे सकता है, दूसरे फेज में भरपाई हो जाएगी

मौसम का पूर्वानुमान लगाने वाली एजेंसी स्काईमेट ने मंगलवार को मानसून का अनुमान जाहिर किया। स्काईमेट के मुताबिक, 2024 में मानसून सामान्य रहेगा। एजेंसी ने मानसून सीजन के 102% (5% प्लस-माइनस मार्जिन) रहने की संभावना जाहिर की है।

जून से सितंबर तक चलने वाले 4 महीने के मानसून सीजन के लिए औसत (LPA) 868.6 मिमी है। स्काईमेट के मैनेजिंग डायरेक्टर जतिन सिंह ने कहा कि शुरुआत में अल-नीनो का असर रहेगा, पर दूसरे हाफ में इसकी भरपाई हो जाएगी।

इस साल स्काईमेट ने दूसरी बार मानसून का पूर्वानुमान जारी किया है। इससे पहले 12 जनवरी 2024 को भी स्काई मेट ने मानसून के सामान्य रहने की संभावना जाहिर की थी।

अच्छा संकेत- अलनीनो तेजी से ला नीना में बदल रहा
स्काईमेट के मुताबिक, अलनीनो काफी तेजी से ला नीना में बदल रहा है। यह अच्छा संकेत है। अलनीनो का ला नीना में बदलना अच्छे मानसून का कारण बनता रहा है। हालांकि, मानसून की शुरुआत में अल नीनो के बचे कुचे असर के कारण मानसून पर थोड़ा असर पड़ सकता है, लेकिन दूसरे चरण में मानसून भरपाई कर लेगा। अल नीना से ला नीना में परिवर्तन के चलते सीजन की शुरुआत में देरी हो सकती है। सीजन के दौरान अलग-अलग और असमान बारिश की संभावना है। यानी कहीं ज्यादा और कहीं कम बारिश हो सकती है।

क्या होता है अल नीनो?

  • अल नीनो एक वेदर ट्रेंड है, जो हर कुछ साल में एक बार होता है। इसमें ईस्ट पैसिफिक ओशन में पानी की ऊपरी परत गर्म हो जाती है। WMO ने बताया कि इस क्षेत्र में फरवरी में औसत तापमान 0.44 डिग्री से बढ़कर जून के मध्य तक 0.9 डिग्री पर आ गया था।
  • ब्रिटानिका के मुताबिक अल-नीनो की पहली रिकॉर्डेड घटना साल 1525 में घटी थी। इसके अलावा 1600 ईस्वी के आसपास पेरू के मछुआरों ने महसूस किया कि समुद्री तट पर असामान्य रूप से पानी गर्म हो रहा है। बाद में रिसर्चर्स ने बताया था कि ऐसा अल-नीनो की वजह से हुआ था।
  • पिछले 65 सालों में 14 बार अल-नीनो प्रशांत महासागर में सक्रिय हुआ है। इनमें 9 बार भारत में बड़े स्तर पर सूखा पड़ा। वहीं, 5 बार सूखा तो पड़ा, लेकिन इसका असर हल्का रहा।

मानसून होता क्या है?
एक क्षेत्र में चलने वाली हवाओं की दिशा में मौसमी परिवर्तन को मानसून कहते हैं। इस वजह से कई बार बारिश भी होती है या कई बार गर्म हवाएं भी चलती हैं। भारत के संदर्भ में देखा जाए तो हिंद महासागर और अरब सागर से ये हवाएं भारत के दक्षिण-पश्चिम तट पर आती हैं। ये हवाएं ठंडे से गर्म क्षेत्रों की तरफ बढ़ते हुए अपने साथ पानी वाले बादल भी लाती हैं जो भारत के साथ-साथ पाकिस्तान, अफगानिस्तान में भी बारिश करवाते हैं। भारत में जून से सितंबर तक मानसूनी हवाएं चलती रहती हैं।

बारिश को मापते कैसे हैं?
1662 में क्रिस्टोफर व्रेन ने ब्रिटेन में पहला रेन गॉग बनाया था। यह एक बीकर या ट्यूब के आकार का होता है जिसमें रीडिंग स्केल लगा होता है। इस बीकर पर एक फनल होती है, जिससे बारिश का पानी इकट्ठा होकर बीकर में आता है। बीकर में पानी की मात्रा को नापकर ही कितनी बारिश हुई है ये पता लगाया जाता है। ज्यादातर रेन गॉग में बारिश मिलीमीटर में मापी जाती है।

मानसून या मौसम से जुड़ी जानकारी के लिए आप मौसम विभाग की वेबसाइट https://mausam.imd.gov.in. को चेक कर सकते हैं। इसके साथ ही मेघदूत, दामिनी, उमंग और रेन अलार्म जैसी एप पर भी आप मौसम की जानकारी चेक कर सकते हैं। मौसम विभाग ने किसानों को SMS अलर्ट की सुविधा भी दी है।

राज्यों में मौसम का हाल…

मध्य प्रदेश: आज 42 जिलों में बारिश के आसार, 4 जिलों में ओले गिरने का अनुमान

ध्यप्रदेश में अगले 7 दिन यानी, 14 अप्रैल तक आंधी-बारिश का दौर जारी रहेगा। आज मंगलवार को 42 जिलों में बारिश और 4 जिलों में ओले गिरने का अनुमान है। छिंदवाड़ा, सिवनी, बालाघाट, मंडला और डिंडोरी में सिस्टम ज्यादा स्ट्रॉन्ग रहेगा। वहीं, 10-11 अप्रैल को एक और वेस्टर्न डिस्टरबेंस (पश्चिमी विक्षोभ) एक्टिव होगा।

छत्तीसगढ़: 11 अप्रैल तक बारिश की चेतावनी, रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग और बस्तर संभाग में आज बरसात होगी

छत्तीसगढ़ में 9 से 11 अप्रैल तक बारिश का यलो अलर्ट जारी किया गया है। अगले 3 दिनों तक रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग, बस्तर, और सरगुजा संभाग के जिलों में हल्की से मध्यम बारिश जारी रहेगी। सोमवार शाम को भी जोरदार बारिश हुई। मौसम बदलने से एक ही दिन में पारा करीब 5 से 10 डिग्री तक गिर गया।

 

 

 

बिहार: 4 दिनों तक लू से मिलेगी राहत, 10 और 13 अप्रैल को बारिश के आसार
बिहार के सभी जिलों में मौसम आज सामान्य बना रहेगा। दिन में धूप निकलेगी। वहीं प्रदेश में पिछले एक हफ्ते से चल रही गर्म हवा से सोमवार को थोड़ी राहत मिली है। अगले चार दिन और राहत मिलने की संभावना है। सोमवार को मधुबनी जिला सबसे गर्म रहा। जहां का अधिकतम तापमान 39.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है।

मौसम विभाग ने साफ किया है कि अगले 48 घंटे तक राज्य में हवा की गति 30 किलोमीटर प्रति घंटे तक रह सकती है। फिलहाल लू चलने की आशंका नहीं है। वहीं राज्य में दिन के तापमान में अगले चार दिन तक गिरावट आने का पूर्वानुमान जारी किया गया है। मौसम विभाग के अनुसार 10 अप्रैल और उसके बाद 13 अप्रैल को पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने की संभावना है। इसके प्रभाव से उन दिनों उत्तरी बिहार में कुछ स्थानों पर बारिश हो सकती हैं।

पंजाब: 13-14 अप्रैल को बारिश के आसार, 2 वेस्टर्न डिस्टरबेंस एक्टिव होंगे
आने वाले 7 दिनों में उत्तर भारत में दो बार वेस्टर्न डिस्टरबेंस प्रभाव डालेगा। पहला वेस्टर्न डिस्टरबेंस 10 अप्रैल से एक्टिव हो रहा है। जिसका असर हिमाचल पर अधिक देखने को मिलेगा। वहीं दूसरी वेस्टर्न डिस्टरबेंस 13 को एक्टिव होगा। जिसके बाद 13-14 अप्रैल को हिमाचल के साथ-साथ पंजाब व चंडीगढ़ में भी बारिश के आसार बन रहे हैं।

वहीं, पंजाब व चंडीगढ़ में अभी आसमान साफ रहने का अनुमान है। जिसके चलते तापमान में लगातार बढ़ौतरी देखने को मिल रही है। 13 अप्रैल तक पंजाब व चंडीगढ़ में मौसम खुश्क रहने का अनुमान है।

हरियाणा: बारिश के बाद अब तेज गर्मी का दौर शुरू, नारनौल में तापमान 39 डिग्री पहुंचा
हरियाणा में मौसम लगातार बदल रहा है। मार्च में 2 बार बारिश और ओलावृष्टि के बाद हरियाणा में गर्मी ने दस्तक दे दी है। तेज धूप के कारण दिन के तापमान में लगातार वृद्धि हो रही है। 24 घंटे में नूंह में सबसे अधिक दिन का तापमान 39.2 डिग्री रेकॉर्ड किया गया है। वहीं नारनौल में अधिकतम तापमान 39 डिग्री , जबकि सिरसा में 38.6 डिग्री रहा।

दिन के तापमान में औसतन 1.7 डिग्री की बढ़ोतरी हुई है। रात का पारा 1 डिग्री बढ़ा है । करनाल में रात का पारा सबसे कम 13.7 डिग्री रहा। नूंह में 20.2 डिग्री रहा, यहां 1.3 डिग्री की बढ़ोतरी हुई। 12 अप्रैल की रात से मौसम में परिवर्तन हो सकता है। इससे 13 और 14 अप्रैल को प्रदेश में बारिश हो सकती है।

झारखंड: आज बारिश और बिजली का अलर्ट, तेज हवा चलने की भी संभावना
झारखंड में अप्रैल के महीने में गर्मी से राहत मिल रही है। झारखंड राज्य के पश्चिमी भाग में आज बारिश के आसार हैं। सुबह राज्य के कई जिलों में मौसम सामान्य नजर आ रहा है। मौसम विभाग ने अलर्ट जारी कर दिया है। आज हल्की बारिश के साथ- साथ तेज हवा और वज्रपात की भी संभावना है।

मौसम विभाग ने आज पूरे राज्य में आंशिक बादल छाए रहने की संभावना जाहिर की है साथ ही मौसम अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस औऱ न्यूनतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है।

रामनवमी पर होगा रामलला का सूर्य तिलक:तीसरी मंजिल पर लगाए उपकरणों का ट्रायल पूरा; 100 LED स्क्रीन से अयोध्या में होगा प्रसारण

इस बार रामनवमी पर सूरज की किरणें राम मंदिर में विराजमान भगवान श्री रामलला का अभिषेक करेंगी। किरणें 17 अप्रैल को ठीक दोपहर 12 बजे मंदिर की तीसरी मंजिल पर लगाए गए ऑप्टोमैकेनिकल सिस्टम के जरिए गर्भगृह तक आएंगी। यहां किरणें दर्पण से परावर्तित होकर सीधे रामलला के मस्तक पर 4 मिनट तक 75 मिमी आकार के गोल तिलक के रूप में दिखेंगी। इस सूर्य तिलक को देश के दो वैज्ञानिक संस्थानों की मेहनत से साकार किया जा रहा है।

मंदिर के पुजारी अशोक उपाध्याय के मुताबिक कुछ दिन पहले सूर्य तिलक के लिए वैज्ञानिक उपकरण गर्भगृह के ठीक ऊपर तीसरी मंजिल पर लगाए गए हैं। रविवार को दोपहर की आरती के बाद पहला ट्रायल हुआ तो किरणें रामलला के होठों पर पड़ीं। फिर लैंस को दोबारा सेट कर सोमवार को ट्रायल हुआ तो किरणें मस्तक पर पड़ीं। इससे रामनवमी पर सूर्य तिलक का आयोजन अब तय माना जा रहा है।

तीन दिन पहले श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट भवन निर्माण समिति के अध्यक्ष नृपेंद्र मिश्रा ने कहा था कि रामनवमी पर सूर्य तिलक की तैयारी है। इसका प्रसारण 100 LED स्क्रीन्स से पूरे अयोध्या में होगा। इससे पूर्व ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने कहा था कि इस बार सूर्य तिलक संभव हो पाना मुश्किल है।

गर्भगृह में ऐसे पहुंचेंगी किरणें
IIT रुड़की के सेंट्रल बिल्डिंग रिसर्च इंस्टीट्यूट ने यह सिस्टम बनाया है। प्रोजेक्ट के वैज्ञानिक देवदत्त घोष के मुताबिक यह सूर्य के पथ बदलने के सिद्धांतों पर आधारित है। इसमें एक रिफ्लेक्टर, 2 दर्पण, 3 लेंस, पीतल पाइप से किरणें मस्तक तक पहुंचेंगी।

गियर सेकेंड्स में बदलेंगे किरणों की चाल
CBRI के वैज्ञानिक डॉ. प्रदीप चौहान ने बताया कि रामनवमी की तारीख चंद्र कैलेंडर से तय होती है। सूर्य तिलक तय समय पर हो, इसीलिए सिस्टम में 19 गियर लगाए हैं, जो सेकंड्स में दर्पण और लेंस पर किरणों की चाल बदलेंगे। बेंगलुरू की कंपनी ऑप्टिका ने लेंस और पीतल के पाइप बनाए हैं। चंद्र और सौर कैलेंडरों के बीच जटिल अंतर की समस्या का हल इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ एस्ट्रोफिजिक्स ने निकाला है।

50 क्विंंटल फूलों से सजेगा राम मंदिर
रामनवमी पर राम मंदिर को करीब 50 क्विंटल​​​​​​ देसी-विदेशी फूलों से मंदिर और पूरे परिसर को सजाया जाएगा। राम मंदिर ट्रस्ट के सदस्य डॉ अनिल मिश्रा के अनुसार “ राम मंदिर के गर्भ ग्रह के अतिरिक्त सभी पांचों मंडपों रंग, मंडप, नृत्य मंडप, गूढ़ी मंडप प्रार्थना व कीर्तन मंडप समेत बाहरी दीवारों व शिखर, सीडीओ व पर कोट के भागों को फूलों से सुसज्जित किया जाएगा। इसमें देसी विदेशी करीब 20 प्रकार से अधिक फूल इस्तेमाल किए जाएंगे।

फूल बेंगलुरु और दिल्ली से मंगाए गए हैं। ​​​​​राम मंदिर के साथ ही कनक भवन और हनुमानगढ़ी को भी फूलों से सजाया जाएगा।

हेलिकॉप्टर से बरसाए जाएंगे फूल
प्राण प्रतिष्ठा समारोह के दिन जिस तरह हेलिकॉप्टर से पुष्प वर्षा की गई थी उसी तरह रामनवमी पर यानी 17 अप्रैल को भी पुष्प वर्षा की जाएगी। इसके लिए भी तैयारी चल रही हैं। हेलिकॉप्टर से गुलाब की पंखुड़ियों की वर्षा राम भक्तों पर की जाएगी।

रामनवमी पर राम मंदिर को उसी तरह सजाया जाएगा जैसा प्राण प्रतिष्ठा समारोह के दिन सजाया गया था।
रामनवमी पर राम मंदिर को उसी तरह सजाया जाएगा जैसा प्राण प्रतिष्ठा समारोह के दिन सजाया गया था।
रामनवमी पर राम मंदिर को सजाने के लिए 50 क्विंटल फूल मंगाए जा रहे हैं।
रामनवमी पर राम मंदिर को सजाने के लिए 50 क्विंटल फूल मंगाए जा रहे हैं।

प्राण प्रतिष्ठा समारोह के दिन की गई मंदिर की सजावट के कुछ फोटो-

प्राण प्रतिष्ठा के बाद दो दिन में करीब 7.5 लाख लोगों ने रामलला के दर्शन किए। मंदिर का अभी पहले फेज का काम ही पूरा हुआ है, दूसरा फेज भी प्राण प्रतिष्ठा से अगले दिन 23 जनवरी से शुरू हो गया। राम मंदिर बनते वक्त बड़ी-बड़ी क्रेन और हैवी मशीनरी की फोटो सामने आती रही हैं।

दर्शन करने आ रहे लाखों लोगों की भीड़ संभालने के साथ दोबारा काम कैसे होगा, पूरा मंदिर कब तक तैयार होगा, इस पर कितने रुपए खर्च हुए हैं और आगे कितने होंगे, दैनिक भास्कर ने ये सवाल मंदिर के डिजाइन एंड कंस्ट्रक्शन मैनेजर गिरीश सहस्त्रभोजनी और मंदिर बना रही कंपनी L&T के प्रोजेक्ट डायरेक्टर विनोद मेहता से पूछे। दोनों इस प्रोजेक्ट में तीन साल से काम कर रहे हैं।

सरकार के निर्देश के बावजूद, नहीं किए गए विद्यालय में कार्यक्रम

कदवा,कटिहार :- कदवा प्रखंड के सागरथ पंचयात के वार्ड संख्या 6 स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय बसंतपुर में प्रधानाध्यापिका किरण कुमारी की मनमानी से बच्चों एवं अभिभावकों को हो रही है परेशानी।बताया जाता है कि सरकार के निर्देशानुसार सभी विद्यालयों में कार्यक्रम आयोजित कर बच्चों को पुरस्कृत करने एवं अभिभावकों के साथ बैठक करने का आवश्यक निर्देश दिया गया है।बावजूद इसके उक्त विद्यालय के प्रधानाध्यापिका अपने मनमानी दिखाते हुए किसी प्रकार कोई कार्यक्रम नहीं किया है।पुछेजाने पर उनके द्वारा कहा जाता है कि मेरा कोई कुछ नहीं बिगाड़ बएगा मैं अपनी मर्जी से हर काम करूंगी मुझे पूछने वाले आप लोग कौन हैं।वहीं अगर विद्यालय के अंदर की बात करें तो विद्यालय के चारो ओर कचरों का अंबार लगा हुआ है।जिसे देख कर ऐसा प्रतीत होता है

कि विद्यालय में कभी साफ-सफाई नाम का कोई चीज हीं नही होता हो।वहीं जब विद्यालय में बने शौचालय में झांक कर देखा गया तो शौचालय में इस प्रकार से कचरे का अंबार लगा हुआ है जैसे मानो यहां के प्रधानाध्यापिका द्वारा किसी प्रकार का विद्यालय के साफ सफाई में किसी प्रकार का कोई ध्यान हीं नही दिया जाता हो।जब विद्यालय के दूसरे तरफ अपने रुख को मोड़ा तो देखा कि विद्यालय के पुराने भवन के दो कमरे में इस प्रकार की स्थिति है मानो की विद्यालय नही गाय को रखने का घर हो।इस दौरान विरोध प्रदर्शन करने वाले में सुनील कुमार मंडल,मिथलेश कुमार मंडल,रमन कुमार, बेचन मंडल,राम मंडल,चंरशेखर कुमार, अमित कुमार,मनीष कुमार,रंजीत कुमार,कैलाश मंडल,धीरेंद्र मंडल,मनोज मंडल,पिंटू मंडल,छोटेलाल मंडल,हरि मंडल आदि दर्जनों की संख्या लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया।इस बाबत प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी राजमणि महतो ने कहा कि जांच कर करवाई की जाएगी।

ई खबर के लिए कटिहार से सचिन महली की रिपोर्ट

अनूपशहर की माता मनसा देवी और, अवन्तीका,देवी पर हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी लगा मेला

अनूपशहर की माता मनसा देवी और अवंतिका देवी पर लगी भक्तों की लंबी लाइन

पहले नवरात्रि से लेकर रामनवमी तक बहुत-बहुत दूर से भक्त आते हैं वह मां के दर्शन करते हैं

पहले दिन कई हजार श्रद्धालुओं श्रद्धालु ने किए माता रानी के दर्शन

माता रानी के दर्शन करके भक्तों ने प्रसाद, और गोला की भेंट चढ़कर, किये माता रानी के दर्शन,

छठे नवरात्रि पर माता मनसा देवी हरिहर बाबा,विशाल छठ का पंखा शोभा यात्रा निकलते हैं

छठ का पंखा शोभा यात्रा बवस्टरगन्ज से होकर मुख्य बाजार होते हुए मंदिर पर संपन्न होगी

आठवां नवरात्रि पर माता अवंतिका देवी पर जगह-जगह पर माता रानी का जागरण होते है,

नवा नवरात्रि पर जगह-जगह पर भंडारे होते हैं और बच्चों के मनोरंजन के लिए झूले भी लगाए जाते हैं

अमानत का देवी के महंत का कहना है कि यहां पर रुक्मणी जी रुक्मणी कुण्ड पर रुक्मणी जी नहाने आती थी

अनूपशहर से गगन कुमार की रिपोर्ट

भोपाल में तेज बारिश:11 अप्रैल तक बारिश-ओले का अलर्ट, कल रहेगा ज्यादा असर

भोपाल में सोमवार दोपहर तेज बारिश शुरू हो गई। सुबह से शहर में बादल छाए रहे। मौसम विभाग ने अगले कुछ घंटों में आंधी के साथ तेज बारिश का अनुमान जताया है। इससे पहले रविवार को भी दिनभर धूप-छांव और बूंदाबांदी के बाद शाम को तेज बारिश हुई थी।

भोपाल में सोमवार शाम 4 बजे से तेज हवाओं के साथ हल्की बारिश हुई. आज सुबह से राजधानी समेत कई जिलों में बादल छाए हुए थे. मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में तेज बारिश और ओलावृष्टि का अलर्ट जारी किया है.

सिंगरौली और सागर जिले में भी मौसम अचानक बदला, तेज हवाओं के साथ भारी बारिश हुई. दोनों जिलों में कई जगह ओले भी गिरे.

मौसम विभाग ने 11 अप्रैल तक भोपाल समेत प्रदेश के कई जिलों में बारिश के साथ ओले गिरने की संभावना है. कल यानी 9 अप्रैल को इसका असर सबसे ज्यादा रहेगा. बता दें बंगाल की खाड़ी और अरब सागर से नमी आने की वजह से प्रदेश में मौसम बदला है. जिसका असर राजधानी भोपाल समेत पूरे एमी में भी दिखाई दे रहा है.

अलग अलग स्थानों पर सक्रिय मौसम प्रणालियों के चलते मध्यप्रदेश में एक बार फिर ओले-बारिश और तेज हवा का दौर शुरू हो गया है। रविवार को भोपाल-बालाघाट समेत कई जिलों में बादल छाने के साथ बारिश हुई।फिलहाल 10 और 13 अप्रैल को सक्रिय हो रहे दो पश्चिमी विक्षोभ के असर से एक हफ्ते तक मौसम का मिजाज यूही बना रहेगा।इस दौरान दक्षिण-पश्चिमी और दक्षिण-पूर्वी मध्य प्रदेश के हिस्सों में ओले भी गिर सकते हैं।

एमपी मौसम विभाग की मानें तो आज सोमवार को जबलपुर, नर्मदापुरम, शहडोल ,भोपाल और सागर के कुछ इलाकों में गरज-चमक और तेज हवाओं के साथ बारिश औरओले गिरने की भी आशंका है।मंगलवार से गरज-चमक व बूंदाबांदी की गतिविधि में और बढ़ोतरी हो सकती है। इस दौरान 30 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से आंधी चलने की चेतावनी जारी की गई है। बारिश की गतिविधि होने के कारण आने वाले कुछ दिनों में अधिकतम तापमान में 3 डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट देखने को मिल सकती है।

एमपी मौसम विभाग के मुताबिक, आज सोमवार को जबलपुर, नर्मदापुरम, शहडोल ,भोपाल और सागर संभाग के जिलों में गरज-चमक और तेज हवाओं के साथ हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। कहीं-कहीं ओले गिरने की भी आशंका है। इसके अलावा कटनी, जबलपुर, नरसिंहपुर, सिवनी, मंडला, बालाघाट, पन्ना, दमोह, सागर, छतरपुर, टीकमगढ़, नर्मदापुरम, हरदा,  सीहोर, भोपाल, बुरहानपुर, खंडवा, खरगौन, धार, इंदौर, उज्जैन, देवास, शाजापुर, अगरमालवा, गुना, अशोकनगर शिवपुरी, बैतूल, छिंदवाड़ा और पांढुर्णा जिलों में बारिश ओलावृष्टि और तूफान की चेतावनी जारी की गई है।

मंगलवार को इन जिलों में बारिश की चेतावनी, गिरेंगे ओले

एमपी मौसम विभाग के मुताबिक, 9 अप्रैल से प्रदेश के अधिकांश जिलों में तेज हवा, बारिश और ओले गिरने को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इसमें 3-4 दिन के लिए भोपाल, विदिशा, रायसेन और सीहोर में ऑरेंज अलर्ट और अलावा बैतूल-नर्मदापुरम में बारिश और ओलों का रेड अलर्ट जारी किया गया है।9 अप्रैल को रीवा, सीधी, सिंगरौली, अनूपपुर, डिंडोरी, छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला, बालाघाट, नरसिंहपुर, दमोह, कटनी, बैतूल, नर्मदापुरम, सीहोर, रायसेन, शाजापुर, भोपाल, राजगढ़, आगर-मालवा, नीमच , रतलाम, झाबुआ, अलीराजपुर, बड़वानी, धार, उज्जैन, देवास, इंदौर, हरदा, खंडवा और बुरहानपुर जिलों में बारिश, आंधी-तूफान की प्रबल ।

मध्य प्रदेश मौसम विभाग का ताजा पूर्वानुमान

वर्तमान में एक पश्चिमी विक्षोभ उत्तर-पश्चिमी उत्तर प्रदेश पर हवा के ऊपरी भाग में चक्रवात के रूप बना हुआ है और उत्तराखंड में एक द्रोणिका बनी हुई है। इसके साथ ही ओडिशा से लेकर विदर्भ, कर्नाटक, तमिलनाडु और मराठवाड़ा होते हुए कोमरीन तक एक द्रोणिका और दक्षिण-पूर्वी राजस्थान में एक चक्रवात बना हुआ है।इन मौसम प्रणालियों में बंगाल की खाड़ी में बना प्रति चक्रवात भी प्रमुख है, जिसके प्रभाव से वातावरण में नमी आ रही है और बारिश के साथ ओले गिरने की संभावना बन रही है। 10 अप्रैल और 13 अप्रैल को फिर नए पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होंगे जिससे बारिश की गतिविधियों में और तेजी आएगी, जिसके असर पूरे प्रदेश में दिखाई देगा।

जिला मलेरिया अधिकारी पंचकूला के दिशा निर्देशो अनुसार मोरनी के कई गांव के तालाबों में मछलीयाँ छोड़ी : डॉ सागर जोशी

संस्था प्रभारी डॉ सागर जोशी और स्वरूप सिंह स्वास्थ्य निरीक्षक की देखरेख में तालाब में गंबूजिया मछलियां छोड़ते हुए स्वास्थ्य कर्मी

मोरनी : मोरनी खंड में दिनांक 08/04/2024 को जिला मलेरिया अधिकारी डॉ. सुरेश भोषले के आदेशानुसार प्रा० स्वा० केन्द्र मोरनी के अन्र्तगत आने वाले विभिन्न स्थाई जल स्त्रोत में से संस्था प्रभारी डॉ सागर जोशी और स्वरूप सिंह स्वास्थ्य निरीक्षक की देखरेख में गंबूजिया मछलियां छोड़ी गई। यह मछली पानी में पनपने वाले मच्छर के लारवा को खा जाती है। और इस प्रकार डेंगू ,मलेरिया आदि फैलाने वाले मच्छरों की पैदावार को कम करती है।

यह डेगू मलेरिया जैसी जानलेवा बिमारियों को रोकने के लिए स्वास्थ्य विभाग पंचकूला द्वारा जनहित में सराहनिय कार्य किया गया। डॉक्टर जोशी ने बताया इस प्रयोग से मच्छरों की डेसिटी काफ़ी कम हो जाती है। यह का बायो लोजिकाल तरीका है। इस तरीके के पर्यावरण पर भी विपरीत प्रभाव नहीं पड़ता। जब कि एन्टीलारवा सप्रे में इंसेक्टिसाइड का प्रयोग होता है। जिसका पर्यावरण पर दुष्प्रभाव होता है।
इस दौरान मलेरिया कार्यालय से अरविन्द कुमार व टीम व प्रा०स्वा० केन्द्र मोरनी से वेदप्रकाश शर्मा बहुउद्देशीय स्वास्थ्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।

 

 

 

 

 

ई खबर मीडिया के लिए हरियाणा ब्यूरो देव शर्मा की रिपोर्ट

अनूपशहर में एक महिला को विजार ने मारा सीग

आवारा पशु बने जी का जंजाल

वाल्मीकि समाज की एक लेडीज महिला नाम, गुडिया को, विजार ने मारा सीग

लेडिज कर्मचारी झाड़ू लगाने मोहल्ला आहार गेट में गई थी

लेडिस महिला को पीछे से विजार ने आकर सीग उस के पेट में घुस दिया

लेडिस महिला की सूचना पाकर वाल्मीकि समाज के लोग घटनास्थल पर पहुंचे

उन्हे तुरंत सरकारी अस्पताल लाया गया

अनूपशहर से उन्हें बुलंदशहर के लिए रेफर कर दिया

अनूपशहर से गगन कुमार की रिपोर्ट

पति को न्याय दिलाने के लिए दर-दर की ठोकरें खा रही हैं तीन बच्चों की माँ!

बिहार : बक्सर जिले के कोरनसराय थाना के खालवाईनार निखुरा पोस्ट डुमराव का मामला सामने आया इसमें टेम्पो पलट जाने से पति देवनाथ सिंह मृत्यु हो गई थी। 27-4-2023 समय लगभग 7:30 बजे पति देव नाथ सिंह टेम्पो से दैनिक मजदूरी करके घर आ रहा था टेम्पो के अचानक पलटने से हुए हादसे में उनकी दर्दनाक मौत हो गई, वहीं एक अन्य व्यक्ति घायल हो गया. जानकारी के अनुसार कोरनसराय थाने के पास में तेरा पुल डूंगारम से 100 मीटर पलटा के देवनाथ सिंह को बेकाबू टेम्पो ने कुचल दिया. गंभीर घायलावस्था में उनको को मेडिकल अस्पताल लाया गया, जहां देवनाथ ने दम तोड़ दिया, जबकि अन्य घायलों का इलाज जारी है. हादसे की सूचना पुलिस को दी गई. सूचना मिलने के बाद कोरनसराय थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का मौका मुआयना किया. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया था।

क्या लिखा है पुलिस थाना में दी गई शिकायत पत्र में :

सेवा में श्रीमान थाना अध्यक्ष महोदय डुमरांव महाशय सभी निवेदन यह उन्होंने कहा कि मैं पनवती देवी पति देवनाथ सिंह पता खालवाइनार निखुरा पोस्ट डुमरांव थाना कोरानसराय जिल बक्सर का स्थाई निवास हूं मेरा पति जेपी चाट दुकान डुमरांव में दैनिक मजदूरी का काम करते थे दिनाक-27/04/2023 समय लगभाग 7:30 बजे मेरे पाटी दुकान से घर टेम्पो से आने के मैं तेरा पुल डूंगारम से 100 मीटर दक्षिण टेम्पो अचानक पलट जाने के कारण मेरे पति की मृत्यु हो गई टेम्पो संख्या BR24P8828 ना माजरा बिंद पिता मुसाफिर बिन पता मोतीबाद थाना कुरान सराय जिला बक्सर का टेम्पो प्रति सवार जब रास्ते वाले ने गांव पर खबर सुनने दिया तब हम लोग वहां पहुंचकर देखा की वाहन मृत्यु पड़े हुए वाहन प्रशासन भी मौजुद था तब कानूनी प्रक्रिया पोस्टमार्टम कर अंतिम संस्कार किये टेम्पो की गति काफी तेज थी और वह टेम्पो लापरवाही से चला रहा था और टेम्पो लौट गया टेम्पो बोरा बिंद आ रहा था अतः श्रीमान से निवेदन है की उचित कार्यवाह करने की कृपा करें

मृतक का भाई कर रहा पीड़ित परिवार भरण पोषण

हम जगनारायण सिंह दवा वह राशन पानी कर रहे हैं सरकार की कोई मुआवजा नहीं मिला छोटे-छोटे तीन बच्चे हैं एक लड़की है तो उनका तो शादी हो चुका है लड़के लोग का क्या होगा सब राम भरोसे है।

वहीं पुलिस ने शव का पोस्टमार्स्टम करवाकर शव परिजनों के सुपुर्द कर दिए हैं. इधर, पुलिस ने अभी तक आरोपी ड्राइवर को गिरफ्तार नहीं किया व टेम्पो को जब्त करना तो दूर है और पूरे मामले की जांच में गंभीर ता से नहीं हूई है.

वहीं प्रदेश की यह घटना एक तेज रफ्तार ट्रक ने काम कर रहे दो अन्य को टक्कर मार दी थी। हादसे में दोनों अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए. वहीं ट्रक चालक मौके से वाहन सहित फरार हो गया. पुलिस ने ट्रक को पकड़ने के लिए पूरे जिले में नाकाबंदी कराई. हालांकि अब तक ट्रक का कोई सुराग नहीं मिला है.

 

पीड़िता ने लगाई इंसाफ की गुहार

 

 

 

पिछले 1 साल से थाने के चक्कर काट रही है पीड़िता पति को कुछ लेने वाले या पति को नुकसान पहुंचा ने वाले आरोपियों पर कोई कार्रवाई नहीं हुई मेरे तीन बच्चे हैं हमारी आर्थिक हालत बहुत कमजोर है खाने के मोहताज हो गए हैं हमें सरकार से आर्थिक मदद और इंसाफ दिलवाई जाए।

 

 

 

 

                                                         ई खबर मीडिया के लिए हरियाणा ब्यूरो देव शर्मा की रिपोर्ट

अज्ञात व्यक्ति द्वारा शहडोल में जगह जगह चिपकाया गया प्रधानमंत्री के नाम शिकायत पत्र

मध्य प्रदेश: शहडोल जिला के अंबेडकर चौक वह शहर में जगह-जगह किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम से एक शिकायती पत्र चिपकाया गया। पत्र में जिला मुख्यालय स्थित एक निजी अस्पताल के खिलाफ कई गंभीर आरोप लगाए गए हैं। वहीं जब जिस प्राईवेट हॉस्पिटल की लापरवाही शिकायत लिखी गई थी उन्हे इसकी सूचना मिलते ही उनके ही कर्मचारी द्वारा कुछ ही देर में इस पत्र को पूरे जिला अस्पताल परिसर से निकलते हुए देखा गया। तथा निजी अस्पताल वाले अपनी गलती को छुपाते नजर आए वह सबूत मिटाते नजर आए।

पत्र में कहा गया है कि उक्त निजी अस्पताल में डायलिसिस के दौरान कई मरीजों की जान चली गई है। डायलिसिस करने वाला व्यक्ति, गणेश कुशवाहा, न तो योग्य है और न ही उसके पास कोई अनुभव या डिग्री आदि है। नियमों को ताक पर रख कर हो रहा काम अस्पताल में काम मरीजों की जान राम भरोसे हैं।

पत्र में यह भी कहा गया है कि उक्त निजी अस्पताल में एक महिला की डिलेवरी के दौरान यून्टर फट गया था, जिसके कारण उसकी जान चली गई। दो साल पहले भी इसी अस्पताल में एक महिला की डिलेवरी के बाद उसकी मृत्यु हो गई थी। तथा इस अस्पताल के डॉक्टर वह मेनेजमेंट ने केस रफा दफा कर दिया था।

पत्र में जिला स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों पर भी भ्रष्टाचार के आरोप लगाए गए हैं। कहा गया है कि सीएमओ एमएस सागर भ्रष्ट अधिकारी हैं और उन्होंने उच्च न्यायालय के आदेशों की भी अवहेलना कर उनका भी पालन नहीं किया।

अज्ञात ने लगाई प्रधानमंत्री से मदद की गुहार!

पत्र में प्रधानमंत्री से अनुरोध किया गया है कि वे उक्त निजी अस्पताल और जिला स्वास्थ्य विभाग के खिलाफ जांच करवाएँ और दोषियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्यवाही करें।

पुलिस ने युवती की आत्महत्या का मामला दर्ज कियाः

अमलाई थाना क्षेत्र में एक युवती ने 2 सितंबर 2022 को थाने के सामने खुद को आग लगा ली थी। युवती ने एक पटवारी के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई थी, लेकिन पुलिस ने कोई कार्यवाही नहीं की शी।

शहडोल संभाग में आमजनता न्याय के लिए दर-दर भटकते!

पत्र में यह भी कहा गया है कि शहडोल संभाग के अधिकारी अफसरों के यहाँ आमजनता के साथ न्याय नहीं होता है। पुलिस और प्रशासन की ओर से भी आमजनता की शिकायतों पर ध्यान नहीं दिया जाता है।

क्या लिखा है शिकायत पत्र में?
माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी! भ्रष्टाचार के खिलाफ जो मुहिम आपने छेड़ रखी है तो अभी आप दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल को ईडी ने गिरतार किया शराब घोटाले में जिन दुकानदारों को ठेका मिला था, उन लोगों ने पंजाब, गोवा विधानसभा में आम पार्टी को चुनाव प्रचार के लिये पैसा दिया था, इसके अलावा आम पार्टी के बड़े-बड़े नेता प मिनिस्टर कई महीनों से तिहाड़ जेल में बंद हैं, आम पार्टी के बड़े नेता व मिनिस्टर लोगों पर भ्रष्टाचार का आरोप है शराब घोटाले का पैसा लेने का, इनके ऊपर ये आरोप नहीं है कि किसी की हत्या की है और किसी इंसान की जान ली है, एक भ्रष्ट अधिकारी की म०प्र० शहडोल में उनकी पोस्टिंग रहीं त्वास्थ्य चिकित्सालय सी.एम.ओ., एम०एस०सागर पूर्व में रहा उनके ऊपर गंभीर आरोप लगे हैं, कि कई लोगों की जान चली गई और मृत्यु हो गई उस भ्रष्ट अधिकारी सी.एम.ओ. के ऊपर ये आरोप लगे हैं. एक प्राइवेट हास्पिटल जिला मुख्यालय कार्यालय के बगल से पाली रोड शहडोल (म०प्र०) में है। उस प्राइवेट हास्पिटल में डायलिसिस होता रहा, डायलिसिस करते समय कई मरीजो की मृत्यु हो गई, डायलिसिस गणेश कुशवाहा करता रहा, उसके पास डायलिसिस करने का कोई ज्ञान भी नहीं रहा, और उसके पास कोई डिग्री भी नहीं रहीं और उस प्राइवेट हास्पिटल में कई डिलेवरी केश आगे डिलेवरी करते समय कई महिलाओं की मृत्यु हो गई और उल प्राइ‌वेट हास्पिटल में न कोई डॉक्टर रहता है और न डॉक्टरों को पास कोई डिग्री है और उस प्राइवेट हास्पिटल का प्रबंधक द्विवेदी उसकी शिकायत स्वास्थ्य मंत्रालय भोपाल, स्वास्थ्य मंत्रालय नई दिल्ली और राष्ट्रीय मेडिकल आयोग नई दिल्ली सब जगह शिकायत दर्ज हुई है। जब माननीय उच्य न्यायालय हाईकोर्ट ने आदेशित किया उस प्राइवेट हास्पिटल की जांच की जाये, भ्रष्ट अधिकारी स्वास्थ्य चिकित्सालय सी.एम.ओ.. एम.एस. सागर उस प्राइवेट हास्पिटल की जांच किया तो उस हास्पिटल के प्रबंधक द्विवेदी के हिसाब से जांच हुई सी.एम.ओ., एम.एस. सागर अपने स्टॉफ गोपीलाल की डिग्री लगाकर झूठी रिपोर्ट बनाया फिर झूड़ी रिपोर्ट और झूला एफीडेविट हाईकोर्ट जबलपुर (म.प्र.) में आकर पेश किया क्योंकि सी.एम.ओ. एम.एस. सागर भ्रष्ट अधिकारी और उस प्राइवेट हास्पिटल का प्रबंधक द्विवेदी और गणेश कुशवाहा दोनों को जेल/हवालात जाने के लिये ऊपर से तलवार झूल रहीं थी उन लोगों को बचाने के लिये भ्रष्ट अधिकारी सी.एम.ओ. एम. एस. सागर ऐसा किया, स्वास्थ्य चिकित्सालय का स्टॉफ टेक्नीशियन गोपीलाल शिकायतकर्ता से मिलता है और बोल रहा है कि मैं उस प्राइवेट हास्पिटल द्विवेदी के यहां में काम नहीं करता हूं गोपीलाल ने अपने मुंह से चार बार बोला है उसकी वीडियो भी बनी है माननीय मोदी जी आप बोलते है कि गारंटी पर गारंटी है. गारंटी यहां पर भ्रष्ट अधिकारियों की है जो आरोपियों और हत्यारों को बचाते हैं उन अधिकारियों की गारंटी है। श्रीमान् महोदय जीं जिन राज्यों में बी.जे.पी. के शासन नहीं है उस स्टेट के मुख्यमंत्री और मंत्रियों को ईडी सीबीआई गिरतार करती है, जिस स्टेट में बीजेपी का शासन है वहां के भ्रष्ट अधिकारी और नेताओं को और उन लोगों के ऊपर सीबीआई ईडी जांच क्यों नहीं करती है, मोदी जी आपकी यहीं गारंटी है, पी. एम. हाउस में मैं कई बार मेल भेज चुका हूँ अभी पी.एम. हाउस से मैसेज आया है कि आपकी शिकायत दर्ज हो गई है शिकायत नंबर- डी/2024-0033362 है।

श्रीमान् महोदय जी आपसे निवेदन है कि आप जांच करवाइये और सेन्टर गर्वमेन्ट अधिकारियों से जांच करवाइये, जांच करने में जो सरकारी खर्च होगा शिकायतकर्ता यह खर्च भुगतान करने के लिये तैयार है।

यह घटना शहडोल में चरमराई स्वास्थ्य व्यवस्था और पुलिस प्रशासन पर सवालिया निशान खड़ा करती है। प्रधानमंत्री से अज्ञात व्यक्ति द्वारा पत्र के जरिए आग्रह किया गया की वे इस मामले में त्वरित कार्यवाही करेंगे और दोषियों को सजा कड़ी से कड़ी दिलाएंगे।

 

 

 

 

 

ई खबर मीडिया के लिए हरियाणा ब्यूरो देव शर्मा की रिपोर्ट