-1.7 C
Munich
Friday, January 30, 2026
Home Blog Page 102

दहेज के लिए ससुरालवालों ने जमकर मारा-पीटा, इलाज कराने गई मायके तो पति ने कर ली दूसरी शादी की तैयारी, प्राथमिकी दर्ज

बिहार (रायबरेली ): बिहार के रायबरेली जिले के बछरावां थाना में दहेज के लिए पति ने पहली पत्नी के रहते दूसरी शादी का चक्कर सुर्खियों में है । इस घटना की जानकारी मिलने पर पहली पत्नी ने स्थानीय थाना में अपने पति समेत ससुराल लोगों के खिलाफ दहेज प्रताड़ना व पहली पत्नी के होते हुए दूसरी शादी की फिराक में पति के आरोप में प्राथमिकी दर्ज कराई है। प्रियंका पत्नी उमेश कुमार की पत्नी प्रियंका ने दर्ज प्राथमिकी में कहा है कि उनकी शादी करीब चार वर्ष पहले उमेश कुमार के साथ हुई थी।

क्या लिखा है शिकायत पत्र में

याना प्रभारी निरिक्षक महोदय महिला थाना जिला रायबरेली
उमेश कुमार पुत्र श्री शतुरोहन पत्नी कलावती प्रतिवादी निवासी गोसाईगंज थाना जिला लखनऊ

प्रार्थना पत्र वास्ते प्रियंका को अतिरिक्त दहेज की मांग पूरी न करने पर जान माल का खतरा होने के सम्बन्ध में, मैं प्रार्थिनी के पिता के अपनी हैसियत के अनुसार दहेज देकर साथ उसनो पुत्री को विदाई किया ससुराल जा करके प्रार्थिनी पत्नी धर्म का पालन करती रही कुछ दिन बाद से ससुराल वाले दहेज के लिए तरह तरह के ताना देने लगे की ओर प्रार्थिनी प्रियंका को काई बार अगर मायके चले जाती तो अनेक लांछन लगा करके ताना देते और प्रियंका को जबर दस्ती मायके छोड गये और कहते हम तुमको नहीं रखेंगे।
अतः श्रीमान जी है प्रार्थना पत्र को संज्ञान लेकर के प्रथम सूचना रिर्पोट दर्ज करने कृपा करे प्रार्थीनी प्रियांका ने बताया की पति उमेश कुमार मुख्य आरोपी है। जिसका किसी दूसरी लड़की के साथ चक्कर है और वह उसके साथ शादी की फिराक में है तथा उसके घर वाले भी उसे उसके साथ हैं और मुझे कहते हैं कि तू मायके में ही रहे और तुझे यहां ससुराल में नहीं आने दिया जाएगा।

ससुराल में लगातार झेलती रही प्रताड़ना

इस दौरान उनके पति के अलावे उनकी सास ससुर दहेज स्वरुप नकद रुपये के लिए उन्हें हमेशा प्रताड़ित करते थे। उन्होंने प्राथमिकी में आगे कहा कि जबकी उसके दो बच्चे हैं एक लड़का एक लड़की वह उनका गुजारा कैसे करेगी पति ने प्रियंका के साथ मारपीट की और उसके शरीर पर चोटों के कई निशान हैं मारपीट करने के बाद ससुराल वाले व्यक्ति उसे मायके छोड़ गए और बोले कि तुझे इस घर में नहीं आने देंगे उनके पति का पहले से ही सपना नाम की लड़की के साथ चक्कर चल रहा है वह शादी से पहले ही चल रहा है जिसे लगभग 4 साल से अधिक हो चुका है उसका पति उमेश उसके साथ मारपीट करता है

पीड़िता प्रियंका अपने दो बच्चों के साथ न्याय मिलने के इंतजार में

और उसे जान से मारने की धमकियां देता है तथा ससुराल के अन्य लोग भी उसे परेशान करते हैं और कहते हैं कि तुझे मैं घर न जमीन मिलेगी और तू अपने ही माता-पिता के घर रहे तुझे इस घर में नहीं आने दिया जाएगा और लगातार प्रताड़ित करते रहे।

प्रियंका ने लगाई सरकार से न्याय की गुहार

प्रियंका ने बताया कि उसके पति का चक्कर शादी से पहले ही प्रेम सपना नाम की लड़की के साथ चल रहा था के दो बच्चे हैं तथा उसने बछरावां थाना क्षेत्र में शिकायत दर्ज करवाई थाना अध्यक्ष ने कहां के वह कोर्ट में जाए और वहीं जो अपील करें प्रियंका ने कहा कि उसे अन्य चाहिए तथा दोषी ससुराल वालों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाई जाए और उसे इंसाफ दिलाया जाए प्रियंका ने लगाई मदद की गुहार सास ससुर भी करते हैं प्रियंका को बहुत ज्यादा परेशान पति ने की कई बार मारपीट।

 

 

 

 

 

 

 

ई खबर मीडिया के लिए हरियाणा ब्यूरो देव शर्मा की रिपोर्ट

 

मोदी बोले- जम्मू-कश्मीर को फिर राज्य का दर्जा मिलेगा:कहा- कुछ लोग मुगलों की तरह सावन-नवरात्रि में मटन का वीडियो डालकर चिढ़ाते हैं

जम्मू-कश्मीर के उधमपुर में PM नरेंद्र मोदी ने चुनावी जनसभा में राहुल गांधी और लालू परिवार पर बिना नाम लिए निशाना साधा। उन्होंने कहा कि ये लोग सावन के महीने में मटन बनाते हैं, इसका वीडियो भी बनाते हैं और जारी करते हैं।

देश का कानून किसी को भी कुछ भी खाने से नहीं रोकता, ना ही ये मोदी किसी को नहीं रोकता है। ये लोग वीडियो जारी कर देश के लोगों को चिढ़ाते हैं। नवरात्रि में नॉनवेज खाने का वीडियो दिखाकर लोगों को मुगल मानसिकता के द्वारा लोगों को चिढ़ाना चाहते हैं।

7 महीने पहले सावन के महीने में राहुल गांधी ने लालू यादव से मटन बनाना सीखा और इसका वीडियो अपने सोशल मीडिया पर 2 सितंबर 2023 को शेयर किया था। वहीं चैत्र नवरात्र के पहले दिन 9 अप्रैल को तेजस्वी ने अपने x पर एक वीडियो शेयर किया था। जिसमें वो VIP प्रमुख मुकेश सहनी के साथ में लंच में चेचरा मछली और रोटी खाते दिखाई देते दिख रहे थे।

PM मोदी ने उधमपुर में कहा कि यह चुनाव सिर्फ सांसद चुनने का नहीं है, बल्कि यह एक मजबूत सरकार बनाने का चुनाव है।
PM मोदी ने उधमपुर में कहा कि यह चुनाव सिर्फ सांसद चुनने का नहीं है, बल्कि यह एक मजबूत सरकार बनाने का चुनाव है।

PM मोदी के भाषण की अहम बातें…

PDP-कांग्रेस जम्मू-कश्मीर को पुराने दिनों की तरफ ले जाना चाहती हैं PM ने आगे कहा कि मोदी विकसित भारत के लिए विकसित जम्मू-कश्मीर के निर्माण की गारंटी दे रहा है, लेकिन कांग्रेस, नेशनल कॉन्फ्रेंस और PDP इसे फिर उन पुराने दिनों की तरफ ले जाना चाहती हैं। इन पार्टियों ने जम्मू-कश्मीर का जितना नुकसान किया, उतना नुकसान किसी ने नहीं किया है।

जम्मू-कश्मीर 10 साल के अंदर पूरी तरह से बदला 10 साल के अंदर-अंदर जम्मू कश्मीर पूरी तरह बदल चुका है। सड़क, बिजली, पानी, यात्रा, प्रवास ये सब तो है ही, लेकिन सबसे बड़ी बात है, जम्मू कश्मीर का मन बदला है। निराशा से आशा की ओर बढ़े हैं, जीवन पूरी तरह विश्वास से भरा हुआ है। 10 साल में हमने आतंकवादियों और भ्रष्टाचारियों पर घेरा बहुत कसा है। अब आने 5 सालों में इस क्षेत्र को विकास की नई ऊंचाई पर ले जाना है।

जम्मू-कश्मीर में जल्द विधानसभा चुनाव होंगे वह समय दूर नहीं जब जम्मू-कश्मीर में भी विधानसभा चुनाव होंगे। इसे वापस राज्य का दर्जा मिलेगा। आप अपने विधायक-मंत्रियों से अपने सपने साझा कर सकेंगे। जम्मू-कश्मीर में दशकों बाद यह पहला चुनाव है, जब आतंकवाद, अलगाववाद, पत्थरबाजी, सीमा पार से गोलीबारी जैसे मुद्दे नहीं हैं। माता वैष्णो देवी यात्रा हो या अमरनाथ यात्रा, ये सुरक्षित तरीके से कैसे हों इसको लेकर पहले चिंता होती थी। आज स्थिति बदल गई है। आज यहां विकास भी हो रहा है और विश्वास भी बढ़ रहा है। यहां चप्पे-चप्पे पर एक ही गूंज सुनाई दे रही है- फिर एक बार मोदी सरकार।

राम मंदिर का संघर्ष 500 साल पुराना कांग्रेस कहती है कि राम मंदिर BJP के लिए चुनावी मुद्दा है। राम मंदिर न चुनाव का मुद्दा था, न है और न होगा। राम मंदिर का संघर्ष तो तब से हो रहा था, जब भाजपा का जन्म भी नहीं हुआ था। राम मंदिर का संघर्ष तो 500 साल पुराना है, जब चुनाव का कोई नामोनिशान नहीं था।

उधमपुर से केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह चुनाव लड़ रहे
उधमपुर से केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह 2014 से सांसद हैं। सिंह ने 2014 में उधमपुर से जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री गुलाम नबी आजाद को हराया था। कांग्रेस ने उधमपुर से चौधरी लाल सिंह को मैदान में उतारा है।

कठुआ बलात्कार के आरोपियों के समर्थन में आयोजित एक रैली में भाग लेने के बाद इस्तीफा देने के लिए मजबूर होने के छह साल बाद कांग्रेस ने लाल सिंह को अपने पाले में वापस ले लिया। इंडिया ब्लॉक में भागीदार पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी ने लाल सिंह को अपना समर्थन दिया है।

उधमपुर में पहले चरण में 19 अप्रैल को मतदान होगा। भाजपा ने 2019 के लोकसभा चुनाव में जम्मू-कश्मीर की छह में से तीन सीटों पर जीत हासिल की थी। बाकी तीन सीटें नेशनल कॉन्फ्रेंस ने जीतीं।

उधमपुर से केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह 2014 से सांसद हैं। (फाइल फोटो)
उधमपुर से केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह 2014 से सांसद हैं। (फाइल फोटो)

मोदी बोले-कांग्रेस के घोषणा पत्र में मुस्लिम लीग की छाप: कांग्रेस ने कहा- श्यामा प्रसाद मुखर्जी बंगाल में मुस्लिम लीग सरकार का हिस्सा थे

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में रैली को संबोधित किया। PM ने 37 मिनट के भाषण में कहा, “कांग्रेस के घोषणापत्र में पूरी तरह मुस्लिम लीग की छाप है। इसका जो कुछ हिस्सा बचा रह गया, उसमें वामपंथी पूरी तरह हावी हो चुके हैं। कांग्रेस इसमें दूर-दूर तक दिखाई नहीं देती है।”

पत्नी ने आरोपी सहकर्मी पर लगाया जान से मारने की धमकी देने का आरोप, थाने में नहीं ली शिकायत!

उत्तर प्रदेश: जिला गाजियाबाद थाना विशरग का है मामला जगदीश की पत्नी बबली 25 वर्ष और साली रुक्मणी 23 वर्ष पिछले 2 साल से आरोपी हमीद और योगेश कर रहे थे गलत काम न करने पर दोनों को मिली जान से मारने की धमकी और परिवार को परेशान धमकियां मिली । जगदीश ने लखनऊ में मुख्यमंत्री निवास जा कर मदद की गुहार लगाई है।

पति जगदीश ने जानकारी देते हुए बताया कि उनकी पत्नी और साली को को मिली जान से मारने की धमकी
पति जगदीश ने विशरग पुलिस स्टेशन में जब शिकायत दर्ज करवाने गए तो पुलिस वालों ने उनके साथ बहुत बदतमीजी की और उन्हें वहां से भगा दिया और हमारी रिपोर्ट भी नहीं लिखी फिर हमने लखनऊ में मुख्यमंत्री आवास गए और वहां शिकायत पत्र दिया परंतु आज तक कोई जवाबी कार्यवाही नहीं हुई जगदीश उसकी पत्नी और साली ने लगाई न्याय की गुहार है। की पत्नी और साली को जान से मारने की धमकी मिलने का खुलासा किया है। पत्नी बबली ने कहा कि उन्हें पिछले 2 साल से एक बेकरी वाली कंपनी में काम करती हैं वहां काम करने वाले दो सहकर्मी हमित और योगेश उसे बहुत परेशान करते हैं और उनसे गलत काम करवाते हैं गलत काम के लिए मना करने पर जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं। जगदीश ने कहा, ‘मुझे मेरे मोबाइल नंबर पर विभिन्न नंबरों और अलग अलग नंबर से जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं।’

उत्तर प्रदेश के सीएम से लगाई मदद की गुहार

पत्नी बबली ने अपनी शिकयत में आगे लिखा, ‘बस इसे आपके संज्ञान में लाना चाहती हूं। यह पिछले दो साल से हो रहा है। पुलिस को नियमित रूप से सूचित किया गया है।’ परंतु पुलिस कार्रवाई के नाम पर हमें ही डरा धमकाकर घर भेज देती थी अभी तक हमारी रिपोर्ट भी दर्ज नहीं की गई है पति जगदीश ने रो-रो कर सुनाई आप बीती कहा कोई शिकायत नहीं सुनता है कोई साहब हमारी जिससे से उन्हें और पूरे परिवार को जान से मारने की धमकियां मिले रहे।

 

 

 

 

 

 

ई खबर मीडिया के लिए हरियाणा ब्यूरो देव शर्मा की रिपोर्ट

कन्नौज: पापा..मम्मी को मत मारो..पर वो पीटते रहे, बेटी प्रीति ने लगाई मदद की गुहार!

कन्नौज : थाना गुरसरायगंज का है मामला प्रीति 18 वर्ष ने जानकारी देते हुए बताया कि मेरी माता का नाम सुधा 32 वर्ष और पिता पवन कुमार 35 वर्ष है, मेरे पिता पवन कुमार मेरी माता को के साथ बहुत मारपीट करते हैं और उनसे पैसे छीन कर कहीं चले जाते हैं। प्रेम विवाह कर लिया था पर मेरे पापा फिर भी उन्हें बहुत परेशान करते हैं मेरी मम्मी हिमाचल में बत्ती में साईं रोड पर रहते है जब मेरे पापा कन्नौज आते हैं तो बहुत मारपीट करते हैं। पापा..मम्मी को मत मारो..। छोड़ दो मम्मी को..कोई बचाओ मम्मी को..। पिता की क्रूरता से मां को पिता की क्रूरता से मां को बचाने के लिए छह साल का ¨प्रीति दहशत भरी आवाज लेकर कभी पिता को रोक रही थी, तो कभी लोगों को पुकार रहा था। मध्यरात्रि के वक्त पवन कुमार के घर से उठ रही आवाज पड़ोसियों तक जरूर पहुंची लेकिन रोज की बात मान कर वे भी घर से बाहर नहीं निकले।

पवन अपनी पत्नी सुधा को पीटता रहा और तब तक पीटा तक की उसकी सांसे थम नहीं गईं। सुधा की बिगड़ी हालत के बाद घर से उठ रहा शोर शांत हुआ। ¨प्रीति , 9 वर्षीय ¨ सुमित मां के आंचल से महरूम हो गयी। मां को बचाने की जिद्दोजहद कर रहे बच्चों की आंखों से खौफनाक मंजर अभी दूर नहीं हुआ है। मासूमों ने पिता के निर्दयी बर्ताव को जब गांव वालों के सामने रखा तो सभी के रोंगटे खड़े हो गए। ¨प्रीति ने बताया कि पापा ने पहले मम्मी को बाल पकड़कर लात घूसों से जमकर पीटा। फिर डंडे से मारा। मम्मी चिल्ला रही थीं। घर में मचे शोर से दहशत में

सुधा

आया छोटा भाई ¨सुमित रो रहा था। घर में सो रही अन्य परिवार वाले शोर सुनकर बाहर चले आए । उसने भी बाहर जो मंजर देखा सहम गए । उसने भी पिता को मां पर हाथ उठाने के लिए मना किया लेकिन पवन ने बेटी को जोरदार थप्पड़ मारकर शांत करा दिया। लाडली की मानें तो डंडे की मार से मम्मी बेहोश हो चुकी थीं। फिर पापा ने मम्मी को छोड़कर व नगदी लेकर फरार हो गया और अब तक उसका कोई पता नहीं है पवन के घर से उठ रही हृदय विदारक चीखों के बारे में किसी ने थाने आकर या फोन पर पुलिस को सूचना तक नहीं दी। वरना सुधा की हिमाचल के बद्दी नहीं जाती और हम मासूमों के सिर पर से माँ बाप का साया ना जाता प्रीति ने बताया पिता माता से नगरी लेकर फरार हो गए और कुछ पता नहीं है वह कहां चले गए हम जैसे तैसे घर का गुजारा चला रहे है । ग्रामीणों का तर्क है कि पवन ऐसा अक्सर किया करता था। पति-पत्नी के झगड़े में कौन फंसे। अर्धरात्रि हुई इस घटना की जानकारी एक सुबह पत्नी सुधा की बेटी प्रीति ने दी। आरोपी के माता पिता गांव में ही अगल रहते हैं।

बेटी प्रीति ने सरकार से लगाई मदद की गुहार

बेटी प्रीति ने बताया कि माता-पिता के झगड़े में हम बच्चों की जिंदगी बर्बाद हो गई है मेरी उम्र 18 वर्ष है और मेरा छोटा भाई सुमित है उसकी उम्र 9 वर्ष है हम जैसे तैसे अपना खाना पानी कर रहे हैं सरकार हमारी मदद करें तथा हमें आर्थिक सहायता प्रदान करें। क्योंकि हमारे माता-पिता हमें छोड़कर चले गए हैं प्रीति ने बताया कि जब से पिता लापता हुए हैं, उनका नंबर भी स्विच ऑफ आ रहा है.

 

 

9 साल का सुमित माता पिता अलग अलग भागे क्या होगा भविष्य

 

 

 

 

ई खबर मीडिया के लिए हरियाणा ब्यूरो देव शर्मा की रिपोर्ट

पीएनसी कंपनी द्वारा जारी है लापरवाही कार के शीशे पर गिरा लोहे का राड हादसा होते होते बचा।

बंथरा। लखनऊ कानपुर हाईवे पर पीएनसी कंपनी द्वारा किए जा रहे एलीवेटेड एक्सप्रेस वे सड़क निर्माण कार्य में कंपनी के अधिकारियों एवं कर्मचारियों की लापरवाही लगातार जारी हैं, जिसके चलते बुधवार को एक बड़ा हादसा होते होते बच गया ।बंथरा थाना क्षेत्र के कटी बगिया के पास पिलर नंबर 212–213 के बीच बुधवार के सुबह लगभग 10 बजे कानपुर से लखनऊ की तरफ जा रही कार संख्या up 78 एचबी 4533 को चालक विवेक त्रिवेदी गाड़ी को चला रहा था। जिसमे राजू त्रिवेदी ,मनोज पाठक ,मनोज शुक्ला ,आशीष यादव बैठे हुए थे कार की पीछे लगी शीशे के ऊपर लोहे का राड गिर गया जिससे कार का शीशा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया, कार में सवार सभी लोग बच गए किसी को कोई चोट नहीं आई ,नही तो अनहोनी जैसे अप्रिय दुर्घटना घटित हो जाती ।हैरानी की बात यह हैं की अब तक कंपनी की लापरवाही के कारण से इस प्रकार की कई दुर्घटना घटित हो चुकी हैं। जिसकी चपेट में आकर कई लोग लहूलुहान भी हो चुके हैं। उसके बाद भी इनके रवैया में कोई भी बदलाव नहीं आ रहा हैं।जिसके चलते हर समय यहां से निकलने वाले यात्रियों की जान जोखिम में पड जाने का खतरा बना रहता है। सुरक्षा उपकरणों को न लगा कर किए जा रहे निर्माण कार्य की वजह से आए दिन कोई न कोई हादसे होते रहते हैं। फिर भी ध्यान न देना जान बूझकर लापरवाही किए जाने की बात साफ तौर पर देखी जा सकती हैं।

 

 

 

 

 

ई खबर मीडिया के लिए लखनऊ रजत पांडे की रिपोर्ट

दसुहा की रहने वाली कैंसर पीडिता के घर चोरी, आरोपी महिला ने किया कीमती सामान साफ!

पंजाब। जिला होशियारपुर के शहर व थाना दसुहा की मधुबाला पत्नी रमेश कुमार कैंसर पीडिता है जो 2020 से कैंसर के रोग से जूझ रही है और उन्हें ब्लड बदलने पड़ता है तथा जब मैं खून चढ़ाने गई हुई थी तो पीछे से उनके घर में चोरी हो गई। मधुबाला के घर के हुई चोरी दसूआ में स्थित घर से लाखों रुपये के गहने और एक लाख 36 हजार रुपये की नकदी चोरी हो गई। जिस समय यह चोरी हुई तब शिकायतकर्ता अपने परिवार के साथ होशियारपुर में सुबह अस्पताल में कैंसर की बीमारी में खून रिप्लेस हो रहा था मधुबाला ने पुलिस को दी शिकायत में कहा कि कोई उनके घर का ताला तोड़कर उनकी सोने की चेन, दो कड़े और बच्चे की एक लॉकेट वाली चेन और 1 लाख 36 हजार रुपये की नकदी चुराकर ले गया। घटना बीते 7 अक्टूबर 2023 को घटी थी। जिला होशियारपुर दसुहा थाना पुलिस की टीम घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची और मामले में चोरी और ट्रेसपासिंग की धाराओं में मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। शिकायतकर्ता का कहना है कि उनके पति रमेश कुमार एक ज्वेलरी की दुकान में चाय पानी देना और झाड़ू पोछा का काम कर घर का गुजारा चलते हैं। शिकायतकर्ता अपने परिवार के साथ होशियारपुर सरकारी अस्पताल में कैंसर के इलाज हेतु खून को चेंज करने के लिए गई हुई थी परंतु स्थित पुश्तैनी घर में 7 अक्टूबर को शाम 7 बजे जब वह घर आयी तो घर का ताला टूटा पाया और अंदर दोनों कमरों में सामान बिखरा हुआ था। पुलिस आसपास के सीसीटीवी कैमरों की मदद से आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है।

वार्ड के एमसी मेरे घर आए उन्होंने पुलिस को बुलाया पुलिस अफसर में सीताराम और एएसआई सतनाम आए और उन्होंने कंप्लेंट लिखी। परंतु अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हो रही न्याय के लिए दर-दर भटक रही मधुबाला आरोपी संदीप कौर दसुआ के पास गांव है जट्टा दा सिंहपुर में रहती है उसी ने मेरे घर में चोरी की है

क्या है पूरा मामला?

आरोपी संदीप कौर पत्नी दीप गिल बेटी हैं

चोरी के संबंध में आरोपी संदीप कौर निवासी गांव सिंहपुर जट्टा, थाना दसूहा, जिला-होशियारपुर। से भेजें मित्री माजा और भागतिल है।

सविनय निवेदन है कि मैं मधु बाला पत्नी रमेश कुमार, निवासी वार्ड नं.05 निवासी कस्बा मोहल्ला, नजदीक पाई टैंक दसूहा एवं निम्न प्रकार निवेदन करें।

1. यह कि उक्त संदीप कौर पत्नी दीप गिल जो कि गांव सिंहपुर जट्टा की लड़की है और दीप सिंह गांव घोगरा का रहने वाला है जो अगस्त 2023 से 10 अक्टूबर 2023 तक मेरे साथ किरायेदार के रूप में रह रहा था। जो खुद को पति-पत्नी बताते थे लेकिन बाद में मुझे पता चला कि दोनों पति-पत्नी नहीं थे।

2. कि मैं कैंसर का मरीज हूं और मेरा इलाज दसूहा अस्पताल में चल रहा है। मुझे 4.10.2023 को अपने इलाज के लिए दसूहा सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। दिनांक 07.10.2023 को जब मुझे अस्पताल से छुट्टी मिली और मैं अपने घर गया तो मैंने देखा कि उक्त आरोपी ने मेरे घर की चाबियाँ ढूंढ ली थीं और मेरे घर की अलमारी के ताले खोल दिए थे और उक्त संदीप कौर और दीप गिल मेरे घर में सोने और चांदी के आभूषण करीब साढ़े तीन तोला सोना और पांच जोड़ी पंजाबी और एक लाख छत्तीस हजार रुपये (1.36000 रुपये) और मेरे और मेरे जरूरी कागजात घुसे थे. और उन्होंने मेरे सबूत भी चुरा लिए और इस चोरी के संबंध में मैंने दसूहा पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है।

3. इस की उक्त दीप गिल निवासी घोगरा की दिनांक 6.10.2023 को हुई थी और उसके बाद

10.10.2023 को संदीप कौर को उसकी मां ले गई और उसने अपनी बेटी को आगे-पीछे कर दिया मुझे पूर्ण विश्वास है कि उक्त आरोपियों ने मेरे घर में चोरी की है तथा उनके विरूद्ध उचित कानूनी कार्यवाही कर मुझे न्याय दिलाया जाये।

गौरतलब है कि पुलिस अधिकारियों ने मेरे घर में मौका देखा. मेरे गांव के एमसी संतोख कुमार (तोखी) किसके साथ थे और मेरा हक लिया जाए।

आपकी शुभचिंतक मधु बाला पत्नी रमेश कुमार भेहाप्टिल ते. 8557858871.

मधुबाला ने लगाई मदद की गुहार आरोपियों को मिले सख्त सजा

मधुबाला ने बताया कि वह एक कैंसर पीडिता है और सरकारी हॉस्पिटल दसूहा और होशियारपुर में उनके खून को बदल जाता है जब वह 7 -10-2023 को अपने घर आई तो देखा उसके घर में जो अलमारी के ताले टूटे हुए थे उसके पर्स में ₹1500 थे तो वह ₹500 निकालकर अलमारी से छुट्टे लाने गई तो देखा कि ताले टूटे हुए थे और उसके घर चोरी हो चुकी थी उसके गहने और नगदी लूट कर ले गए लुटेरी संदीप कौर व आरोपी दीप गिल।

 

 

 

 

 

ई खबर मीडिया के लिए हरियाणा ब्यूरो देव शर्मा की रिपोर्ट

दिल्ली के मंत्री राजकुमार आनंद का इस्तीफा:AAP भी छोड़ी, कहा- मुझे कहीं से ऑफर नहीं; पिछले साल ED की रेड पड़ी थी

दिल्ली सरकार में समाज कल्याण मंत्री राजकुमार आनंद ने बुधवार को मंत्री पद और आम आदमी पार्टी (AAP) से इस्तीफा दे दिया। इस्तीफा देने के बाद उन्होंने कहा, ‘मुझे कहीं से भी ऑफर नहीं मिला हैं।’

उन्‍होंने कहा, ‘मैं आज बहुत व्यथित हूं। राजनीति बदलेगी तो देश बदलेगा। आम आदमी पार्टी का जन्म भ्रष्टाचार के खिलाफ आंदोलन से हुआ था। आज ये पार्टी खुद भ्रष्टाचार के दलदल में फंस चुकी है।’

उन्होंने कहा, ‘मेरे लिए मंत्री पद पर रहकर इस सरकार में काम करना असहज हो गया है। इसलिए मैं मंत्री पद और पार्टी से इस्तीफा दे रहा हूं, क्योंकि मैं इन भ्रष्ट आचरणों में अपना नाम नहीं जुड़वाना चाहता हूं।’

शराब नीति केस में दिल्ली सरकार के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया तिहाड़ में बंद हैं। पार्टी नेता संजय सिंह 6 महीने बाद 4 अप्रैल को जमानत पर रिहा हुए हैं।

AAP में दलित विधायकों या पार्षदों का कोई सम्मान नहीं
राजकुमार ने कहा कि AAP में दलित विधायकों या पार्षदों का कोई सम्मान नहीं होता है। दलितों को प्रमुख पदों पर जगह नहीं दी जाती है। मैं बाबा साहब अंबेडकर के सिद्धांत पर चलने वाला व्यक्ति हूं। अगर दलितों के लिए ही काम नहीं कर पाया तो फिर पार्टी में रहने का कोई मतलब नहीं है।

कौन हैं राजकुमार आनंद

आनंद दिल्ली की पटेल नगर सीट से विधायक हैं।
आनंद दिल्ली की पटेल नगर सीट से विधायक हैं।

राजकुमार आनंद साल 2020 में पहली बार पटेल नगर सीट से विधायक बने थे। इससे पहले उनकी पत्नी वीना आनंद भी इसी विधानसभा क्षेत्र से विधायक रह चुकी हैं। वह जाटव समुदाय से आते हैं।

राजकुमार आनंद को 2022 में राजेंद्र पाल गौतम के इस्तीफे के बाद केजरीवाल सरकार में मंत्री बनाया गया था। समाज कल्याण विभाग संभाल रहे राजेंद्र ने कथित तौर पर धार्मिक भावनाएं भड़काने के आरोपों के बीच अपने पद से इस्तीफा दिया था।

5 महीने पहले ईडी ने 23 घंटे छापेमारी की थी

पिछले साल नवंबर में ED ने राजकुमार आनंद के घर पर कस्टम केस में 23 घंटे तक छापा मारा था। उस दौरान राजकुमार ने कहा था, ‘ये हमें तंग करने के लिए आए थे। पूरे घर की तलाशी ली, जिसमें उन्हें कुछ नहीं मिला।

आनंद ने कहा था, ‘इस देश में सच बोलना, दलितों की राजनीति करना, काम की राजनीति करना गुनाह बन गया है। ED जो कस्टम का मामला बता रही है, वो 20 साल पुराना है और उसमें सुप्रीम कोर्ट तक का फैसला आ चुका है।’

केजरीवाल ने BJP पर AAP विधायकों को खरीदने के आरोप लगाए थे
अरविंद केजरीवाल ने इस साल 27 जनवरी को भाजपा पर दिल्ली की AAP सरकार को गिराने की कोशिश करने का आरोप लगाया था। केजरीवाल ने सोशल मीडिया पर कहा था कि भाजपा के एक नेता ने दिल्ली के 7 विधायकों से कहा है कि कुछ दिन बाद केजरीवाल को गिरफ्तार कर लेंगे। उसके बाद विधायकों को तोड़ेंगे।

केजरीवाल के मुताबिक, भाजपा ने 7 AAP विधायकों को कहा है कि 21 विधायकों से बात हो गई है। बाकी विधायकों से भी बात कर रहे हैं। उसके बाद दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार गिरा देंगे। आप भी आ जाओ। 25 करोड़ रुपए देंगे और भाजपा की टिकट से चुनाव लड़वा देंगे।

ED ने केजरीवाल को 21 मार्च को अरेस्ट किया
ED ने शराब नीति केस में दिल्ली सीएम को 21 मार्च को अरेस्ट किया था। ED ने 22 मार्च को केजरीवाल को राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश किया था। कोर्ट ने दिल्ली सीएम को 28 मार्च तक ED रिमांड पर भेजा, जो बाद में 1 अप्रैल तक बढ़ाई गई। 1 अप्रैल को कोर्ट ने उन्हें 15 अप्रैल तक न्यायिक हिरासत में तिहाड़ जेल भेज दिया था।​​​​​​ वह 10 दिन से तिहाड़ जेल में बंद हैं।

केजरीवाल से पहले शराब नीति केस में AAP नेता मनीष सिसोदिया और संजय सिंह की भी गिरफ्तारी हुई थी। सिसोदिया 26 फरवरी 2023 से जेल में बंद हैं। संजय सिंह को ED ने 4 अक्टूबर 2023 को गिरफ्तार किया था। इसी महीने 2 अप्रैल को सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दे दी थी। तिहाड़ में छह महीने रहने के बाद 4 अप्रैल को वो बाहर आए थे।

शादी के 6 साल बाद ही प्रेमिका को लेकर फरार हुआ पति की दूसरी शादी, अब पत्नी खोजबीन में जुटी

बिहार : जिला खगरिया थाना गंगोर क्षेत्र के एक गांव गंगिया में प्रेमिका को लेकर पति फरार हो गया। आरोपित की शादी 6 साल पहले हुई थी। पत्नी आरोपित पति की तलाश में जुटी है। उसने थाने में शिकायत की। लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई।
अब न्यायालय के यहां गुहार लगाने की बात कही है। आरोप है कि शादी से पहले ही पति का प्रेम-प्रसंग था। यह बात ससुरालियों ने उनसे छिपाई। वहीं, स्थानीय पुलिस मामले की जानकारी से इनकार कर रही है।

शादी के बाद से परेशान करने लगा था पति

गंगोर थाना क्षेत्र के एक गांव गंगिया की रहने वाली युवती सुलेखा कुमारी की शादी 2018 में खगरिया जिला के एक गांव में हुई थी। आरोप है कि शादी के बाद से ही पति युवती को परेशान करने लगा। उनसे बात भी नहीं करता था, जिसके चलते घर में कलह चल रही थी। युवती के मुताबिक, पति के थारदिरा की रहने वाली एक महिला से प्रेम-प्रसंग हैं।

फोन पर बात करने के लिए घर से चला जाता था बाहर
वह उससे रात को मोबाइल पर बात करने के लिए घर से बाहर चला जाता था। कई बार युवती ने उसे बात करते हुए पकड़ा भी। उन्होंने ससुरालियों से शिकायत की, लेकिन उन्होंने भी पति को कुछ कहने की जरूरत नहीं समझी। अब 14 मार्च 2024 को वह प्रेमिका के साथ फरार हो गया।

पत्नी को दूसरी शादी करने का संदेह

युवती को शक है कि दोनों ने शादी भी कर ली होगी। ऐसे में उन्हें बिना तलाक किए दूसरी शादी करना अपराध है। उन्होंने अपने स्वजन को सारी बात बताई। वे ससुरालियों के यहां पहुंचे लेकिन उन्होंने गाली-गलौज कर उन्हें भगा दिया।

प्रेमिका संग आरोपी संजीव

क्या है पूरा मामला?

सुलेखा कुमारी की शादी खगड़िया जिला खगरिया थाना गंगोर गाँव गंगिया में 2018 में संजीव नाम के युवक के साथ हुई थी परंतु संजीव ने दो बच्चे होने के बावजूद दूसरी शादी संजना नाम की लड़की से कर ली और संजीव के माता-पिता को भी पता है कि उसके दो बार बाल बच्चे हैं फिर भी शादी कर दी सुलेखा ने कहा कि एक शादी होने के होते हुए भी दूसरी शादी करना बहुत बड़ा अपराध है इसके लिए जो ससुराल वीडियो और संजीव को कड़ी से कड़ी सजा दिलाई जानी चाहिए और सुलेखा ने कहा कि उसे पूरा हिस्सा चाहिए और पूरा खर्चा चाहिए कि वह अपने दो बच्चों का भरण पोषण कैसे करेगी पति संजीव की जो गर्लफ्रेंड संजना से भी गलत काम किया और शादी किसी और से कर ली. पत्नी सुलेखा ने लगाई सरकार से मदद की गुहार लखा ने बताया कि पति ड्यूटी जाने के बहाने दूसरी शादी कर लिया और घर से भाग गया अभी उनका कोई अता पता नहीं है कि कहां चले गए हैं तथा ससुराल वासी हैं जो उनमें जमाईर यादव और लिलिमी देवी आज ससुर है सुलेखा ने बताया कि जो मेरी माता ने खेत बेचकर है मरे पति संजीव को डेढ़ लाख रुपए दिए थे शादी के वक्त दूसरी शादी जिनसे की है वह ससुराल वीडियो को ढाई लाख रुपए दिए हैं मेरे ससुराल वाले पैसों के लालची हैं तथा उन्होंने पैसों के लिए अपने पुत्र की दूसरी जगह शादी कर दी और मुझे घर से भागने की सोच रहे हैं और मुझे घर और जमीन में से कुछ भी देने से मना कर रहे हैं तथा मेरी शासन प्रशासन में सरकार से अपील है कि मेरी मदद की जाए ताकि मैं अपने छोटे-छोटे दो बच्चों का भरण पोषण ढंग से कर सकूं मुझे खर्चा दिलाया जाए और पूरा हिस्सा दिलाया जाए अपील में करती हूं सुलेखा कुमारी 20 वर्ष।

सुलेखा ने बताया की पति और सास देते है जान से मारने की धमकी
2018 में शादी हुई थी तभी से ही मुझे शक हो गया था कि मेरे पति का कहीं बाहर चक्कर चल रहा है जब मेरे पहला बच्चा हुआ तब पता चला कि सच में ही इनका कोई किसी दूसरी लड़की से चक्कर चल रहा है और इसने संजना नाम की लड़की के साथ भी गलत काम करके उसे छोड़ दिया था सुलेखा ने बताया कि कई बार मुझे गालियां देते हैं मारपीट करते हैं और जान से मारने की धमकियां दी जाती है मुझे मेरी ननंद भी गालियां देती है तथा मुझे सुरक्षा प्रदान की जाए तथा मेरा जो हिस्सा बनता है घर में और जमीन में ज्यादा आदमी है वह मुझे दिलाया जाए जिससे मेरे बच्चों का भरण पोषण ढंग से हो सके।

पीड़िता सुलेखा कुमारी
मामले में थानाअध्यक्ष का कहना है कि फिलहाल मामला जानकारी में नहीं है। शिकायत मिलने पर कार्रवाई कराई जाएगी।

 

 

 

 

ई खबर मीडिया के लिए हरियाणा ब्यूरो देव शर्मा की रिपोर्ट

मारपीट का मामलाः जमीन विवाद को लेकर तीन भाइयों में हुई मारपीट!

सोनभद्र : जमीन विवाद को लेकर शनिवार को दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हो गयी। इसमें दोनों पक्ष से एक व्यक्ति घायल हो गए। घायलों को सोनभद्र के ज्ञानार पीएचसी में भर्ती कराया गया है। एक व्यक्ति टांग से अपाहिज है की हालत खराब है। उसे बेहतर इलाज के लिए अस्पताल किया गया। घटना थाना क्षेत्र के गराहु चौक की है। घटना के संबंध में बताया जाता है कि सोनभद्र के ज्ञानार के तीन भाई रामु मौर्या और आनंद मौर्या के बीच पहले से जमीन विवाद चला आ रहा है। मामला विचाराधीन है। इस बीच शनिवार को शाम करीब 6:30 बजे दोनों पक्ष में किसी बात को लेकर तू-तू, मैं-मैं होने लगी। इसके बाद दोनों के बीच मारपीट हुई जिसमें श्यामु मौर्या घायल हो गया व आरोपी अर्जुन पटेल, नगेन्द्र पटेल संत लाल रामु के परिवार पर भाई की जमीन हड़पने का आरोप लगा रहे हैं तो तो दूसरे पक्ष से श्यामु मौर्या घायल है।
परिवार को मिल रही जान से मारने की धमकी

मोनी मौर्या ने बताया की मेरे पति रामु वह अन्य दो भाई श्यामु मौर्या हैंडीकैप है जिसे हमनें तीन साल तक और उसका खर्चा पानी किया चौथे साल पड़ोस व देवर आनंद मौर्या परेशान करने लगे की हमनें उनके जमीन हड़पली परन्तु ऐसा नहीं है।

क्या है पूरा मामला?

गुराहु थाना क्षेत्र के ज्ञानार गांव में जमीन विवाद में 3 भाइयों में भिड़ंत हो गई। इसमें दिनों पक्षों से एक व्यक्ति घायल हो गया एक पक्ष के रामु मौर्या ने बताया कि वह अपनी जमीन पर काम कर रहे थे। तभी छोटे भाई आनंद ने आकर विवाद शुरू किया। विरोध करने पर आनंद उसकी पत्नी, पडोसी नागेंद्र पटेल अर्जुन पटेल संत लाल आदि ने मिलकर लाठी-डंडे लोहे के रड से मारपीट की। फिर मोनी ने डायल 108 को फोन कर बुलाया और श्यामु मौर्या को अस्पताल ले गए व उपचार करवाया कुछ दिनों पूर्व इस बाबत पंचायती हुई थी। मारपीट में श्यामु जो हैंडिकेप है घायल हो गया है। रामु मौर्या का कहना है कि जमीन विवाद में अर्जुन पटेल , संत लाल आदि ने लाठी-डंडे और लोहे के मारपीट की

अस्पताल में भर्ती विकलांग देवर श्यामू मौर्य

है। घायलों का सोनभद्र के अस्पताल में भर्ती कराय गया है। थाना में रिपोर्ट अभी दर्ज नहीं की रामु ने बताया कि घायलों का फर्द बयान लिया जाना चाहिए। आवेदन मिलने पर मामला दर्ज होगा और पुलिस अनुसंधान किया जाएगा।

क्या लिखा है शिकायत पत्र में

सेवा में, श्री मान, जिलाधिकारी महोदय सोनप्र सेवा निवेदन है कि मैं प्रार्थिनी, मोनो मौर्य, पाते शिव द्वार थाना घोरावल सोनभद्र, जनपद। कि रहने जोवन यापन करने वालो गरीब मजर निवासिनी प्रथम-रामू मौर्य, द्वितीय श्यामू मौर्य तृतीय अनन्त म प्रथम द्वितीय का शादी हुआ द्विषोतोय श्यामू चा नाह पानो हक़ हिस्सा लेकर मैं प्रार्थिनी में भोजन पान ट्वा इलाज़ का देखताक का कार्य में प्रथिनी इनके जिन्छे में तृतीय भाई अनन्त मौर्य कि महिला ज़मीन मकान है उससे हिस्सा माँगतो यो श्याम मकान जो कुछ ज़मीन है। किसी को नाह हूँ; भोजन पानी मेरे जिन्दे में देगा मेरे मर ज यहि रान्जेश लेकर बविता पाते अन्नत मौर्य श्यामू को मारो रान्जेश अपने दिल में हमेश को श्यामू मौर्य को प्यास लगो तेज में घर पर में प्र सब लोग घोरावल के लिये तैयारी बनाकर जा र खराव था उसी को इलाज़ कराने के लिये सुनट निकलने के बाद मेरे देवर श्यामू को चार घर से बाहर दवा इलाज़ के लिये लोग के लिये आवाज़ दियाहम प्रार्थिनी मोनो मौर्य पति राजू नीर्य अपने शतक के साथ दिनायु-21-3-2021 को उसी दिन रात में अपने देवर था इलाज़ कराने गई दिन मेरी लड़‌की शिवानी मौर्य घटयरके गाँव जानर निकासी घर में घुस गये लड़‌कों को घर में सोच कर अन्दर कर के दरवाज़ा बन्द कर दिये सड़‌को शार गुल क्रिया मुख में रुमाल ना दिया उन दोनों के अप से अवगत भगत के दुश्मन हो है कोई भी एहार नौह लागो किसि तरीके से लड़‌कों की जान बचो वे कहे कौर थाना पुलिस में गई हो ” तेरा जान मार डालूँ गा।ओ मान जी से निवेदन है कि प्रर्थिनी को जान मार कि रक्षा व कानुनी कार्यवाही करने को कृया की जाए। आर्थिनी आप को सदान अभारी रहे गो। इचातीनों की माता हिरावती पति प्रभूवन जिन्दा है। सूतई श्याम भवि शा विता अभुवन मौर्य का सवा जतन मिन्द में मोनी मंवि। पति रामू किया, है। सवारीत पति अन्दर देकर मुरा बनाई उनाका हक़ हिस्सा घर ज़मीन प्रार्थिनी का न्याय दिलाने की कृपा करें।

 

 

 

 

 

ई खबर मीडिया के लिए हरियाणा ब्यूरो देव शर्मा की रिपोर्ट

बंथरा में नगर पंचायत आ जाने के बाद भी नही हो रहा पूर्ण विकास |

 लखनऊ संवादाता : रजत पांडेय ( ब्यूरो चीफ )

सरोजिनी नगर बंथरा क्षेत्र में नगर पंचायत घोषित हुए काफी समय बीत चुका हैं। इसके बावजूद भी स्वच्छता नाली वा रोड निर्माण के कार्यों में वृद्धि नही की गई।

डबल पब्लिक स्कूल के पीछे के मार्ग की बात करे तो न जाने कितनी विभिन्न प्रकार की समस्याओं का सामना करते हुए बंथरा क्षेत्र वासियों के लोग एवं स्कूल जाने वाले बच्चो ने अनेको तरीको की परेसानियो का सामना बारिश के समय पर किया। कई बार लोगो ने नगर पंचायत में इसकी सिकायत भी की ताकि इस रोड का निर्माण जल्द से जल्द कराया जाया लेकिन किसी भी तरीके से इस पर कार्य नही किया गया । स्थानीय पत्रकारों ने जब इसे अपने अपने अखबार के माध्यम से प्रशासन के  सामने लाने का प्रयास किया तब जाके कई महीने बीतने के बाद अब रोड का निर्माण कराया गया ।

 

इसी तरह का एक और  मामला बंथरा क्षेत्र के विशाल मौर्य के दुकान के ठीक सामने का हैं जहां पर आस पास की सभी रोडो को बना दिया गया| लेकिन इस रोड के निर्माण में आए तो कई लोग लेकिन जिस तरीके से इस रोड को बनवाने के लिए कहा जा रहा हैं। बारिश के दिनो मे अधिक पानी भर जाने की वजह से आस पास के लोगो के निकलने में कई समस्या भी होती हैं यह रोड का निकास महीप पांडेय जी के घर के सामने का हैं जिसकी वजह से कई बार असुविधा होने पर उन्होंने खुद से राबिश डाल कर रोड का निर्माण कराया था | कई बार शिकायत करने पर भी इस पर अभी तक बिलकुल भी ध्यान नही दिया गया हैं। रोड के बगल में ही काफी पुराना शिव मंदिर होने की वजह से इसमें बंद नाली या फिर पतली नाली बनाने के लिए हिंदू पक्ष की ओर से बोला जा रहा हैं। जिस पर हमारे संवादाता रजत पांडेय ने बंथरा के नगर पंचायत अध्यक्ष से वार्ता की ओर उनकी ओर से यह अस्वासन दिया गया की चुनाव होने के बाद इस रोड का ही सबसे प्रथम निर्माण कराया जायेगा। चुनाव के बाद यदि इस रोड का निर्माण नही होता हैं। और यदि इस को नजरंदाज किया जाएगा  तो इस पर अध्यक्ष जी को मीडिया को जवाब देना होगा। जो की काफी निंदनीय होगा ।

 

 

 

 

 

ई खबर मीडिया के लिए लखनऊ रजत पांडे की रिपोर्ट