4.6 C
Munich
Tuesday, March 11, 2025

कलेक्टर श्री गुप्‍ता की अध्यक्षता में समय-सीमा संबंधी बैठक आयोजित।

Must read

देवास कलेक्‍टर श्री ऋषव गुप्‍ता की अध्यक्षता में समय-सीमा संबंधी लंबित पत्रों के निराकरण की प्रगति तथा अंतरविभागीय समन्वय से संबंधित मामलों की समीक्षा बैठक कलेक्टर कार्यालय सभाकक्ष में संपन्न हुई। बैठक में सीईओ जिला पंचायत श्री हिमांशु प्रजापति, एसडीएम देवास श्री बिहारी सिंह, संयुक्त कलेक्टर श्रीमती प्रियंका मिमरोट, एसडीएम टोंकखुर्द श्री कन्‍हैयालाल तिलवारी, डिप्‍टी कलेक्‍टर श्री संजीव सक्‍सेना, डिप्‍टी कलेक्‍टर श्री अभिषेक सिंह, डिप्‍टी कलेक्‍टर श्री अभिषेक शर्मा सहित अन्य विभागों के जिला अधिकारीगण उपस्थित थे। समय-सीमा बैठक में विकासखण्ड स्‍तरीय अधिकारी वर्चुअल शामिल हुए। बैठक में कलेक्‍टर श्री गुप्‍ता ने कहा कि जिले में राजस्व प्रकरणों के निराकरण के लिए सितंबर माह में एक माह का राजस्‍व महा अभियान चलाया जाएगा। जिसमे ई-केवायसी और तरमीम के प्रकरणों के निराकरण पर फोकस किया जाए। महाअभियान के लिए सभी तहसीलदार लक्ष्य निर्धारित कर लें। जिले में राजस्व महा अभियान में नामांकन और बटवारा प्रकरणों के निराकरण में अच्छा कार्य हुआ है। पेंशनर और अन्‍य हितग्राहियों के ई-केवायसी कार्य में देवास नगर निगम और उदयनगर में बहुत कम प्रोग्रेस है। कलेक्‍टर श्री गुप्‍ता ने शिविर लगाकर कर ई-केवायसी का कार्य शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिये। कलेक्टर श्री गुप्ता ने टीएल प्रकरणों की विभागवार समीक्षा कर टीएल प्रकरणों को समय-सीमा में निराकृ‍त करने के निर्देश दिये। कलेक्‍टर श्री गुप्‍ता ने प्रधानमंत्री विश्‍वकर्मा योजना में स्‍टेज-2 पर सत्‍यापन के लिए लंबित आवेदनों की जनपदवार/निकायवार समीक्षा की और सचिव, एडीओ, पीसीओ को आवेदनों के सत्‍यापन के निर्देश दिये। कलेक्टर श्री गुप्ता ने निर्देश दिए कि जिले में मत्स्य पालन के लिए यूजर ग्रुप को प्रशिक्षण दे और मत्स्य बीज वितरण करें। कलेक्टर श्री गुप्ता ने जल जीवन मिशन की समीक्षा कर निर्देश दिए कि नल जल योजनाओं को समय-सीमा में पूर्ण करें। पीएचई अधिकारी फील्ड पर जाए। प्रगतिरत नल जल योजनाओं की समीक्षा कर प्राथमिकता से कार्य पूर्ण करें। जिले में बोरिंग और हैंड पम्प में पानी संग्रहण करने के लिए वाटर हॉर्वेस्टिंग सहित अन्य विधियों का उपयोग करें, जिससे की उनका वाटर लेवल बना रहे।

कलेक्टर श्री गुप्ता ने कहा कि देवास में शंकरगढ़ पहाड़ी पर 05 सितंबर को 05 हजार पौधे लगाए जाएंगे। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को पौधरोपण और इस संबंध आवश्यक तैयारियों के निर्देश दिए। कलेक्‍टर श्री गुप्‍ता ने जिले में एनआरसी में भर्ती बच्‍चों की जानकारी लेकर नियमित रूप से मॉनिटरिंग के निर्देश दिये।

कलेक्‍टर श्री गुप्‍ता नेप मेरी शाला सम्‍पूर्ण शाला अभियान में प्रगति की समीक्षा कर निर्देश दिए कि अभियान में जन सहयोग से स्कूलों के लिए फर्नीचर प्राप्त करें। कलेक्‍टर श्री गुप्‍ता ने बोरी बंधान, मत्‍स्‍य पालन, वृक्षारोपण, मियावाकी, रूफ वाटर हार्वेसिंटग सिस्‍टम की समीक्षा कर आवश्‍यक दिशा-निर्देश दिये।

 ई खबर मीडिया के लिए देवास  से विष्णु शिंदे  की रिपोर्ट 

 

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article