27.2 C
Munich
Sunday, July 13, 2025

उत्तराखंड टनल हादसा: खुल गई सुरंग, मजदूरों को बाहर निकालने की तैयारी शुरू

Must read

उत्तराखंड के सिलक्यारा सुरंग हादसे में रेस्कयू ऑपरेशन पूरा हुआ.

उत्तराखंड के सिलक्यारा सुरंग हादसे में फंसे 41 मजदूरों का 17 दिन से जारी इंतजार खत्म हो गया है. सुरंग का रास्ता खुल गया है और अब थोड़ी देर में सभी मजदूरों को बाहर निकालने का काम शुरू हो जाएगा.

मशीन से ड्रिलिंग की कोशिशों में झटका लगने के बाद मैनुअल ड्रिलिंग की जा रही थी. अब मैनुअल ड्रिलिंग का काम पूरा हो चुका है. इसी के साथ ये रेस्कयू ऑपरेशन भी पूरा हो चुका है

सुरंग निर्माण के दौरान 12 नवंबर को ढह गई थी. अब उसी मलबे में करीब 57 मीटर तक पाईप डालकर अंदर फंसे मजदूरों तक पहुंचा जा सका है. रेस्क्यू ऑपरेशन पूरा होने के साथ ही अब एंंबुलेंस अंदर भेजी जा रही है. NDRF की टीम पहले ही अंदर जा चुकी है. अब मजदूरों को एक-एक कर पाईप के जरिए निकाला जाएगा.

उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने भी कहा कि मजदूरों को अब जल्द निकाल लिया जाएगा.पाईप डालने का काम पूरा हो चुका है.

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article