17.3 C
Munich
Sunday, July 13, 2025

आज जंगल सफारी करेंगे मेहमान, बेहद खास है अंबानी परिवार के दूसरे दिन का हर इंतजाम

Must read

जामनगर में अंबानी परिवार के बेहद प्री वेडिंग के हर फंक्शन का बेहद खास अंदाज में आयोजन किया गया है। पहले दिन हॉलीवुड सिंगर रिहाना ने धांसू स्टेड पर्फॉर्मेंस देकर सबको हैरत में डाल दिया। इवेंट से रिहाना के वीडियो काफी पसंद किए जा रहे हैं। वहीं आज फंक्शन का दूसरा दिन है जिसका हर इंतजाम पहले दिन से भी खास तरह से किया गया है।

रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरपर्सन मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत के प्री वेडिंग फंक्शन का आगाज जामनगर में हो चुका है। तीन दिन तक चलने वाले इस भव्य समारोह के पहले दिन के फंक्शन धूमधाम से पूरे हुए। हॉलीवुड सिंगर रिहाना (Rihanna) की परफॉर्मेंस पूरे दिन छाई रही, तो बी टाउन सेलिब्रिटीज ने भी अपनी प्रेजेंस से चार चांद लगा दिए। अब बारी है फंक्शन के दूसरे दिन की।
अनंत (Anant Ambani) और राधिका (Radhika Merchant) की प्री वेडिंग सेरेमनी का आज दूसरा दिन है। आज पहले दिन के मुकाबले कुछ कम इवेंट्स हो सकते हैं, लेकिन अंबानी परिवार का यह स्पेशल ओकेजन किसी त्योहार के सेलिब्रेशन से कम नहीं होगा। पहले दिन जहां स्टार्स ने धमाकेदार स्टेज परफॉर्मेंस दी, वहीं दूसरे दिन अंबानी परिवार अपने मेहमानों को सैर कराएगा।

अंबानी एनिमल रेस्क्यू सेंटर ले जाया जाएगा। 2 मार्च को होने वाले इस इवेंट की थीम ‘ए वॉक ऑन द वाइल्डसाइड’ है। इस इवेंट का ड्रेसक कोड ‘जंगल फीवर’ तय किया गया है।

शाम को ‘मेला रूज’ का आयोजन होगा। इसमें फंक्शन में शामिल सभी मेहमान एक्टीविटीज करते नजर आएंगे। इसके बाद रात में डांस का इंतजाम किया गया है, जिसमें सभी मेहमान डांस और म्यूजिक का लुत्फ उठाएंगे। इस इवेंट का ड्रेस कोड ‘साउथ एशियन अटायर’ है।

ये मेहमान जमाएंगे रंग

दुनियाभर की मशहूर हस्तियां प्री वेडिंग फंक्शन का हिस्सा होंगी। पहले दिन के गाला इवेंट के बाद आज सैर सपाटे की थीम पर मेहमानों का स्वागत किया जाएगा। वहीं, कल यानी आखिरी दिन मेहमानों के लिए स्पेशल लंच और डिनर का आयोजन किया जाएगा, जिसमें अलग-अलग वैरायटी की ढेर सारी डिशेज होंगी। तीन दिन के इवेंट में दीपिका पादुकोण, शाह रुख खान, रणवीर सिंह, करीना कपूर सहित कई नामी हस्तियां शामिल होंगी।

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article