19.4 C
Munich
Saturday, August 30, 2025

डीपीबीएस कॉलेज में विद्यार्थियों को स्मार्टफोन वितरित किए गए।

Must read

आज दिनांक 12.02.2024 को डीपीबीएस कॉलेज , अनूपशहर में मुख्यमंत्री स्मार्ट फोन वितरण योजना 2022-23 के तहत युवाओं को तकनीकी तौर पर स्मार्ट बनाने के लिए स्मार्टफोन वितरित किये गये। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रबंध समिति के अध्यक्ष श्री अजय गर्ग ने विद्यार्थियों को स्मार्टफोन द्वारा अपने करियर के लिए सही इस्तेमाल करने की सलाह दी, विशिष्ट अतिथि श्री संजय अग्रवाल ने डिजिटल युग में अच्छी शिक्षा प्राप्त करने के लिए स्मार्टफोन जैसे गैजेट्स का होना आवश्यक बताया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे कॉलेज प्राचार्य प्रोफेसर जीके सिंह ने कहा की स्मार्टफोन वितरण निश्चित ही प्रदेश सरकार एवं माननीय मुख्यमंत्री जी की अच्छी पहल है। इसके माध्यम से विद्यार्थियों को अपनी ऑनलाइन शिक्षा एवं अध्ययन सामग्री प्राप्त करने में आसानी होगी। मुख्य अतिथि के द्वारा सत्र 2022-23 बी ए अंतिम वर्ष के 115 छात्र-छात्राओं को स्मार्टफोन वितरित किए गए। नवीनतम एवं गुणवत्ता पूर्ण वाले फोन पाकर सभी छात्र-छात्राओं के चेहरे खिल गए और विद्यार्थियों को तकनीकी तौर से मजबूत करने के लिए स्मार्टफोन वितरण की सभी ने प्रदेश सरकार एवं मुख्यमंत्री की जमकर सराहना की।
इस अवसर पर प्रोफेसर यूके झा, प्रोफेसर पीके त्यागी, कैप्टन यजुवेंद्र कुमार,सचिन अग्रवाल,डॉ भुवनेश कुमार, डॉ शैलेंद्र कुमार, विशाल शर्मा,हिमांशु कुमार,अनिल कुमार, प्रतीक कुमार एवं महाविद्यालय के अन्य शिक्षकों के साथ सभी शिक्षणेत्तर कर्मचारियों का सहयोग रहा।

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article