9.1 C
Munich
Tuesday, October 14, 2025

पीएम मोदी की बनाई नीतियां

Must read

पीएम मोदी की बनाई नीतियां _ नीतियां बनाने में पीएम मोदी का कोई दूसरा विकल्प नहीं है। जैसे उनके पास जादू की कोई छड़ी है, जिसको घुमाते ही वे समय की नजाकत को देखते नीतियां बनाते हैं। फिर वे किसी की परवाह नहीं करते हैं। न ही आर,एस,एस की न ही भाजपा की और न ही किसी पार्टी की। उनकी बनाई नीतियाँ राष्ट्र का गौरव व सम्मान बढ़ाती हैं । उनकी बनाई नीतियों की विपक्ष भी प्रशंसा करता है । यह कहने में नहीं चूकता कि हम सत्ता में होते तो हम भी यही नीति बनाते। इसका सबूत है अभी बीते महीनों में दिल्ली में आयोजित हुआ जी _ 20 शिखर सम्मेलन का आयोजन ।
इस आयोजन में 26_ देशों के राष्ट्र अध्यक्ष शामिल हुए। जी_ 20_ शिखर सम्मेलन के आयोजन के लिए भारत मंडपम नामक जगह को विशेष रूप में तैयार किया गया, जिसमें पीएम, मोदी द्वारा अपनाई गई नीति के अंतर्गत भारत के आध्यात्मिक, सांस्कृतिक गौरव, वैभव का प्रदर्शन करने के साथ ही अहिंसा के पुजारी, राष्ट्र पिता महात्मा गांधी की समाधि पर आयोजन में शामिल हए विदेशों से आए मेहमानों ने सर झुकाकर महात्मा गांधी को श्रद्धा पूर्वक सम्मान दिया । इसके अलावा पीएम मोदी द्वारा जी 20 _ शिखर सम्मेलन में और भी नीतियां अपनाई गई  जो कि काबिले तारीफ़ थीं । जिनसे जी 20 शिखर सम्मेलन में शामिल हुए विदेशों से आए मेहमान भारत की गौरवशाली संस्कृति परंपरा और सांस्कृतिक वैभव, धरोहरों से अभिभूत हुए। विपक्ष भी खुश हुआ । विपक्ष ने मोदी की नीतियों की प्रशंसा करने के साथ ही यह भी स्वीकार किया कि यदि हम सत्ता में होते तो यही नीतियां बनाते ।
- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article