20.2 C
Munich
Monday, June 30, 2025

ऑनलाइन ठगी का शिकार मजदूर ने की पुलिस और मीडिया से न्याय की गुहार, आरोपी पर सख्त कार्रवाई की मांग

Must read

मध्य प्रदेश जिला रीवा के निवासी तेजभान कुशवाहा ने ऑनलाइन ठगी का शिकार होने के बाद पुलिस और मीडिया से न्याय की गुहार लगाई है। तेजभान कुशवाहा, उम्र 30 वर्ष, मालवांश थाना गढ़वाल संजय नगर पंप हाउस के पास किराए के मकान में रहकर मजदूरी का काम करते हैं। उन्होंने मीडिया को बताया कि उनके मोबाइल नंबर 9157210910, 8979170852, 7381173578, और 9031257796 पर एक झूठे मैसेज के जरिए ‘GLUHEND INDIA PVT. LTD’ नामक फेक कंपनी से संपर्क किया गया। उन्हें पेन पैकिंग के लिए कहा गया और 600 रुपये का कार्ड बनाने का झांसा दिया गया।

आरोपी ने कई बार मिलाकर कुल 25,000 रुपये ऑनलाइन के माध्यम से ठग लिए और पैसे न देने पर धमकी दी कि वह उन्हें नंगा करके मार डालेगा और थाने में बंद करवा देगा। तेजभान ने थाने जाकर इस अज्ञात आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है और पुलिस से सख्त कार्रवाई की मांग की है।

तेजभान की गुहार अब मीडिया और सरकार तक पहुंच चुकी है। उन्होंने कहा कि इस ठग के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए और उसके द्वारा इस्तेमाल किए गए नंबरों को ब्लॉक किया जाए, ताकि भविष्य में किसी और को इस प्रकार की ठगी का शिकार न होना पड़े। पुलिस और सरकार से उनकी अपील है कि इस मामले में तत्परता दिखाएं और ठग को सजा दिलवाएं।

ई खबर मीडिया के लिए  ब्यूरो देव शर्मा की रिपोर्ट

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article