14.4 C
Munich
Saturday, August 30, 2025

2023 के आखिरी हफ्ते में ओटीटी पर फिल्मों का मेला, 12th Fail समेत आ रहीं ये मूवीज

Must read

साल के आखिरी हफ्ते में ओटीटी पर फिल्मों की लम्बी लाइन लगी है। इनमें कुछ हिंदी फिल्में भी हैं जो सीधे ओटीटी पर आ रही हैं। वहीं कुछ ऐसी हैं जो सिनेमाघरों के बाद ओटीटी पर रिलीज हो रही हैं। इस हफ्ते मनी हाइस्ट वाले बर्लिन की वापसी हो रही है। नेटफ्लिक्स की नई सीरीज में बर्लिन की कहानी दिखाई जाएगी

आखिरकार 2023 की विदाई का वक्त आ गया है। सालभर ओटीटी पर अलग-अलग भाषाओं की बेहतरीन फिल्में और वेब सीरीज स्ट्रीम होती रहीं। कई फिल्में तो सीधे ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर रिलीज ही हुईं।

अब इस साल के आखिरी हफ्ते में भी सिलसिला जारी है। इस हफ्ते ओटीटी पर क्या-क्या नया आ रहा है, इसकी जानकारी यहां दी जा रही है, ताकि न्यू ईयर वीकेंड में आप अपना प्लान बना सकें

ओटीटी पर रिलीज होंगी ये फिल्में

खो गये गम कहां

मूवी रिव्‍यू: खो गए हम कहां, रेटिंग:{3.5/5} , kho gaye hum kahan movie review in hindi starring siddhant chaturvedi ananya panday adarsh gourav directed by arjun varain singh, Rating:{3.5/5} : सिद्धांत ...रिलीज डेट- 26 दिसम्बर

प्लेटफॉर्म- नेटफ्लिक्स

सिद्धांत चतुर्वेदी, अनन्या पांडेय और आदर्श गौरव स्टारर फिल्म तीन दोस्तों की कहानी है, जो सोशल मीडिया के दौर में भी खुद को अकेला महसूस करते हैं। अर्जुन वरैन सिंह निर्देशित खो गये हम कहां सीधे ओटीटी पर रिलीज हो रही है।

मंगलवारम

Mangalavaar Teaser Out: फियर इन आई: 'मंगलवार' का टीजर आउटरिलीज डेट- 26 दिसम्बर

प्लेटफॉर्म- डिज्नी प्लस हॉटस्टार

यह तेलुगु की साइकोलॉजिकल मिस्ट्री थ्रिलर है।

हेल कैम्प- टीन नाइटमेयर

रिलीज डेट- 27 दिसम्बर    

 प्लेटफॉर्म- नेटफ्लिक्स

यह डॉक्युमेंट्री फिल्म है, जिसमें कुछ बच्चों की कहानी दिखाई गई है, जिन्हें ट्रीटमेंट के नाम पर एक कैम्प में भेज दिया जाता है। वहां उन्हें नारकीय जिंदगी जीनी पड़ती है।


लिटिल डिक्सी

रिलीज डेट- 28 दिसम्बर

प्लेटफॉर्म- नेटफ्लिक्स

यह अमेरिकन क्राइम थ्रिलर फिल्म है।

स्पेशल फोर्सेज ऑपरेटिव डॉक एलेक्जेंडर को मेक्सिको के ड्रग कार्टेल से सीक्रेटली डील करने के लिए कहा जाता है।


मिस शैम्पू

Miss Shampoo | Official Trailer | Netflix - YouTubeलीज डेट- 28 दिसम्बर

प्लेटफॉर्म- नेटफ्लिक्स

यह ताइवानी रोमांटिक कॉमेडी फिल्म है। एक सलोन में काम करने वाली लड़की इत्तेफाक से एक गैंगस्टर की जिंदगी बचा लेती है, जिसकी वजह से उसके ग्राहक तो बढ़ने लगते हैं, मगर एक नई मुसीबत से घिर जाती है।
12th फेल

12वीं फेल - विकिपीडियारिलीज डेट- 29 दिसम्बर

प्लेटफॉर्म- डिज्नी प्लस हॉटस्टार

विधु विनोद चोपड़ा निर्देशित 12th फेल आइपीएस मनोज कुमार शर्मा की बायोपिक है, जिसमें विक्रांत मैसी ने उनका किरदार निभाया है। फिल्म सिनेमाघरों में सफल रही थी और अब ओटीटी पर आ रही है।
- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article