हॉकी इंडिया (Hockey India) ने रविवार को बेंगलुरु स्थित भारतीय खेल प्राधिकरण (एसएआई) (Sports Authority of India (SAI).) में सोमवार (8 जनवरी) से शुरू होने वाले जूनियर महिला राष्ट्रीय कोचिंग कैंप (Junior Women’s National Coaching Camp) के लिए 41 सदस्यीय कोर संभावित समूह की घोषणा (41-member core probable group announced) की। नए कोर संभावित समूह को 2023 में आयोजित घरेलू चैंपियनशिप में उनके प्रदर्शन के आधार पर चुना गया है।
हॉकी इंडिया के मुताबिक खिलाड़ी 6 फरवरी को समाप्त होने वाले एक महीने के शिविर के लिए 8 जनवरी को कोच तुषार खांडकर को रिपोर्ट करेंगे। खांडकर ने कहा कि इस कोर ग्रुप को हॉकी इंडिया जूनियर महिला राष्ट्रीय चैंपियनशिप, जोनल चैंपियनशिप के साथ-साथ जूनियर महिला अकादमी राष्ट्रीय चैंपियनशिप में उनकी संबंधित राज्य टीमों के लिए खिलाड़ियों के प्रदर्शन के आधार पर चुना गया है। मेरा हमेशा से मानना रहा है कि भारत में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है। मैं इस नए समूह के साथ काम करने के लिए उत्सुक हूं क्योंकि इन खिलाड़ियों पर करीब से नजर रखी जाएगी और उन्हें अगले एफआईएच जूनियर विश्व कप पर ध्यान केंद्रित करने के लिए विकसित किया जाएगा।
41 सदस्यीय कोर-संभावित समूह में खिलाड़ियों की सूची-
गोलकीपर – विद्याश्री वी, अदिति माहेश्वरी, निधि, एंगिल हर्षरानी मिंज।
डिफेंडर – लालथंटलुआंगी, नीरू कुल्लू, ममिता ओरम, टी. निरुपमा देवी, ज्योति सिंह, अंजलि बरवा, पवनप्रीत कौर, पूजा साहू।
मिडफील्डर – प्रियंका डोगरा, रजनी करकेट्टा, एफ. लालबी अक्सियामी, मनीषा, निराली कुजूर, हिना बानो, के. सोनिया देवी, अनिशा साहू, प्रियंका यादव, के. शिलेमा चानू, सुप्रिया कुजूर, जयसिकदीप कौर, बिनिमा धन, हुदा खान, साक्षी राणा।
फॉरवर्ड – सोनम, संजना होरो, देचम्मा पीजी, इशिका, हिमांशी शरद गावंडे, कनिका सिवाच, निशा मिंज, यमुन्ना, गीता यादव, गुरमेल कौर, लालरिनपुई, मुनमुनि दास, अश्विनी पंजाब कोलेकर, सुनेलिता टोप्पो (सीनियर महिला कोर ग्रुप)।