23 C
Munich
Sunday, August 31, 2025

इमरान फौज से डील कर लें तो प्रधानमंत्री बन जाएंगे’:PTI नेता का दावा- PM शहबाज को आर्मी सत्ता में लाई, अब वही उनके लिए खतरा

Must read

पाकिस्तान में पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की पार्टी PTI के नेता फवाद चौधरी ने कहा है कि अगर इमरान फौज के साथ डील कर लें तो वे प्रधानमंत्री बन जाएंगे। ऐसे में PM शहबाज को अपने घर नहीं बल्कि उन लोगों से खतरा है, जो उन्हें सत्ता में वापस लाए हैं।

फवाद का यह बयान उस वक्त सामने आया है जब पिछले दिनों इमरान खान और फौज के बीच हुई कथित बातचीत चर्चा में है। PTI से अलग होने की बात को नकारते हुए फवाद चौधरी ने कहा उम्मीद जताई है कि इमरान पाकिस्तान की आर्मी के साथ कोई समझौता नहीं करेंगे।

इमरान खान आर्मी चीफ जनरल आसिम मुनीर पर कई बार अपनी सरकार गिराने की साजिश रचने का आरोप लगा चुके हैं।
इमरान खान आर्मी चीफ जनरल आसिम मुनीर पर कई बार अपनी सरकार गिराने की साजिश रचने का आरोप लगा चुके हैं।

फौज से समझौते के लिए तैयार इमरान
दरअसल, इमरान और फौज के बीच समझौते की बातों को हवा तब मिली जब PTI के नेता शहरयार अफ्रीदी ने जियो न्यूज से बातचीत में कहा था कि उनकी पार्टी जल्द ही आर्मी चीफ और ISS प्रमुख से बातचीत करेगी। 28 अप्रैल को मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि इमरान खान ने फौज के साथ समझौता करने के लिए हरी झंडी दे दी है।

हालांकि, 30 अप्रैल को PTI के चेयरमैन बैरिस्टर गौहर खान ने इन दावों को खारिज कर दिया था। उन्होंने कहा था कि पार्टी फिलहाल आर्मी के साथ कोई बैकडोर बातचीत नहीं कर रही है। प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान गौहर खान ने कहा था कि PML-N सुप्रीमो नवाज शरीफ को सभी मामलों में मुक्त कर दिया गया, जबकि इमरान खान पर झूठे केस लगा दिए गए।

PTI बोली- देश की पुलिस नवाज की पार्टी के हिसाब से चलती है
PTI चेयरमैन ने कहा था कि पाकिस्तान की पुलिस नवाज की पार्टी के हिसाब से काम करती है। पंजाब की मुख्यमंत्री मरियम नवाज पुलिस की वर्दी में नजर आती हैं। यह इस बात का सबूत है कि पुलिस उनके अधीन है।

इमरान खान पिछले साल अगस्त से पाकिस्तान की अदियाला जेल में बंद है। तब उन्हें तोशाखाना मामले में 3 साल की सजा सुनाई गई थी। इसके बाद मई में हुई हिंसा, गैरकानूनी निकाह और तोशाखाना से जुड़े एक और मामले में उन्हें कुल 31 साल की सजा सुनाई गई। इमरान खान और उनकी पार्टी के नेता बार-बार 2022 में इमरान की सरकार गिराने के लिए फौज को जिम्मेदार ठहराते आए हैं।

मरियम नवाज कुछ दिन पहले लाहौर में पंजाब पुलिस ट्रेनिंग कॉलेज की पासिंग आउट परेड में शामिल हुई थीं। इस दौरान वो पुलिस की वर्दी में नजर आई थीं।
मरियम नवाज कुछ दिन पहले लाहौर में पंजाब पुलिस ट्रेनिंग कॉलेज की पासिंग आउट परेड में शामिल हुई थीं। इस दौरान वो पुलिस की वर्दी में नजर आई थीं।

‘पाकिस्तान में जंगल राज, आर्मी चीफ यहां के राजा’
​​​​​​इमरान खान ने करीब 15 दिन पहले एक बयान में कहा था कि पाकिस्तान में जंगल राज चल रहा है। इस जंगल के राजा आर्मी चीफ जनरल आसिम मुनीर हैं। यहां जो भी होता है उनके हिसाब से होता है। सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के जरिए खान ने पत्नी बुशरा बीबी की गिरफ्तारी के लिए भी जनरल मुनीर को जिम्मेदार ठहराया था।

आर्मी चीफ को धमकी देते हुए इमरान ने कहा था, “बुशरा की गिरफ्तारी के पीछे सीधे तौर पर जनरल मुनीर का हाथ है। अगर मेरी पत्नी को कुछ भी हुआ तो मैं उन्हें नहीं छोड़ूंगा। जब तक मैं जिंदा रहूंगा, उसके सारे गैर-कानूनी और असंवैधानिक कामों का पर्दाफाश करता रहूंगा।”

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article