15.4 C
Munich
Sunday, May 4, 2025

जिला चिकित्सालय देवास के नवीन मेटरनिटी भवन में प्रसव सुविधा प्रारंभ, पीपलरावां की श्रीमती सरिता की करवाई प्रथम डिलेवरी

Must read

देवास मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ सरोजनी जैम्स बेक ने बताया कि देवास जिला चिकित्सालय के 100 बेड नवीन मेटरनिटी भवन में मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य सेवायें प्रारम्भ कर दी गई है। नवीन भवन में शुक्रवार को आवश्यक प्रोटोकॉल का पालन करते हुए पूर्ण तैयारी के साथ माड्युलर ओ.टी में प्रसव सेवायें प्रारम्भ कर दी गई है। स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. साधना वर्मा, निश्चेतना विशेषज्ञ डॉ. नीता पंडित, नर्सिंग ऑफिसर पूजा और उनकी टीम द्वारा जिले के पीपलरावां की श्रीमती सरिता पति आशीष 24 वर्षीय का नवीन भवन में प्रथम सीजर ऑपरेशन द्वारा सुरक्षित प्रसव करवाया, जिसमें श्रीमती सरिता ने लड़की को जन्म दिया, मां और बच्चा पूर्ण स्वस्थ है। सीएमएचओ डॉ. बेक ने बताया कि नवीन मेटरनिटी भवन सर्व सुविधा युक्त है। मेटरनिटी भवन में 09 ओपीडी, मेटरनिटी भवन में 17 वार्ड, दो माड्यूलर ओ.टी, एक अल्ट्रासाउंड सोनोग्राफी मशीन, दो लिफ्ट, दो चढ़ाव, एक रैम्प बनाये गये है। मेटरनिटी भवन में सभी बेड पर ऑक्सीजन की सप्लाई है। सुरक्षा के लिए भवन में सेंसर युक्त फायर सेफ्टी सिस्टम लगाये गये है तथा कन्ट्रोल रूम से 68 कैमरों से निगरानी की जा रही है। 100 बिस्तरीय मेटरिनिटी विंग में बोरवेल, सेप्टिक टेंक, रेनवाटर हार्वेस्टिंग एवं बाह्य विद्युतीकरण युक्त है। मेटरिनिटी विंग में भूतल पर रजिस्ट्रेशन कक्ष, ओपीडी 1 से 4 तक, रोशनी क्लीनिक, वैक्सीनेशन रूम, लैब, एचआईव्ही एड्स एसटीडी क्लीनिक, सोनोग्राफी, ट्राईऐज रूम, कंट्रोल रूम, एएनसी वार्ड, बर्थ वेटिंग रूम, प्री लेबर वार्ड, लेबर रूम, दो माड्लर ओ.टी, पोस्ट लेबर वार्ड, नर्सिंग ड्यूटी रूम, डॉ. ड्यूटी रूम, प्रथम तल पर तीन पोस्ट ऑपरेटिव वार्ड, और फीडिंग रूम कंगारू केयर, नर्स स्टेशन, एनएचडीयू वार्ड, स्टोर, नर्सिंग ड्यूटी रूम, द्वितीय तल पर 02 पोस्ट नेटल वार्ड नर्स स्टेशन, तृतीय तल पर 02 पोस्ट नेटल वार्ड नर्स स्टेशन, एनआरसी,एमटीपी और टीटी वार्ड सभी तल में लिफ्ट, रेंप एवं प्रसाधन सहित समुचित जल एवं विद्युत व्यवस्था है। सीएमएचओ डॉ. बेक ने बताया कि जिला अस्पताल देवास में प्रतिदिन 30 से 35 गर्भवती महिलाओं का सुरक्षित प्रसव करवाया जा रहा है। शासन की महत्वपूर्ण योजना में माँ ओर शिशु की पूर्ण सुरक्षा 108 एम्बुलेंस जननी द्वारा घर तक छोड़ने के लिए निःशुल्क परिवहन सुविधा दी जा रही है।

ई खबर मीडिया के लिए देवास  से विष्णु शिंदे  की रिपोर्ट 

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article