6.5 C
Munich
Saturday, October 18, 2025

पूर्व पार्षद कुमरावत का निधन‌ ।

Must read

देवास पीपलरावां । गत दिवस प्रकाश कुमरावत एवं रितेश कुमरावत के पिताजी एवं लक्ष्मीनारायण, अरुण कुमार, त्रिलोक चंद ,दीपक कुमरावत के बड़े भाई पूर्व पार्षद तथा होटल संचालक एवं मिठाई विक्रेता रामेश्वर कुमरावत का असामायिक निधन हो गया, श्मशान घाट पर उनके पुत्रों ने मुखाग्नि दी ।
वही 2 मिनट का मौन रखकर गायत्री महामंत्रों के साथ उन्हें श्रद्धांजलि दी । इस अवसर पर भूपेंद्रकुमार नागर ,शेषनारायण नाहर ,पूर्व सरपंच महेश धाकड़, कैलाशचंद्र पाठोंदिया ,अनिल राठौर, राम नारायण चावढा, किशोर सिंह सिंदल, अंबाराम शिंदे ,प्रहलाद सिंह धाकड़, हुकम चंद सेठी आदि उनके इष्ट मित्र एवं रिश्तेदार उपस्थित थे ।

ई खबर मीडिया के लिए देवास  से विष्णु शिंदे  की रिपोर्ट 

 

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article