6.5 C
Munich
Saturday, October 18, 2025

मध्य प्रदेश में इस दिन बंद रहेंगी शराब की सभी दुकानें, भांग भी नहीं मिलेगी; मुख्यमंत्री मोहन यादव का बड़ा एलान

Must read

अयोध्या के राम मंदिर में भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा को देखते हुए मध्य प्रदेश की मोहन यादव सरकार ने बड़ा एलान किया है। बता दें कि प्राण प्रतिष्ठा समारोह के दिन मध्य प्रदेश में ड्राई डे मनाया जाएगा। ऐसे में सभी शराब की दुकानें बंद रहेंगी। साथ ही सरकार ने भांग की दुकानों को भी बंद रखने का निर्णय लिया है।

अयोध्या के राम मंदिर में भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा को देखते हुए मध्य प्रदेश की मोहन यादव सरकार ने बड़ा एलान किया है। बता दें कि प्राण प्रतिष्ठा समारोह के दिन मध्य प्रदेश में ड्राई डे मनाया जाएगा। ऐसे में सभी शराब की दुकानें बंद रहेंगी। साथ ही सरकार ने भांग की दुकानों को भी बंद रखने का निर्णय लिया है।
CM यादव ने क्या कुछ कहा?
मुख्यमंत्री मोहन यादव ने उज्जैन में समाचार एजेंसी एएनआई के साथ बातचीत में बताया कि 22 तारीख को मध्य प्रदेश में सभी प्रकार की शराब की दुकानें बंद रहेंगी। उन्होंने कहा,

22 तारीख हम सभी के लिए एक अलग प्रकार की तारीख है, इसी दिन अयोध्या में भगवान राम का प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम होगा। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी स्वयं वहां पर उपस्थित रहेंगे। पूरा देश आदर और श्रद्धा के साथ अपनी आंखों से इस कार्यक्रम को देखना चाहता है।

उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश सरकार भी जनभावनाओं के साथ है। ऐसे में हमने निर्णय लिया है कि 22 तारीख को ड्राई डे रहेगा अर्थात हमारी तमाम प्रकार की मदिरा की दुकानें, भांग की दुकानें बंद रहेंगी। सभी प्रकार के मादक पदार्थों की दुकानों को बंद रखने का निर्णय लिया है।

सनद रहे कि 22 जनवरी को अयोध्या के राम मंदिर में भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर तैयारियां जोरों-शोरों पर चल रही हैं। अयोध्या को फूलों से सजाया जा रहा है और सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम किए गए हैं।

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article