23.9 C
Munich
Wednesday, July 2, 2025

सी एम विंडो पर की शिकायत के बावजूद भी गली के बीच खड़ा बिजली के खंभा नहीं हटा

Must read

हरियाणा: जिला रोहतक के अजायब गाँव के बिजली का खम्भा‌ हमारी गली के बीच में लगा हुआ है। हटाने के लिए परेशान लोग निगम में शियाकत देते हो उसके बावजूद बिजली विभाग के अधिकारीयो द्वारा खम्बे को हराया नहीं जाता रोहतक दे गाँव अजायब में जहाँ पर हम लोग रहते हैं। वहीं खम्मा लगा हुआ है। हमारी गली में खम्भा लगा हुआ है। इसके कारण इस तरफ ट्रैक्टर वह डम्फर नहीं आ सकता इसलिए शिकायत की है। कृपया करके हमारी इस एप्लीकेशन को स्वीकार किया जाए बिजली विभाग के अधिकारीयो द्वारा इस हरफ कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है बिजली विभाग में दी गई शिकायत में बिजली अधिकारियों ने खम्भे हटाने में सहमती नहीं दिखाई।

संदीप और जगबीर को वह रास्ता गेहूँ की फसल के लिए चाहिए अतः संदीप और जगबीर हरियाणा सरकार से मदद की गुहार लगाई।

खंबा हटवाने बारे मुख्यमंत्री के नाम लिखा शिकायत पत्र:

माननीय मुख्यमंत्री महोदय हरियाणा सरकार बाबद-सी एम विषय विण्डो (महम) खम्भा हटवाने हेतु श्रीमान सविनय निवेदन यह हैं। कि मैं संदीप पिता राजबीर गाँव अजायब का स्थाई निवासी हूँ, मेरी गली मैं खम्भा लगा हुआ है वह गलत जगह लगा हुआ है मैंने जे ई से अपिल की लेकिन जे ई ने डिपार्टमेंट का अस्टीमेट बनाने को कहा लेकिन इसको मैंने मना कर दिया क्योंकि यही खम्भा लाल डोरे के अंदर लगा हुआ है मैंने गाँव के सरपंच रणबीर और नंबरदार ने भी इस खम्बे को लाल डोरे के अंदर बताया यह लिखित रूप में दिया जिसमें हस्ताक्षर दोनों ने किया परंतु जे ई वह एस डी ओ ने इसे न कर दिया और इस खंबे को लाल डोरे के बाहर बताया और कई लोगों के साइन करवाकर जे ई और एसडीओ साहब को एप्लीकेशन जयवीर सन ऑफ बलवान द्वारा दी गई एप्लीकेशन से सहमत हैं और खम्बे को लाल डोरे के बाहर बता रहे हैं, जो कि गलत है जबकि खंबा लाल डोरे के अंदर है संदीप इस बात को लिखित रूप में दे रहा है संदीप और जगबीर को वह रास्ता गेहूँ की फसल के लिए चाहिए अतः संदीप और जगबीर हरियाणा सरकार से मदद की गुहार लगा रहे हैं कृपया करके इस खंबे को किसी दूसरी जगह लगाया जाए जे ई विकास और एस डी ओ पर कड़ी कार्यवाही होनी चाहिए प्रार्थी सन्दीप पिता राजबीर।

सीएम विंडो पर दी गई शिकायत पत्र:

 

शिकायत संख्या: सीएमओएफएफ / एन / 2024 / 024066 शिकायतकर्ता का नाम संदीप और जगबीर की शिकायत से सम्बंधित है 28-02-2024, कारण: शिकायत निवारण के लिए की गई आवश्यक कार्यवाही प्रशासनिक सचिव विद्युत विभाग की रिपोर्ट दिनांक 19-3-2024 के अनुसार प्रकरण का निस्तारण किया जाता है। बिजली विभाग शिकायत के लिए यूएचबीवीएनएल के उत्तर पर विचार करें।

स्थानीय निवासी संदीप पिता का नाम राजबीर आदि ने बताया कि इन खंभों की शिकायत-सी एम विंडो और बिजली विभाग में दी हुई है लेकिन कुछ नहीं हुआ। बिजली निगम के कार्यालय में जाते हैं तो अधिकारी अपनी सीट पर नहीं मिलते। यही नहीं फोन करने पर फोन नहीं उठाते। ई खबर मीडिया संवाददाता ने इस संदर्भ में बिजली निगम के एसडीओ से जानकारी लेने के लिए फोन पर संपर्क किया तो काल रिसीव नहीं हुई।

 

 

 

 

 

ई खबर मीडिया के लिए हरियाणा ब्यूरो देव शर्मा की रिपोर्ट

 

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article